Translate

Tuesday, July 24, 2018

सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी बीजेपी पार्षद, किया रोड जाम

आगरा ।। वैसे तो सरकार विकास के दावे करती है  लेकिन धरातल पर नजर पड़ती है तो  दावों की पोल अपने ही खोलते  नजर आते हैं  ऐसा ही नजारा बोदला लोहा मंडी रोड पर देखने को मिला जहां सरकार की दावों की पोल भाजपा की ही पार्षद सुषमा जैन ने जनता के बीच खोल के रख दी यह जब है  जब सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आगरा के करीबी शहर एटा हाथरस में भ्रमण किया और सबका साथ सबका विकास की  तह  पर करोड़ों रुपए  विकास कार्यों में लगाकर मिशन 2019 की तैयारी में लगे हुए हैं और अधिकारियों को महंतो को मिशन पूरा करने  का  जिम्मा सौंपा लेकिन उनके ही महेंद्र मिशन 2019 को  पलीता लगाने में  लगे हुए हैं  आगरा शहर बीजेपी का गढ़ माना जाता है जहां सांसद से लेकर  विधायक मंत्री तक बीजेपी के हैं और तो और प्रदेश की सत्ता पर भी  बीजेपी ही काबिज है, ऐसे में आगरा में पैदा हुए जल संकट पर बीजेपी के पार्षद अपनी ही सरकार के खिलाफ महिलाओं और समर्थको के साथ धरने पर बैठ गई  शहर में कई दिनों से जल संकट गहराया हुआ है, पानी की आपूर्ति का शेड्यूल बनने के बावजूद भी कई इलाकों में पानी नहीं  मिल रहा है. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मंगलवार को आवास विकास पश्चिम वार्ड 75  की पार्षद सुषमा जैन अपने समर्थकों   के साथ बोदला लोहा मंडी मार्ग पर धरना दिया. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में गंदगी सीवर  आदि  अनेकों समस्याएं हैं जिन समस्याओं  के समाधान के साथ साथ पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की बीजेपी पार्षद शहरी जनता का कहना है कि निगम  और प्रशासन की मेहरबानियों के कारण  गलियों में गंदगी का सम्राट  लगा हुआ है  सीवर का पानी  सड़कों पर बह रहा है   सीवर और नाली का पानी घरों में  पहुंच रहा है  जिसे खाने पीने की चीजे  खराब हो रही है लोगो को काफी परेशानियों  का सामना करना पड़ रहा है अनेकों बार  नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी नतीजा  जस का तस  है क्षेत्र में  सफाई  और पानी  की उचित व्यवस्था ना होने के कारण मची हाहाकार के लिए प्रशासन जिम्मेदार है।पानी की इतनी किल्लत होने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारियों के कानों तक जू तक नहीं रेंग रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है प्रशासन ने कागजों में विकास दर्शाकर विकास के पैसों का बंदर बांट कर लिया है जिस वजह से धरातल पर विकास दिखाई नहीं दे रहा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल मे पूर्व केन्द्रीय मन्त्री जितिन प्रसाद की माता का आगवन सुनिश्चित

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी तहसील के अन्तर्गत शाहदेवा श्राफ चैरिटी आई हास्पिटल मे पूर्व सरकार मे मन्त्री व सांसद पद पर रहे जितिन प्रसाद की माता श्रीमती कामता देवी का आगवन कल 25 जुलाई को साय 4:30 पर हो रहा है जिनके आगवन पर क्षेत्रवासी कॉग्रेसीयो मे काफी उत्सह नजर आ रहा है। पूर्व सरकार मे कुशल विकास कार्य के लिए जाने-जाने वाले युवा नेत जितिन प्रसाद ने यह संदेश अपने चहेंतो को दिया है।

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति पत्नी के राजीनामे को लेकर युवक की पिटाई

बन्डा - शाहजहांपुर।। बन्डा थाना क्षेत्र की एक महिला ने युवक को पीटकर उसका रोड शो निकाल दिया , वह उसे पीटते पीटते थाने तक ले गयी जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठा लिया। मामला बन्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गौटिया का है जहाँ लगभग एक माह पूर्व पति राजेश और पत्नी राजेश्वरी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसकी आज तारीख लेने पहुंचे दोनों पक्ष जब वापस बन्डा आये तभी चौराहे पर पति राजेश के दोस्त तोता ने राजेश की पत्नी राजेश्वरी से बात को आगे न बढ़ाते हुए सुलह करने की बात कही । इस बात से नाराज राजेश्वरी और उसकी माँ जामवती ने तोता को चौराहे से ही पीटना शुरू कर दिया इस दौरान तोता को बचाने आई उसकी पत्नी राजवती की भी पिटाई कर दी । राजवती अपनी गोद मे अपने 2 साल के बेटे को गोद लिए थी इस मारपीट के दौरान उसके बेटे को भी चोट लग गयी मगर राजेश्वरी और उसकी माँ जामवती ने युवक को पीटना बन्द नहीं किया वह उसे पीटते-पीटते थाने तक ले गयीं। जहाँ पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठा लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जामवती और उसके पति भंवर सिंह पर कई मुकदमे दर्ज हैं जो वांछित अपराधी है , दोनों के ऊपर कई डकैती के केस दर्ज हैं जिनमें महिला को कई बार जेल भी हो चुकी है । फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गई थी ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, July 19, 2018

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री के साथ 50 से अधिक शस्त्र तथा 50 तमंचे बनाने वाले पुर्जे बरामद 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान में आज स्वाट टीम व बछरांवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता बताते चले थानां बछरांवा क्षेत्र में उमरपुर जंगलात में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री मय 52 अवैध तमंचा सहित रमेश प्रजापति पुत्र चौबे लाल निवासी मटिहा थानां कोतवाली और चमन सोनकर पुत्र राम कुमार सोनकर निवासी अहियारायपुर थानां कोतवाली व शिव कुमार गुप्ता उर्फ डब्लू पुत्र राम रतन गुप्ता निवासी कल्लू का पुरवा थानां मीलएरिया जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया थानां बछरांवा पर मु0अ0स0- 445/2018 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट मु0अ0स0- 446 से 448/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जानवर चराने निकली किशोरी ट्रेन से कट गयी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l ट्रेन से कटकर किशोरी की दर्दनाक मौत हो गयी वह अपने घर से जानवर चराने निकली थी। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।शिवराजपुर थाने के अन्तर्गत शाहपुर मल्लाह निवासी 16 वर्षीय रेनू पुत्री उमेश नित्य की भांति आज  भी सूबह जानवर चराने निकली थी ।जानवर चराते समय मानपुर पुलिया के निकट बिना कुछ देखे रेलव लाइन पार करते समय कानपुर की तरफ जा रही कालिन्दी एक्सप्रेस ने किशोरी को टक्कर मार दी ।जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन म्रत किशोरी से लिपटकर विलाप करते रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

अंगूरी भाभी ने अपने हाथो लांच किया बाबर्ची का पशु आहार

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । अपने जमाने की ख्याति लबद्ध बाबर्ची रिफाइन एवं डालडा के बाद दुधारू पसुवो के लिए बेहद सेहत से भर पूर् "बाबर्ची पशु आहार" की शुरू आत की है।एक सादे समारोह मे एण्ड टीवी की चर्चित एवं दर्शको की बेहद चहेती अंगूरी भाभी याने "शुभांगी आत्रेय" ने अपने कर कमलों से लाँच किया। उपस्थित आगंतुकों ने किया तालियों से स्वागत। उन्होने लोगो की फरमाइस का पूरा ध्यान रखते हुए अपनी बेहतरीन अदायगी से लोगो का मनभावन मनोरंजन किया। उनका साथ निभाया मनमोहन तिवारी ने । इससे पहले सरकार मे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सत्यदेव पचौरी ने बाकायदा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।बताते चले बीते पच्चीस सालो से मन्टोरा ग्रुप के परचम तले कम्पनी खाद्य तेल के निर्माण मे विश्व भर मे ख्याति पा चुकी है। कम्पनी के निदेशक ने बताया कि अब संस्थान दून देने वाले पशुवो की सेहत मे सुधार लाने के लिए अनुसःधान कर रहा है। इस मौके पर डिस्टीबूयूटर आदि थे मौजूद।

धरती का करो श्रृंगार हरबार बारबार

कानपुर से जिला संवाददाता मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  विकास खण्ड कल्याणपुर के इश्वरीगज के मजरा प्रथ्वीगंज मे गंगा वृक्षारोपण सप्ताह कार्यक्रम के अर्न्तगत राज्य वन विभाग नेहरू युवा केन्द्र कानपुर गंगा विचार मंच प्रगति सेवा संस्था  के संयुक्त तत्वावधान से वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य रुप से डी एफ अो कानपुर नगर अरबिन्द यादव , धमेन्द्र नाथ सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी शमीम अहमद हाशमी जिला युवा समवन्यक कानपुर विनय त्रिपाठी राघवेन्द्र सिंह प्रान्त संयोजक गंगा विचार मंच अनिल सिंह वीरेन्द्र शुक्ला आनन्देश्वर प्रसाद आदि कार्यक्रम मे विभिन्न प्रजातियो के 550 पेड़ लगाये गये। बताते चले विद्व लोग इस प्रयास को धरती का श्रृंगार की संख्या क्यो न दे पर वास्तव मे जिस प्रकार पेड़ो को काटा जा रहा है।उसके चलते इन्द्रदेव का कोप भाजन धरती वासियो को होना पड रहा है

छात्राओ को सिखाया मंथली मेडिकल केयर कैसे करे

कानपुर से जिला संवाददाता मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के ज्योति बधिर स्कूल मे नाइन मूवमेन्ट व हेरिटेज लेडिज विंग के संयुक्त तत्वावधान मे एक दिवसीय"मन्त्री कोर्स सफाई व बचाव"विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे रैण्ड टेबल गयाप्रसाद विद्यालय,राउण्ड टेबल सर्वेसद गुरू विद्यालय,फ़ूलसिंह मेमोरियल से आई लगभग तीन सौ बारह से अट्ठारह वर्ष की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस बीच नाइन मूवमेन्ट की समाज सेवा का स्नेहा गुप्ता ने माहवारी से होनेवाली दिक्कतों का हवाला देते हुए एहतियात बरतने व साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया छात्राओं को उनकी समस्याओं के मद्देनजर इक्यूपमेन्ट दे लाभान्वित भी किया।इस मौके पर कानपुर हेरिटेज लेडी विंग 88 की रश्मी धवन,अर्पणा अग्निहोत्री,पूजा जैन आयोजन विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी  गुप्ता विद्यालय के सचिव प्रबन्धक रमेश दीक्षित आदि मौजूद थे।

ज्ञान का सही उपयोग देश और समाज हित मे हो तभी अशली प्रगति समझे : नीलिम गुप्ता

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान मे प्रशिक्षुवो के ग्यान वर्धन के लिए संस्थान निदेशक नरेन्द्र मोहन अग्रवाल के कुशल नेत्रित्व मे जहाँ पाँच दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स रक्खा गया। वही कार्यक्रम के अन्तिम दो दिन याने 18 से 19 को हरियाणा तमिलनाडु गुजरात महाराष्ट्र समेत 80 क्षेत्र के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे इतना ही नही वे अपने जीवन भर के प्राप्त ग्यान गंगा को कल देश के भावी कर्णधार के सुखद भविष्य को सवारने के लिए प्रवाहित कर देगा। कार्यक्रम की उदघटक शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रोफेसर नीलम गुप्ता ने परम्परागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने अपने उदबोधन मे ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिये ताकि तकनिकी तौर पर इस कार्य मे प्रशिक्षण ले रहे बच्चो को प्रायोगिक तौर पर परिपक्वता प्राप्त हो सके। इसी क्रम मे निदेशक श्री अग्रवाल ने कहा कि चक्कर मीलों को जैव रिफाइनरीट की तरह परिवर्तन करना चाहिये ताकि न ए उत्पाद जायफल,बायो सीएनजी,डायरी फाइबर, सरफेक्सटेड उत्पादो से अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सके। इस मौके पर आए हुए अतिथियों मे डा0 स्वेन,जे पी श्रीवास्तव, आशुतोष वाजपेयी,सी एस ए के उप कुलपति डा0शुसील सोलोमन ने अपने व्यक्तिगत शोधों अभिव्यक्ति प्रस्तुत की क ई सूत्रो मे चला आज का रिफ्रेशर कोर्स।

घाटो पर सफाई अभियान चला लोगो को किया जागरूक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर तीर्थ पर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने चलाया स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में पत्थर घाट बारादरी घाट की की गई साफ़-सफ़ाई करने के बाद सदस्यों ने गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि बाहर निकाला एवं तीर्थ पर मौजूद सभी तीर्थ यात्रियों एवं तीर्थ पुरोहितों से गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की। इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा प्रदीप शुक्ला सैलेन्द शुक्ला आदि उपस्थित रहे अपील आप सभी से बिठूर तीर्थ पर गंगा में प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत  प्रत्येक रविवार को चलाए जा रहे इस महा अभियान मे स्पर्श ग गा टीम द्रारा श्रमदान महादान मे सहयोग अवश्य दे।