Translate

Tuesday, July 10, 2018

क्राइम कंट्रोल करने के लिए सभी पुराने अपराधियों पर नज़र राखी जाएगी : नवागत एसएसपी सचिन्द्र पटेल

फिरोज़ाबाद नवागत एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने सभाला जनपद का चार्ज।

2012 बेच के रहे सचिन्द्र पटेल आम जनता के बीच बनाएंगे विश्वास

फ़िरोज़ाबाद नवागत एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने आज  दोपहर करीब 1.00 बजे पुलिस लाइन पहुंचकर चार्ज संभाला और 2 बजे मीडिया से रूबरू होने के लिए पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर  अपने बारे में सभी मीडिया को बताया एसएसपी पद तक कैसे पहुंचे इसपर भी प्रकाश डाला इस दौरान अब तक के अपने कैरियर के बारे में बताया की  में 2012 वैच का अधिकारी हूँ एस एस पी के पद पर फ़िरोज़ाबाद उनका दूसरा जिला है , वहीं बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता मेरी आम जनता के बीच विश्वास  कायम करना रहेगी और दूसरी प्राथमिकता लॉयन ऑर्डर सही कर क्राइम को ख़त्म करने की होगी जिसके चलते पुराने अपराधियों पर गंभीरता से नज़र रखी जाएगी राजनीती का कोई दबाब नहीं चलेगा कानून सबके लिए बराबर होता हे और सब के बराबर ही रहेगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्व समाज हिताय मोर्चा के नाराज कार्यकर्ताओं ने पक्का पुल के नीचे खन्नौत नदी में खड़े होकर किया प्रदर्शन

शाहजहाँपुर।।डीएसओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सर्व समाज हिताय मोर्चा के नाराज कार्यकर्ताओं ने पक्का पुल के नीचे खन्नौत नदी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। वही प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नबी ने कहा कि डीएसओ कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिसका नतीजा है कि डीएसओ कार्यालय में कार्यरत आपूर्ति लिपिक प्रदीप कुमार के जरूरी शैक्षिक दस्तावेज 2015 में हुई जांच में अमान्य पाए गए, इसके बाद भी वो सेवा में है, उनके खिलाफ अब तक बर्खास्तगी की कोई कार्रवाई नहीं की गई साथ ही उनकी मांग है कि कैंप लगाकर राशन कार्ड बनवाये जाएं, शासनादेश के आधार पर राशन की दुकानों का संचालन किया जाये, राशन कार्ड बनने के बाद बिना बताए पात्रता सूची से राशन कार्ड धारक का नाम हटा दिए जाते हैं इसकी जांच की जाए और गलत तरह से काटे गये नामो को पुनः पात्रता सूची में जोड़ा जाये । उन्होंने कहा की अगर उनकी मांगों पर करवाई नही की गई तो जरूरत पड़ने पर जल समाधि भी ली जाएगी।इस मौके पर मोर्चा के मोहम्मद तौफीक प्रदेश उपाध्यक्ष ,राकेश भार्गव प्रदेश सचिव ,आर के मिश्रा जिला अध्यक्ष ,कय्यूम कुरेशी जिला उपाध्यक्ष ,मोहम्मद शकील उर्फ पप्पू जिला अध्यक्ष ,कुरैशी ,फरमान खान जिला अध्यक्ष युवा, सैयद रहमान जिला उपाध्यक्ष युवा,गुलजार उर्फ मुन्ना पूर्व सभासद वार्ड नंबर 31 ,नदीम सदस्य व अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण आदि मौजूद रहे। वही प्रदर्शन की सूचना पर एलआईयू प्रभारी, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और उनकी मांगो पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने का अस्वासन दिया।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 7, 2018

ख़बर का असर।।आंवलखेड़ा के नगला उमराव में 2 साल से बंद प्राथमिक विद्यालय खुला। सपा नेता दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी को दिया था ज्ञापन

खबर का असर

आंवलखेड़ा। क्षेत्र में करीब 2 सालों से बंद पड़े प्रा थमिक विद्यालय उमराव नहर्रा को खुलवाने के लिए सपा नेता दिनेश यादव ने कल शुक्रवार को उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन  सौंपा था और साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर 4 दिन के अंदर विद्यालय नहीं खोला गया तो ग्रामीणों सहित तहसील परिसर में धरना देंगे जिसके बाद उपजिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर विद्यालय को खुलवाने के प्रयास किए जो आज फलीभूत होते हुए दिखाई दिए। आज सुबह 8 बजे करीब एक शिक्षक अनिल कुमार 2 सफाई कर्मियों के साथ बंद पड़े विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का ताला खुलवाकर सफाई शुरू कर दी। जानकारी करने पर पता चला कि बीएसए ऑफिस द्वारा अरुण कुमार को विद्यालय प्रभारी अध्यापक के रूप में भेजा गया है। सपा नेता की मेहनत के बाद विद्यालय को खुलता देख छात्र-छात्रा भी विद्यालय पढ़ने के लिए पहुंच गए। पहले दिन 10 बच्चे विद्यालय में पड़ने के लिए पहुंचे। सपा नेता दिनेश यादव को ग्रामीणों ने बधाई दी। विद्यालय खुलने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव नगला उमराव नेहरा का प्राथमिक विद्यालय 2 साल से बंद था। जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन फिर भी विद्यालय को खुलवाया न जा सका था। लेकिन सपा नेता दिनेश यादव के प्रयासों से आज विद्यालय दोबारा खुला है। ग्रामीणों का कहना था कि दिनेश यादव एत्मादपुर विधानसभा के एकमात्र ऐसे नेता है जो राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने की अपेक्षा सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करते हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, July 3, 2018

पिता चन्द्रभान सिंह ने अपनी दोनों बहू और बेटो को किया घर से बेघर

रायबरेली। पिता ने अपने दोनों बेटों को किया घर से बेघर बताते चले कि पीड़ित शैलेन्द्र सिंह व उसका भाई पुरेन्द्र सिंह निवासी पूरे चौहानंन का पुरवा मजरे गौरा रुपई पीर अलीपुर कोतवाली लालगंज तहसील लालगंज जिला रायबरेली का निवासी है पीड़ित का आरोप है कि हम दोनों भाइ नोएडा में मजदूरी करते है और हम दोनों भाई महीने में घर आते है लेकिन हम दोनों भाई की पत्नी एक ही घर मे रहती थी जो मेरे पिताजी का घर है कई साल से हमारे पिता अपनी बहू को प्रताड़ित करते चले आ रहे है और यही नही मेरे पिता चंद्रभान सिंह ने कई बार अपनी बहू के साथ छेड़छाड़ भी की लेकिन हमेशा की तरह हमारी पत्नियों ने डर से अपना मू बन्द करे रहती थी लेकिन हद तो जब पार हो गई जब मेरे पिता ने अपनी दोनों बहू से अपनी गलत बात मनवानी चाही की तुम्हे जो कहे हम वो तुम्हें करना पड़ेगा तब  हमारी पत्नियों ने हम लोगो से हमारे पिता की पूरी बात बताई हम दोनों भाइयों ने जब इस बात का विरोध पिता जी से किया तो पिता ने हम दोनों भाइयों को घर से निकल दिया और कहा अब यहां कभी भी दिखाई मत देना और तुम दोनों से मेरा कोई मतलब नही है इस मामले में दोनों भाई ने कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया कई अधिकारी की चौखट के चक्कर भी काटे अपने हक को लेकर दर दर भटक रहे दोनों भाई लेकिन पिता पर नही कोई तरस

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार की दी हुई योजनाओं का अभी तक लाभ नही उठा पा रहे ग्रामीण

सरकार के दावे हो रहे है फेल जिले के गरीब ग्रामीण अभी भी रह रहे है छप्परों व घांस से बने घर मे

रायबरेली। खीरो थाना क्षेत्र के सगुनी ग्राम पंचायत के अवसेरी खेड़ा गांव में ग्रामीण अभी भी छप्परों से बने हुए मकान में रह रहे है वही सरकार बेखबर है और सरकार की कोई भी योजना की जानकारी ग्रामीण को नही मिलती है  अब कौन दिलायग इन गरीब गांव वाशियो को सरकारी योजनाओं का लाभ साथ ही गांव के प्रधान भी ग्रामीण को कोई भी जानकारी नही देते है । तो अब कैसे होगा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास।

रायबरेली, खीरो से सतीश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पूरे जिले में चला चेकिंग अभियान

रायबरेली। जिले भर मे चला चेकिंग अभियान कोतवाली नगर के त्रिपुला चौराहा पर चला चेकिग अभियान पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निदेशन मे शहर कोतवाल अशोक कुमार सिह कुशल नेतव्त मे जिसमे दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन चेक किये गये।और सीट बेल्ट व कागज दो पहिया वाहन मे डिग्गी चेक किये गये व कागज चेक किये और 6 चालन काटे गये। चौकी इचार्ज प्रमोद कुमार.विष्णु नरायण शुक्ला आदि लोग रहे मौजूद।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालय को बनाने में हो रही धांधली, बालू और तीसरे नंबर की मौरंग से हो रहा विद्यालय का निर्माण

रायबरेली। डलमऊ क्षेत्र  के  प्राथमिक विद्यालय बरारा बुजुर्ग में बन रहे विद्यालय मॉडल स्कूल में विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से देखिए चल रहा खेल तस्वीरें सिस्टम चलाने वालों के कारखासों के कार गुजारी का का खेल बालू और तीसरे नंबर की ओथी मौरंग से किया जा रहा विद्यालय की जर्जर हालत का निर्माण।कागजो पर कार्यवाही करने वाले अधिकारी भी मौन है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जगतपुर गोकुल औरैया विद्यालय में भाजपा नेता अतुल सिंह ने किया ड्रेस वितरण

रायबरेली।। जगतपुर के  गोकुल पुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रदेश सरकार के मंशानुसार छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस एवम पाठ्य पुस्तकों का वितरण करते हुवे वरिष्ठ  भाजपा नेता अतुल सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि योगी सरकार शिक्षा के सुधार के लिए तेजी से काम कर रही है।स्कूल के पहले दिन ही सरकार ने ड्रेस एवम पुस्तकों का वितरण करा कर बहुत अच्छा कार्य किया।  कि प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालयों को ही अंग्रेजी मीडियम स्तर पर बनाने का प्रयास चल रहा है। अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जब  तक नीव नहीं मजबूत होगी इमारत मजबूत नहीं होगी इस अवसर पर भाजपा नेता  डी एन पाठक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला संयोजक युवा मोर्चा डॉक्टर विजय यादव युवा नेता अरुण सिंह प्राचार्य रेनू श्रीवताव ,दनझ सिंह,राम लखन, दीपक कुमार,रामदत्त पांडेय,मंजू सिंह,राकेश पाल, के एन सिंह,मनोज तिवारी,राघवेंद्र सिंह, शुशील पाल, अवधेश यादव, आदि सैकङो लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, July 1, 2018

सवारी लेने के चक्कर मे ऑटो वाले ने आटो रोक और ट्रैफिक पुलिस ने आटो में डंडे मारे ,डंडा ऑटो में बैठी महिला के लगा ,घायल

आगरा ।। थाना एत्माद्दौला के टेडी बगिया चौराहे का है, कल शाम करीब 7 बजे एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुंजन पंडित ऑटो से हाथरस रोड़ टेडी बगिया से वनसिटी जा रही थी, टेडी बगीया से ऑटो में बैठी थी ऑटो ड्राइवर ने सबारी लेने के चक्कर मे ऑटो चालक ने ऑटो चौराहे पर रोक सवारी बिठाने लगा था तभी एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही आता है ऑटो में जोरों से डंडे मारता है, जिसमें एक डंडा ऑटो मे बैठी हुई एबीवीपी कि सदस्य गुंजन पंडित के सर में लग जाता है, और वह खून से लथपथ हो जाती है, उनके सिर से काफी खून बहने लगता है।खून बहने के कारण गुंजन बेहोश होकर गिर जाती है, उनको स्थानीय लोगों की मदद से निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ता है जिसकी एक तहरीर एत्माद्दौला थाना मैं दी गई थी। महानगर मंत्री दीपक बघेल छात्र संघ महा मंत्री चन्दजीत यादव बौबी कनोजिया अनुग्रह अवती भानूप्रताप झा आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिवस कार्यकर्ताओ ने मनाया

आगरा।। समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के जन्मदिन पर जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव जी के निवास पर क्षेत्रीय जनता के साथ 50 किलो का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की लंबी उम्र की कामना की इस मौके पर उपस्थित रहे क्षेत्रीय जनता के साथ सपा के पदाधिकारी राजीव यादव शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी अल्पसंख्यक सभा राम नरेश यादव जिला सचिव गौरव यादव छात्र नेता अवधेश कुमार SC ST जिला अध्यक्ष मुनव्वर खान उर्फ मन्नू विधायक शर्मा मीना चाहर महिला सभा जिला अध्यक्ष गुड़िया यादव महिला सभा जिला सचिव संदीप यादव एवं सभी क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र