Translate

Saturday, June 23, 2018

जिलाधिकारी ने साफ सफाई के दिये निर्देश-पेयजल समस्या का निदान कराने को भी कहा

फिरोजाबाद ।। शुक्रवार को दोपहर उस समय शिकोहाबाद नगर पालिका में अचानक खलबली मच गई, जब बिना किसी पूर्व सूचना के जिलाधिकारी नगर पालिका परिषद पहुंच गई। डीएम को अचानक नगर पालिका में देख सभी कर्मचारी हैरान रह गए। अधिशाषी अधिकारी रामपाल यादव और पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम तथा पालिकाध्यक्ष पति अब्दुल वाहिद ने डीएम को नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों को बताया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अभिलेखों के रख रखाव और साफ सफाई व्यवस्था देखी। कलेक्शन रूम में गंदगी देख उन्होंने कर्मचारियों से प्रत्येक शनिवार को श्रमदान कर सफाई कार्य करने के निर्देश दिए।इस दौरान कर्मचारियों की सर्विस बुक और जीपीएफ की पासबुकें देखीं। अपूर्ण होने पर उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान के लिए पालिकाध्यक्ष और ईओ से शीघ्र व्यवस्था कराने को कहा। इसके बाद डीएम ने पालिका परिसर में लगाए गए वाटर एटीएम को भी देखा और एक रुपये का सिक्का डाल कर उसमें से पानी निकाला। इस अवसर पर गौतम यादव, पंछी यादव, सभासद पति राज बहादुर राठौर, अशोक राजपूत, पंछी यादव, मोहित बंसल के अलावा पालिका के ह्रदय राम यादव, जेई सुखवीर सिंह, नानक चंद्र कश्यप, पंकज जैन आदि मौजूद रहे।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2 दिन पूर्व ही बाल संरक्षण अधिकारी, जिला प्रोवेसन अधिकारी अजय पाल सिंह और पुलिस टीम ने सूचना पर अबिलम्ब कार्यवाही करते हुए विवाह रुकवाया

फिरोजाबाद।। प्राप्त जानकारी के अनुसार टूंडला के थाना पचोखरा के अंतर्गत थाना पचोखरा निवासी रश्मि पुत्री हीरालाल (काल्पनिक नाम) का विवाह राजनारायण पुत्र होतमसिंह (काल्पनिक नाम) निवासी थाना राजा खेड़ा धौलपुर राजस्थान के साथ 22 जून 2018 को सम्पन्न होना था जिसे 2 दिन पूर्व महिला हैल्प लाइन 181 (आशा ज्योति केंद्र) बाल संरक्षण अधिकारी, जिला प्रोवेसन अधिकारी अजय पाल सिंह और पुलिस टीम ने सूचना पर अबिलम्ब कार्यवाही करते हुए रुकवाया और बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के समक्ष प्रस्तुत किया। परिवारजनों द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों की जांच करने पर लड़की की उम्र 15 वर्ष पाई गई जो कि नाबालिग की श्रेणी में आती है।समिति/न्यायपीठ ने किशोर (न्याय बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत निर्णय लेते हुए बाल विवाह को सख्ती से रोकने के आदेश का कड़ाई से पालन कराने तथा लड़की की मेडिकल जांच कराने के निर्देश थानाध्यक्ष पचोखरा को जारी करते हुए यह भी निर्देशित किया गया है कि 18 वर्ष की आयु से पहले अगर बालिका का पुन: बाल विवाह किया जाता है तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए माता पिता को CWC के समक्ष उपस्थित करें। बाल कल्याण समिति/न्याय पीठ के सदस्य जफर आलम, संगीता पांडे एवं कुमुद शर्मा की तीन सदस्यीय वेंच ने लड़की के परिजनों को समय से पहले शादी न करने की चेतावनी देते हुए शपथपत्र लेकर माता पिता के सुपुर्द कर दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस लाइन में डीएम एसएसपी व जिलाविकास अधिकारी के संग प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किया योग

फ़िरोज़ाबाद।। शहर में कई स्थानों पर प्रशासनिक एवं समाजसेवी संगठनों, भाजपा प्रकोष्ठों द्वारा योग दिवस मनाया गया। इसी क्रम में पुलिस लाइन मैदान पर चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास करते हुए विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा , जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एस एस पी राहुल यादवेन्दु,जिला विकास अधिकारी नेहा जैन,सदस्य महिला आयोग सुमन चतुर्वेदी,क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक राहुल, जिला प्रोवेशन अधिकारी अजयपाल सिंह सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी के साथ मै हजारो लोगो ने भी योगाभ्यास किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ीत महिला के साथ छेड़छाड़

आगरा। महिला के साथ शराब के नशे मे की छेडछाड महिला ने लगाई एस एस पी आगरा से न्याय की गुहार । बताते चले थाना सिकन्दरा के इन्डस्ट्रीयल एरिया के चोकी का जहाँ पीडित महिला उमा देवी अपनी तहरीर लेकर थाने गई थी जहाँ से उसे चौकी भेज दिया गया चौकी जाने के बाद वहाँ चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने शराब के नशे मे उसके साथ छेड़छाड़ ओर बलत्कार क्या होता है वह बताने की बात कही महिला अपना बचाव करते हुये वहाँ से भाग आई जहाँ उसने पूरी घटना अपने पति को बताई जहाँ पति ने उसे समझाया की पुलिस हमरी नही सुनेगी ओर वह लौग चुप बेठ गये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 21, 2018

चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील सभागार में कराया गया योग

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। शारीरिक एवं योग अनुदेशक शचीन्द्र दीक्षित ने तहसील सभागार में तहसील,नगरपालिका तथा ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया।उन्होंने कहा कि योग जीवन को संतुलित करता है।आसान एवं प्राणायाम के द्वारा शारीरिक तथा मानसिक रूप से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है।व्यक्ति को जीवन मे अष्टांग योग का पालन करना चाहिए।उपजिलाधिकारी वी डी वर्मा ने सभी से योग को जीवन मे ढालने का आवाहन किया।इस मौके पर एसडीएम वी डी वर्मा,नायब तहसीलदार ओम प्रकाश मिश्र,ईओ डॉ0 धीरेंद्र रॉय,पत्रकार दिलीप शुक्ला,कन्हैया लाल कुशवाहा,लक्ष्मण, अनुज सिंह सहित अनेक लेखपाल, सेक्रेटरी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व योग दिवस पर थाना तहसील सहित तमाम संस्थाओं में किया गया योग शिविर का आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विश्व योग दिवस पर थाना तहसील सहित तमाम संस्थाओं में किया गया योग शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित योग शिविर में तमाम लोगों की जन सहभागिता रही तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी बीडी वर्मा सहित तमाम अधिकारियों नगरपालिका कर्मचारियों को अनुदेशक सचिंद्र दीक्षित ने कराया योग वही थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मियों को पतंजलि योगपीठ के डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता ने कराया योग डॉक्टर सुभाष चंद गुप्ता ने कहा योग हमारी पुरातन संस्कृति पूरे विश्व में दी है योग को मान्यता योग करे निरोग रहे।

लखिमपुर से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चार बार ज्ञापन देने के बाद भी नही की गई कोई कार्यवाही

रायबरेली। एक ओर भाजपा सरकार चाहती है कि प्रदेश में भृस्टाचार की जड़े जहां -जहां है उनको सरकारी आलाधिकारी जड़ से खत्म करें। लेकिन जिस भी अधिकारी से आस लगाई जाती है ज्यादातर वो अधिकारी अपने कार्यो का निर्वहन ही नही करते है। मामला अभी हाल ही की खबर से ताल्लुक रखता है। विगत कुछ दिनों पहले लालगंज के व्यापारी विजय रस्तोगी से खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत मांगी थी। जिनमे सिर्फ एक ही सख्श को एन्टी करप्शन टीम ने 50,000 /-  रुपये लेते हुए रंगे हांथो पकड़ा था। रिश्वत लेने के प्रकरण में खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी शशांक त्रिपाठी व लालगंज के खाद्य निरीक्षक अरुण कुमार की भी शामिल होने की पुष्टि की गई । सभी लोगों के ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। लेकिन तब से लेकर आज तक उक्त दोनों लोगों पर कोई भी कार्यवाही नही हो पाई है। शशांक त्रिपाठी और अरुण कुमार आज भी खुले आम घूम रहे है। और दोनों ही रोजाना पीड़ित परिवार को धमकी भी दे रहे है। प्रशाशन सिर्फ और सिर्फ मूक दर्शक बना हुआ है। पूरे जिले का व्यापारी उक्त प्रकरण को लेकर आंदोलित हो चुका है। जब तक उक्त दोनों खाद्य अधिकारियों को गिरफ्तार न किया जाए तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने भी 3 बार रायबरेली जिला अधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौपा है। आज फिर सभी व्यापार मंडल के लोगों ने मिलकर इस समस्या को लेकर जिला अधिकारी रायबरेली को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने में प्रदेश उपाध्यक्ष / जिला अध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जॉब फेयर में 100 से ज्यादा नामी-गिरामी कंपनियां आयी

आगरा।। उत्तम इंस्टीट्यूट में बुधवार को अवसर 2018 में छात्र-छात्रओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। छात्रों का बड़ी कंपनियों में काम करने का सपना साकार हुआ। अवसर 2018 में आगरा और आसपास के जिलों से 1200 से ज्यादा छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। जॉब फेयर में 100 से ज्यादा नामी-गिरामी कंपनियां आई थीं। कंपनियों द्वारा आकर्षक पैकेज की पेशकश से छात्र-छात्रओं के चेहरे खिल उठे। 600 छात्र-छात्रओं को कंपनियों ने चुना है। संस्थान के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने वाले 70 फीसद से ज्यादा छात्र-छात्रएं दूसरे संस्थानों के हैं। उनका संस्थान समाज और छात्र हित में इस तरह के आयोजन करता रहेगा। इससे छात्रों को नौकरी के लिए पलायन नहीं करना होगा। निदेशक डॉ. विक्रांत शास्त्री ने जॉब फेयर में आने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद दिया।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पूरन डाबर, किशोर खन्ना, भुवेश अग्रवाल और मनीष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रबंध तंत्र के सुबोध सिंह, धीरज सिंह, राहुल चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. नीरज जैन, डीके गुप्ता, अरविंद सारस्वत, सोनी शर्मा और प्रियंक कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव तोरा में जहां नाली और सड़कों की जरूरत है उस जगह विकास नहीं

आगरा।। एक बड़ा सवाल सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली केंद्र में बैठी भाजपा सरकार में किस तरह हो रहा है विकास आप अंदाजा लगा सकते हैं आगरा के ग्रामीण विधानसभा का गांव तोरा में जहां नाली और सड़कों की जरूरत है उस जगह विकास नहीं हो रहा है लेकिन भाजपा के छुटभैया नेताओं के खाली पड़े प्लॉटों के लिए सड़क बनाने के प्रस्ताव बन चुके हैं वहीं से पहले इन छुटभैए नेताओं ने अपने घरों की गलियां भी सांसद निधि से बनवा ली लेकिन गरीब और मजलूम लोग जो भाजपा को वोट करते हैं उनके घरों के आगे निकलने के लिए रास्ता भी नहीं है आप इस वीडियो से अंदाजा लगा सकते हैं बात करें अगर यहां की विधायक हेमलता दिवाकर की तो ग्रामीणों के द्वारा फोन करने पर भी फोन नहीं उठाती हैं हमने उन्हें संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं उठा सवाल यह है क्या जनता प्रतिनिधि जनप्रतिनिधियों को वोट नहीं देती क्या भाजपा के लिए कार्यकर्ताओं के नेता ही वोट देते हैं अगर भाजपा नेताओं का ही भला होता रहा तो आने वाले 2019 में जनता भारतीय जनता पार्टी को जवाब दे सकती है वही गांव तोरा के ग्रामीणों का आरोप है के छोटे-बड़े नेता केवल अपने घर और प्लॉटों के लिए सड़के बनवा रहे हैं और जनता खून के आंसू रो रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जगह जगह योग शिविर के आयोजन

आगरा। पूरे विश्व में योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है। जगह जगह योग शिविर के आयोजन के लिए भरपूर प्रयास के साथ योग शिविर लगाए जाएंगे। इसी क्रम में आगरा के एत्मादपुर में स्थित श्री सिद्ध गुफा सवाई आश्रम में योग मेले का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे योग साधकों ने योग की जटिल क्रिया से मुख्य अतिथि और दर्शकों का मन अचंभित कर दिया। आश्रम व्यवस्था पर डॉक्टर दास जी आचार्य के नेतृत्व में करीब 10 दिन से चल रहे योग शिविर में बुधवार प्रातः काल में योग मेले का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक सिंह के साथ नायब तहसीलदार डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगबीर सिंह तोमर एवं सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर मौजूद रहे।एत्मादपुर के सवाई गांव में स्थित श्री सवाई सिद्ध गुफा आश्रम में सैकड़ों वर्षो से प्रतिदिन योग की नित्यक्रिया कराई जाती हैं जिसमें आसपास के गांव के लोग प्रतिदिन भाग लेते हैं। लेकिन विश्व योग दिवस को देखते हुए आज दिन बुधवार प्रातः 5:30 से 8:00 बजे तक योग मेले का आयोजन किया गया जिसमें दर्शकों तथा मुख्य अतिथि के सामने योग साधकों ने योग की जटिल क्रियाओं जिनमें नेति क्रिया धोती क्रिया और गर्भासन एवं बिच्छू आसन जैसी जटिल क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया साथ ही योग का महत्व भी बताया गया। योग के बाद योग मेले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नन्हे योग साधकों को उप जिलाधिकारी ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए और इसके साथ ही उन साधकों को पुरस्कृत भी किया गया। योगाचार्य डॉक्टर दास लाल जी महाराज ने यूपी 18 न्यूज़ को बताया कि सिद्ध गुफा सवाई आश्रम में कराए जाने वाले योग क्रियाओं से वर्तमान समय में असाध्य एवं गंभीर बीमारियां जैसे ह्रदय रोग, रक्तचाप, तनाव, अवसाद, डिप्रेशन जैसी कई बीमारियों, खान-पान में अनियमितता और आहार-विहार की मनमानी जीवनशैली से आसानी से दूर किया जा सकता है। नन्हे-मुन्हे साधकों द्वारा की गई योग क्रियाओं को देखकर कार्यक्रम में मौजूद उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक ने कहा कि वे सैकड़ों योग कार्यक्रमों में अब तक जा चुके हैं लेकिन यहां किए गए आध्यात्मिक योग का महत्व ही अलग है और मैं चाहता हूं यहां से योग का प्रचार प्रसार देश-विदेश में प्रसारित किया जाए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र