Translate

Sunday, June 3, 2018

पेड़ पर लटका मिला शव

आगरा।। जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत खंदौली मई मार्ग पर दाऊजी पब्लिक स्कूल के सामने आज सुबह 6:00 बजे शव पेड़ पर लटका हुआ मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 100 नंबर तथा स्थानीय पुलिस खंदौली को दी गई सब की  सनागत  कर पुलिस द्वारा मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड तथा मोबाइल से उनके परिजनों को दी गई और मौके पर परिजन भी पहुंच गए मृतक रहीम अहिरावार पत्र सुम्मी अहिरवार  बड़ागांव  टीकमगढ़ हीरानगर  मध्य प्रदेश की पत्नी वह साले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बताया कल शाम 8:00 बजे के तकरीबन घर से ₹5000 रुपये लेकर निकले थे काफी खोजबीन करने के बाद कोई सुराग नहीं मिला मृतक रहीम अहिरवार अपने परिवार के साथ खंदौली के पास नगला निम  के ही गांव में राजमिस्त्री का काम करता था सुबह स्थानीय पुलिस के फोन से मालूम हुआ कि हमारे पति की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से दो भैस मरी

फीटर पर फ़ोन करने के बाद 10 मिनट बाद कटी लाइन

आगरा।। थाना बरहन के गांव यूसुफपुर नेत्र पाल पुत्र भोजराज पंकज पुत्र रघुवीर सिंह की भैस प्लॉट पर  बधी थी ऊपर से गुजर रहे L T लाइन के तार जर्जर होने के कारण टूट कर गिर गए जिससे दो भैस चिपक कर मोके पर हुई मौत । परिवार के पालन पोषण का एक मात्र सहारा था जिससे परिवार में मचा कोहराम बाद यू0पी0 100की गाड़ी  मौके पर पहुँची लेकिन मौके पर अभी तक कोई भी बड़े आला अधिकारी नहीं  पहुँचे और तो और बिजली विभाग कर्मचारी भी करीब  2घण्टे  बाद मौके पहुँचे इस साफ जाहिर होता हैं कि बिजली विभाग कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं ।

तहसील एत्मादपुर संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने चौपाल लगा कर लोगो की समस्याएं सुनी और शीघ्र ही निस्तारण की बात कही

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के गाँव आहरन मे शाम की चौपाल का आयोजन  माननीय भाजपा विधायक श्री रामप्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता मे हुआ है। जिसमे विधायक जी ने लोगो की समस्या सुनकर जल्द ही उनके निस्तारण की बात कही विधायक जी ने माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे मे लोगों को बताया है। मंडल मिडिया प्रभारी रवि त्यागी ने बताया के हुकुम सिंह चाहर, वीरेंद्र कुमार जैन, उमाशंकर त्यागी, हरिओम भारद्वाज, महादेव सिंह, महामंत्री प्रियकांत सिसोदिया, भोला त्यागी , अरुण चौहान, विजय वर्मा,डा0 भूपेंद्र सिंह, सुनील चौहान राजू परमार,मानवेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान का गेहूं नहीं लेता, धरने पर सपा नेता

आगरा।।  बरहन योगी सरकार द्वारा किसानों के गेहूं खरीद केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त  नहीं की जाएगी और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा यह सरकार का आदेश है फिर भी अधिकारी कर्मचारी किसानों के साथ कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे किसान परेशान है दद 10 दिन किसानों को लाइन में लगे केंद्र पर पड़े पड़े हो जा रहा है परंतु खरीदार नहीं जा रहा किसान का गेहूं तहसील एत्मादपुर आहरण केंद्र पर किसानों को दद 10 दिन तक हो गए परंतु किसानों का गेहूं खरीदा नहीं गया केंद्र पर ताला लटका मिला परेशान किसान गेहूं लेकर रात दिन केंद्र के सामने बनी सड़क पर ही सोते रहे लेकिन केंद्र का ताला नहीं खुला आखिर किस की मनमानी चल रही थी इस केंद्र पर कौन है इसका जिम्मेदार इसका शायद किसी के पास जवाब नहीं था वार्ड नंबर 1 से जिला पंचायत रश्मि यादव के पति सपा नेता दिनेश यादव ने शुक्रवार सुबह ही केंद्र पर पहुंचकर किसानों की पीड़ा सुनी और केंद्र पर धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल पर बैठ गये भूख हड़ताल की खबर सुनते ही SDM एत्मादपुर मौके पर पहुंच गए और मामला आला अधिकारियों को अवगत कराया SDM ने  केंद्र पर  खराब पड़ा हैंडपंप  को  सही कराने के लिए तुरंत ग्राम प्रधान को  आदेश दिया प्रधान द्वारा आनन फानन में  हेडपंप सही  कराया गया लगभग 4 घंटे बीत जाने के बाद जिला स्तरीय खाद्य अधिकारी RM PCF  अंकुर चंद श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी केंद्र पर पहुंच गए उन्होंने किसानों की समस्या सुनी और सपा नेता दिनेश यादव को आश्वासन दिया कर आज ही किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा और केंद्र भी खोला जाएगा अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र पर तैनात सचिव शांति सिंह को फटकार लगाई और उसे केंद्र से हटाने का आदेश दिया किसानों का आरोप था कि कई दिन से केंद्र पर ताला लटका हुआ है किसान परेशान है गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही आखिरकार किसान कहां जाए।अधिकारियों ने सचिव की जगह दूसरा सचिव तैनात किया गया और किसानों का गेहूं 1735 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से खरीदना प्रारंभ कर दिया ₹10 किसान को बोनस के रूप में अलग से दिया गया है भूख हड़ताल धरने करने की सूचना मिलते ही एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह तोमर भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम परमार केंद्र पर पहुंच गए सपा नेता दिनेश यादव ने जब किसानों के गेहूं की  तौल प्रारंभ हो गई तब जाकर धरना समाप्त किया धरना समाप्ति के दौरान चिरवा रेवड़ी खाकर धरना समाप्त किया गया  धरने में सैकड़ों किसान व सपा नेता शामिल थे  चिरवा रेबड़ी खाकर टूटा अनशन     बरहन किसानों की समस्या को लेकर  अनशन पर बैठे सपा नेता दिनेश यादव ने किसानों की समस्या हल हो जाने के बाद जब अनशन तोड़ा तो किसानों की  तरह ही  चिरवा रेवड़ी खाकर अनशन समाप्त किया अन्य नेता अनशन तोड़ते समय जूस  पीते हैं लेकिन सपा नेता दिनेश यादव ने चिरवा रेवड़ी खाकर अनशन को तोड़ा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना दिवस में पहुंचे कप्तान, इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर

आगरा । आगरा में जनपद में माह के प्रथम शनिवार को थाना दिवसों का एसएसपी ने निरीक्षण किया। जिसमें थाना सैंया में शिकायत निस्तारण में लापरवाही का आलम देख एसएसपी अमित पाठक ने इंस्पेक्टर सैंया को लाइन हाजिर कर दिया। वही सीओ की कार्यशैली के खिलाफ के जांच के आदेश दिए। एसएसपी की इस कार्यवाही से जिले के सभी थानो में हड़कंम्प मच गया।शनिवार को आगरा एसएसपी अमित पाठक आकस्मिक निरीक्षण के लिए थाना सैंया पहुंचे जिन्होने थाना दिवस के रजिस्टर देखे जिसमें कोई भी कॉलम पूरा नही था। मुंशी भी अपनी सीट पर नहीं मिला। शिकायतों का निस्तारण केवल मौखिक रूप से हो रहा था। ना ही फरियादियों को फोन लगाकर शिकायत के निस्तारण के बारे में पूछा जा रहा था। थाने में लापरवाही का आलम देख एसएसपी भड़क उठे जिन्होने एसओ सैंया अरविन्द कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। जिसके बाद थाना इरातदतनगर पहुंचे जिन्होने थाना दिवस में लोगो से बात की। एसओ इरातदतनगर को भी ठीक से काम करने की हिदायत की। सीओ सेखगढ़ नरेन्द्र कुमार को भी थानों में शिकायतों के निस्तारण व काम में ध्यान न देने पर उनके खिलाफ भी जांच के आदेश दिए। कप्तान के इस कार्यवाही से सभी थानों में हड़कम्प मच गया। बता दे कि एसएसपी ने अधिनस्थों को निदेर्शित किया है कि शिकायतों का फर्जी निस्तारण न करें। फरियादियों से शिकायत निस्तारण कर उनसे बात करें।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करंट की चपेट मे आकर युवक की हालत गंभीर

आगरा ।। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव बामनी मे करंट की चपेट मे आकर नव युवक की हालत गंभीर हालत में युवक को क्या हास्पिटल में भर्ती बिद्युत  विभाग की लापरवाही  के कारण हुआ हादसा ऐसा ही एक 4 दिन पहले हुआ हादसा जिसमें एक युवक की हालत गंभीर तारों का जाल लटकने से हुआ  हादसा फोन करने पर भी नहीं काटी विद्युत विभाग ने लाइट नहीं पहुंचा विद्युत विभाग कोई भी कर्मचारी मौके पर क्या इसी प्रकार चलेगी विद्युत विभाग की मनमानी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिलाएं पानी के लिए हुई मजबूर

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के छेत्र के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप  गांव नगला बारीखा में प्रधान की वजह से सभी लोग परेशान है क्योंकि नगला बारीखा गांव के प्रधान है। वह सिर्फ लोगों को समझा-बुझाकर कोट की तरह तारीख दे देत है। और कहता है कि कुछ दिन बाद करा देंगे गांव के सीधे साधे लोग उसके बातों में आकर वापस अपने गांव आ जाते हैं । पेयजल की व्यवस्था  न होने से प्यासे लोगों का गुस्सा फूट पडा  नगला बारीखा गांव के प्रधान के बारे में पुरे गांव ने घेराव कर नारेबाजी की हैडपंप खराब है।और ओवर हैड टंकी सही नहीं हो सकी है ऐसे में लोगों को भटकना पड रहा है प्रधान  नहीं सुनता शुक्रवार को जब प्रधान रामकिशन अपने घर पर नहीं मिले तो लोगों ने उनके घर पर जामकर नारेबाजी व हंगामा किया।ग्रामीणों का कहना हैं कि गॉव में सफाईकर्मी महीने दो महीनों में एक या दो बार आता है और घूम कर चला जाता है गाँव में गंदगी का अम्बार लगा हैं तरह -तरह के मच्छरों से बीमारी बढ़ती जा रही है। और हम सब बीमारी के शिकार हो रहे है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक्सप्रेस- वे पर भीषण सड़क हादसा ,3 की मौत, 5 घायल

आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित रहन कलां टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। बताया जा रहा है । कि लखनऊ के रहने वाले है। व्रन्दावन से वापस आ रहे है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सफर तय कर रही इनोवा कार में तकरीबन 8 लोग मौजूद थे और कार हवा से बातें कर रही थी। तभी अचानक एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहन कलां गांव के पास इनोवा कार अनियंत्रित हुई । और अनियंत्रित इनोवा कार पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई । तीनों मरने वाले एक ही परिवार के  जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । मरने वालों में 7 साल का एक मासूम एक महिला और एक पुरुष शामिल है। जबकि घायलों की संख्या तकरीबन 5 है । सभी घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाकर उपचार शुरू करा दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम भेजा गया है । इस दर्दनाक सड़क हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ।। संभावना जताई जा रही है कि नींद का झोंका आने से इनोवा नियंत्रित हुई और पलट गई। जिससे यह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, June 2, 2018

लूट का माल खरीदने वाले अंतर्जनपदीय 3 लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

पिस्टल तमंचा व कारतूस और लूटा हुआ 50900 रुपये तथा सोने ,चांदी के साथ किया गिरफ्तार

रायबरेली। अपराधियों के विरुद्ध  लगातार चलाये जा रहे अभियान में थाना भदोखर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता और इन अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुये।जनपद की नई पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होने के बाद इस घटना का खुलासा किया और बताया कि राजेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ राजू सिंह स्वर्ग समर बहादुर सिंह निवासी शाहबरी थाना सांगीपुर प्रतापगढ़ व विपिन सिंह पुत्र धीरेन्द सिंह निवासी पूरे शीतला बक्श का पुरवा थाना संग्रामपुर अमेठी और संगमलाल सोनी पुत्र रामप्यारे सोनी निवासी सड़वा मजरे चन्डिकन थाना अंतू प्रतापगढ़ शातिर लूटेरे है  इससे पहले भी कई घटना को अंजाम दे चुके और इनके ऊपर पहले के भी कई मामले दर्ज है वही एक जून को थाना भदोखर क्षेत्र से लूटे हुए माल के साथ 3 अभियुक्तो को थाना भदोखर पुलिस ने गिरफ्तार किया।अभियोग पंजिकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 1, 2018

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने 31 वां स्थापना दिवस मनाया

फिरोजाबाद।। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद ने 31 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर बाबू बालेश्वर लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि यशपाल यश एवं फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना व महासचिव दिनेश दिनकर ने मां सरस्वती और बालेश्वर लाल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झब्बू लाल अग्रवाल एवं संचालन मनमोहन पाराशर ने किया।दीप प्रज्वलन के पश्चात तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे झब्बूलाल अग्रवाल का, जिला सह सचिव नरेंद्र श्रीवास्तव ने जिला महासचिव दिनेश दिनकर व जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सागर ने जिलाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना तथा बाबू बालेश्वर लाल जी को याद किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव दिनेश दिनकर, जिला सह सचिव नरेंद्र श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सागर, मनमोहन पाराशर , जितेंद्र राजपूत , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर ए.बी चौबे, जिला संगठन मंत्री क्षेत्रपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार झा, उपाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता , महासचिव बृजेश , सह सचिव मोहित गुप्ता मीडिया प्रभारी गंगा सिंह कुशवाह, अंकुल झा तथा तहसील जसराना से तहसील अध्यक्ष शसवीर सिंह, महासचिव हर देश, रामनाथ भारद्वाज , अविनाश गुप्ता, सज्जन  सिंह , सतीश कुमार, अंकुल  मित्तल , रामकृष्ण शर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह व अन्य फिरोजाबाद जिला कार्यकारिणी तथा तहसील जसराना इकाई के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र