Translate

Sunday, May 20, 2018

दिन दहाड़े चोरो ने किया शिक्षिका का घर साफ

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 B ने अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक शिक्षिका के घर को निशाना बनाया। शिक्षिका रश्मि दास के घर को सूना पाकर अज्ञात चोर दिनदहाड़े घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही शिक्षिका अपने घर पहुंची तो मकान मालिक के आने की आहट सुनते ही अज्ञात चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर भागने में सफल हो गए। घर पर चोरी की घटना देखकर शिक्षिका रश्मि दास के होश उड़ गए और इसकी जानकारी उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस को भी दी।  स्कूल की शिक्षिका का कहना था कि वह स्कूल से जब घर लौटी तो घर का दरवाजा बाहर से खुला हुआ था और अंदर से बंद था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि घर में कोई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने पड़ोसी को दी जब पड़ोसी आए तो घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो घर में अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था पीड़ित शिक्षिका ने जब घर पर देखा तो घर से कीमती सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ नगदी भी गायब थी पीड़ित शिक्षिका भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया के पड़ोसी है। पुलिस का कहना है। की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़िता ने लगाई एसएसपी से मदद की गुहार

आगरा।। 20 वर्ष पूर्व पति की मौत हो जाने के बाद ससुरालीजनों  द्वारा विवाहिता के साथ उत्पीड़न कर घर से बाहर निकाल दिया और अपनी पुश्तैनी जमीन में से पति का हिस्सा देने से भी इनकार कर दिया बेबस विवाहिता ने एसएसपी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है।मामला दरअसल जनपद के थाना फतेहाबाद का है जहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव वाजिदपुर निवासी नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश की पत्नी बेबी ने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं एसएसपी कार्यालय आई पीड़िता बेबी ने बताया की वह मूल रूप से थाना फतेहाबाद के साकोरी कला के गांव बड़ा कटिहार मैं उसका मायका है उसकी 20 वर्ष पूर्व उसकी शादी वाजिदपुर निवासी ओमप्रकाश के पुत्र नरेंद्र सिंह के साथ हुई थी उसके पति नरेंद्र की गंभीर बीमारी के चलते 10 वर्ष उम्र मौत हो गई पति की मौत के बाद ससुरालीजनों ने पीड़ित का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया ससुरालीजनों द्वारा लगातार उत्पीड़न से तंग आकर बीवी ने 7 वर्ष पूर्व अपने मायके आकर रहना शुरू कर दिया इस दौरान ससुर ने उसके पति के हिस्से की जमीन को भी अपने पुत्र सत्येंद्र हरिओम राघवेंद्र और प्रवेंद्र के नाम नाम कर दी है इस बात की जानकारी जब बीवी को हुई तो उसने प्रशासन का सहारा लिया यह बात ससुरालीजनों को नागवार गुजरी आक्रोशित ससुरालीजनों ने पीड़िता के साथ 13 अगस्त  2017  को जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की इस मामले में पीड़िता ने थाना फतेहाबाद में मुकदमा भी पंजीकृत कराया लेकिन दबंग ससुरालीजनों ने अपने पैसे के दम पर पुलिस से सांठगांठ कर ली पुलिस से सांठगांठ होने के चलते इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया है एसएसपी से मिलकर पीड़िता ने ससुरालीजनों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कर्नाटक में बहुमत साबित करने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने ढोल-नगाड़ों आतंकवादियों के साथ जश्न मनाया

आगरा।। ज़िला व शहर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कर्नाटक में बहुमत साबित करने पर शहर कांग्रेस कार्यालय कलेक्ट्रेट पर ढोल नगाड़ों व  आतिशबाज़ी के साथ जमकर जश्न मनाया और राहगीरों को मिस्ठान वितरण किया। वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी ज़मील उद्दीन कुरेशी जी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया। साथ ही उन्होंने कहा यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संघर्ष की जीत है जिसमें कांग्रेसियों ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया और सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए झूठी विचारधारा और तानाशाही सरकार को कर्नाटक के इस परिणाम से बेनक़ाब कर दिया।वहीं ज़िला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने इसे भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हर एक हिंदुस्तानी की जीत बताया। उन्होंने कहा सच भटक ज़रूर सकता है मगर ज़्यादा दिन छिप नहीं सकता  और कर्नाटक में कांग्रेस का बहुमत इसी और इशारा करता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपेन्द्र सिंह, रमेश पहलवान, शरीफ़ काले, हाजी मंज़ूर,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नदीम नूर, अदनान कुरेशी, प्रतापसिंह बघेल, रजनीश मेहता,नंदलाल भारती, रमज़ान अब्बास, प्रताप आज़ाद,याकूब शेख़,मो आरिफ़,सलमान खान, तकसीर अहमद, नदीम ठेकेदार, शाइस्ता बेगम, अनवर सिड्डीकी,करन यादव, आमिल सलमानी, शानू कुरेशी,मो बिलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कर्जा माफी के बाद किसानों के पास स्टेट बैंक ब्रांच से रिकवरी का नोटिस हुआ जारी

आगरा।। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने घोषणा पत्र में छोटे किसानों को राहत देने की घोषणा की थी जिसमें किसानों का एक लाख तक का कर्जा माफ करने का कहा था चुनाव के बाद योगी सरकार ने छोटे किसानों का एक लाख तक का कर्जा माफ कर दिया लेकिन पिछले दिनों किसानों के पास स्टेट बैंक ब्रांच से रिकवरी का नोटिस जारी कर दिया जिस में लिखा गया कि सरकार ने जो है आपका वह वापस ले लिया है आप 25 दिन के भीतर अपने पेमेंट को जमा करा दें किसानों के पास नोटिस पहुंचने से हड़कंप मच गया हैरान और परेशान हो गया और तनाव में आ गया किसको लेकर शनिवार को कागारोल में किसानों ने एक बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि हमने SBI कागारोल के ब्रांच मैनेजर एंड ठाकुर से बात की और उसे लिखित आदेश दिखाने की कही तो उन्होंने बताया कि उनको फोन के माध्यम से आदेश मिला है इसलिए उन्होंने उपचार किया है अब किसान हैरान और परेशान है कि किससे कहा जाए प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपनी पीड़ा बता चुके हैं उन्होंने जांच के लिए आदेश कर दी हैं कि यह किस तरह का आदेश है अब यह देखना है कि सरकार इस में क्या करती है पीड़ित किसानों ने कह दिया है कि अगर गरीब किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ उनके साथ धोखा किया गया है तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे इसमें किसान मित्र पाल सिंह रणवीर सिंह रविंद्र सिंह धर्मवीर सिंह जुगल सिंह व अन्य मौजूद रहे अब देखना यह है कि सरकार इस में आगे क्या कदम उठाती है

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मथुरा जाने वाली रेलवे लाइन पर मिली देवर भाभी की एक साथ लाश

आगरा।।अछनेरा कोतवाली अंतर्गत अछनेरा से मथुरा को जाने वाली रेलवे लाइन पर मिली देवर और भाभी की एक साथ लाश, देवर और भाभी रात से लापता थे मृतक लड़का अजय की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है मृतक लड़की की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है मृतक रेनू की शादी 12 वर्ष पूर्व राकेश के साथ हुई थी राकेश और अजय चाचा ताऊ के लड़के है l मृतक रेनू के तीन बच्चे है l एक लड़का और दो लड़की है l प्रेम संबंध के चलते ट्रेन के आगे छलांग लगा के की आत्महत्या दोनों मृतक की शिनाख्त हो गई है अछनेरा के रहने वाले  पुलिस ने आत्महत्या के कारणों को.जानने में जुटी पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है l

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंदगी से ताजनगरी बेहाल, पर्यटक कैसे कहें वाह ताज

ताज महल की सुंदरता के सभी दिवाने हैं। लेकिन आगरा की गंदगी ताज महल की खूबसूरती पर दाग लगा रही है।  

आगरा। विश्व विख्यात ताजमहल की सुन्दरता को निहारने लाखों पर्यटक हर साल ताजनगरी आते हैं। अपने दिल में ताजमहल के शहर आगरा को साफ़ सुथरा और व्यवस्थित शहर मानकर आने वालों का सपना आगरा प्रवेश के साथ ही टूट जाता है। जगह-जगह लगे गन्दगी के ढ़ेर पूर्णमासी के चांद की तरह अप्रितम सौन्दर्य के प्रतीक  ताजमहल पर ग्रहण की तरह नजर आते हैं।

पर्यटक कैसे कहें वाह ताज 

अगर आप बेमिसाल ताज महल के संगमरमरी हुस्न के दीदार की हसरत लिए आगरा पधारे हैं तो जरा रूमाल निकाल लीजिए। सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले ताजमहल के पश्चिमी गेट के सामने मौजूद वीरांगना झलकारीबाई चौराहा पहुंचते ही यहां फैली दुर्गंध आपको नाक बंद करने को मजबूर कर देगी। इस चौराहे के बगल से ही शहर भर की गंदगी बटोरे 'नाला मंटोला' अचानक यमुना नदी में समाने के लिए प्रकट होता है। यहां आपकी पहली कोशिश यही होगी कि जितनी जल्दी हो सके, इस जगह से चले जाएं।
 
सनसेट पॉइंट भी बदहाल 

इसी चौराहे के सामने डूबते सूरज की रोशनी में ताज को निहारने के लिए बना और बदहाल पड़ा 'सनसेट प्वाइंट' भी है। आलम ये है कि भीषण बदबूदार माहौल में पर्यटक चंद मिनट भी यहां खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। विश्व की धरोहर ताज महल जहां अपने सौंदर्य से पूरे विश्व में ख्यात है, वहीं इसके अगल-बगल बह रहे गंदे नाले माहौल में दुर्गंध भर रहे हैं। 17वीं शताब्दी में मुगल बादशाह शाहजहां को अपनी बेगम मुमताज महल की याद में मुगल वास्तुकला के इस अनोखे स्मारक को बनवाने में 22 साल लगे थे, लेकिन विश्व धरोहर का दर्जा पाने के 32 साल बाद भी ताज महल अपनी दुर्दशा के दूर होने का सिर्फ इंतजार ही कर रहा है। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक आखिर कैसे ताजमहल की तारीफ़ कर पायेंगे कैसे कहेंगे वाह ताज, ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है।  

जस्टिस कुरियन ने लिखा था सुप्रीम कोर्ट को पत्र 

ताज महल की इसी दुर्दशा से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस कुरियन जोसेफ भी रू-ब-रू हुए, जब सितंबर 2015 में वे अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे थे। जस्टिस जोसेफ ने यमुना किनारे ताज महल के बगल में स्थित शमशान घाट से उठने वाले धुंए से नुकसान की आशंका जताते हुए एक अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट को एक पत्र भी लिखा।
 
संसद की समिति ने उठाई थी आपत्ति 

इससे पहले 11 अप्रैल ताज महल पहुंची संसद की पर्यावरण संबंधी स्थाई समिति भी ताजमहल की बदहाली देखकर चौंक गई थी। समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार प्रदूषण की वजह से ताजमहल की मीनारों के काले पड़े छज्जों, धुंधली होती गलियारे की दीवारों, उन पर जमी धूल और जालों को देखकर दंग रह गए थे। कुमार ने बताया था की ताज का रख-रखाव और संरक्षण जिस तरह का होना चाहिए, वैसा नहीं है। इसमें सुधार की जरूरत है। ताज को प्रदूषण से बचाने के लिए सतत कदम उठाने होंगे।

कई प्रोजेक्ट लेकिन नतीजा शून्य 

1983 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल होने के अगले ही साल ताजमहल की दुर्दशा का मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया था। इसके बाद सरकारें कुछ चेतीं। इन 30 वर्षों से ज्यादा के समय के दौरान ताज महल के संरक्षण की कई योजनाएं बनीं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ), ताज ट्रिपेजियम जोन प्राधिकरण, राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण, यमुना एक्शन प्लान, जवाहर लाल नेहरू अरबन रीन्यूवल मिशन (जेएनएनयूआरएम) जैसी संस्थाएं ताज महल को संवारने की मशक्कत करती रहीं, लेकिन नतीजा शून्य ही रहा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा से ताजमहल शिफ्ट करने के लिए हुई चर्चा

क्या ताजमहल भी शिफ्ट किया जा सकता है दूसरे शहर में

आगरा। ताजमहल दुनिया के सातवें अजूबों में शुमार हैं लेकिन कुछ समय से ताजमहल लगातार विवादों में घिरा हुआ है। अब हाल ही में एक और चर्चा हो रही है कि क्यों ना ताजमहल को कहीं शिफ्ट कर दिया जाए। क्या ताजमहल जैसी बड़ी इमारत को शिफ्ट करना वाकई मुमकिन है। एक हिंदी समाचार वेबसाइट ने इस मुद्दे पर एक लेख प्रकाशित किया है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।ताजमहल को शिफ्ट करने के मुद्दे पर राजनीती शुरु हो गयी है और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी है। ताजमहल को शिफ्ट करने की चर्चाएं भले ही चल रही हो लेकिन कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश में एक मंदिर को शिफ्ट किया जा चुका है। जयपुर में भी लडेश्वर मंदिर को देवालय में शिफ्ट किया गया था। अगर सब कुछ मुमकिन माना जाए तो ताजमहल को भी शिफ्ट किया जा सकता है। क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट पहले ही एएसआई को रखरखाव के लिए फटकार लगा चुका है अगर स्थिति ऐसी बनती हैं कि ताजमहल को शिफ्ट किया जाए तो निश्चित ही ऐसा मुमकिन है। हालांकि, ताजमहल को शिफ्ट करने को लेकर आधिकारिक कोई सूचना नहीं है। वहीं होटल व्यवसाय से जुड़े हुए विवेक महाजन कहना है कि अगर ताजमहल शिफ्ट होता है तो आगरा खत्म हो जायेगा क्योंकि ताजमहल की वजह से पर्यटक आगरा में आता है जिनका आना बन्द हो जायेगा। ताज़महल से ही शहर व देश की पहचान है। आगरा ताजमहल यहां से शिफ़्ट होता है तो सब कुछ खत्म हो जायेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पक्ष आपस में लड़े ,मौके पर पुलिस तमाशबीन की तरह देखती रही

आगरा।। थाना सिकन्दरा का जहां पैसों के लेनदेन को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर ताला लगा दिया जब इसकी जानकारी परिवार को मिली वह वहां आये और ताला देख मोहल्ले में लोगो से पूछने लगे कि ताला किसने लगा दिया तभी अचानक वहाँ एक भाजपा नेता बता रही एक महिला आई और गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी वही महिलाओं की आपस मे जमकर मारपीट हुई मोके पर आई पुलिस ने मकान मालिक को ये कहकर हिरासत में ले लिया कि ये मुलजिम है पहले से इस पर मुकदमे चल रहे है वही दूसरी ओर मकान मालिक के परिवार का आरोप है कि पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही है हमारे घर मे ताला लगा दिया और उसके बाद भी हमे न्याय नही मिल रहा। वही पुलिस की लापरवाही यहाँ भी देखने की मिली जब महिलाओं में आपस मे लात घुसे चल रहे थे तभी अचानक एक सिपाही उन लोगो को अलग करने के वजह व महिला पुलिस बुलाने की जगह अपने फोन में वीडियो बनाने लगा यह देख कर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। फिलहाल पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है लेकिन दूसरे पक्ष का भरपूर सहयोग यहाँ थाना सिकंदरा पुलिस कर रही है।
इन सब को देख कर कही ना कही थाना सिकन्दरा पुलिस विवादों व सवालो के घेरो में जरूर घिरती नज़र आ रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद चौधरी बाबूलाल शहीद देवेंद्र सिंह के परिवार से मिले,परिवार को बंधाई हिम्मत

आगरा।। जम्मू में शहीद हुए आगरा के लखनपुर के बेटे शहीद देवेंद्र सिंह बघेल के परिवार से फतेहपुरसीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल उनके परिवार से मिलने लखनपुर गांव में गए। वे आगरा से बाहर होने के कारण शामिल नही हो पाए थे। आज उन्होंने शहीद परिवार को सांत्वना दी । शहीद के पिता नारायण सिंह,भाई देवी सिंह एवम गांव के महाराज सिंह, कुमारपाल, शिवराम आदि ने सांसद चौधरी बाबूलाल से शहीद देवेंद्र के स्मारक के लिए जगह दिलाने की मांग रखी।वे अंत्येष्टि स्थल पर भी गए,जहां स्मारक की मांग की जा रही है। सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा है कि इसके लिए मुख्यमंत्री योगी जी को मैंने पत्र द्वारा अवगत करा दिया है। शहीद देवेंद्र सिंह के स्मारक के लिए ,वहीं पर जगह उपलब्ध कराए,जहां उनकी अंत्येष्टि हुई है। इससे देश के लिए मरने वालों को सम्मान मिलेगा। उनके साथ सांसद प्रवक्ता राजकुमार पथिक साथ थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसी भी स्तर पर शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के इकाई अध्यक्ष ,मंत्री, सक्रिय सदस्यों के अलावा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित पूर्व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान की केंद्र व राज्य सरकारें शिक्षकों के हितों के प्रति बिल्कुल उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं वही अप्रैल 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षकों से जबरन एमपीएस के फार्म भरवाए जा रहे हैं पुरानी पेंशन यदि इतनी ही खराब है तो सांसदों और विधायकों को क्यों दी जा रही है ।जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने बैठक में पधारे शिक्षक ,शिक्षिकाओं से उनके विद्यालय से लेकर कार्यालय तक आ रही तमाम परेशानियों का संज्ञान लेते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।। चाहे वह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का बाबू हो या प्रजातंत्र। शिक्षकों की जायज पत्रावलियों को रोकने का प्रयास ना करें महिलाओं के मातृत्व अवकाश, GPF एवं ऋण,चयन वेतनमान ,प्रकोष्ठ वेतनमान की पत्रावलियों को बिना देरी किए निस्तारित करें ,उन्होंने जनपद के सभी विद्यालयों के शिक्षक विधायक निधि से स्वीकृत कार्य की सूची को भी सदन में पढ़कर सुनाया जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा नियमित विद्यालय प्राप्त विद्यालयों से प्राप्त शिकायती पत्रों को पढ़कर सुनाया तथा उपरोक्त समस्याओं के निस्तारण के लिए शिक्षक संघ की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ,राजीव कुमार शर्मा ,रमेश चंद यादव, रणवीर सिंह यादव, विद्याराम व्यास, राकेश यादव ,डॉ राघवेंद्र सिंह ,अमित विद्यार्थी ,महेश चंद्र कनौजिया, डॉक्टर गया प्रसाद भारद्वाज, संजय यादव ,धीरज, गोपाल दत्त शर्मा, पंकज भारद्वाज, राजकुमार उपाध्यक्ष ,नीतू सिंह, सुनीता ,नारायण ,राजेश कुमार सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए संचालन राजीव कुमार शर्मा ने किया।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र