Translate

Wednesday, May 16, 2018

बोतल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग,फायर बिग्रेड मौके पर

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र गणेश नगर निवासी उद्यमी धर्मेंद्र मोहन गुप्ता की थाना टूण्डला क्षेत्र राजा के ताल के पास टाइगर ग्लास के नाम से बोतल की फैक्ट्री है देर सायं अज्ञात कारणों के चलते उसमे विकराल आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुँच गई। अभी आग बुझाई  जा रही है। संभावना लाखो के नुकसान होने की है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया आयोजित

नवाबगंज,उन्नाव।। नवाबगंज क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था एचएलएस पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने इस शैक्षिणिक सत्र 2017,-18 में हुई बोर्ड परीक्षाओ में महत्तम अंक प्राप्त कर शत प्रतिशत परिणाम दिया  जिसमें म्रदु श्रीवास्तव 85.83% ,शिवांशी यादव व प्रशंसा 82.5% ,तुबा कौसर 79.8% संजीता जाय सवाल 86% प्रियंजली गुप्ता 83.2% दुर्गेश यादव 76% अंक प्राप्त किया। अवगत करा दे  कि16 मई 2018 दिन बुधवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेन्द कुमार मौर्य एस डी आई व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिलीप लश्करी अध्यक्ष नगर पंचायत नवाबगंज  उन्नाव व रवि प्रताप सिंह बी डी सी युवा भा0 ज0 पा0 नेता सुधा शुक्ला राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षिका की गरिमा मई उपस्थिति रही अमन राजपूत  सभी अतिथियों ने विधार्थियो का उत्साह वर्धन करते हुए अपना आर्शी वचन प्रदान किया वही चौथे स्तम्भ के रूप में आये समस्त कलमकारों का विद्यालय के प्रधनाचर्य श्री अनूप श्रीवास्तव व शिक्षक पुलस्त्य तिवारी ने कलम देकर सम्मानित भी किया।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जंपिंग स्प्रिंग झूले पर झूल रहे गांव के एक दर्जन बच्चे हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसकर गंभीर रूप से घायल

एक बच्चे की दर्दनाक मौतएक दर्जन बच्चे इलाज के लिये अस्पताल में  भर्ती

मीरानपुर कटरा, शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र के ग्राम फीलनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब चल रहे उर्स के मेले में लगा झूला 11000 हाईटेंसन लाइन की चपेट में आ गया।जिसमें 13 बच्चे झुलस गये व एक की मौत हो गयी।स्प्रिंग जंपिंग वाला झूला हाईटेंशन लाइन के नीचे लगा था और उर्स के समापन के बाद लंगर जारी हुआ तो कौवे उड़कर हाईटेंशन लाइन पर लंगर खाने के लिए आ गए हाईटेंशन लाइन के तार झूले से टच होते हुए ही करंट झूले में दौड़ गया। और स्प्रिंग जंपिंग झूले में कूद रहे बच्चे बुरी तरह झुलस गए और छिटक कर दूर जा गिरे। करंट झूले मे आते ही मेले में कोहराम मच गया। ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे घायल बच्चों को बचाने के लिए पानी डाला गया करंट लगने से झुलसे बच्चे बुरी तरह तड़प रहे थे। ग्राम प्रधान पति विनीत कुमार देव ने उच्चाधिकारियों को फोन पर एंबुलेंस भेजने के लिए तत्काल गुहार लगाई परंतु किसी ने भी एंबुलेंस नहीं भेजी कुछ लोग अपने बच्चों को लेकर कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां पर उपस्थित डॉक्टर ने इलाज करने से मना करते हुए कहा कि शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाइए। बच्चों की हालत सीरियस होने पर कस्बा कटरा के प्राइवेट डॉक्टरों ने भी इलाज नहीं किया।सूचना पर पहुंचे एसडीएम सत्यप्रिय सिंह व तिलहर क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत ने अपनी अपनी गाड़ियों से घायल बच्चों को इलाज के लिए तिलहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया ।इस दौरानफीलनगर अपने नाना बुद्धन अली के घर आए मिर्जा अयान बेग पुत्र मिर्जा एजाज बेग निवासीमोहल्ला खलीला कस्बा शाहाबाद जिला हरदोई की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया अयान के मामू अतीक अहमद ने कटरा थाने पर मेला आयोजक मेहंदी हसन निवासी मोहल्ला बहादुरगंज तिलहर अज्ञात झूला स्वामी के विरुद्ध दुर्घटना रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ग्रामीणों में विद्युत विभाग को ले कर गहरा रोष व्याप्त है ग्राम प्रधान पति विनीत देवल ने बताया कि कई बार आलाधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है कि 11000 हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे होकर गुजर रहे हैं परंतु विभाग की लापरवाही के चलते आज बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह ने किया चार्ज ग्रहण

अपर जिलाधिकारी 2000 बेच के तेर तर्रार पीसीएस अधिकारी है।

फिरोजाबाद।। जनपफ  में 16 मई दिन  बुधवार कोे अतुल सिंह ने अपर जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इसके पहले वह इलाहाबाद में एडीएम सिटी के पद पर तैनात थे। 2000 बैच के पीसीएस अधिकारी अतुल सिंह काफी तेज तर्रार है। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता शासन की द्वारा चलाई जा रही है विकास प्राथमिकता की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना जनता की शिकायतों का प्रभावी समाधान करना है। शासन की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करना उनका उद्देश्य रहेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना जसराना की रेनू हत्याकांड का सफल अनावरण हत्यारा मय हथियार गिरफ्तार

फिरोजाबाद।। बताते चलें 11 ,12 मई की रात्रि में गांव जाजमऊ तिराए पर अज्ञात बदमाशों द्वारा रेनू पुत्री स्वर्गीय उदयवीर सिंह निवासी जाजूमई थाना जसराना जिला फिरोजाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस संबंध में थाना जसराना मुकदमा अपराध संख्या 191/18 धारा 302 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था इस संबंध में रेनू हत्याकांड के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद राहुल यादवेन्दु द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी जसराना प्रेम प्रकाश यादव साथ एक टीम गठित की गयी इसी क्रम में आज दिनांक 16 मई को थाना प्रभारी उदल सिंह,उपनिरीक्षक  प्रेम नारायण शर्मा व उपनिरीक्षक अजब सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी कुछ लोग मुस्ताबाद शिकोहाबाद रोड पर नगला खजूरिया तिराहे पर पहुंचे तभी मुखबिर की सूचना पाकर 1112 मई की रात्रि में रेनू नामक महिला की हत्या करने वाला व्यक्ति कहीं जाने की फिराक में खड़ा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना जसराना मय पुलिस वल के बताये स्थान पर पहुच कर घेराबन्दी करके अभुयुक्त दिनांक 16 मई को समय 7:00 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा 315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद किया गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वेता डांस एकेडमी द्वारा एक प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद।। जनपद में थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में 3/18 आवास विकास कॉलोनी में एक डांस एकेडमी द्वारा टैलेंट का महासंग्राम के संदर्भ में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा और इसमें अन्य जनपद इटावा, मैनपुरी, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, के अलावा टूंडला में ऑडिशन रखी गई है जिसमें बच्चों को चयन करके सेमीफाइनल में जाने का मौका मिलेगा जिसमें फिरोजाबाद का ऑडिशन 27 मई 2018 को डॉ राजेंद्र प्रसाद विद्यालय सेक्टर 27 नगर  25 मई 2018 को श्वेता डांस एकेडमी में रखा गया है जिस का सेमीफाइनल 2 जून 2018  और ग्रांड फिनाले फिनाले  11 जून 2018 को रखा गया है  और इसमें फाइनल जजमेंट के लिए सुपर डांसर चैप्टर 2 के विजेता मुंबई से मास्टर विवेक ओके जी और इंटरनेशनल कब तक कलाकार गीता जी शर्मा जी शामिल रहेंगे। इसमें फार्म प्राप्त करने का स्थान चंद्रा बुक स्टोर अग्रवाल किताब घर गुप्ता बुक स्टोर फ़िरोज़ाबाद है ।इसमें उपस्थित लोग संदीप शर्मा विपिन यादव शिव प्रताप सिंह सीमा शर्मा प्रिया शर्मा राधा शर्मा राकेश यादव के अलावा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

40 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में लगा ली फांसी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर के अंतर्गत मौहल्ला सुदामा नगर न्यू बाईपास गंगा रिसोर्ट से आगे मरघटी के पास से आगे राम खिलाड़ी पिता डम्बर सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष  रात 12:00 बजे के बाद चारपाई की पठार से पेड़ पर लगाई फांसी वही मृतक के पिता डम्बर सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया है कि रामखिलाड़ी शराब पीकर आए दिन करता था उदम और शराब के नशे में ही इन्होंने फांसी लगा ली है ।। पुलिस मौके पर पहुँची।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, शव बरामद

उन्नाव ।। जनपद में बीघापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अदनखेड़ा गांव के पास नदी पुल के नीचे अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला के दाहिने हाथ मे कुमकुम लिखा है, जिससे महिला का नाम कुमकुम होने के कयास लगाए जा रहे है,  प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला का चेहरा बुरी तरह से जला दिया गया है। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि घटना का अंजाम सूर्यास्त के बाद दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है, अर्द्धनग्न अवस्था में होने के कारण लोग महिला के साथ दुष्कर्म होने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके बाद किसी ज्वलनशील पदार्थ से चेहरा जला दिया गया है । 

रिपोर्ट -कृष्णा तिवारी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डी.एम ने समस्याओ के सुनकर मौके पर समाधान करने के लिए निर्देश

लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील गोला सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिताए गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 156 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 11 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 63, पुलिस 45, चकबंदी 27, आपूर्ति 07, गन्ना 03, विघुत, नगर पालिका, विकास, जिला पंचायत 02-02 और बैक, स्वास्थ्य, समाज कल्याण के 01-01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंहए पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने एक गरीब दिव्यांग फरियादी को खाद्यान्न किट (दस किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, दो लीटर तेल, नमक) प्रदान किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन, सीएमओ डा0 मनोज अग्रवाल, पीडी, डीआरडी, रामकृपाल चैधरी, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम गोला पल्लवी मिश्रा, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, डीएसओ डीएन श्रीवास्तव, डीआईओएस डा0 आरके जायसवाल, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, नायब तहसीलदार विकासधर दुबे सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी प्यास बुझाने के लिए भटकते रहे तहसील परिसर में लगे खराब हैंडपंप शो पीस बने

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।तहसील मोहम्मदी मे संपूर्ण समाधान दिवस नवागत एसडीएम बी0डी0 वर्मा की अध्यक्षता में हुआ संपन्न।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद वीडियो एसडीओ नायब तहसीलदार घनश्याम भारती सहित तहसील स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। फरियादियों के लिए पानी पीने की कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है।तहसील भवन में लगा हैंडपंम्प भी शो पीस बना जो महीनों से बंद पड़ा है प्यास बुझाने के लिए भटकते नजर आये फरियादी।

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र