कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ा गांव के मजरा कुर्मी निवादा में अधिकारियों कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते प्रधान व उसके पंचायत मित्र पुत्र की मनमानी चल रही है। प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे शौचालय लग रही मानक विहीन सामग्री ।विद्यालय परिसर में बने शौचालय की ईंटे उखड़वाकर नव निर्माणित शौचालय व बाउंड्री वाल में लगवायी । कमीशन खोरी के चलते जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे ध्यान ।माँ आमना बेगम है ग्राम प्रधान पुत्र इसरॉक अहमद है पंचायत मित्र । पीली पेटी अर्थात घटिया किस्म की ईंटे व मानक विहीन सामग्री का हो रहा विद्यालय परिसर में बन रहे शौचालय में होरहा है उपयोग । सड़क बनाने में भी धांधली गाँव मे बने खड़ंजे में भी हुआ पहले बने खड़ंजे की पुरानी ईंटो का उपयोग कर किया लाखों रुपये का खेल ।मोदी और योगी के भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मुहिम हो रही ध्वस्त । गाँव मे चारो ओर गंदगी का साम्राज्य बजबजाती नालियों का पानी सड़क पर ब्लॉक मुख्यालय पर बैठे आकाओ के रहमोकरम पर कुर्मी निवादा गाँव एक बार भी नही आया सफाई कर्मचारी गाँव में चारों ओर गंदगी ही गंदगी । कागजों पर चल रहा स्वच्छ भारत अभियान गाँव में गंदगी का अंबार ।गांव में सड़क नाली खड़ंजा हैंड पम्प मरम्मत शौचालय निर्माण में घपला ही घपला वसूली के चक्कर में अधिकारी कर्मचारी बने मूंक दर्शक । प्रधान के पंचायत मित्र पुत्र इसरॉक अहमद व शिक्षक पुत्र की दबंगई से ग्रामीण अजीज ।ग्राम प्रधान आमना बेगम के विरुद्ध मुहँ खोलने पर ग्रामीणों को मिलती है अंजाम भुगतने की धमकियां । जिले से लेकर ब्लॉक तक सब के सब कमीशन बाजी में मशगूल आँखो में धूल झोंककर मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य ।
अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के आगे मोदी योगी का मिशन ध्वस्त हो रहा है।
Translate
Wednesday, April 18, 2018
प्रधानमंत्री के देश को दिखाए सपनो को धूमिल कर रहे ग्राम प्रधान और उसका पुत्र
कई दिन से युवती को परेशान कर रहे भाजपा कार्यकर्ता की धुनाई
कमल दिवाकर नाम का खुद को मेयर का स्टेनो बता रहा
मेयर ने खुद स्वीकारा-सिर्फ भाजपा का है कार्यकर्ता-मेरा कोई स्टेनो नहीं
फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र दुली मौहल्ला चौराहा निवासी एक युवती ने करीब एक माह पूर्व कमल दिवाकर नामक युवक जो की गांधी नगर निवासी और उसकी मोबाइल शॉप थाना उत्तर क्षेत्र डाकखाने क्षेत्र में है के यहाँ से अपने मोबाइल का रिचार्ज कराया था, उस वक्त उसे युवती का नम्बर पता चल गया तो फिर तभी से तरह तरह के msg chat भेज परेशान करने लगा, जब बात हद से ज्यादा बढ़ी तो युवती ने अपने परिजनों को भी बताया, देर सायं युवती के पिता और भाई ने उसे समझाने का प्रयास किया पर वह समझाने में नहीं आया, उसका कहना था वह मेयर का स्टेनो है जो किया जाए कर लेना, इस पर युवती के भाई ने उसकी धुनाई कर दी, साथ ही अब उसके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी हो रही है। युवती के भाई का कहना था यह ज्यादातर मेयर के निरीक्षण आदि कार्यकमों में साथ रहता है इसीलिए अपने आपको बहुत बड़ा नेता समझ रहा है, फिलहाल अब उसके खिलाफ थाने में तहरीर देने की तैयारी चल रही है। वहीँ मेयर नूतन राठौर से जब इस बारे में बात की गयी तो उनका कहना था उनका कोई स्टेनो नहीं है भाजपा कार्यकर्ता है। जो भी किया गलत किया। बाकी उनका कोई स्टेनो नहीं है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र
आईवी इंटरनेशनल स्कूल, में आठवाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
फिरोजाबाद ।। आईवी इंटरनेशनल स्कूल, में आठवाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।जिसके मुख्य अतिथि उप-जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार यादव तथा विशिष्ठ अतिथि एडीजे रमेश चंद कुशवाह, उप जिलाधिकारी सदर संगमलाल यादव , खण्ड शिक्षाधिकारी तरुण कुमार थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक परीक्षाओं में अपनी अपनी कक्षाओं में अव्वल छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।हाईवे स्थित आईवी इंटरनेशनल स्कूल में 8 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया इस अवसर पर वार्षिक परीक्षाओं में अपनी- अपनी कक्षाओं में अव्वल छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा शील्ड आदि देकर पुरस्कृत किया गया । इससे पूर्व स्कूल के डायरेक्टर मनोहर सिंह यादव ने सभी अतिथियों का शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बोलते एडीजे रमेश चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को अपनी प्रतिभा का और निखार लाने की आवश्यकता है, जिससे वो अग्रसर हों । एबीएसए तरुण कुमार ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा में बच्चों के अलावा शिक्षकों व अभिभावकों का भी हाथ होता है । मुख्य अतिथि सीजेएम श्री अरविंद कुमार यादव ने कहा कि ये बच्चे ही देश के कर्णधार हैं । इन्ही में से कोई अधिकारी , कोई नेता बन सकता है । अंत में स्कूल की अध्यक्ष श्रीदेवी यादव, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदनी यादव ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में पवन शर्मा, देश दीपक, निक्की गुप्ता, पवन उपाध्याय आदि मौजूद रहे ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
थाना सकीट की पुलिस ने लड़की बरामदगी के नाम पर कहर बरसाया
फिरोजाबाद ।। थाना टूण्डला क्षेत्र के गॉव कुतकपुर जारखी निवास कर रहे एक निर्दोश परिवार पर जनपद एटा के थाना सकीट की पुलिस ने लडकी बरामदगी के नाम पर कहर बरसाया सब्जी विक्रेता उसकी पत्नी और बच्चो को पटक पटक कर पिटा और उन्हे साथ ले गई। बाद मे पुलिस इन सभी को गॉव से कुछ दूरी पर छोडकर चली गई। पीडित परिवार ने बुधवार को एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की। एसपी सिटी ने मामले की जॉच सीओ टूण्डला को सौप दी है। थाना टूण्डला के गॉव कुतकपुर जारखी निवासी उदयवीर सिंह सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। 16 अपै्रल की आधी रात बाद करीब 12 बजे वह अपनी पत्नी भूरी देवी पुत्री ज्योति एवं अन्य बच्चो के साथ सोया हुआ था। कि तभी करीब 15 लोगो ने जिनमे जनपद एटा के थाना सकीट की पुलिस भी शमिल थी। बिना कारण बताये घर मे घुस आई और डंडो तथा लात घूसो से मारपीट शुरू कर दी।शोर सुनकर पडोस व गॉव के लोगो ने उन्हे बचाया ग्रामीणो ने जब उनसे पूछा तो मारपीट करने वालो ने बताया कि हम पुलिस वाले है। थाना सकीट से आये है। गॉव लौथरा से एक माह पहले एक लडकी को लडका भगा कर ले आया जो इन्ही के यहॉ रहते है। नाम पता पूछने पर मारपीट करने वालो मे एक ने अपना नाम कैलाशचन्द्र,मुकेश,सुरेश,गंगा सिंह बताये।सब्जी विक्रेता की पत्नी भूरी देवी ने एसपी सिटी राजेश कुमार को दिये प्रार्थना पत्र मे कहा है। कि पुलिस उन्हे पकड कर साथ ले गई। गॉव से दूर निकलने पर एक फोन आया जिस पर फोन करने वाले ने कहॉ कि तुम लोग गलत मकान मे घुस गये थे। तुम्हे टंकी वाले मकान मे लडकी की बरामदगी के लिये दबिश देनी थी। लडका लडकी उसी मकान मे मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने उन्हे छोड दिया। पुलिस पुन:गॉव कुतकपुर जारखी आई जहॉ टंकी वाले मकान जो बालमुकन्द का है। उस मकान मे दबिश दी घर मे रखे संदूक आदि सामान उठा कर फेक दिया। जबकि लडका लडकी इस मकान मे भी नही मिले तब पुलिस हीरालाल के मकान पर पहुची वहॉ भी पुलिस ने अपना रौब दिखाते हुये अभद्रता की। पुलिस को वहॉ भी कुछ नही मिला। इसके बाद पुलिस व उसके साथी लोग बैरंग लौट गये। उदयवीर सिंह की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके द्वारा सब्जी खरीदने के लिये रखे गये 2200 रूपये रखे थे उन्हे भी पुलिस लूट कर ले गई।सब्जी विक्रेता की पत्नी भूरी देवी का कहना है। कि वह अपनी व्यथा लेकर थाना टूण्डला पहुची तो थाना प्रभारी ने कोई बात नही सुनी आरोप है कि प्रार्थना पत्र उठा कर फेंक दिया। और पुलिस द्वारा की गई मारपीट मे आई चोटो का डाक्टरी परीक्षण कराने के लिये मजरूबी चिठठी नही दी। इसके बाद पीडिता अपने पति और पुत्री को साथ लेकर एसपी सिटी से मिली एसपी सिटी ने पूरे प्रकरण की जॉच सीओ टूण्डला को सौपी है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
थाना प्रभारी उत्तर प्रवेश कुमार ने सूचना मिलते ही तत्काल सब इंपेक्टर कौशल किशोर को घटना स्थल पर भेज आरोपी को लिया हिरासत में
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना उत्तर क्षेत्र के दुली मौहल्ले निवासी वृद्ध किशनलाल का जो मामला अश्लील हरकत करते आज सुबह चर्चा में आया है, विशेष सूत्रो के माध्यम से उसकी जो कहानी सामने आयी है उस पर जरा गौर करें और सावधान रहें अपने आसपास के वातावरण में ऐसे लोगो से। बता दें इस वृद्ध की परचून की दुकान है बीती सायं बालिका खेलते हुए इसकी दुकान पर आई थी तो इसने बहला फुसला कर उसे दुकान के अंदर बिठा लिया, सूत्रो के अनुसार यहाँ वह बालिका संग अश्लील हरकत करने लगा।यह। सब किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। जो वीडियो अपने परिचितों को डाला गया, इस दौरान बालिका के परिजनों ने भी यह वीडियो देखा तो वृद्ध को पहचान गए, जिसको लेकर आज सुबह हंगामा करने लगे तो मौके पर थाना उत्तर के एसआई कौशल किशोर पुलिस के साथ पहुँच गए और वृद्ध को पकड़ थाने ले आये। यहाँ थाना प्रभारी उत्तर प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया वृद्ध द्वारा चार वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है उससे पूछताछ चल रही है, इस मामले को विस्तार से बताने का सिर्फ और सिर्फ यही उद्देश्य है कि अपने नौनिहालों का विशेष ध्यान रखें और आसपास के वातावरण में ऐसी गंदी मानसिकता के लोगो से दूर रखें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी बघेल 23 अप्रैल को रखेंगे अपना पक्ष
फ़िरोज़ाबाद।।टूंडला सुरक्षित विधानसभा से विधायक और सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के ख़िलाफ़ दाखिल चुनाव याचिका की सुनवाई अब 23 अप्रैल को होगी,प्रो बघेल के अधिवक्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि वह अपने पिता की बीमारी के चलते जवाबी हलफनामा दाखिल नही कर सके,हाईकोर्ट ने बघेल को कई बार समय देने के बाद भी जवाब दाखिल ना करने पर फ़टकार लगाई,ये आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने टूंडला के पूर्व विधायक राकेश बाबू की चुनाव याचिका पर दिया है उनका आरोप है कि प्रो बघेल अन्य पिछड़ा वर्ग के होते हुए एससी सीट पर चुनाव लड़ा है इसलिए उनका चुनाव रद्द किया जाए।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फरियादी को सुने बिना शिकायत निस्तारित करने वाले अधिकारी होंगे जिम्मेदार-प्रभारी जिलाधिकारी
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न
फिरोजाबाद।।जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मंगलवार को तहसील सभागार सिरसागंज में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापरक निस्तारण करते हुए आख्या तहसील को उपलब्ध कराएं अन्यथा की स्थिति में दोषी अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि निस्तारित शिकायतों की समीक्षा नियमित रूप से समीक्षा मा0 मुख्यमन्त्री महोदय द्वारा स्थापित किये गये काल सेन्टर के माध्यम से की जा रही है। उन्होने बताया कि जिन शिकायतकर्ताओं का फीडबैक सन्तोषजनक नहीं पाया जायेगा, उन शिकायतों को ‘सी‘ श्रेणी के अन्तर्गत चिन्हित करते हुए वापस भेज दिया जायेगा। इस प्रकार ‘सी‘ श्रेणी चिन्हित शिकायतो से आई0 जी0 आर0 एस0 पोर्टल पर अंको की कटौती की जाती हैं और जनपद की रैकिंग पर भी पीछे हो जाती हैं। इसलिये सभी विभागीय अधिकारी शिकायत निस्तारण करते समय गम्भीरता से शिकायतकर्ता को सुने और उसे पूरी तरह सतुष्ट करेें। एक ही शिकायत के लिए शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से दो को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किये जाने के दिशा निर्देश के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारियोें को अन्तरित कर दिया गया। मेडिकल टीम द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कैम्प लगाकर पांच दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विकास खंड मदन के ग्राम आटेपुर श्रीनिवास, सज्जन सिंह, शिवराज सिंह, रक्षपाल सिंह आदि ने चकमार्ग का सीमांकन कराकर अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके चकों के लिए चक मार्ग खाता संख्या 431 गाटा संख्या 581 के लिए चकमार्ग चकबन्दी नक्शा में दर्ज है और खतौनी में भी दर्ज किया जा चुका है तथा चकबंदी कानूनगो व चकबंदी लेखपाल और तहसील लेखपाल द्वारा सीमांकन करा लिया गया है फिर भी गांव के कुछ दबंगों द्वारा उस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने तहसीलदार सिरसागंज को निर्देश दिए कि पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर देखें और यदि अवैध कब्जा मिले तो कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने अन्य चकरोडों पर भी कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व टीम को सक्रिय करते हुए ऐसे किसी भी अवैध कब्जे को समाप्त करायें। उन्होंने कहा कि आज तहसील दिवस में आई सभी अवैध कब्जों की शिकायतों में मौके पर जाकर और नियमानुसार पैमाइश कराकर समस्या निस्तारित कराएं। सिरसाखास निवासी गुलनाज ने आवास दिलाये जाने का अनुरोध किया। जिसे प्रभारी जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मदनपुर को भेजते हुए नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये। संदीप कुमार निवासी उजरई ने उनके चाचा की मृत्यु का दिनांक परिवार रजिस्टर में दर्ज न करने की शिकायत की जिसे प्रभारी जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मदनपुर को भेजते हुये जांच किये जाने के निर्देश दिये। नगला हरी सिंह निवासी नेत्रपाल सिंह ने हैण्डपम्प रिबोर कराये जाने की शिकायत की जिसे प्रभारी जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मदनपुर को तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु अन्तरित कर दिया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र कुमार ने पुलिस से सम्बन्धित मामलों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर उसके प्रभावी निस्तारण के लिये सम्बन्धित पुलिस अधिकारी को अन्तरित कर दिया। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये कि पीड़ित को शिकायत दर्ज कराने में कोई समस्या नही होनी चाहिये और शिकायत का निस्तारण तत्परता से किया जायें।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सिरसागंज चन्द्रभानु सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0दीक्षित, बेसिक शिक्षाधिकारी डा0 सच्चिदानन्द यादव, डी0आई0ओ0एस0 डा0 रितु गोयल, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, जिला विकास अधिकारी अरविन्द चन्द्र जैन, तहसीलदार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के अवसर पर किया हवन का आयोजन
आगरा।। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के अवसर पर सेक्टर 4ए आवास विकास कॉलोनी ,आगरा में हवन का आयोजन किया गया जिसमे सर्वश्री नरेंद्र उपाध्याय,राकेश शुक्लाजी,जीवनराम शर्माजी,डॉ देवीचरन शर्माजी,प्रभात समाधियाजी,डॉ भोजकुमार शर्माजी,डॉ अनिल वशिष्ठ जी, राजमोहन शर्मा जी,शुशील गौतमजी,आश्वनी गौतमजी,डॉ विजय वशिष्ठजी, श्रीमती सुनीता सारस्वत जी,श्री सत्यदेव सारस्वतजी,डॉ पीयूष शर्मा ,डॉ माधवी शर्मा, श्रीमती कमलेश शर्माजी,माधव शर्मा,राघव तिवारी, योगेश शर्माजी,राजीव तिवारी जी,राहुल तिवारी विष्णूदत्त शर्माजी एवम अन्य गणमान्य ब्राह्मणों की ऊपस्थिति रही।
सीनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एत्मादपुर के गांव अगवार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पति शादी से अपने घर लौटा तो पत्नी फाँसी के फंदे पर झूलती दिखाई दी
आगरा। एत्मादपुर के गांव अगवार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पति शादी से अपने घर लौटा तो पत्नी फाँसी के फंदे पर झूलती दिखाई दी।आनन फानन में पति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को दरवाजा तोडा और ग्रामीणों की मदद से लाश को नीचे उतारा।मृतक महिला का नाम रिंकी पत्नी पूरन सिंह बघेल बताया जा रहा है जिसकी 1 बेटी भी बताई जा रही है और मृतिका महिला के गर्भवती थी। इस घटना में जिसका कोई कसूर नही वो भी मौत के घाट उतार गया। महिला की मौत का कोई साफ जानकारी नही हो सकी है। गांव में दशहत का आलम ये था कि ज्यादातर ग्रामीण घर के पास तक नही आये। शव को हिरासत में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाँच में जुटी है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा जलेसर रोड़ पर वेहोशी की हालत में मिला अज्ञात व्यक्ति
आगरा।। थाना बरहन के आगरा जलेसर रोड़ जनता इंटर कॉलेज नगला नत्था के पास अचेत अवस्था की हालत में अज्ञात व्यक्ति पड़ा था इसकी सूचना 100 डायल पर की गई लेकिन 100डायल नहीं मिला। एक घंटे के बाद 100 डायल पर सूचना दी गयी। तब कही जाकर मौके पर 100 डायल पहुँची । और अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुचाया गया। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष की करीब थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसने किसी नसीले विषाक्त का सेवन करने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसके मुंह से खून निकल रहा था। उसकी जेब से 50 रुपये मिले है। उसकी जेब में ऐसा कोई भी प्रूफ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस अपनी गाड़ी में लेकर उस व्यक्ति हो हॉस्पिटल पहुंचा गया है।
आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र