Translate

Thursday, April 5, 2018

सफेद हाथी बनी एम्बुलेंस ,मरीज अपने हाल पर ही जाते है अस्पताल

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के सरकारी जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर पर खड़ी रहती है एम्बुलेंस मगर मरीज वार्ड में पैदल ही जाकर शिफ्ट किये जाते है  ऐसा ही मामला आज चिलचिलाती धूप थी तभी इतनी गर्मी में एक बच्चा जिसको डायरिया की शिकायत होने पर उसे बच्चों वाले वार्ड में  भर्ती के लिए पैदल ही भेज दिया ,जब कि इतनी गर्मी में बच्चे को  बीमार होने के बाद भी दोपहर में अपने हाल पर ही जाने दिया आखिर सवाल ये है कि ये सफेद हाथी बनी ये एम्बुलेंस किस लिये ट्रॉमा सेंटर पर खड़ी रहती है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुष्कर्म के आरोपी फूफा को पुलिस ने भेजा जेल

आगरा ।। थाना सिकंदरा क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। सगा फूफा किशोरी का कई महीनों तक शारीरिक शोषण करता रहा।  पिछले साल सितम्बर में आरोपी फूफा कृष्ण कुमार उर्फ किशन प्रसाद पुत्र  स्व.बालमुकुंद उर्फ डरूआ उम्र 53 वर्ष निवासी खडबईं उसके घर किशोरी को ले गया था । जहां नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद दुष्कर्म कर दिया। किशोरी के होश में आने पर ब्लेकमेलिंग और जान से मारने की धमकी देकर कई महीनों तक दुष्कर्म करता रहा । उसी आरोपी को आज सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर दुष्कर्म और पास्को एक्ट  संगीन धाराओं में जेल भेज दिया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेवेन्यू बार एसोशियेशन एसडीएम के स्थानान्तरण की माँग को लेकर उनके न्यायालय का अनिश्चित कालीन बहिष्कार जारी रखेगी : राजेश कुमार यादव (महासचिव)

एसडीएम शिकोहाबाद व अधिवक्ताओं के बीच अब तक नहीं बना सामंजस

फिरोजाबाद ।। शिकोहाबाद रेवेन्यू बार एसोशियेशन द्वारा 20 वे दिन भी एसडीएम शिकोहाबाद अम्बरीश कुमार बिन्द के न्यायालय का बहिष्कार जारी रखा, एसोशियेशन के महासचिव राजेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी वार ने अम्बरीश कुमार बिन्द एस.डी.एम को काफी समय तक परखा तो पाया गया कि उनके क्रियाकलाप संदिग्ध हैं ऐसी स्थिति में उनके न्यायालय से वादकारियों को न्याय की उम्मीद कतई नही है , हमारी वार उत्तर प्रदेश सरकार से माँग करती है कि ऐसे प्रशासिनक अधिकारी को इस जनपद से हटाकर बापस बुला लिया जाये  इस अवसर पर राहुल यादव, उम्मेद बाबू , सुभाष चन्द्र , जितेन्द्र सिंह , पंकज वघेल , सुखवीर सिंह , कृष्ण अवतार यादव व रक्षपाल सिंह आदि अधिवक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये ।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम के पानी के टेंकर से जी रहे है नगरवासी

गन्दा और बदबूदार आता है पानी : नगरवासी

फ़िरोज़ाबाद ।। वार्ड नम्बर 10 के संतोष नगर गली न नम्बर 4 में करीब 15 दिन से पानी के लिए परेशान है वार्डवासी वही वार्ड वाशियो का कहना है कि यह  करीब 15 दिनों से गन्दा और बदबूदार पानी आ रहा है ।जब वार्ड वाशियो ने ज्यादा हंगामा किया तो पार्षद ने नगर निगम के जल विभाग के ठेकेदार कृष्णगोपाल से बात की तो उन्होंने तुरंत एक पानी का टेंकर वार्ड न, 10 में भिजवा दिया । फिलहाल वार्ड वाशियो ने पानी की समस्या से निजात पाया लेकिन देखना यह है कब तक पानी के टेंकरो से काम चलाया जाएगा। खास बात तो यह की कही न कही नगर निगम में लापरवाही बरती जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल निगम से मिल रहा है जो माल वैसे ही प्रयोग कर रहे हम : ठेकेदार

फ़िरोज़ाबाद ।। नगर निगम के वार्ड नम्बर 52 का नूर नगर (मंसूरी गंज) थाना रामगढ का जहा अभी जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य किया जा रहा है वही नगर वासियो का आरोप है कि सीवर लाइन के कार्य मे जमकर धांधलेबाजी  की जा रही है निर्माण कार्य मे बारह,एक का सीमेंट प्रयोग किया जा रहा है जब नगरवासियो ने इस बात का विरोध किया तो  ठेकेदार ने कहा कि जैसा हमे जल निगम से मिलता है हम उसी का प्रयोग कर रहे है जब सीवर लाइन के बने टैंक की ईटो को उठा के देखा गया तो ईटो में से बालू  छूट रहा थी साफ तौर से देखा जाये तो जल निगम पूर्ण रुप से भ्रष्टाचार में लिप्त है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का किया शुभारंभ

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में जसराना के बीआरसी से स्कूल चलो रैली का शुभारंभ जसराना विधायक रामगोपाल लोधी उर्फ पप्पू लोधी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद यादव के साथ एबीएसए धर्मेंद्र कटियार मौजूद रहे। रैली बीआरसी से होते हुए जसराना के विभिन्न मार्गाें से गुजरने के बाद बीआरसी पर जाकर संपन्न हुई। रैली में अमित कुमार, मुकेश कुमार, हेमेंद्र सिंह आदि अध्यापकगण मौजूद रहे। वहीं  विद्यायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने अंग्रेजी माध्यम में चयनित प्राथमिक विद्यालय जसराना एवं नगला पट्टी का फीता काटकर शुभारंभ भी किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर सैक्स रैकेट चलाने वाली सपा नेता चाँदनी को पुलिस ने भेजा जेल

मथुरा।। जिले के थाना कोसी की रहने वाली चांदनी नेता का हुआ पर्दाफाश सपा की बनती थी दबंग नेता 28 जून 2017 से एक वृद्ध 84 साल के ,को कर रही थी ब्लैकमेल सपा के दबंग नेता चांदनी लड़की सप्लाई करती थी इसी तरीके से अपने जाल में इज्जतदार लोग व सम्मानीय व्यक्तियों को फंसा लेती थी फिर कुछ दलाल नेताओं के जरिए से अपने मैटर का फैसला करा लेती थी बताते चले कि एक मामले में राजीनामा 28 जून 2000 से चल रहा था यह सिलसिला जो कि 84 साल के वृद्ध रिटायरमेंट CRPF के कर्नल थे जब इस मैटर को लेकर वह पत्रकारो से मिले और उन्होंने बताया कि उनके पास चांदनी के खिलाफ काफी सबूत हैं  और बताया कि वह इसी तरीके से लोगों को फंसा लेती है और अपनी दबंगई के जरिए से नेताओं से मिलकर फैसले कराती है चांदनी नेता ने पत्रकारो को जान से मारने की भी कुछ समय पहले धमकी दी थी कि तूने कोई खबर छापी या कोई कार्रवाई की तो मैं तेरे घर से अपने गुंडों से तुमको उठवा लूंगी लेकिन पत्रकार ने चांदनी से हार नहीं मानी और सच्चाई की तरफ चलते रहे इस पूरे मैटर को लेकर काफी वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिला जब पत्रकार ने चांदनी से कहा कि तुम क्या चाहती हो तो चांदनी ने अपने कुछ दलालों को लेकर बात की और कहा कि मुझे 1000000 रुपए दे दो ।मैं राजीनामा कर लूंगी पत्रकार ने जब चांदनी की बात मानी और कहा कि हम आपको पैसे दे देंगे तो चांदनी सपा के नेता कुछ सपा सरकार के नेताओं को लेकर छाता तहसील पहुंचे और कुछ पैसे  चांदनी ने अपने हाथ में पैसे लिए इसी खबर को लेकर पत्रकार ने थाना छाता पुलिस को सूचना दे दी कि यह सारा खेल पैसे के लिए किया है और किस तरीके से सौदा हो रहा है जब पुलिस छाता ने अपनी आंखों से चांदनी को और दलालों को पैसे इस तरीके से हड़पते हुए देखा तो चांदनी  को धर दबोचा और छाता क्षेत्राधिकारी  ने सपा नेता चांदनी को जेल भेजने के आदेश दे दिए इस तरीके से हुआ सपा सरकार की चांदनी का पर्दाफाश किस तरीके से चलाती थी ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व पार्षद प्रत्याशी डॉक्टर श्यामवीर सिंह ने खड़े होकर नालियो की सफाई कराई

फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के वार्ड नम्बर 20 के  सुपरवाइजर दिनेश कुमार व वार्ड नम्बर 17 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी डॉक्टर श्यामवीर सिंह ने खड़े होकर नालियो की सफाई कराई लेकिन सफाई ऐसी कराई की हर कोई देखकर हैरान हो जाएंगे । जी हां उन्होंने बड़े बड़े नालो में सफाई कर्मियों को नालियों के अन्दर घुसा कर काफी अच्छी सफाई कराई क्योकि एक तरफ बड़ा नाला था फिर भी  उस सफाईकर्मी ने बड़ी ही सावधानी से चौक नालियों को साफ किया अगर सभी सुपरवाइजर इसी तरीके से सफाई कराये तो कही भी देखने को गंदगी नही मिलेगी उन नालियों में इतनी गन्दगी निकली थी कि उससे नालिया चोक पड़ी थी अब उन नालियों में सफाई दिख रही है इस मौके पर सभी क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रांट नहीं बढ़ी तो धरना देंगे

फिरोजाबाद ।। जनपद के नगर निगम की प्रदेश सरकार द्वारा ग्रांट में की गई कटौती कुछ महीने पूर्व भी अट्ठासी लाख की थी कटौती परन्तु फिर से हुई 5000000 की कटौती आखिर कैसे हो पाएगा नगर की जनता का विकास । वही ग्रांट की कटौती को लेकर नगर के पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को घेराव किया,कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ से महापौर मिली थी ।वही पार्षदों का कहना ग्रांट नहीं बढ़ी तो धरना देंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिरसागंज के नगला नंदे में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अराजक तत्वों ने तोड़ी

एसपीआरए ग्रामीण संग पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे मौके पर तथा कई बसपाई भी आये,मंगाई जा रही नई प्रतिमा

फ़िरोज़ाबादजनपद के सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के नगला नंदे गॉंव में अराजक तत्त्वों ने बाबा साहब डॉ भीमरॉव अम्बेडकर जी की मूर्ति बीती राह तोड़ दी है। जिसकी जानकारी होने पर आज सुबह मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों में एसपी ग्रामीण  एसडीएम सिरसागंज, सीओ सिरसागंज, थाना प्रभारी सिरसागंज पहुँच गए और मामले की जानकारी ली। साथ ही दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी की तरफ से पूर्व विधानसभा प्रत्यासी ठाराघवेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष इंजी प्रदीप कुमार, जिला प्रभारी राजेन्द्र कपूर, अनिल गौतम, शिव प्रताप कठेरिया, देवेंद्र पीटर, नगर अध्यक्ष गिरेन्द्र सिंह, सिरसागंज सभासद नरेंद्र कुमार, सोनू जाटव सहित मौके पर सैकड़ो लोग एकत्रित हैं। प्रशासन की तरफ से शिकोहाबाद से नई मूर्ती मंगाई जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र