Translate

Thursday, April 5, 2018

नगर पंचायत में आये भाजपा जिला उपाध्यक्ष व भाजपा विधान सभा मोहान विस्तारक का हुआ जोरदार स्वागत

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत में आये भाजपा जिला उपाध्यक्ष व भाजपा विधान सभा मोहान विस्तारक आकाश गुप्ता जी का अध्यक्ष दिलीप लश्करी जी ने जोरदार स्वागत किया और हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की साथ ही नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान को देखते हुए नवाबगंज में सफाई व्यवस्था को लेकर सजगता बरतने वाले अध्यक्ष दिलीप लश्करी नियमित रूप से पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी किया करते हैं जिला उपाध्यक्ष जी ने अध्यक्ष जी की सराहना की। जिसमे ईओ उमेश मिश्रा, संजीव मिश्रा, अंकित कराटे, शिक्षक नेता सी पी दीक्षित सद्धल महराज,दीपक विमल, आशीष विमल,रवि विमल,रिशू तिवारी,गुड्डू मौजूद रहे ।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सफाई कर्मचारियों को ड्रेस का किया गया वितरण

नवाबगंज,उन्नाव।। सफाई व्यवस्था को लेकर सजगता बरतने वाले अध्यक्ष दिलीप लश्करी नियमित रूप से पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी किया करते हैं लोगो ने ये कहना आरम्भ कर दिया है कि पूर्व से अब सफाई व्यवस्था सही होने से बीमारियों का खतरा भी काफी कम हो गया हैं इसी कड़ी में नगर पंचायत नवाबगंज में सफाई कर्मचारियों को ड्रेस का वितरण किया गया इस दौरान प्रमुख रूप से अध्यक्ष दिलीप लश्करी ,ईयो उमेश मिश्रा ,उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा सभासद शुभांक सिंह, अंकित कराटे, गुड्डू, आशीष कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई ,गांव के सभी घरो में जाकर बच्चों के माता पिता को स्कूल भेजने के लिए किया जागरूक

नवाबगंज,उन्नाव।। विकाशखण्ड नवाबगंज में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई साथ ही गांव के सभी घरो में जाकर बच्चों के माता पिता को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया गया। सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। अंग्रेजी माध्यम सोहरामऊ नवाबगंज प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका स्नेहिल पाण्डेय की अगुवाई में सहायक शिक्षक मयंक बाजपेई और रेनू मेहरा ने सोहरामऊ गांव में जाकर लोगों को नामांकन और प्रवेश हेतु जागरूक किया।। इस पुण्य कार्य में एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू और विद्यालय की भोजन माताओं को भी शामिल किया गया।।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप। डिलीवरी के दौरान महिला की मौत प्राइवेट नर्स करा रही थी डिलीवरी

आगरा।। ब्लॉक खंदौली के अंतर्गत आंवलखेड़ा स्थित सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है ऑबलखेडा स्वास्थ्य केंद्र पर बॉधनू  निवासी रुपेश चौहान ने अपनी पत्नी प्रगति चौहान की डिलीवरी के लिए बुधवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया था। रात करीबन 10:30 बजे पर डिलीवरी के दौरान बच्ची पैदा हुई लेकिन नर्स की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौके पर ही मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान वहाँ एक प्राइवेट लड़की भी मौजूद थी। जोकि इस हॉस्पिटल में तैनात नहीं है वह किसी गांव की बताई जा रही है। आखिरकार डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान प्राइवेट नर्स को  कैसे हॉस्पिटल में प्रवेश करने  इजाजत देदी? दूसरा आरोप यह भी है कि रात्रि को डॉक्टर हॉस्पिटल में मौजूद नहीं थे मौत की सूचना पर सुबह डॉक्टर आगरा से आए हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उस्मानपुर में एक ट्रक ने वाइक सवार दंपति को रौंदा जिसमें महिला की हुई मौत

आगरा ।। थाना खंदौली के अंतर्गत उस्मानपुर में रात लगभग 12:30 बजे आगरा से आंवलखेड़ा जा रहे बाइक सवार दंपति को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। ऑबलखेडा थाना बरहन निवासी यतेंद्र वाल्मीक पुत्र महाराज सिंह बाल्मीक कल रात अपने साढू के घर से अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ आगरा से दावत खाकर वापस लौट रहा था आगरा जलेसर रोड उस्मानपुर पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक (मोटरसाइकिल) को टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई टक्कर और मौत की सूचना पर कई थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 4, 2018

बेबी मर्डर से सम्बंधित अभियुक्त को रिमांड पर लाया गया,आलाकत्ल बेलचा हुआ बरामद

फ़िरोज़ाबाद ।। थानाध्यक्ष नगलाखंगर अमोल शर्मा ने आज मु0अ0सं0 29 /18 धारा 302,404,34 भा0द0वि0 बेबी मर्डर से सम्बंधित अभियुक्त राहुल उर्फ राजकिशोर नि0 ग्राम लाहरऊ थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद को जिला जेल से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाया गया था जिसकी निशादेही पर थाना अध्यक्ष नगला खंगर अमोल शर्मा व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज की गहन पूछताछ में अभियुक्त राहुल उर्फ राजकिशोर से  आज आलाकत्ल बेलचा ( सब्बल )बरामद किया। जिससे बेबी की हत्या की गई थी ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुहागनगर स्थित आबकारी कार्यालय पर पकड़ा गया छोटा हाथी से चुपचाप उतर रही थी शराब

शराब की कुछ पेटियों को चुपचाप  विभाग के  लोगो द्वारा मारुति वेन में रख कर लगाया जा रहा था ठिकाने

मीडिया को देख विभाग के लोगो ने शराब की पेटियों को वेन से उतारा ,मौके पर नही थी क्षेत्रीय पुलिस ।              

फिरोजाबाद।। सूत्रो के मुताबिक पता चला कि थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर स्थित आबकारी कार्यालय पर शराब की गाड़ी गुपचुप रूप से उतर रही। तभी मौके पर पहुची मीडिया ने देखा कि एक मारुति वेन में चार पांच शराब की पेटिया रख कर आबकारी विभाग का ही कॉस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार ले जाने लगा तभी मीडिया का कैमरा देख गाड़ी को रोककर चार पांच पेटियां उतार ली और वेन को आगे भेज दिया  मीडिया को देख विभाग के कर्मचारियों ने झट पट से वेन से पेटियां उतार कर ऑफिस में रखने लगे । फिर छोटे हाथी से करीब 50 पेटी हरियाणा की विस्की की उतारी गई । पता चला है कि शराब हरियाणा से उत्तर प्रदेश में सप्पलाई के लिए आ रही थी छोटे हाथी के साथ चालक नरेश कुमार पुत्र रति राम निवासी जोनाबाद जिला जीबाड़ी हरियाणा भी गिरफ्तार किया है।ये कोई पहला मामला नही है इस आबकारी सिपाही का ये सिपाही ऐसे ही उल्टे सीधे काम करता ही रहता है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के आवेदन पत्र आमंत्रित

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एन0 द्विवेदी ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन वित्तीय वर्ष 2018-19 में किया जाना है। सामूहिक विवाह आयोजन का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराते हुए ब्लाॅक/तहसील एवं जिला मुख्यालय पर अधिक से अधिक संख्या में आयोजन किया जाना है। चल वित्तीय वर्ष में जनपद को 1500 जोड़ो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी समुदाय जैसे-अनु0जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन पत्र शादी की तिथि से 45 दिन पूर्व, ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र से सम्बन्धित नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत में जमा किये जायेंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शर्तें निम्नवत् हैं। कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेष के मूल निवासी हों, कन्या/कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमन्द हों, आवेदक के परिवार की आय गरीबी रेखा की सीमा के अन्तर्गत होना चाहिए, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा, विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक तथा वर के लिए 21 वर्ष की आयु पूर्ण होना अनिवार्य है। आयु की पुष्टि के लिए शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मान्य होगा, विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, जो कन्या स्वयं दिव्यांगजन हो को प्राथमिकता दी जायेगी।

14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस की होर्डिंग लगाएं जाने के सम्बन्ध में पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के नगर आयुक्त जितेन्द्र सिंह से मिला

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में नगर निगम के पार्षदो ने एक जुट होकर आने वाली 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस की होर्डिंग लगाएं जाने के विषय में एक पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल आज नगर निगम के नगर आयुक्त जितेन्द्र सिंह से मिला और पार्षद गणों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की हार्डिंग को मुख्य चौराहों पर लगाने की मांग की अशोक कुमार राठौर पार्षद नेता पार्षद दल बहुजन समाज पार्टी केशव देव कुशवाहा पार्षद प्रतिनिधि विद्याराम शंखवार पार्षद अवधेश बाल्मिक पार्षद सोबरन सिंह दिवाकर पार्षद रॉकी जाटव पार्षद प्रतिनिधि दिनेश जाटव पार्षद प्रतिनिधि हरि सिंह जाटव पार्षद प्रतिनिधि विजय शर्मा पार्षद सत्येंद्र सविता पार्षद आदि अन्य पार्षद मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आर्मी 13 बटालियन में नागपुर में पोस्टटैड जवान का दिसंबर 2017 में खन्दौली एत्मादपुर मार्ग पर  ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हो गया था ,इलाज के उपरान्त मृत्यु हो गयी

आगरा ।। थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिचपुरी में उमाशंकर प्रसाद निवासी जो कि आर्मी 13 बटालियन में नागपुर मे पोस्टटैड थे दिसंबर 2017 में अपने पैतृक गांव बच्चों के साथ छुट्टी मनाने के लिए आए थे और वह तहसील एत्मादपुर किसी काम से गए थे लौटते समय खन्दौली एत्मादपुर मार्ग पर  ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हो गया था  जिसमें हेड इंजरी हो गई थी और कोमा में चले गए थे आर्मी अधिकारियों द्वारा उमाशंकर जी को आर्मी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया गया और वहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था जिंदगी और मौत से साढ़े तीन महीने से जूझ रहे आर्मी जवान ने कल 3 अप्रैल 2018 को अंतिम सांस ली 4 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे आर्मी अधिकारियों द्वारा सलामी देकर अंतिम विदाई कर दी गई उमा शंकर जी के दो बेटे हैं बड़े बेटे की  जिसका नाम अनिल छोटा उम्र 16 वर्ष बेटा नेत्रपाल उम्र 14 वर्ष मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान बब्बू चौहान ब्लाक प्रमुख खंदौली सिंह तोमर खंदौली और बड़ी वेदना की बात है सलामी के समय थाना खंदौली पुलिस मौजूद रही  तथा आला अफसर और स्थानीय विधायक और सांसद ने मौके पर पहुंचने की जरूरत नहीं समझी।

सीनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र