Translate

Monday, March 26, 2018

एसडीएम टूंडला ने एसडीओ विद्युत विभाग टूंडला को दी बकाया की बात करने पर धमकी,कहा तुम्हारा बुरा कर दूंगा

फिरोज़ाबाद। जनपद की टूंडला तहसील के एसडीएम डॉ सुरेश कुमार ने एसडीओ टूंडला अनिल शर्मा को दी धमकी और कहा कि अगर तुमने पत्रकारों को तहसील के 32 लाख रुपए बकाया बिल के बारे में बताया तो तुम्हारा बुरा कर दूंगा,एसडीओ टूंडला ने कहा दुआ करो कि मेरे साथ भविष्य में कुछ गलत ना हो।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता

फ़िरोजाबाद।। जीवन बहुमूल्य है जिसकी सुरक्षा करने के लिए सरकार ने अपने कदम आगे बढा दिये और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात सुरक्षा वाहन जनता के बीच जाकर जादू के माध्यम और प्रतियोगिताऐं कराकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जनपद के परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश का सड़क सुरक्षा यातायात वाहन पहुॅया और वाहन चालकों को प्रशिक्षण एवं सम्बन्धित जानकारी दी। जिले के ग्यारह कालेजों के छात्र- छात्राओं ने यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये गये। जनपद के सम्भागीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्व जादूरगर द्वारा यातायात सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। वाहनों को सुरक्षित चलाने के विभन्न उपाय बताऐ गये। उपस्थित लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहे इस अभियान की तारीफ करते हुए वाहन सुरक्षित तरीके से एवं सीट बैल्ट एवं हेलमेट लगाकर चलाने की सीख हासिल की। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एआरटीओ कार्यालय पर छापा, चार दलाल दबोचे

छापे से पहले बाहर कर दिये गये प्राइवेट कर्मचारी और उनसे जुड़े दलाल

डीएम, एसएसपी के औचक छापे से पहले ही पहुंच गई थी सूचना

मथुरा।। जनपद के एआरटीओ कार्यालय पर जिला प्रशासन ने एक बार फिर छापामार कार्यवाही की। चार दलालों को कार्यालय से हिरसत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है जिससे उनके दूसरे साथियों की भी जानकारी जुटाई जा सके। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी प्रभारक चौधरी, एसडीएम सदर, सीओ सिटी ने सुबह कार्यवाही की। प्रशासन की कार्यवाही से कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। कार्यालय के बाहर काउंटरों पर बैठे कई लोग भी अचानक भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। एआरटीओ कार्यालय की लगातार शिकायतें डीएम तक पहुंच रही थीं। इससे पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों में कार्यालय के कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही हो चुकी है।

जो महत्वपूर्ण काम सम्हाल रहे वहप्राइवेट कर्मचारी हैं, न सरकारी

एआरटीओ कार्यालय पर जो लोग महत्वपूर्ण काम सम्हाल रहे हैं वह न सरकारी कर्मचारी हैं और नहीं प्राईवेट। ऐसे करीब 20 लोग एआरटीओ कार्यालय में महत्वपूर्ण काउंटरों पर काम कर रहे हैं। इन काउंटरों पर काम कर रहे इन्हीं लोगों के दलाल बाहर सक्रिय रहते हैं। इन दलालों के माध्यम से ही काम करापाना संभव है। इन कर्मचारियों का कोई रिकार्ड कार्यालय में मौजूद नहीं है। 

ये कर्मचारी कर रहे काम

चंद्रवीर और राजेंद्र दोनों कैश की रशीद काटते हैं, खड़की नंम्बर एक और दो पर यह बेहमद महत्वपूर्ण सीट है। वीरेंद्र फिटनेस देखता है, लक्ष्मण चौधरी फाइल देखता है, अखिलेश लाइसेंस फीड करता है, निहाल सिंह आरसी फीड करता है, ऋषि लाइसेंस डिसपेच करता है, धीरज शर्मा लाइसेंस का सत्यापन  करता है, काली और बंटी अधिकारी से मिलने की सैटिंग करते हैं। काली, बंटी और कृष्णा ही ड्राइविंग टैस्ट पास कराने की सेटिंग करते हैं। इनके अलावा रवि, हरवीर चौधरी, पप्पू, दिलीप, मौनू, हरीश, प्रवीण, गांधी, दीपक, रामी, कृष्णा, बंटी, सौरभ आदि 20 व्यक्ति एआरटीओ कार्यालय पर काम कर रहे हैं जो न सरकारी कर्मचारी हैं और नहीं प्राइवेट, इन्हीं के माध्यम से अधिकारी  उगाही कर रहे हैं।  

आतंकी कसाब का बना था मथुरा एआरटीओ कार्यालय से लाइसेंस

आंतकी कसाब का ड्राइविंग लाइसेंस मथुरा एआरटीओ कार्यालय से ही जारी हुआ था। इस घटना के बाद देश भर में मथुरा एआरटीओ कार्यालय चर्चित रहा था। इसके बाद हुई कार्यवाही में एआरटीओ कार्यालय के अंदर समानांतर कार्यालय चलता पकड़ा गया था। कई कर्मचारी तथा अधिकारियों पर इसके बाद कार्यावाही हुई और जेल भेजा गया। अब भी कार्यावाही का कर रहे हैं सामना कई कर्मचारियों पर इस समय भी भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा चल रहे हैं। लगातार दूसरे प्रदेशों से यहां टीमें जानकारी जुटाने के लिए आती रहती हैं। एआरटीओ कार्यालय अपनी अवैध गतिविधियों के लिए लगातार चर्चा में रहता है। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना बिल का लाखो का माल आराम से पास होता है एम्बुलेंस में,प्रशासन बेखबर

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में अभी तक आपने सुना होगा कि एम्बुलेंस सिर्फ मरीजो के लिए होती है लेकिन सूत्रो के मुताबिक एक नयी बात सामने आई है। ताजा ताजा मिली खबर के अनुसार रात के अँधेरे में  बाहर से एम्बुलेंस में थोक के भाव दवाएं मंगाई जाती हैं, अंदरखाने बताया गया जिनका कोई पक्का बिल नहीं होता, इसी कारण ये दवाएं मरीजों को सस्ती मिल जातीं हैं। ऐसा ही नजारा देर रात बंसल नर्सिंग होम के सामने स्थित एक सेवार्थ मेडिकल पर दिखा। जिस पर एक प्राइवेट एम्बुलेंस  संख्या यूपी 83 एटी 6701 आकर रुकी और उसमें से दवाओ के कार्टून निकाल कर मेडिकल स्टोर में रखे जाने लगे। बताया गया जब एम्बुलेंस चालक से पूछा गया कि यह माल कहाँ से आता है तो उसने दिल्ली से बताया, और यह भी कहा तभी तो सस्ता मिल पाता है और दुकानों से यहाँ। इससे एक बात तो साफ जाहिर हो रही है प्राइवेट एम्बुलेंस अधिकांशत स्थानों पर इसलिये चेक नहीं होती होगी कि उसमे कोई गंभीर मरीज होगा और इसी बहाने बिना बिल का लाखो का माल आराम से पास होता होगा, इस प्रकार टैक्स बचाने का यह हुआ न नया तरीका। वहाँ से गुजरता एक राहगीर इस बात का गवाह रहा कि उसके सामने ही प्राइवेट एम्बुलेंस से सेवार्थ मेडिकल पर दवाओ के कार्टून उतारे जा रहे थे, जब राहगीर ने फोटो खींचा तो वह सकपका गया और आधा माल उतारने के बाद प्राइवेट एम्बुलेंस को वहाँ से लेकर चलता बना।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्वाचन आयोग के देखरेख में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में हुआ शान्तिपूर्ण निर्वाचन

सहकारी संघ मक्खनपुर द्वारा जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद में भेजे जाने वालों में सत्यवती यादवअभिलाष यादवअन्य दो प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित

फ़िरोजाबाद।। सहकारी संघ मक्खनपुर व्दारा जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद व जिला सहकारी संघ व पी.सी.यू उ०प्र० को भेजे जाने बाले प्रतिनिधियों का चुनाव आज चुनाव आयोग की देखरेख में ब्लाक शिकोहाबाद पर भारी पुलिस बल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रशासन की भारी शक्ति के चलते  मतदान केन्द्र पर केवल सदस्यों व नामाकंन भरने बालों को ही प्रवेश होने दिया गया , पुलिस बल में एक सी.ओ व दो इस्पेक्टर शिकोहाबाद व मक्खनपुर व सात पुरुष सब-इस्पेक्टर व एक महिला सब-इस्पेक्टर व पुरुष व महिला कास्टेबिल भी काफी संख्या में उपस्थित रहे जैसाकि जानकारी है कि चन्द्र दिनों पूर्व हुये निर्वाचन में शिकोहाबाद व जसराना विधायक व उनके समर्थकों ने गैर कानूनी रुप से वहाँ पहुँच कर अपने लोगों को प्रतिनिधि चुनवाने हेतु काफी दवाव बनाया था जिसके चलते अफरा तफरी के बीच रजिस्टर गायव हो गया था और राहुल यादव प्रधान डाहिनी पर मनगढ़न्त आरोप लगाये थे हलाकि जाँच में राहुल यादव निर्दोष साबित हुये , पूर्व नें निर्वाचन में राजेन्द्र प्रसाद शर्मा अध्यक्ष व सतेन्द्र कुमार पथरिया उपाध्यक्ष निर्वाचत हुये थे  पूर्व हुये हंगामें को देखते हुये आज प्रशासन की चाक-चौबन्द व्यस्थता के अन्तर्गत शांति पूर्ण नामाकंन व मतदान हुआ जिसमें जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के लिये सत्यवती यादव व अभिलाष यादव व संजय यादव व मालती देवी को निर्विरोध प्रतिनिधि चुना गया व जिला सहकारी संघ में अशोक कुमार , गोपाल सिंह , प्रमोद कुमार व विनय कुमार एंव पी.सी.यू. उत्तर प्रदेश में गोरव यादव व केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार फिरोजाबाद के लिये सत्यवती यादव , कुशलपाल सिंह , सतेन्द्र सिंह निर्वाचित हुये , विदित हुये सत्यवती यादव के पति व अभिलाष यादव के पुत्र राहुल यादव प्रधान डाहिनी पर पूर्व में मनगढ़न्त आरोप लगने के बाबजूद उनकी पत्नी व पिता का निर्विरोध निर्वाचित हुये सभी निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी प्रभात मिश्र बी.डी.ओ शिकोहाबाद द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये निर्वाचित सदस्यों के समर्थकों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत मिष्ठान वितरित किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा साहब ने देश का संविधान लिख कर सभी को एक समान दर्जा दिया : एससी आयोग के चेयरमैन

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आगरा में आयोजित होने वाली भीमनगरी इस बार जगदीशपुरा-बोदला रोड पर आयोजित होने जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाले इस जयंती समारोह की शुरुआत रविवार को भूमि पूजन करके किया गया।भीम नगरी आयोजन को लेकर जगदीशपुरा मोहल्ला रोड पर बनारस फैक्ट्री के समीप स्थित विशाल ग्राउंड को चुना गया है। इस ग्राउंड पर ही भीम नगरी केंद्रीय आयोजन समिति और क्षेत्रीय भीमनगरी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया, महापौर नवीन जैन और भाजपा विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश के साथ भूमि पूजन किया। पूजन के साथ ही इस मैदान पर लगने वाले पंडाल की नींव रखी। बौद्ध भिक्षु भंते जी ने बौद्ध रीति के अनुसार भूमि पूजन कराया। भीम नगरी समारोह के भूमि पूजन के बाद एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष इस समारोह का आयोजन शहर के विभिन्न क्षेत्र में होता है। इस समारोह के माध्यम से उन दलित बस्तियों में भी विकास कराए जाते हैं जो विकास के लिए तरस रहे होते हैं।एससी आयोग के चेयरमैन का कहना था कि बाबा साहब ने देश का संविधान लिख कर सभी को एक समान दर्जा दिया था इसलिए बाबा साहब को किसी भी जाति धर्म के बंधन में बांधा नहीं जा सकता।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ढाकन वाली माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ी भीड़

आगरा।। बरहन क्षेत्र के गाँव खेड़ी अड़ू में माँ ढाकन वाली माता के मंदिर पर भक्त बड़ी संख्या में दूर दूर से आते है और नेजा चढ़ाने आते है और मन्नत मांगते है क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि माता की मानता बहुत है और लोगो की मनोकामना पूरी हो जाने पर यहां आकर लोग भंडारा करवाते है दूर दराज से आये हुए लोगो के बैठने के लिए टेंट लगाये गए है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजिलाधिकारी एत्मापुर ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को दिलाई सपथ

आगरा। एत्मादपुर ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एस एसटी आयोग के अध्यक्ष एवं आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश बघेल ने शिरकत की।सैकड़ो भाजपाई कार्यकर्ता और क्षेत्र पंचायत सदस्य इस समारोह के गवाह बने।एत्मादपुर के विशाल मैरिज होम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी रजनेश मिश्रा ने सत्यवीर सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में भाजपा के कई पदाधिकारियों जिला उपाध्यक्ष राम कुमार शर्मा और खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह के साथ साथ तहसील प्रेमपाल सिंह, नायब तहसीलदार डॉ गजेंद्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी अतुल सोनकर के समेत नगर पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल शपथ ग्रहण के साक्षी बने। हम आपको बताते चले कि सत्यवीर सिंह खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर के छोटे भाई हैं। शपथ ग्रहण के साथ साथ भाजपा नेताओं ने अपनी सरकार व सरकारी योजनाओं का बखान किया और कहा कि एत्मादपुर में अब जड़ से लेकर चेतन तक भाजपा है। इसलिये अब एत्मादपुर का विकास दोगुनी गति से होगा।इसके साथ ही सांसद कठेरिया ने कहा कि एत्मादपुर में जल्द एक कन्या इंटर कॉलेज, एक खेल का मैदान और बड़ा बस स्टैंड बनने जा रहा है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र

गैस सिलेंडर लीक होने के कारण घर मे आग लग गई ,सात लोग गम्भीर रूप से झुलस गये

आगरा ।। थाना बरहन क्षेत्र के नगला पचौरी ग्राम में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर लीक होने के कारण घर मे आग लग गई ,सात लोग झुलस गये है सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया नगला पचौरी निवासी बद्रीप्रसाद की पत्नी शनिवार की सुबह चाय बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई पूरा परिवार आग की चपेट में मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाकर आगरा अस्पताल ले जाया गया जहाँ हालात  गंभीर बनी हुई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लांस नायक सुनील कुमार की दर्दनाक मौत

आगरा। मलपुरा स्थित ड्रॉपिंग जोन में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब नियमित रूप से हवाई जहाज से जंप करने वाले लांस नायक सुनील कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। लांस नायक सुनील कुमार की जंपिंग के दौरान हुई मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।जंपिंग के दौरान मौजूद उनके साथियों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और लांस नायक को जल्द से जल्द सेना के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तो वहां पहुंचने तक देर हो गई और चिकित्सकों ने लांस नायक को मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होते ही मलपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अपनी कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए उन्होंने लांसनायक सुनील कुमार का पोस्टमार्टम भी कराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलपुरा स्थित डोपिंग जोन में सेना के जवान जंप कर रहे थे। लांस नायक सुनील कुमार ने भी विमान से लगभग 8000 फुट की ऊंचाई से जंप लगाई थी लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनका पैराशूट नहीं खुला। पैराशूट ना खुलने से लांस नायक सुनील कुमार सीधे जमीन पर आकर गिर गए। 8000 फीट की ऊंचाई से गिरने से उनके शरीर के साथ-साथ सिर में भी गंभीर चोटें आई थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई।सेना ने इस हादसे की जानकारी लांस नायक सुनील कुमार के परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। सभी लोग आगरा पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए जहां सेना ने देर रात लांस नायक सुनील कुमार के परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल यह मामला सेना से जुड़ा हुआ है इसलिए इस मामले की जांच में सेना अधिकारी जुट गए हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र