Translate

Wednesday, March 21, 2018

मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में चोरी करने वाले हुए गिरफ्तार

रायबरेली सलोंन सूची चौकी एस आई उमा अग्रवाल ने गस्त के दौरान पकड़े शातिर चोर

रायबरेली ।। सलोन थाना क्षेत्र के सूची चौकी के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वह अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के सह निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गस्त के दौरान सूची चौकी इंचार्ज एस आई उमा अग्रवाल, ने अपनी टीम के साथ  बीते दिनों मोटरसाइकिल पार्ट की दुकान में हुई चोरी के समान बेचने जा रहे शातिर चोरों को माल के साथ दबोच लिया गया मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि राम मिलन पुत्र जयराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम उमरी सलोन जिसके  पास से 315 बोर का तमंचा  दो जिंदा कारतूस व हजारों का माल बरामद किया गया बरामद किये गए समान में जिसमे से मोटरसाइकिल के बहुत सारे पार्ट और तमंचा व कारतूस 22 सीट कवर, मैग्नेट5पीस, हैन्डल 55 पीस,कारबेटर कैप 113 पीस फुटरस 67 पीस,रिंग स्क्रू 32 किलो,900 ग्राम,के साथ पकड़ लिया गया है जिस पर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपियों को उक्त धाराओं के साथ जेल भेज दिया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से ढाई एकड़ गन्ना जल गया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र के ग्राम मगरेना में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से दो किसानों का लगभग ढाई एकड़ गन्ना जल गया जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मगरेना में आज दोपहर बाद 11000 बोल्ट की लाइन का तार टूट कर गन्ने के खेतों में गिरा जिससे गांव निवासी लेख राम का एक एकड़ तथा जाकिर अली का डेढ़ एकड़ गन्ना जल गया ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने बिजली विभाग तथा दमकल विभाग को फोन किया लेकिन काफी देर तक बिजली विभाग का फोन नहीं उठा जिस कारण गन्ना जलता रहा और किसान उसे बुझा भी ना सके बनी दमकल विभाग की गाड़ियां दी मौके पर नहीं पहुंची समाचार लिखे जाने तक मौका मुआयना के लिए कोई अधिकारी भी नहीं पहुंचा था।

दिनेश सिंह सोमवंसी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेटियों को मां गौरी की उपासना अवश्य करनी चाहिए :- कथा व्यास पंडित श्री अवधेश मिश्रा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। श्री राम जानकी मंदिर मोहम्मदी में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित श्री अवधेश मिश्रा जी ने श्रोताओं को कथा श्रवण कराते हुए बताया की बेटियों को मां गौरी की उपासना अवश्य करनी चाहिए क्योंकि मां गौरी की आराधना और पूजन से ही शक्ति स्वरूपा मां सीता को पूर्ण ब्रह्म ज्ञान रूपी श्रीराम की प्राप्ति हुई थी पंडित जी ने आगे कहा कि जनकपुर में एक वाटिका थी  जो पुष्प वाटिका थीऔर लंका में एक वाटिका थी जिसे अशोक वाटिका कहा जाता था अंतर इतना था की पुष्प वाटिका एक योगी की वाटिका थी और अशोक वाटिका एक भोगी की वाटिका थी परिणाम यह हुआ की योगी की वाटिका में भक्ति रूपी सीता और ज्ञान रूपी श्री राम की परिणित मिलन के रूप में होती है और अशोक वाटिका में वियोग होता है अशोक वाटिका को महावीर श्री हनुमान जी के द्वारा तहस-नहस कर दिया जाता है  इस तरह के मार्मिक कथा तथ्यों को सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो गए। विदित हो कि  श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन पिछले 35 वर्षों से लगातार किया जा रहा है प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से रामनवमी तक कथा का आयोजन होता है  कथा का आयोजन श्रीमती रानी बाजपेई के द्वारा किया जा रहा है कथा में मंदिर के पुजारी अरविंद नाथ बाजपेई सुनील बाजपेई सुशील बाजपेई सुधीर बाजपेई रजनीश बाजपेई नीरज रस्तोगी आदि तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार लगाया गया कैम्प

फ़िरोजाबाद।। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश से एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन मलिन बस्ती मायापुरी,दम्ममल नगर में आयोजित किया गया।जिसमे 19 मरीजो को परिवार कल्याण के व 246 मरीजो और अन्य बीमारियों के देखे गए तथा एएनएम मनीषा के द्वारा टीकाकरण भी किया गया जिसमें डॉक्टर तुरसन पाल,डॉक्टर माहेश्वरी, पवन चौधरी,व दम्मामलनगर की स्टाफ नर्स डॉक्टर प्रेरणा सिंह,पैथोलोजिस्ट स्वदेश कुमार फार्मासिस्ट अनूप कुमार,भुबनेश कुमार(बीएमसी) राजकुमार(सीएमसी ) व आगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ साथ वार्ड नम्बर 17 के नगर निगम पार्षद अवधेश वाल्मीकि व टीम के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वार्ड नं ० 37 में नगर निगम की लापरवाही के कारण खुले पड़े है गटर ,देखने को मिलती है गंदगी ,प्रशासन मौन

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के गांधी पार्क स्थित सुलभ शौचालय की टंकी जर्जर हो रही है और गटर भी खुले पड़े है जिससे गंदगी आ रही है गटर से बाहर फिर भी नगर निगम में नही हो रही सुनवाई वही विजय शर्मा (पार्षद) जी का कहना कि मैंने कही बार शिकायत की है नगर निगम से लेकिन सुनवाई नही हो रही । अब देखना यह है कि की वार्ड नं० 37 की समस्या कब तक खत्म होती है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थियों में ट्रक में मिली लाश पुलिन ने पंचनामा कर भेजा पोस्टमास्टम के लिए

रोजा, शाहजहाँपुर।।  रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने रैक प्वाइंट पर एक खाली खड़े ट्रक में चालक की संदिग्ध हालत में मिली लास  मौके पर पहुँची पुलिस ने लास को कब्जे में कर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमास्टम के लिए भेजा।। चालक का नाम लाखन है और ये मोहम्दीखीरी पूर्व लखपेड़ा रामलीला मैदान चौराहा वार्ड न 4 का निवासी है बताया जा रहा है लाखन नसे का इत्यादि था और हमेशा नसे में ही रहा करता था वही मौके पर पहुँचे परिजन पत्नी सोमवती व् भतीजा पुष्पेन्द्र कु ने हटाया का सक जाहिर किया बताया जा रहा है की लाखन की मृत्यु सुबह ही हो गई थी बार बार लाखन का फोन किये जाने पर जब कोई जबाब नही मिला तब ट्रक मालिक विश्व मोहन मौके पर पहुँच कर देखा ड्राइवर मृत हालात में पड़ा था उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी और परिजनों को इसको बारे में अवगत कराया वही परिजनों का आरोप है की मोटर मालिक नही देता था पैसे और लाखन का बीमा होने की कही बात जब मोटर मालिक से इसके बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने पैसे न देने से किया साफ इंकार और कहा अगर नही देता था पैसे तो 4 साल से नही चलता मेरा मोटर अब पुलिस जाँच में जुट गई अभी ये खुलासा नही हुआ है ये हत्या है या कुछ और ।।

रोजा ,शाहजहाँपुर से विशाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतर्जनपदीय बरूवार गैंग को मय माल सहित थाना डलमऊ पुलिस ने 5 लूटेरो को क्या गिरफ्तार

रायबरेली ।। थाना डलमऊ में अंतर्जनपदीय पांच लुटेरे पकड़े गए यह पांच व्यक्ति जनपद गोंडा के रहने वाले हैं बताते चले कि सोहनलाल बरुवार पुत्र स्वर्गीय राम रंग उर्फ रंगीलाल बरुवार निवासी मूड़ाडीहा छेदापुर थाना धानेपुर गोंडा, रामबचन बरुवार पुत्र स्वर्गीय भगौती बरुवार निवासी बल्दू पुरवा थाना धानेपुर गोंडा, राजेंद्र बरुवार पुत्र स्वर्गीय जगदेव निवासी बल्दू पुरवा स्थाई पता दहपेल का पुरवा थाना डेहरा जनपद बलरामपुर व सिया राम बरुवार पुत्र स्वर्गीय पृथ्वीपाल निवासी बल्दू पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोंडा और सुंदरलाल उर्फ सुंदर बरुवार पुत्र स्वर्गीय जुड़ावन निवासी बल्ल्दू पुरवा थाना धानेपुर जनपद  गोण्डा के है जो विभिन्न जनपदों में  कपड़ा बेचने के बहाने जाकर छिनैती व लूट करते हैं इनमें से 2 अधिक उम्र के हैं लगभग 60 वर्ष, के  और बैंकों में  यह दोनों डायरी लेकर बैठे रहते हैं  जो भी बुजुर्ग महिला या बुजुर्ग पुरुष  पैसा निकालने आता है  तो यह बाहर मौजूद अपने तीन नौजवान साथियों को बता देते हैं जो सुनसान जगह पर जा कर नोट से भरा पर्स या थैला छीन कर भाग जाते हैं  मौका पाकर मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उसमें से रुपए निकाल लेते हैं इनके पास से कई तरह की चाबियां भी बरामद हुई है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यूपी में पहली बार निजी स्तर पर ग्रामीण और शहरी बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता


यूपी में बेटियां बोलीं "हमसे न लो पंगा"

- प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी लीग के लिए विभिन्न जिलों में हो रही है भिड़ंत
-अंश वेलफेयर फाउंडेशन अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कर रहा आयोजन
- आगामी 28, 29, 30 अप्रैल को लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में होगा सेमी फाइनल व फाइनल
- आगामी 25 मार्च को बक्सर में होगा उन्नाव का क्वार्टर फाइनल

ब्यूरो समाचर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ। प्रदेश में पहली बार निजी स्तर पर डब्ल्यूकेएल (महिला कबड्डी लीग) हो रही है। स्वयंसेवी संस्था 'अंश वेलफेयर फाउंडेशन' अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर यह अनोखी कबड्डी प्रतियोगिता (डब्ल्यू. के. एल.) करवा रही है। 'हमसे न लो पंगा' नाम की इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं विशेषकर ग्रामीण निजी और सरकारी स्कूलों की बच्चियों में आत्मविश्वास भर रहे हैं। आगामी 28, 29 व 30 अप्रैल को लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में सेमी फाइनल/फाइनल मैच होंगे। इसी कड़ी में उन्नाव जिले का क्वार्टर फाइनल मैच बक्सर के उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुमेरपुर में होगा। प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए महिला कबड्डी लीग के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान एवं अंश वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना ने बताया कि इस कबड्डी लीग की गणतंत्र दिवस के मौके पर बख़्शी का तालाब ब्लाक से विधिवत शुरुआत भी हो गई है। 26 मार्च को फैजाबाद में क्वार्टर फाइनल होगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बालिकाएं कबड्डी खेल रही हैं। जिलों में क्वार्टर फाइनल जीतने वाली सीनियर और जूनियर टीमें लखनऊ आएंगी। राजधानी  के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में सेमी फाइनल और फाइनल मैच होंगे। यूपी लेबल की इस कबड्डी लीग में लड़कियों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाके की धाकड़ बच्चियों ने कबड्डी में पूरा दमखम दिखा रही हैं। इस कबड्डी प्रतियोगिता से बालिकाओं में गजब का आत्मविश्वास जाग रहा है। उनको उत्साहित करने के लिए फाइनल मैच में कई मंत्रियों, अधिकारियों, विशिष्ट लोगों के अलावा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। साथ ही, डैडीज डॉटर फ़िल्म की अभिनेत्री गरिमा रस्तोगी को लीग का ब्रांड ऐम्बसडर बनाया गया है।उन्होंने बताया कि महिला कबड्डी लीग के मैच लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, कानपुर, लखीमपुर, रायबरेली, इलाहाबाद, बनारस, सोनभद्र, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, रामपुर, फैजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर व इटावा सहित अन्य जिलों में होंगे। उन्होंने कहा है कि "हमसे न लो पंगा" में कबड्डी के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की नई कहानी लिखने की कोशिश हो रही है। इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में कोई भी स्कूल हिस्सा ले सकता है। इसमें आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष (जूनियर) और आयु 15 से 18 वर्ष (सीनियर) टीमें होंगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्कूल या फिर लड़कियों को किसी प्रकार की शुल्क नही देना है। इतना ही नहीं अप्रैल, 2018 में सेमी फाइनल और फाइनल के लिए जो टीमें लखनऊ में आएंगी। आयोजन समिति इन खिलाड़ियों के रहने, खाने का भी सारा इंतज़ाम करेगा। इसके अलावा बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए लखनऊ में योग क्लास और मोटिवेशनल क्लास भी होगी।

खून की कमी दूर करता है नमक

बिलारी,मुरादाबाद।। सरकारी राशन की दुकानों पर दिये जा रहे आयरन और आयोडीन युक्त ङबल फोरटीफाइङ नमक को लेकर फैली अफवाह को दूर करने के लिए उप जिलाधिकारी रामप्रकाश ने द इंडिया नयूटीरीशन इनीशिएटिव के कनसलटेनट पंकज सकसैना को बुलबाया ।उन्होंने जगह जगह सभाये कर बताया कि इस नमक से कोई नुकसान नहीं है बल्कि यह खून की कमी दूर करने में सहायक है भले ही इससे दाल अथवा सब्जी का रंग हल्का सा बदलता है ।उन्होंने बताया कि मुरादाबाद समेत दस जिलो में सर्वे के दोरान रक्ताल्पता के मामले पाये गये थे ।तो सरकार ने इन्ही जिलो में इस नमक को पायलट पिरोजेकट के तौर पर चलाया है जो राशन की दुकानों के माध्यम से ज़रूरत मन्द लोगों तक पहुंचाया जा रहा है इसको लेकर आशा,आगनबाङी,एनएम आदि को पिरशिक्षित किया जा चुका है साथ ही लोगों को भी जागरूक करने को कहा ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र नाथ वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कहीं दुकान, मकान में चोरी तो कहीं सड़क पर खड़ी बाइक चोरी,खुले आम चुनोतियाँ दे रहे चोर पुलिस प्रशासन को

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक है। कहीं दुकान मकान में चोरी तो कहीं सड़क पर खड़ी बाइक हो जाती है चोरी। पलक झपकते चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर एत्माद्दौला पुलिस को चुनौती दे रहे हैं तो वहीं पुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है।अगर आप एत्माद्दौला क्षेत्र में जा रहे हैं तो ध्यान रखें आपकी बाइक चोरी हो सकती है। यहां पुलिस चौकन्नी नहीं है और चोर सक्रिय हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग़ इलाके में मौजूद हरे कृष्णा हॉस्पिटल से सामने आया है । दरअसल हरे कृष्णा हॉस्पिटल के सामने बाइक खड़ी करके प्रहलाद नाम का एक व्यक्ति हॉस्पिटल में गया और जब लौट के आया तो उसकी बाइक चोरी हो गई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं। लाल कलर की शर्ट पहने एक युवक बाइक को चोरी करके आराम से ले जा रहा है । चोरी की घटना की जानकारी प्रह्लाद ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के प्रयास तेज कर दिए हैं। बाइक चोरी की इस घटना ने एत्माद्दौला पुलिस की नाकामी को खोल के रख दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र