Translate

Saturday, January 13, 2018

लापरवाह प्रशासन धृतराष्ट्र की भांति नेत्रहीन हो गया है

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फतेहपुर।। प्रशासन इस प्रकार नेत्रहीनता का शिकार हो गया है, कि उसे मृत और जीवित व्यक्ति में अंतर नजर नहीं आता है ! जी हां जनपद फतेहपुर विजयपुर विकासखंड के गांव बलीपुर रामपुर निवासी भूरा निषाद पुत्र सुखलाल को तहसील प्रशासन ने एक बीघे कृषक भूमि का पट्टा 1971 में किया था ! लेकिन लेखपालों ने अभिलेखों में हेराफेरी करके भूरा निषाद पुत्र सुखलाल को मृत घोषित कर गांव के ही दूसरे भूरा नाम के व्यक्ति का नाम अभिलेखों में दर्ज कर दिया ! जिस भूरा निषाद की जमीन गांव के दूसरे भूरा के नाम दर्ज की गई उस भूरा की मृत्यु हो चुकी है ! और भूरा के लड़के कल्लू के नाम वह जमीन आ गई किंतु कल्लू की भी मृत्यु होने कारण कल्लू के बेटे बनवारी के नाम जमीन आ गई है ! जिसकी जुताई बुवाई वह कर रहा है लेकिन जिसके नाम तहसील प्रशासन ने पट्टा किया वह व्यक्ति भूरा निषाद पुत्र सुखलाल स्वयं को जीवित करने की कवायद में मात्र इसलिए जुटा है दो वक्त की रोटी वह अपने परिवार को खिला सके ! राष्ट्रीय जनता पार्टी एस के फतेहपुर जिलाध्यक्ष आर पी विश्वकर्मा के नेतृत्व में भूरा निषाद पुत्र सुखलाल ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अमित कुमार भट्ट को दीया और इसके पूर्व भी एक ज्ञापन दिया था पार्टी कार्यकर्ताओं ने 9 जनवरी 2018 से प्रशासन द्वारा तमाम समस्याओं के निस्तारण न किए जाने पर क्रमिक अनशन शुरु कर दिया है यदि जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो शासन-प्रशासन को उग्र आंदोलनों के जरिए भारी परिणाम भुगतने होंगे होगा जिसके जिम्मेदार शासन-प्रशासन स्वयं होंगे !

ग्राम पंचायत के पास बजट न होने के कारण रोड लाइट नही लग पाएगी : अपर जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी नियंत्रण कक्ष कार्यालय में 25 दिसम्बर 2017 को शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम मिश्रीपुर/तहवरगजं रोड पर स्थित महाकल्प हॉस्पिटल से लेकर हरदोई बाईपास तक रोड लाइट व्यवस्था अस्त व्यस्त है।जिसकी जानकारी  श्रीमान अपर जिलाधिकारी प्रशासन से ली तो श्रीमान जी ने बताया की ग्राम पंचायत के पास बजट न होने के कारण रोड लाइट नही लग पाएगी।रोड लाइट न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं।जिससे लोगो को जान माल का नुकसान उठाना पड़ता है।
    
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
               

महिला ने थाने में पति को पीटा तो पुलिस ने खदेडां

मुरादाबाद । महिला ने थाने में पति को पीटा तो पुलिस ने खदेडां विवाद कोई बड़ा नहीं था ।पुलिस की लापरवाही ने बङा बना दिया ।थाने में ही पति ने पत्नी पर एक लाख की नकदी और ज्वलरी चोरी का ऑरोप लगा दिया।जिस पर गुस्साई पत्नी ने पुलिस की मोजूदगी में पति की पिटाई कर ङाली ।हंगामा होते देख महिला कासटेबिल दौङी और दोनों पक्षों को थाने से बाहर कर दिया ।रतनपुर की रहने वाली चमेली की शादी ढाई साल पहले बिलारी के भरत पाल के साथ हुई थी ।परिवार के लोगों का आरोप है कि शादी के छह माह तक ही ससुराल में रही ।उसके बाद ससुराल पक्ष ने उत्पीडन करना शुरू कर दिया तब से अपने मायके में रह रही हैं ।चमेली की शिकायत पर दोनों पक्षों को महिला थाने में बुलाया गया था थाने का स्टाफ अपनी कुर्सियों पर बैठा हुआ था तभी दोनों पक्ष आमने-सामने आकर एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे भरतपाल का आरोप था कि महिला उनके घर से एक लाख की नकदी और ज्वलैरी उठाकर ले गयी ।

राघवेंद्र सक्सेना"वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गीता नर्सिंग होम से एक बार फिर बाइक चोरी, चौकीदार को कानो कान खबर नहीं

रायबरेली ।। जनपद में  कैनाल रोड स्थित गीता शर्मा के नर्सिंग होम से एक बार फिर चोरों ने बाइक उड़ा दी और गीता शर्मा के नर्सिंग होम में लगे चौकीदार को कानों कान खबर नहीं है नहीं है यहां आए दिन बाइक चोरी हुआ करती है और इसमें गीता शर्मा नर्सिंग होम में काम करने वाले लोगों का नाम आता है लेकिन सांठगांठ कर के मामले को दबा दिया जाता है-कान भनक तक नहीं हुई गीता शर्मा के नर्सिंग होम में आए दिन ऐसे वारदात होते रहते हैं इस बारे में जब भी उनके हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज देखे जाते हैं तो फुटेज में कुछ भी नजर नहीं आता है और जब भी स्टाफ से इस बारे में बात की जाती है तो स्टॉप सीधा मना कर देता है कि क्या हम मोटरसाइकिल देखे या अपना अस्पताल देते वही जिसकी मोटरसाइकिल गायब होती है उसकी तो अच्छी खासी चपत लग जाती है जो आज मोटरसाइकिल गायब हुई है वह CD Deluxe बताई जाती है जिसका नंबर यूपी 33 0015 है अब देखना यह है कि क्या जिसकी बाइक चोरी हुई है वह इस अस्पताल पर केस करता है या वह चुपचाप बैठ जाता है वही दबी जुबान में लोगों ने बताया कि गीता शर्मा के नर्सिंग होम में ऐसे कुछ लोग कार्यरत हैं जो बाइक चोरी का गिरोह बनाकर काम करते हैं वैसे नाम ना ओपन करने की शर्त पर वहां दुकान लगाने वाले आसपास के लोगों ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है यहां आए दिन बाइक चोरी हुआ करती है और इसमें गीता  शर्मा नर्सिंग होम में काम करने वाले लोगों का नाम आता है लेकिन सांठगांठ कर के मामले को दबा दिया जाता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने थारु क्षेत्र का दौरा कर विकास की जमीनी हकीकत जानी

लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने थारु क्षेत्र का दौरा कर विकास की जमीनी हकीकत जानी। डीएम सर्वप्रथम पुरैना गाँव पहुंचे जहां उन्होनें वहाँ बनी लाइब्रेरी को देखा और उसे शीघ्र ही चालू कराने के दिशा निर्देश दिये। डीएम ने आसपास मौजूद बच्चों को मिठाई वितरित की। इसके उपरांत जिलाधिकारी का काफिला धुसकिया गांव पहुंचा जहाँ पर उन्होंने बन रहे आवासो व शौचालयों की जानकारी ली ।जिलाधिकारी ने गांव में चैपाल लगायी और ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होनें कहा मेरे लिए आज का दिन बेहतरीन है कि मुझे सौभाग्य मिला कि मैं आप सबके बीच आया। उन्होनें कहा कि हमारा प्रयास होगा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र व्यक्तियों तक शत प्रतिशत पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि यहां के पुस्तकालय को एक माह के अन्दर शुरू करा दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि महिलाएं जब तक आत्मनिर्भर नही बनेगी तब तक देश-प्रदेश का विकास नही हो सकता है। उन्होनें कहा कि महिलाओं के शिक्षित हुए बिना समाज शिक्षित नहीं हो सकता है इसीलिए महिलाओं का शिक्षित व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। इसीलिए अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें।चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्यारह गर्भवती महिलाओ को पोषाहार किट और दिव्यांगों को कम्बल वितरित किये। चैपाल में प्राथमिक विद्यालय के पांच बच्चों को डीएम ने सोलर स्टडी लैम्प प्रदान की। चैपाल मेें खण्ड विकास अधिकारी राद्यवेन्द्र तिवारी ने गांव में चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी पलिया इंद्रकांत द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया प्रदीप कुमार यादव, तहसीलदार भगवान दीन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी राद्यवेन्द्र तिवारी, परियोजना अधिकारी यू0के0सिंह सीडीपीओ  आदि लोग मौजूद रहे।।

लाभार्थियो ने ज़िला प्रशासन से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकास  खण्ड क्षेत्र  के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली बोरिंग आदि मे किसानों  को  शासन द्वारा जो सुविधाएँ दी गयी है। उनका लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के चलते हम सभी किसानों को योजना के बारे मे जानकारी नहीं मिल पाती है।शासन द्वारा जो सुविधाएँ किसानों को दी गयी है उसकी जानकारी लाभार्थियो को नहीं मिल पाती है जिसके चलते किसानों का शोषण होता रहता है। लाभार्थियो की माने तो वोरिग कराने के लिये उनको सिर्फ़ बोरिग का सामान मिल पाता है उसमें भी पाइप आदि की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं  दी जाती हैं। वोरिग कराने के लिए जो लेवरी आदि  का पैसा भी लाभार्थियो को ही देनी होती हैं। ज़्यादातर वोरिग चलती हुई नहीं मिलती है। लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। योजना की पूर्ण जानकारी लाभार्थियो को नहीं दी जाती हैं जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पङता है। लाभार्थियो ने ज़िला प्रशासन से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर होगी सीसीटीवी कैमरे की नजर-एसडीएम स्वाति शुक्ला

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया।इस बार यू0पी0 बोर्ड परीक्षाओं पर होगी सीसी टीवी कैमरों की नजर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार परिक्षा केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरें व कम्प्यूटर की उपलब्धता अनिवार्य की गई है । जिसकेे चलते क्षेत्र के पीडी भारती इंटर कॉलेज जेपी इंटर कॉलेज स्वामी राम आश्रम इंटर कॉलेज कृष्णा इंटर कॉलेज अमीन नगर जहीर हसन अल्पसंख्यक इण्टर कालेज सहित दर्जनों विद्यालय में सभी कक्षों मे सीसी टीवी कैमरें लग गए हैं।इस बार हाई स्कूल व इण्टर के परीक्षार्थी सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में देंगे परीक्षा। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के गुप्ता ने बताया की परिक्षा केन्द्र की धारण क्षमता अनुसार परीक्षार्थियों के बैठने हेतु फर्नीचर व लिण्टरड कक्षा कक्ष सीसी टीवी कैमरों से लैस हैं। तथा कैमरों के संचालन हेतु जनरेटर की व्यवस्था की गई है । इस बार बोर्ड के निर्देशानुसार सभी पेपर सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में होंगे । उन्होनें बताया कि उनका विद्यालय सन 2009 से लगातार परीक्षा केन्द्र बनता आ रहा है । जिसमें आज तक परीक्षा सम्बन्धी कोई अव्यवस्था नहीं रही है । इस बार भी पूर्व की भांति ही पूरी सख्ती के साथ केन्द्र पर परिक्षा कराई जाएगी । किसी कारणवश जो विद्यालय इस बार परिक्षा केन्द्र नहीं बनाये गये हैं । उनके संचालक अन्य परिक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं की गलत जानकारी देकर अधिकारियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।जबकि छ: फरवरी से परिक्षाऐं प्रारम्भ होनी है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए दर्जनों कंबल किये वितरण

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर के मोहल्ला दक्षिणी की पूर्व सभासद पूनम सिंह पत्नी राजपाल सिंह ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर सक्रांति के उपलक्ष में बार्ड के जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए दर्जनों कंबल वितरण किए। सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर गोना मुड़िया के पूर्व प्रधान राजपाल सिंह प्रवेश राठौर गिर्राज राठौर लोकेश सिंह सुधाकर सिंह आकाश मिश्रा अनुज मिश्रा अर्पित बाजपेई अंकित मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद महेश गिरी का कार्यालय गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत ISO प्रमाणित हुआ

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने अपने कार्यालय को ISO 9001: 2015 प्रमाण पत्र मिलने पर खुशी जाहिर की। सांसद ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ISO के अंतर्गत गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली अपनाने से संस्था के कार्यकर्ताओ कर्मचारियों के नियमित प्रशिक्षण व विकास सुनिश्चित होता है तथा जिससे संस्था में एक प्रभावी गुणवत्ता प्रबन्ध प्रणाली सुनिश्चित होती है। अपनी कार्यप्रणाली व्यवस्था व प्रणाली को और अधिक उत्तम व सुव्यवस्थित करने हेतु ISO प्रमाण पत्र लिया गया है।सांसद ने बताया कि हमारा प्रथम कर्तव्य है कि हम अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो को एक बेहतर व सुव्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराएं। ऐसी व्यवस्था को ध्यान में रखकर मेरे कार्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रकल्प, कार्यक्रम व योजना का क्रियान्वयन किया जाता रहता है। ‘‘गिरी चौपाल’’, ‘‘सफाईगिरी’’, ‘‘बैंक आपके द्वार’’, ‘‘निशुल्क चिकित्सा शिविर’’, ‘‘दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर’’, जनहित ‘‘सरकारी योजनाओ’’ के प्रति लोगो को उनके क्षेत्र में जा कर जागरूक करना आदि कार्यक्रम चलाए जाते रहते है। उदाहरणार्थ ‘‘गिरी चौपाल’’ में क्षेत्रानुसार एक ही टेंट के नीचे विभिन्न विभाग के अधिकारियों को एकसाथ बैठाया जाता है ताकि सभी स्थानीय निवासियों की समस्याओं का एक ही स्थान पर निवारण हो सके। इसके साथ ही मेरे कार्यालय द्वारा सांसद बनने के बाद से अब तक 51025 पत्र लोगो की समस्याओं के निवारण हेतु लिखे जा चुके है। महेश गिरी ने कहा कि मेरे संसदीय कार्यालय में आगंतुको की समस्याओं के समाधान हेतु जिस प्रकार की व्यवस्था है और जिस प्रकार से आगन्तुकों का उचित प्रकार से रिकॉर्ड का रख रखाव किया जाता है उस व्यवस्था के लिये यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। निश्चित ही अब इस प्रमाण पत्र के मिल जाने के बाद अब और अधिक उत्साहवर्धन के साथ कार्य किया जाएगा।
             

बेसिक शिक्षा केे कार्यो की समीक्षा बैठक हुई समपन्न

फिरोजाबाद ।। जनपद में समय से स्कूल न पहुचने वाले अध्यापकों के विरूद्व होगी कठोर कार्यवाही- जिलाधिकारी शिक्षा की गुणवत्ता बढाने एवं विद्यालयों मेें लम्बित निर्माण कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी  नेहा शर्मा कि अध्यक्षता में कलैैक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा केे कार्यो की समीक्षा बैठक समपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बी0एस0ए0 डा0 सच्चिदानन्द यादव सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दियें कि स्कूलों की चेकिंग बढाये और समय से स्कूल न पहुचने वाले शिक्षकों के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि विद्यालय की चेकिंग के दौरान उसमें शिक्षा गुणवत्ता का स्तर, मूलभूत सुविधायें एवं मिड-डे मील की भी गुणवत्ता देखें।जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दियें कि विभिन्न विद्यालय में बनवायें जा रहें 353 शौचालयों का निर्माण अपनी सजग निगरानी में करायें। उन्होने बसई मोहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय के समतलीकरण के कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर वितरित करायें जाने के निर्देश दियें। उन्होने सेनेटरी नेपकीन के निस्तारण से लिये बनाये जा रहे इ-इन्सुलेटर के प्रयोग के लिये छात्राओं को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कडे़ निर्देश दिये कि स्वेटर वितरण कार्य को पूरी तत्परता से पूर्ण करायें। उन्होने जूता एवं अन्य सामग्री के वितरण की भी समीक्षा की तथा छात्र-छात्राओें को देय लाभों को समय से उन्हे उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होने बताया कि बोर्ड परिक्षा पूरी तरह नकल विहीन करायी जायेगी और केन्द्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं की कमर पूरी तरह तोडते हुये पूर्णतया नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी। उन्होने बताया कि केन्द्रो के निर्धारिण में भी पूरी सख्ती की गयी है और खराब छवि वाले विद्यालयों को केन्द्र नही बनाया गया है।बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0सच्चिदानन्द यादव सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र