Translate

Monday, January 8, 2018

बर्षो से नहीं हुई नहर की खुदाई, बूंद बूंद पानी को तरस रहे किसान

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
परसदेपुर रायबरेली ।
नहर की बर्षो से नहीं हुई खुदाई। बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहें किसान। झाड़ी-झंखाण व सिल्ट से पटी पड़ी है माइनर। छतोह विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बारा में डीह रजबहा से निकली बारा माइनर की सफाई तीन साल से नहीं हुई है।बारा माइनर समिति द्वारा कई बार नहर सफाई का प्रस्ताव भेजा गया,जो नहर बिभाग द्वारा आज तक पास नहीं किया गया। पूरी नहर झाड़-झंखाड़ व सिल्ट से पटी पड़ी है।नहर के बीचों-बीच बबूल, गांजा,चिलवल,सरपत आदि कई तरह के पेड़ तैयार हो गये है। पूरी नहर जंगल के रूप तब्दील हो गयी है। किसान बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। डीह रजबहा से निकली बारा माइनर से संबंधित किसान बुद्धू,लहूरी, कमलेश शर्मा, अनारकली, अखिलेश सिंह, बजरंगी, रामनरेश, राम भरोसे, राम सरन आदि सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि बारा माइनर को साफ करवा कर पानी टेल तक पहुंचाया जाए।

नाना जी देशमुख और दीन दयाल उपाध्याय की चित्रावली बनी पाठकों की खास आकर्षण

दिल्ली से आकांक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों के पहुंचने का दौर जारी है। शनिवार और रविवार की तरह सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। देश के बड़े प्रकाशकों में से एक प्रभात प्रकाशन इस पुस्तक मेला में कई नई पुस्तकों के साथ हाजिर हुआ है।जिसमे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन स्वच्छ भारत को साकार करती डॉ. विन्देश्वर पाठक की पुस्तक स्वच्छता का दर्शन, अजय कुमार की डिजिटल इंडिया, अनत विजय और शिवानंद द्विवदी द्वारा संपादित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुस्तक परिवर्तन की ओर इस पुस्तक मेले का खास आकर्षण हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में यूं तो पुस्तक मेला में कई पुस्तकें मौजूद है या तो संघ विरोधी है या फिर संघ के समर्थन में लिखी गयी हैं लेकिन जाने-माने लेखक अरुण आनद की पुस्तक श्जानिये संघ कोश में संघ के कार्यों तथा संघघटनिक ढ़ांचे की तथ्यात्मक जानकारी दी गयी है। नाना जी देशमुख और दीन दयाल उपाध्याय की चित्रावली भी लोगों को खास पसंद आ रही है। बेस्टसेलर बुक में शामिल पूनम सक्सेना की पुस्तक एन अनसूटेबल बॉय का हिंदी ट्रांसलेशन वर्जन लोगों को खूब भा रहा है, गौरतलब है कि यह पुस्तक जाने-माने डायरेक्टर, प्रोडूसर, राइटर और एक्टर करण जौहर के चमकदार वैभव और विविध रंगों की व्याख्या करती है। ऑटो सेक्टर की मशहूर कंपनी टोयोटा सक्सेस स्टोरी और माइक्रोसॉफ्ट सक्सेस स्टोरी पढने योग्य है। वहीँ इस विश्व पुस्तक मेले की थीम पर बेस्ड प्रभात प्रकाशन के स्टाल पर पर्यावरण शिक्षा, पर्यावरण प्रशनोत्तरी, पर्यावरण शब्दकोश और आधुनिक जीवन और पर्यावरण पर पुस्तक उपलब्ध है।

श्रद्धेय योगेन्द्र बाबा के करकमलों से पिंचानवै कलमकार सम्मानित

 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा ।
माधव भवन, जयपुर हाउस मार्केट - आगरा में परम आदरणीय श्रध्देय योगेन्द्र बाबा ( संस्थापक - संस्कार भारती ) का 95 वॉ जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया । इसी पावन अवसर पर साहित्यकारों, कलाकारों व पत्रकारों ने 95 दीप जलाकर बाबा की दीर्घायु की कामना की । बाबा ने अपने करकमलों से 95 वरिष्ठ व कनिष्ठ कलमकारों चव कलाकारों को सम्मानित भी किया ।कार्यक्रम मंचसंचालन राजबहादुर राज, प्रणवीर सिंह चैहान, कैप्टन व्यास चतुर्वेदी, सोम ठाकुर, वांकेलाल गौड़ ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुखराम जी, रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी जी ने की साथ ही कार्यक्रम में बाबा केे करकमलों से सम्मानित कुछ कलमकारों के नाम हैं - नूतन अग्रवाल ज्योति, डॉ. कविता रायजादा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार वशिष्ठ, प्रताप सिंह सिसोदिया (एडवोकेट), मान सिंह मनहर, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार), राहुल परिहार आदि । कवि एवं कवियित्रीओं की मनमोहक रचनाओं के साथ इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ । श्रद्धेय बाबा जी पर रचित रचनाओं की प्रस्तुति ने उपस्थित सैकड़ों जन समुदाय का हृदय प्रसन्नकर दिया, इसका पता तालियों की गडगडाहट से गूँजता परिसर (हॉल)  से ही चलता था । कुलमिलाकर माँ शारदे के महाउपासक योगेन्द्र बाबा के जन्म दिवस का यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा ।

Sunday, January 7, 2018

एबीएस म्यूजिक फेस्टिवल सीजन दो का हुआ आयोजन

नवाबगंज,उन्नाव।आदर्श नगर पंचायत नवाबगंज में एबीएस एकेडमी द्वारा आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल सेशन्स दो के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी व  बीजेपी युवा नेता रवि प्रताप सिंह,प्रान्तीय मंत्री हिन्दू जागरण विमल द्विवेदी, व प्रदेश सह मंत्री abvp ललीत द्विवेदी जी  मुख्य अतिथि जी का स्वागत करते बोधन राजपूत ने माला पहना कर प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम में आये नगर के सम्मानित लोग बब्लू बाजपेई सभासद,सुभांक सिंह सभासद,मोनुदीन सभासद,धर्मेश प्रताप सिंह, संदीप मिश्रा,अंकित कुमार कराटे जनरल सेक्रेटरी उन्नाव,अजय सिंह,सभी का माला पहनाकर सील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं मीडिया से आये ,राजा दैनिक जागरण से,विजय प्रताप , कृपाशंकर तिवारी भारत समाचार, सोनू दीक्षित स्वतंत्र भारत,सभी का एबीएस एकेडमी के अमन व उनके पापा ने माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया साथ ही हो रहे म्यूजिक सीजन दो का फैसन सो,डांस,गाना, गिटार, का कम्पटीशन हुआ जिसमें जूनियर डांस में प्रथम स्थान रियापाल,सेकेंड स्थान आदित्य राजपूत,थर्ड स्थान वेशनवी रही और सीनियर डांस में प्रथम स्थान हिमांशू ,सेकेंड स्थान प्रिया, थर्ड और सिंगिंग में प्रथम स्थान रहा दिशा , सेकेंड स्थान आशीष मिश्रा, थर्ड स्थान रहा नौदीप और गिटार में प्रथम स्थान रहा देवराज का पर्व मिश्रा प्रथम रहे सिंगिंग में फैसन सो जूनियर में प्रथम स्थान रहा श्रीजा सेकेंड वरोनिक, थर्ड अनुष्का सभी बच्चो की छुपी प्रतिभाओ का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का उत्सवर्धन किया साथ मे उनको परस्कार भेट कर नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी , भाजपा युवा नेता रवि प्रताप सिंह, जानवी डांस टीचर माया,अमन (बंटी) गिटार टीचर,जया, जोति,अंकित कुमार सभी ने मिल कर विनर हुवे बच्चो को सम्मानित किया मैडल मोमेंटो दे कर उन्नाव से कानपुर से आये हमारे जज टीम अमन मनवाकर, प्रदीप कुमार,मयंक तिवारी,विकास यादव,(एंकर) जिनका सबसे बड़ा योगदान रहा, क्षीतिज, इशिका,अमित राजपूत,जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया और जज की पूरी टीम को मुख्य अतिथि ने सील्ड दे कर उनको सम्मानित किया और आखरी में स्पेशल कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंकित कराटे स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा कराया गया जिसमें अंजली ने अपने हाथ से चार पथर में आगलगा कर तोड़ा,अनुज विमल ने अपने एल्बो से चार पथर तोड़ा अनेको स्टेंट किया जिसे देख लोग हैरान रह गए और सभी लड़कियों को एक संदेश भी दिया कि आत्म रक्षा के लिए कराटे ट्रेनिंग बहुत जरूरी है बेस्ट सील्ड दिया गया कराटे टीम को हमारी एबीएस टीम विपिन राठौर,अभिषेक विमल , अंकित, अब्बाश, शनी, सोनू राठौर,रिशु सिंह जावेद सर आदि लोग मौजूद रहे ।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर बैठक आयोजित की

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उप जिलाधिकारी के कार्यालय में आज अतिक्रमण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे अतिक्रमण संबंधी दिशा निर्देश उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के माध्यम से दिए गए इस बैठक में प्रमुख रुप से पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद नगर पालिका.के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी प्रमुख रुप से मौजूद रहे उसके बाद स्वच्छता अभियान के संबंध में भी वार्ता की गई।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की मीटिंग का किया गया आयोजन

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। जिला पंचायत गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष ने बताया क्षत्रिय समाज को एक धागे से जोड़ने का काम करना है मुनक्के सिंह कहा क्षत्रिय समाज की एकता से एकजुट होकर हर समस्या का मुकाबला करना होगा।जब तक हम आप संगठित नहीं होंगे तब तक क्षत्रियों का पतन होता रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय क्षत्रीय महासेना के जिला उपाध्यक्ष इंद्र बहादुर सिंह बिपिन तोमर धीरज सिंह भदोरिया परविंदर सिंह सौरभ सिंह उमेश सिंह मुनेश सिंह सचिन सिंह रविनंदन सिंह अजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पद की घोषणा की गई मीटिंग में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चे का गला दबाकर हत्या की आशंका, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली क्षेत्र ग्राम कुंवरापुर में आठ वर्षीय मासूम के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल एक दिन पूर्व शशिकांत पुत्र ओमप्रकाश उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम कमलापुर थाना मोहम्मदी प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली मोहम्मदी में अवगत कराया मेरा पुत्र जो की पतंग उड़ा रहा था। कल काफी समय गुजरने के बाद जब घर पर नहीं आया खोजबीन करने के बाद मेरा पुत्र ना मिला जिस के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने तत्काल गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराकर मय फोर्स रात में गांव के खेतों गन्ने में तलाशी की सुबह सुबह बच्चे की लाश गांव के पास में गन्ने के खेत में मिली। मासूम के गुप्तांग में काफी चोट का खून मिलने से उसके साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर सब गन्ने के खेत में डालने की आशंका जताई जा रही है सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है वही शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी डी के सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया।लेकिन अभियुक्त कोई सुराग नहीं मिला मृतक के परिजन किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों का आरोप बच्चे का गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विजय आनंद से जानकारी चाही तो बताया गला दबाकर हत्या करने की आशंका है।पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मोहम्मदी में किया आयोजित

लखीमपुर-खीरी । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मोहम्मदी के सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनंे कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 93 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 55, पुलिस 15, विकास 05, एलडीएम 10, नगर पालिका 04, चकबंदी, स्वास्थ्य, पीडब्लूडी और गन्ना विभाग की 01-01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह,  डिप्टी सीएमओ डा0 बीबी राम, उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला, सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके उपरांत विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी डा0 एस.चन्नप्पा ने कोतवाली मोहम्मदी पहुंचकर पौधरोपित किए। इस दौरान सीडीओ अमित सिंह बसंल, एसडीएम स्वाती शुक्ला मौजूद रही। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील में नवनिर्मित गेट का उद्घाटन विधायक तथा जिलाअधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। तहसील में नवनिर्मित गेट का उद्घाटन विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा जिलाअधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन समाधान तहसील दिवस में कुल 93 शिकायत पत्र पहुंचे मौके पर दो निस्तारित तहसील परिसर में संपन्न समाधान तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने की सबसे अधिक राजस्व विभाग की शिकायत पत्र पहुचे जिसमें 55 राजस्व 1 चकबंदी 15 पुलिस 4 नगर पालिका परिषद पांच विकास एक स्वास्थ्य एक पीडब्ल्यूडी 10 ऋण मोचन एक बैंक एसडीएम एक गन्ना विकास मौके पर राजस्व की सुनिश्चित की जा सके।समाधान तहसील दिवस की अध्यक्षता करने की सूचना क्षेत्र में जैसे ही पहुंची शिकायत करने वालों की तहसील परिसर में भरमार हो गई 2 बजे के बाद 1 घंटे ज्यादा तक चला तहसील समाधान दिवस जिला अधिकारी महोदय ने कहा सभी की शिकायत पत्र लेकर जाऊंगा आप लोग किसी भी प्रकार की चिंता मत करिए इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर से नापा उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड विकास अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह सहित जिले के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऑल इंडिया प्रेस जनर्लिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को ने दिलाई शपथ

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। तहसील मोहम्मदी ऑल इंडिया प्रेस जनर्लिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम राठौर महामंत्री मो0 इलियास को संगठन के प्रदेश  कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने दिलाई शपथ नगर के प्रमुख कार्य कारिणी पदाधिकारियों को भी मनोनीत करते हुए शीघ्र पूर्ण कार्यकारिणी गठन किए जाने को लेकर दिया दिशा निर्देश नगर में सोशल पीयूल्स सोसाइटी कार्यालय संस्थापक बीएल द्विवेदी के निवास पर मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सुदर्शन ब्यूरो सोनू कटियार को बनाया गया इस मौके पर संरक्षक बीएल द्विवेदी गौरव मेहरोत्रा महासचिव शिवम राठौर मोहम्मद इलियास सोनू कटियार अमित कुशवाहा कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह सोमवंशी सचिव शिवम सिंह सचिव शबेज खां उर्फ मुन्ना डॉ जेड खान उपाध्यक्ष सिराज अली सचिव रजनीश सचिव बख्शीश सिंह प्रेमजीत भार्गव सदस्य महेश श्रीवास्तव संगठन मंत्री इरफान खान शिब्लू राहुल राठौर शौर्य रस्तोगी उपाध्यक्ष रामसनेही मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र