Translate

Saturday, November 4, 2017

सैकड़ों छात्राएं ख्वासपुरा की रहने वाली युवती को इंसाफ दिलाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची

आगरा। आगरा कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं ख्वासपुरा की रहने वाली युवती को इंसाफ दिलाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची। छात्राओं का कहना था, कि वो युवती अभी अस्पताल में जिदंगी और मौत के बीच जूझ रही है और वहीं पुलिस कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति कर रही है। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आगरा कॉलेज की छात्रा ने बताया कि शाहगंज की 19 वर्षीय छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी। उसका उपचार चल रहा है, वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आरोपियों का कोई अता पता नहीं है। पुलिस अभी तक ये क्लीयर नहीं कर रही है, कि ये एक हादसा है, या फिर दुष्कर्म का मामला परन्तु  आगरा कॉलेज की इन छात्राओं ने कहा कि हम बस छात्रा के लिए इंसाफ चाहते हैं और पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है, इसे जनता के बीच रखा जाए साथ ही आगरा कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि जब वे एसएसपी कार्यालय पहुंची, तो वहां पुलिस ने उन्हें धमकाया और  छात्राओं से कहा गया, कि आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर छात्रा ने कहा कि हमने पुलिस को जबाव दिया, कि आचार संहिता का उल्लघंन उस मामले में होता है, जब चार लोग एक साथ दिखें, जबकि हम यहां तीन तीन के ग्रुप में आए हैं और सभी के पास छात्रों को इंसाफ दिलाने के लिए एक अलग अलग प्रार्थना पत्र है, तो आचार संहिता का उल्लंघन कहा हुआ।आगरा में 23 अक्टूबर को दोस्त के साथ घूमने गई 19 वर्ष की छात्रा बेहोशी की हालत में शाहगंज में मिली। आशंका है कि उसके साथ दोस्त और उसके साथियों ने गैंग रेप किया है।मामला दूसरे संप्रदाय के लड़के के होने के कारण वहां पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। छात्रा को लेडी लॉयल में मेडिकल कराने के बाद गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कालेज के इमरजेंसी के लिए रेफर किया गया है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

दर्जी के बेटे ने भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन बाॅक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन किया

आगरा। एक दर्जी के बेटे ने वो करके दिखाया है, जो अच्छो अच्छों के वश में नहीं है। आगरा कैंट निवासी दर्जी के बेटा शुरू से ही होनहार था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था, कि उसके मुक्के उसे इस मुकाम पर पहुंचा सकेंगे। दर्जी के बेटे ने भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन बाॅक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन करेगा। उसकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। गोल्ड विजेता सुमित ने बताया है कि उसका सपना देश का सबसे बडा बाॅक्सर बनना है। उसका सलेक्शन नवम्बर में होने वाली अन्तराष्ट्रीय भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन में हो गया है साथ ही सबसे छोटा बेटा है सुमित आगरा कैन्ट महावीर नगर निवासी रूपेन्द्र राजपूत दर्जी हैं। उनके तीन बेटे हैं, जिनमे सन्दीप राजपूत, प्रदीप राजपूत और सुमित राजूपत हैं। दोनों बड़े बेटे पढ़ाई के बाद पिता के साथ कपड़े सिलते है। इससे ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसी बीच उनके छोटे बेटे सुमित ने अपने पिता से बाॅक्सिंग सीखने की बात बोली। बेटे की बात मानकर उन्होने उसे बाॅक्सिंग सीखने के लिए भेज दिया। 20 अक्टूबर को गोवा में हुई भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन बाॅक्सिंग में उसने भाग लिया। प्रतियोगिता में उसने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत लिया। जब इसकी खबर सुमित के परिवार वालों को हुई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होने अपने बेटे की इस पहली कामयाबी पर मिष्ठान वितरण किया। मेडल लेकर जब सुमित घर आया तो उसका परिजन तथा मित्रों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।अपनी जीत और कामयाबी पर सुमित ने बताया कि उसकी पहली कामयबी से वह बहुत खुश है। इसकी वजह से उसका सलेक्शन नवम्बर में होने वाली अन्तराष्ट्रीय भारतीय यूथ टैलेन्ट सर्च फैडरेशन में हो गया है। अब वह इस प्रतियोगिता में इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। वह दुनिया का सबसे बडा बाॅक्सर बनना चाहता है। वह अपने देश और परिवार का नाम रोशन करना चाहता है। पिता रूपेन्द्र ने बताया है कि वह बेटे की कामयाबी से बेहद खुश हैं। उनके बेटे ने उनका सिर गर्व से उंचा कर दिया है। उन्हे अपने बेटे पर गर्व है। वह चाहते हैं कि बेटे का हर सपना पूरा हो। पिता ने बताया कि बेटे की हर तरह से पूरा परिवार मदद कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि जनपद के इस होनहार खिलाड़ी के लिए जनपद के लोगों का आशीर्वाद भी उसके साथ है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

एक बार ताजमहल के अंदर भगवान शिव की पूजा अर्चना हुई

आगरा । ताजमहल में सुदर्शन न्यूज़ के चेयरमैन सुरेश चाव्हाणके और हिंदूवादियों के साथ पूर्व मेयर ने की पूजा अर्चना। बताते चले फिर से एक बार ताजमहल के अंदर भगवान शिव की पूजा अर्चना हुई है जिसको सुदर्शन न्यूज़ के चेयरमैन सुरेश चाव्हाणके और हिंदूवादियों के साथ पूर्व मेयर ने की पूजा अर्चना की ।ताजमहल को तेजोमहालय बता मुख्यगुम्मद के पास बैठ कर किया गया ।भजन कीर्तन बोले हिंदूवादी, हाथ जोड़ कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर चढ़ाए गए फूल और चावल चढ़ाए गए साथ ही पूर्व मेयर बोले कि ताजमहल के अंदर पूजा अर्चना का वीडियो वायरल होना कोई अपराध नही है ।परंतु एडिट वीडियो को दिखना गलत है वही आपको बता दे कि हिंदूवादी नेता ने वायरल वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर दो दिन पूर्व अपलोड  किया जिस सम्बन्ध में एडीएम सिटी पूरे मामले की जांच की बात कही है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

चलती बस में होमगार्ड ने कि दबंगई ,युवक को पीटा

आगरा।।जनपद के थाना रकाबगंज के पास बुद्ध बिहार का मामला है। जहाँ एक युवक जगनेर से प्राइवेट बस में बैठ कर बिजलीघर आ रहा जिस बस में एक पुलिस का होम गार्ड भी था होमगार्ड से युवक की किसी बात को लेकर विवाद हो गया युवक ने होमगार्ड को बेरहमी से पीटा बर्दी फाड़ी युवक को थाना रकाबगंज भेज दिया गया है। युवक का नाम निर्मल तौमर पुत्र सोवरन सिंह जगनेर का निवासी है। होमगार्ड लाखन सिंह थाना हतिपर्वत में तैनात है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

5 नवंबर को सेना भर्ती के रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से बंद

आगरा।। 21 नवंबर को आगरा के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में होने जा रही सेना भर्ती रेली के संदर्भ में डीएम साहब ने एक प्रेस वार्ता कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता में एडीएम सिटी के पी सिंह ने बताया कि आगामी 5 नवंबर को रात्रि 12:00 बजे सेना भर्ती के रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे। इस सेना भर्ती में आगरा और अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. भर्ती के दौरान उन्हें आधार कार्ड लाना आवश्यक है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

अवैध देशी शराब बनाने में संलिप्त तीन अपराधियों को मौके पर ही अरेष्ट कर जेल भिजवाने के निर्देश दिये :डीएम

फिरोजाबाद।।चुनाव से पहले डीएम व एसपी ने सिरसागंज में छापामार की बडी कार्यवाही । नष्ट की सैकडों लीटर देशी शराब व उसको बनाने वाली सामग्री तीन को भेजा जेल, सटटोरियों की धरपकड तेज साथ ही डीएम में कहा ही जपनद में इस प्रकार कार्यवाही आगेे भी जारी रहेगी। बताते चले दो घण्टे तक जिलाधिकारी ने खंगाली नगर की गिहार कालोनी। उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला व प्रशासनिक टीम भी रही साथ। सीओ को कार्यवाही के लिए मौके पर ही आदेशित किया, आदमियो को भागने में मदद करने वाली महिलाओे को दी सख्त हिदायत। उपरोक्त कार्यवाही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को सिरसागंज की गिहार काॅलोनी में छापा मार कर की। छापे के दौरान गिहार काॅलोनी में बडी मात्रा में देशी शराब व लहन एवं उसको बनाने वाली सभी साम्रगी को मौके पर ही नष्ट करवाया। अवैध देशी शराब बनाने में संलिप्त तीन अपराधियों को मौके पर ही अरेष्ट कर जेल भिजवाने के निर्देश दिए।
छापेमार कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में सटटेबाजी का भी सरगना राजेन्द्र कुमार को भी मौके पर ही पकड लिया और उसे सीधे जेल भेजने के निर्देश दिए। इसी प्रकार घरों की तलाशी लेने पर बडी संख्या में कछुआ बरामद किए गए सम्बन्धित के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। छापे के दौरान क्षेत्र में बिजली चैरी करने वालो के विरूद्व भी एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की। इसमें 3 वांछित अपराधियोें  को शीघ्र अरेष्ट करने के आदेश दिए।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेरो लगाते समय लिफ्ट में फंस युवक की मौत

फ़िरोज़ाबाद में थाना जसराना क्षेत्र के गाँव सलेमपुर निवासी 22 वर्षीय पोटा पुत्र रामनाथ नौ दिन पहले नया ट्रैक्टर लेकर आया था। वह सायं खेत में जुताई कर रहा था। हेरो लगाते समय लिफ्ट में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे परिजन इलाज को शिकोहाबाद लेकर जा रहे थे। रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन शव को घर ले आये।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आचार संहिता का पालन हर हाल में कराया जाएगा: जिलाधिकारी

फिरोजाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के परिपेक्ष में जिला अधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने अपराह्न 2:30 पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
जहां मीडिया से रुबरु होते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस कप्तान डॉ मनोज कुमार ने कहां की आचार संहिता का पालन हर हाल में कराया जाएगा अगर कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कोई भी पाया जाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही सभी पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही मतगणना स्थल पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे के साए में हर पल जिला प्रशासन निकाय चुनाव की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा अगर कहीं भी कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही सोशल मीडिया WhatsApp Facebook पर निकाय चुनाव से संबंधित भ्रामक बातें फैलाने वालों पर, भ्रामक पोस्ट या कमेंट करने वालो पर भी शिकंजा कसा जाएगा ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस शराब पीकर लोगों को करती है प्रताड़ित

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में पुलिस का नया कारनामा देखने को मिला जिससे साफ कहा जा सकता है प्रदेश सरकार के आदेशों की पुलिस प्रशासन खुले आम धज्जिया उड़ा रहे है । जी हां हम बात कर रहे है एक बार फिर जनपद फिरोजाबाद की पुलिस के विषय में आपको बता दें थाना नारखी की पुलिस चौकी गढ़ी छत्रपति के सिपाही दबंगो संग सुरा के नशे में पीड़ितों को धमकाने जाते है पीड़ित को जगह खाली कराने के लिए दबाब बनाते है पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जबरजस्ती उनकी जमीन दबंग लोग कब्जाना चाहते है जिसको लेकर आये दिन फर्जी शिकायते कर उक्त चौकी के सिपाहियों संग सुरा के नशे में हमारे परिवार को धमकाते है । आपको बता दे पीड़ित पक्ष 20 महीने बाद सरकारी अमले के हस्तक्षेप के बाद गांव में लौटा है किन्तु दबंग इन्हें गांव से खुद की जमीन से बेदखल कर भगाना चाहते है फरियादी फिलहाल पुलिस कप्तान की शरण मे लेकिन चौकी के सिपाही शराब के नशे में मस्त । देखने वाली बात यह है कि कब तक इस पीड़ित को न्याय मिलता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्विफ्ट डिजायर कार उड़ाई चोरों ने ,मचा हड़कंप

चोरी की घटनाओं पर योगी पुलिस नहीं लगा पा रही है अंकुश

आगर।आगरा में बदमाशों और चोरों के हौसले इन दिनों बुलंद है वही योगी सरकार की पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है वही इस कार्य प्रणाली को लेकर लोगों मैं पुलिस से भरोसा उड़ता दिख रहा है जिस कारण आए ना आए दिन पुलिस के खिलाफ लोगों को सड़कों पर  उतरते देखा भी जा सकता है जिसकी ताजा मिसाइल थाना सदर क्षेत्र के मकान संख्या संख्या 60 बैंक कॉलोनी राजपुर चुंगी आगरा मैं देखने को मिली जहां शातिर चोरों ने महज कुछ घंटों में ही बैंक कॉलोनी राजपुर चुंगी हाल निवासी ( दिनेश कुमार शर्मा) के यहां किराये पर रह रहे भूपेंद्र सिंह पुत्र रोशन सिंह के मकान के सामने कॉलोनी में खड़ी  स्विफ्ट डिजाइन कार यूपी 80 डी एल 00 84 को चोरों ने चुरा लिया यह चोरी की घटना मूल निवासी गांव बिल्हैनी पोस्ट बिझामई के साथ उस वक्त घटी जब वह  रात को कार दरवाजे के बाहर कॉलोनी में खड़ी कर के सोने गए जिसे चोरों ने शातिराना अंदाज में चुरा लिया  मामले का खुलासा सुबह उस वक्त हुआ जब कार के मालिक पुत्र भूपेंद्र सिंह ने घर के बाहर से कार गायब देखी यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी चोरी की घटना सुन परिजनों रहनवासियों मैं हड़कंप मच गया  वहीं पुलिस के खिलाफ सभी में आक्रोश फैल गया  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई  वही गाड़ी मालिक का  आरोप है कि  एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद पुलिस मात्र खोजबीन की लॉलीपॉप देकर हाथ पर हाथ धरकर बैठ कर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है अतः हताश होकर अब गाड़ी मालिक ने एसएससी के दरबार में गुहार लगाई है अब देखना है मामला आगे बढ़ेगा या मात्र खानापूर्ति कर ठंडे बिस्तर में डाल कर  कानूनी प्रक्रिया पूरी होंगी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र