Translate

Friday, November 3, 2017

एनटीपीसी हादसे में घायल मजदूरों का हाल लेने पहुँचे राहुल गांधी




जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एनटीपीसी में भयावह हादसे की खबर लगते ही अपने माँ के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की चिंता जताते हुए राहुल गांधी ने स्वयं ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट की और जनपद के दौरे की सूचना भी दी। गुजरात में चल रहे अहम चुनावी दौरे को रद्द कर रायबरेली पहुँचे राहुल गांधी ने यह साफ कर दिया कि उनका लगाव अपने क्षेत्र के साथ साथ अपने माँ के संसदीय क्षेत्र और ऐसी भीशण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के साथ है।

रायबरेली। ऊॅचाहार एनटीपीसी प्लाट इकाई नं0 6 के ब्वायलर में हुए विस्फोट से हुए दर्दनाक हादसे में घायल हुए मजदूरों व मृतकों के परिजनों को ढांढस बधाने के लिए काग्रेस के उपाध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी रायबरेली पहुँचे। राहुल गांधी र्फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरे और वहा से सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे जहा पर उन्होने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बधाया तथा हर प्रकार के सहायता के लिए आश्वासन दिया। इसके बाद राहुल गांधी का काफिला सीधे जिला अस्पताल पहुँचा वहां के बाद सिमहैन्स हास्पिटल पहुँचकर घायलों का हाल चाल लिया। इसके बाद श्री गांधी ऊॅचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट भी गये। वहा के मरीजों का हाल चाल और वस्तुस्थित की जानकारी प्राप्त कर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गये।


उंचाहार परियोजना के हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हो मामला दर्ज

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उंचाहार विधायक, पूर्व मंत्री डा मनोज कुमार पाण्डे सारस में पत्रकार वार्ता करते हुये कहा कि एनटीपीसी यूनिट उंचाहार में हुये दर्दनाक व भयानक घटना को लेकर मृतकों के प्रति सम्वेदना व्यक्त की। वहीं घायलों के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित यूनिट प्रिमेच्योर यूनिट थी। मात्र वाहवाही लेने के लिये चालू कर एनटीपीसी को 80 प्रतिशत सबसडी मिले इसलिये चला दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के दो दिन पहले जानकारी मिली थी कि पाइपें क्लिंकर से भरकार जाम है। फिर भी यूनिट चला दी गई उन्होंने यह भी बताया कि यह नौ निर्मित आटो मेटिक है। इसके सुपर विजन के लिये चार से पांच लोग ही रहेंगें। फिर भी इस यूनिट में 300 लोग क्या कर रहे थे। इससे यह पक्का है कि यूनिट कम्प्लीट नहीं थी काम चल रहा था। उन्होंने पत्रबंधन पर रोश व्यक्त किया कि घायलों को पार्को में डाल दिया गया जबकि एजीएम गण को सीधे लखनउ के निजी अस्पताल में फिर उन्हें एयर एम्बुलेंस से बेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। ऐसा भेद प्रबंधन को नही करना चाहिये। उन्होंने इसकी भी जांच कराने की भी मांग की कि घटना के बाद यूनिट की लाइटों को क्यों बंद कर किया गया। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि इसके पीछे लासांे को छिपाने की मंसा रही है। उन्होंने कि प्रंबधन के खिलाफ मौजूदा आपराधिक कानूनों के अन्तर्गत मामला दर्ज किया जाये। उन्होंने गायब मजदूरों की सूची करने की मांग की है। मृतक परिवारों को 50 लाख रूपये नौकरी, घायलों को 10 लाख, इन मांगों को विचार नहीं किया तो 15 दिन के बाद यूनिट के सामने अनिश्ति कालीन धरना देंगे। 

गांवों में कर रहे हैं स्वस्थ भारत का निर्माण: डॉ सुमित दुबे


दिल्ली से आकांक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। बात निकलेगी तो दूर तक जाएगीए,मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी इसी सोच को आगे लेकर चल रहे हैं मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के पूर्व कंसलटेंट डॉ सुमित दुबे। जिन्होंने हंसना यानि हेल्थी अफोर्डेबल सोल्युशन नेशनली फॉर आम आदमी, योजना के तहत बहुत ही कम खर्च में देश के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह डेंटल चिकित्सा कैंप लगाने और डेंटल क्लिनिक खोलने का जिम्मा उठाया है। इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और दिल्ली में डेंटल चिकित्सा कैंप लगाने शुरू किए जा चुके हैं और बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में यह डेंटल चिकित्सा कैंप लगायें जायेंगे और जल्द से जल्द चिकित्सालय की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में डेंटल चिकित्सा कैंप लगाकर न केवल लोगों का समय बचाया है बल्कि कम पैसों में इलाज देकर उनका पैसा भी बचाया है। 4 वर्षों से चल रहे इस मुहिम में 135 गांव, 80 से ज्यादा विद्यालय, 130 से ज्यादा सार्वजनिक बैठक, और 2 लाख से ज्यादा मरीज देखे जा चुके हैं। इस योजना के आलावा डॉण् सुमित दुबे एंटी टोबैको अभियान, एंटी कैंसर अवेयरनेस अभियानए और नेशनल ओरल हाइजीन कैंपेन इंडिया जैसे कई अभियान चला रहे हैं। जैसा कि हम जानते है गांव हमेशा से ही पिछड़े रहे हैं चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा काए ऐसे में इस सार्थक प्रयास की सख्त जरूरत है। डॉ सुमित दुबे की माने तो गांवों में ओरल कैंसर, दांतों में सड़न की समस्या बढ़ती जा रही हैए इसलिए पूर्व जांच के लिए हर गांव में कम से कम एक चिकित्सालय का होना जरूरी है। उनका कहना है कि अपनी प्रैक्टिस के दौरान बहुत से ऐसे ग्रामीण मरीजों का ईलाज किया है, जिन्हें ओरल कैंसर या डेंटल प्रोब्लम्स थी। हंसना एक अभियान भर नहीं है बल्कि एक ऐसी अनूठी पहल है जिससे समाज के कल्याण के साथ-साथ इंसानियत के लिए भी एक खास संदेश छोड़ती है। और इसी के साथ.साथ हम सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी गांव वासियों को जागरूक करते हैं।गावों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता आज भी कम है। ऐसे में अगर लोग जागरूक हो जाएं और इस पहल के तहत काम करे तो हर वर्ग को स्वास्थ लाभ मिलेगा। तभी एक स्वस्थ भारत के साथ-साथ विकसित भारत बन पाएगा।


Thursday, November 2, 2017

जनपद में धारा 144 प्रभावी

लखीमपुर-खीरी । अपर जिला मजिस्टेट उमेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि जिला प्रशासन को अराजक तत्वों से शांति भंग की आशंका है। इससे निपटने के लिए जनपद मे धारा-144 प्रभावी कर दी गयी है कि असामाजिक तत्व सामान्य जन को उकसाकर शांति भंग कर सकते है, इसलिए शांति व्यवस्था बनाये रखना जरूरी है। यह धारा 28 दिसम्बर तक लागू कर दी गयी है। आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन 2017, विभिन्न परीक्षाएं, गुरूनानक जंयती, ईद-ए-मिलादुन्नबी/बारावफात, क्रिसमस-डे,  गुरूतेगबहादुर शहीद दिवस के दृष्टिगत रखते हुए इस सम्बन्ध मे समस्त उपजिला मजिस्टेªट एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों मे धारा-144 प्रभावी रखें। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी

लखीमपुर खीरी। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी आकाशदीप ने मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी।  इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा के लिए सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक है। जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्वों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक सुधीर श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, नवीन दीक्षित, नाजिर कलेक्ट्रेट देवेन्द्र अग्निहोत्री, जाहिद खां, प्रदीप श्रीवास्तव, कमाल अहमद, समेत कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात माह पर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली

फ़िरोज़ाबाद।। यातायात माह पर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली निकली गयी।
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में आज यातायात माह के पहले दिन जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा के नेतृत्व में समस्त आला अधिकारी जिसमे एसएसपी डॉ मनोज कुमार, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी देहात महेंद्र सिंह, सीओ सिटी डॉ अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, टी आई धर्मेन्द्र सिंह, के साथ तमाम पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी इस अवसर पर सुभाष तिराहे पर आयोजित जागरुकता रैली में सहभागिता प्रदान की । जिलाधिकारी नेहा शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस मौके पर यातायात के नियमों का पालन कराने एवं जनता को जागरुक करने के लिए सभी ने संकल्प लिया इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस पूरे कार्यक्रम पर बात की और पूछा कि जिस तरीके से फिरोजाबाद इंडस्ट्री का क्षेत्र है यहां के चूड़ी कारखानों से लेबर को का ट्रैक्टर में भेड़ बकरियों की तरह जानवरों की तरह भर के ले जाया जाता है साथ ही कुछ स्कूलों से बच्चों को भी स्कूल वैन में भुस की तरह भर के ले जाया जाता है ऐसे लोगों पर कब तक कार्यवाही होगी? जिसके जवाब में जिलाधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि कोई भी अगर गलत करेगा उसको दंडित अवश्य किया जाएगा हर हाल में यातायात के नियमों का पालन करवाया जाएगा अगर कोई भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध आवंटन एवं अनियमित कृषि व आवंटन के बाद जांच निरस्त

फिरोजाबाद । ग्राम पंचायत बसई मोहम्मदपुर तहसील में अवैध आवंटन एवं  अनियमित कृषि व आवंटन के बाद जांच निरस्त कराए जाने के संबंध में तथा इसके दौरान जांच कब्जा कार्यवाही स्थगित किए जाने को लेकर ग्राम बसई तहसील व जनपद के निवासी सुभाष बघेल पुत्र श्री सरनाम सिंह समस्त ग्राम वासियों के साथ एस डी एम के समक्ष पट्टे की समस्या को लेकर पहुंचे जहां ग्रामवासियों ने अवैध रूप से पट्टे कराए जाने वाले कार्यों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र एसडीएम को सौंपा ।
बताते चले जिस पर एसडीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा देते हुए प्रार्थी को आश्वस्त किया साथ ही तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं और देखने वाली बात यह है कि कब तक कार्यवाही होती है और कब तक लोगों को न्याय मिलता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील परिसर के अंदर सन्नाटा, वकील हड़ताल पर अपनी मांगों को लेकर बैठे

फिरोजाबाद ।। जनपद की तहसील परिसर के अंदर सन्नाटा है क्योंकि वकील हड़ताल पर  अपनी मांगों को लेकर बैठे है ।
आपको बता देंगे फिरोजाबाद में निकाय चुनाव होने हैं पूरे जनपद में धारा 144 लागू है और नामांकन प्रक्रिया भी दो दिन बाद चालू हो जाएगी ऐसे में वकीलों की हड़ताल से लाखों रुपए का नुकसान सरकार को रोजाना हो रहा है उसके बावजूद भी अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है देखने वाली बात यह है कि कब तक वकीलों की मांगों पर विचार किया जाएगा और कब तक और अभी काम बंद रहेगा या काम चालू होगा यह तो अभी आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इस पूरे प्रकरण पर हमने जब अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि एक दो दिन में सारी समस्या का समाधान हो जाएगा और जल्द ही सभी वकील काम पर लौटेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक कदम अपनो की ओर फाउंडेशन की तफर से वितरण की गई किताबे

नवाबगंज ,उन्नाव। विकाशखण्ड नवाबगंज के राजकीय हाई स्कूल मीत खेडा नवाबगंज उन्नाव स्कूल में अंकित योगा कराटे एकेडमी एव एक कदम अपनो की ओर फाउंडेशन ने हाई स्कूल की बालिकाओं को एक्जाम की तैयारी करने के लिए मास्टरमाइंड किताबे हिंदी ,अंग्रेजी, विज्ञान, समाजिकविज्ञान, की किताबें दिया जिसे वह अच्छी तैयारी कर सके अंकित कुमार ने बालिकाओ को दिया किताबे किताबे पाकर बहुत खुश हुवी लड़कियां अगर देखा जाये तो एक कदम अपनो की ओर फाउंडेशन हर रोज जरूरत मन्दो को कुछ न कुछ किया करते है जो उस चीज के वाकई में असली हक दार होते है क्योंकि आने वाले समय मे ये ही देश का भविष्य बननेगे औऱ इन सब प्रोग्राम में हमारे भाई दिलीप लश्करी समाजसेवी, अंकित कुमार उन्नाव कराटे जनरल सेक्रेटरी, इमरान खान जिनका  हर कर्यक्रम में बहुत सहयोग मिलता है ,अमन राजपूत ,प्रिया सविता,अभिषेक,मिथलेश ,आदि सदस्य जिसे जो होता है वो करता रहता है और हमारी फाउंडेशन हर कदम पर अपनो का साथ देती रहे गी फाउंडेशन का यही एक उद्देश्य है साथ ही फाउंडेशन  से जुड़ने के लिए अंकित कुमार कराटे से सम्पर्क करें ।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एन0वाई0के ने कराई बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर खेल प्रतियोगिया

नवाबगंज ,उन्नाव।। उच्च प्राथमिक विद्यालय छेदनीखेरा में एन वाई सी अंजू ब्लाक नवाबगंज के सम्बन्ध नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ब्लाक नवाबगंज में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बहुत ही उत्साह के साथ में मनाई गई,इसी अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  औऱ सभी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।सभी प्रतिभागियों को न0वाई0सी0 अंजू ने बच्चो को पुरुष्कार प्रदान किये,पुरुष्कार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई जिसमे सपथ ग्रहण में शामिल रहे लोग जिसमें इस अवसर पर मुख्य रूप प्रधानाचार्य पूनम , मंजू, सोनू, निशा, रीता,अनुज सर अंकित कुमार ,आदि लोग मौजूद रहे।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र