Translate

Thursday, October 5, 2017

सामाजिक एकता और अखण्डता का प्रतीक है ये दशहरा।


सामाजिक एकता और अखण्डता का प्रतीक है ये दशहरा

लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी के मुख्यालय पर होने वाला दशहरा मेला यहां का ऐतिहासिक मेला है जो पिछलें कई दशको से हो रहा है जहां हर जाति धर्म के लोग मेले का आन्नद लेते है। सामाजिक एकता और अखण्डता का प्रतीक है ये दशहरा। उक्त उद्गार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करने के उपरान्त जिलाधिकारी आकाशदीप ने व्यक्त किये। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक मंच से उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़ा ही पावन होता है। इन कार्यक्रमों के जरिये समाज में एक अच्छा संदेश जाता है।श्री दीप ने श्री राम चरित मानस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, वही इसे जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के उत्थान में सहायक होते है। समाज में एकता, समरसता और बंधुत्व को बढ़ावा देते है। पहले दिन विभिन्न वक्ताओं ने भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी ने जिलाधिकारी के मेला आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम रामायण गोष्ठी के उद्घाटन के अवसर पर मेला अधिकारी एवं नगर पालिका के कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे। रात भर श्रोता गणों ने रामायण गोष्ठी का आंनद उठाया। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी

प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी

लखीमपुर खीरी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, जैन) के छात्र/छात्राओं एवं समस्त शैक्षिक संस्थाओं को सूचित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति वर्ष 2017-18 के आनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। उन्होनें बताया कि जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि वे अपने संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र पुनरीक्षित 31 अक्टूबर तक भारत सरकार की वेबसाइट स्कालरशिप डाट जीओवी डाट इन में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गयी व्यवस्था के अनुसार आनलाइन करना सुनिश्चित करे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हथकरधा पुरस्कार योजनार्न्तगत बुनकर अपने फुल साइज के सैम्पलों के साथ पूर्ण विवरण सहित कार्यालय में 10 अक्टूबर तक जमा करें

हथकरधा पुरस्कार योजनार्न्तगत बुनकर अपने फुल साइज के सैम्पलों के साथ पूर्ण विवरण सहित कार्यालय में 10 अक्टूबर तक जमा करें

लखीमपुर खीरी ।  सहायक आयुक्त हथकरद्या एवं वस्त्रोद्योग मनोज कांत गर्ग ने लखनऊ परिक्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले जनपद लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और हरदोई के समस्त हथकरद्या बुनकरों को सूचित किया जाता है कि हथकरधा पुरस्कार योजनार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु हथकरघा द्वारा निर्मित वस्त्रों में से उत्कृष्ट उत्पादों के चयन हेतु फुल साइज के सैम्पुल कार्यालय-सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग (जिला पंचायत भवन) निकट कैसरबाग बस स्टेशन लखनऊ के द्वारा मांगे गये है, जिसका चयन समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में किया जायेगा। बुनकर अपने फुल साइज के सैम्पलों के साथ पूर्ण विवरण सहित जैसे वार्प, वेस्ट, सूत, रंग, डिजाइन तथा तकनीकि विवरण सहित उनके कार्यालय में 10 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने का कष्ट करे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10 लाख रुपये की अफ़ीम प्लेटीना बाइक, लाइसेंसी रिवाल्वर, मय कारतूस के साथ सहित अभियुक्त गिरफ्तार

10 लाख रुपये की अफ़ीम प्लेटीना बाइक, लाइसेंसी रिवाल्वर, मय कारतूस के साथ सहित अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो कार्यालय समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर।। जनपद के कटरा थानाध्यक्ष धनंजय सिंह व एस आई राजेंद्र पाल सिंह, मेहंदी हसन, कांस्टेबल खालिद खान, रणविजय सिंह, जलालुद्दीन, ने प्रातः 8:30 बजे नेशनल हाईवे 24 पर गुरुनानक ढ़ाबे के सामने बरेली अफीम बेचने जा रहे दो युवकों को दबोच लिया।प्लेटिना बाइक पर सवार सत्य प्रकाश शर्मा पुत्र लेखराज शर्मा निवासी ग्राम सुरजूपुर थाना जैतीपुर बाइक चला रहे थे।उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे लाइसेंसी रिवाल्वर लगाये हरीश चंद्र गुप्ता पुत्र श्री लेखराज गुप्ता निवासी मोहल्ला कानूनगोयान जलालाबाद हाल पता मोहल्ला बिल्लीगंज कटरा थैला पकड़े बैठा था।थैले में 3 किलो तैयार अफीम पुलिस ने बरामद कर ली और हरिश चन्द्र गुप्ता के लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर व मय कारतूस के हिरासत में ले लिया।पुलिस ने प्लेटीना बाइक, लाइसेंसी रिवाल्वर, मय कारतूस के साथ 3 किलो अफीम सहित गिरफ्तार सत्य प्रकाश शर्मा व हरीश चंद्र गुप्ता से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया है कि अफीम जलालाबाद थाना क्षेत्र के किसानो से खरीदकर बरेली के अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर को बिक्री करने बरेली ले जा रहे थे।जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10लाख रुपए की कीमत बताई गई है।पुलिस ने बाइक सवार अभियुक्त सत्य प्रकाश शर्मा व हरीश चंद्र गुप्ता को मय अफीम के एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सांसद महेश गिरी ने विशेष आयुक्त संग की बैठक

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सांसद महेश गिरी ने विशेष आयुक्त संग की बैठक

ब्यूरो कार्यालय समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नई दिल्ली ।भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने दिल्ली पुलिस विशेष आयुक्त एस.बी.के. सिंह से मिलकर पूर्वी दिल्ली में हो रहे अपराध के प्रति चिंता व्यक्त की। सांसद ने आनन्द विहार, योजना विहार, विवेक विहार, लक्ष्मी नगर आदि में बढ़ते चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कानून व्यवस्था बनाने, ज्वाला नगर व इन्द्रा पार्क आदि में ड्रग्स तस्करी को रोकने तथा आई.पी.एक्सटेंशन में पुलिस बूथ की व्यवस्था आदि मामले विशेष आयुक्त समक्ष रखे। विशेष आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सभी मामलों पर जल्द से जल्द कार्यवाई की जाएगी। बैठक में उपायुक्त नूपूर शर्मा, सहायक आयुक्त मौ0 इकबाल, निगम पार्षद गुंजन गुप्ता, आर.डब्लू.ए. पदाधिकारी उपस्थित रहे।सासंद ने बैठक के दौरान उन्हें पत्र के साथ निवेदन किया कि पूर्वी दिल्ली में हो रहे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हेतु सख्ती से कार्यवाही करें। जिससे अपराधियों में भय का माहौल उत्पन्न हो और वह किसी भी छोटे से छोटे अपराध को अंजाम देने से डरें। अभी हाल ही में गीता कालोनी थाने में नियुक्त दिल्ली पुलिस कांन्सटेबल मुकेश कुमार हुड्डा की बहादुरी की भी सांसद ने सराहना व प्रंशसा की।सांसद गिरी ने बताया कि उन्होंने माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ िंसह जी को भी पत्र लिखिकर पूर्वी दिल्ली के लिए और अधिक संख्या में पुलिस की मांग की है। सांसद ने बताया कि अन्य क्षेत्रों के मुकाबले पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में पुलिस की संख्या कम है। पुलिस प्रशासन इस क्षेत्र में सुरक्षा व ट्रेफिक व्यवस्था के लिए अत्याधिक प्रयासरत है जो सराहनीय है परन्तु पुलिस की संख्या कम होने के कारण व्यवस्था बनाने में दिक्कतें आ रही है। सांसद महेश गिरी ने बताया, कि हमें महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। आए दिन कही न कही छीना झपटी, चोरी, लूटमार आदि की घटनाए होती रहती है। लोग बाहर निकलने पर अपने को असुरक्षित महसूस करते है। निश्चित ही दिल्ली पुलिस पूर्ण रूप से जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने को प्रतिबद्व है परन्तु पुलिस को और मुस्तैदी से असामाजिक तत्वों के प्रति कार्यवाही करनी चाहिए। जनता को भी दिल्ली पुलिस की इस विषय में पूर्ण मदद करनी चाहिए व पुलिस की आंख व कान बनकर एक अच्छे नागरिक के तौर पर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी अपराधी या अपराधिक तत्वों से डरने की जरूरत नहीं है। हमें तुरन्त पुलिस को इस विषय में सूचित करना चाहिए ताकि हम स्वयं के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें सकें। महेश गिरी ने कहा कि भय के माहौल को सजगता से ही दूर किया जा सकता है। इसलिए यहां की जनता से अपील करता हूँ कि कोई भी किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को न चुपचाप देखे न बर्दाश्त करें बल्कि तुरन्त पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दृष्टि से दिल्ली यूपी बार्डर के सी.सी.टी.वी. कैमरे लगा दिए गए है व आगे भी अन्य स्थानों पर सी.सी.टी.वी. लगाने का कार्य चल रहा है। 
          

सरपंच की हत्या के मामले में दो महिलाओं सहित उत्तर-प्रदेश के शार्प शूटर को किया गिरफ्तार

सरपंच की हत्या के मामले में दो महिलाओं सहित उत्तर-प्रदेश के शार्प शूटर को किया गिरफ्तार

भरतपुर ,राजस्थान। राजस्थान के भरतपुर में पुरानी रंजिश के मामले में सुपारी देकर उत्तर-प्रदेश के शार्प शूटरो के जरिये एक सरपंच की हत्या कराये जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच जनो को गिरफ्तार किया है जिनमे हत्या करने वाले दोनो शार्प शूटर भी शामिल है। गौरतलब है कि भरतपुर में कुम्हेर थाना क्षेत्र के साबोरा ग्राम पंचायत के सरपंच दान सिंह की भरतपुर की सिविल लाइन कालोनी में 11 सितम्बर को शार्प शूटरो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में मृतक का पुत्र गजेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टाँक ने जानकारी देते बताया कि वारदात के बाद मौके से फरार शार्प शूटर मथुरा (उत्तर-प्रदेश) के कोसी कला थानांतर्गत एलबारा गाव निवासी प्रह्लाद उर्फ धर्मेन्द्र, चौकी बांगर (नगला उटाबर) निवासी शाकिर मेव के अलाबा शार्प शूटरो को सुपारी देने बाले परिबार के अनूप सिंह, श्रीमति ओमवती तथा श्रीमति गुड्डी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया गया है। बताया गया कि रेंज आईजी आलोक वशिष्ठ की निगरानी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल मीना के सुपरवीजन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कई थानों के थानाधिकारियों, सीआईयू ब साइक्लोन सेल के अलाबा थानों के चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भरतपुर, उत्तर-प्रदेश,हरियाणा तथा तेलंगाना में अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सरपंच का गाँव साबोरा के रतन सिंह चाहर के परिबार से पिछले 4 सालों से रंजिश चली आ रही थी। हत्याकांड से तीन महीने पहले भी मृतक दानसिंह पर प्राणघातक हमला हुआ था जिसमे बह बाल बाल बचे थे।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, October 4, 2017

टूंडला स्टेशन पर दो किन्नर यात्रियों से पैसा मांगते हुए पकड़े गए

टूंडला स्टेशन पर दो किन्नर यात्रियों से पैसा मांगते हुए पकड़े गए

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में दो किन्नर टूंडला स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर यात्रियों से पैसा मांगते हुए पकड़े गए (1)रेशमा उर्फ़ शब्बो (2)जीतेन्द्र , दोनों नकली किन्नर थे मांगने खाने के लिये किन्नरों का वेशभूषा बना रखा था जोकि उन्ही के द्वारा स्वीकार किया गया । दोनों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 B क़े तहत मु अ स 872/17 व 873/17 पंजीकृत किया गया माननीय न्यायालय एसीजेएम (R) अलीगढ़ द्वारा   1000/प्रत्येक पर अर्थदंड लगाया जो उनके द्वारा जमा किया गया ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सकरौली व जलेसर का किया औचक निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सकरौली व जलेसर का  किया औचक निरीक्षण

एटा । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील जलेसर में समापन के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा थाना सकरौली व जलेसर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के कार्यालय में पहुंच कर उपस्थित मुंशी से फाइलों एवं रजिस्टरों के रखरखाव के संबंध में जानकारी की गई। अनियमितताएं पाये जाने पर संबंधित को शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।थाना परिसर की साफ सफाई विशेषकर भोजनालय, हवालात तथा थाने पर आने वाले फरियादियों के बैठने की समुचित व्यवस्था हेतु एवं उनके साथ शालीनता का व्यवहार किए जाने व उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने कसी खनन माफियाओं पर नकेल,रात में चेकिंग के दौरान 3 मिट्टी से भरी हुई ट्रॉली और एक खाली ट्रॉली पकड़ी

पुलिस ने कसी खनन माफियाओं पर नकेल,रात में चेकिंग के दौरान 3 मिट्टी से भरी हुई ट्रॉली और एक खाली ट्रॉली पकड़ी

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टूंडला पुलिस ने रात्रि को खनन रोकने के उद्देश्य से एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जिसका नेतृत्व सीओ टूंडला डॉ धमेंद्र कुमार और प्रभारी निरीक्षक टूंडला भानु प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया,रात्रि को 2:30 पर पुलिस को सूचना मिली कि 3 ट्रॉली मिट्टी से भरी हुई और एक खाली ट्रॉली रेलवे के अंडरब्रिज से निकल रही है,मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 2 नाबलिग बच्चे और एक बालिग को ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जिसमें से किसी पर भी ड्राइविंग लाइसेंस नही मिला,पुलिस ने सभी ट्रॉली थाने पर खड़ी कर दी है और पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है,टूंडला पुलिस ने फ़िरोज़ाबाद ज़िले के खनन निरीक्षक को सूचना दे दी है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सैयां टोल प्लाजा पर उड़ाई जा रहीं है सरकार और उच्चन्यायालय के आदेशों की धज्जियां

सैयां टोल प्लाजा पर उड़ाई जा रहीं है सरकार और उच्चन्यायालय के आदेशों की धज्जियां

आगरा।। एसडीएम खेरागढ़ ने nh 3 सैयां  टोल पारकर निकलते --- 6 ---ओवरलोड गिटटी के भरे ट्रकों को टोल पर ही पकड़ कर सैयां थाने पर खड़ा करा दिया।टोल मैनेजर की मिली भगत से एसडीएम द्वारा पकड़े ट्रकों को टोल से पार करा कर वापिस कर दिया जिनको पुलिस और एसडीएम ने 2 km दूर जाकर पकड़ा ।Nh 3 आगरा ग्वालियर रोड पर रोज ही सैकड़ों ओवरलोड वाहन गुजरते हैं जिनसे सैयां टोल प्लाजा पर 2000,3000 तक अवैध वशूली कर टोल पार करा दिया जाता है । एसडीएम खेरागढ़ अभिषेक कुमार ने मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सुबह करीब सात वजे ही सैयां टोल पर छापा मारकर टोल पार कर रहे ,,6,,गिटटी से भरे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा व इसी दौरान टोल पार कर खड़े कुछ ट्रकों को टोल मैनेजर की मिलीभगत से वापिस कर भगा दिया जिनको सैयां पुलिस व  एसडीएमअभिषेक कुमार ने करीब दो किलोमीटर दूर जाकर पकड़ा ।अब बड़ा सवाल है के sdm अभिषेक कुमार द्वारा टोल पार मोके से पकड़े ओवरलोड वाहनों के बाद भी टोल मैनेजर या कम्पनी के बिरुद्ध कोई कार्यवाही नही या एसडीएम व उच्चाधिकारियों  के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है  या नही।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र