Translate
Wednesday, June 28, 2017
बार्फानी बाबा के दर्शन हेतु 100 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया अन्त्योदय मेला का शुभारम्भ
पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया अन्त्योदय मेला का शुभारम्भ
भू माफियाओं के तंत्र के आगे सरकारी तंत्र हुआ फेल
भू माफियाओं के तंत्र के आगे सरकारी तंत्र हुआ फेल
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रधान संवाद कार्यकम के तहत विकास खंड हाथवंत में सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया गया
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रधान संवाद कार्यकम के तहत विकास खंड हाथवंत में सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया गया
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Tuesday, June 27, 2017
बारातियो से भरी स्विफ्ट डिजायर नहर में जा गिरी
बारातियो से भरी स्विफ्ट डिजायर नहर में जा गिरी
पांच लोग हुए घायल-तीन की हालत गंभीर
फ़िरोज़ाबाद।।एत्मादपुर से फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र खडीत मिलावली जा रही बारातियो से भरी नई स्विफ्ट डिजायर कार देर सायं थाना जसराना के पटीकरा नहर ने जा गिरी। आनन् फानन में जानकारी होने पर मौके पर सीओ जसराना संजय वर्मा और एसओ संजय यादव पुलिस बल सहित पहुँचे। कार में सवार पाँच लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। जिसमे तीन की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर फ़िरोज़ाबाद रैफर किया गया।कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बूथ लेबिल की सूची उपलब्ध कराएं राजनीतिक दल-डीएम
बूथ लेबिल की सूची उपलब्ध कराएं राजनीतिक दल-डीएम
युवा निर्वाचको के पंजीकरण के विशेष अभियान के अंतर्गत ली बैठक
कहा-सूची जितनी शुद्ध होगी-चुनाव उतना अच्छा होगा
फ़िरोज़ाबाद-डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान-2017 के अंतर्गत राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष-प्रतिनिधियों से शीघ्र ही बूथ एजेंट की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई के मध्य कोई मतदाता न छूटे इस सूत्र वाक्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी। चुनाव उतना ही अच्छा होगा। उन्होंने जोर देकर कहा विशेष रूप से युवा मतदाताओं को अभियान से जोड़ें। बीएलओ घर घर जाकर इसके लिए सर्वे करेंगे। कालेजो में जो युवा मतदाता बनने की श्रेणी में आने वाले छात्रो को प्रोत्साहित किये जाने के लिए विशेष अभियान जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान नौ व 23 जुलाई को संबंधित मतदेय स्थल के बूथ लेबिल अधिकारी द्वारा नियमानुसार दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पेयजल व् जलभराव समस्या को दूर करने के दिए निर्देश
पेयजल व् जलभराव समस्या को दूर करने के दिए निर्देश
29 को प्रात आठ बजे करेंगे पौधरोपण-लगाये जायेंगे करीब 125 पौधे*
कई साल पहले राजकुमार द्वारा लगाये गए पेड़ के बड़े होने पर थपथपाई उसकी पीठ
बोले-सब कुछ खुद के खर्चे से कराएंगे दुरुस्त
फ़िरोज़ाबाद-एसएसपी अजय कुमार पांडे की एक बार फिर से दरियादिली देख ग्रामीणों ने उनकी काफी सराहना की। बीते माह मक्खनपुर में एसएसपी अजय कुमार द्वारा खुद गोद लिए गए जूनियर व प्राइमरी विद्यालय का आज उन्होंने निरीक्षण किया। साथ ही कमियो को देखते हुए फर्श पर टाइल्स लगवाने, बरसात में जलभराव से रोकथाम के उपाय करने, रसोई बनवाने, पंखा, लाइट, बाथरूम, नल व् शौचालय को ठीक करवाने की बात कही। विद्यालय के पीछे कुछ लोगो द्वारा आये दिन गंदगी डालने की बात सामने आई इस पर एसएसपी ने खुद पीछे जाकर लोगो को आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी साथ ही इंस्पेक्टर मक्खनपुर ध्यान सिंह से आगे ऐसा होने पर कार्यवाही करने की बात कही। सूखे हैंडपम्प को ठीक कराने की बात ग्राम प्रधान मुन्नी देवी से कही। साथ ही विद्यालय के अंदर बरगद के पेड़ के नीचे बाउंड्री कराकर चबूतरा बनबाने की बात भी कही। जिससे बच्चे गर्मी में पेड़ की छाँव में बैठ सके। स्कूल के पार्क में नयी घास, पेड़ पौधे लगवा कर उसे ठीक कराएँगे ऐसा भी कहा। उन्होंने सालो पहले यहाँ बरगद का पेड़ लगाकर उसकी नियमित देखभाल करने वाले राजकुमार कठेरिया को बुलाकर उसकी पीठ थपथपाई। क्योंकि वह पेड़ अब बड़ा हो चुका था। उन्होंने कहा आगे वे राजकुमार को इस नेक कार्य के लिए पुरस्कृत भी करेंगे। आगे बताया गुरूवार 29 जून 2017 को वे फिट यहाँ आएंगे और 100 से 125 तक पौधे रोपित करेंगे। एक सवाल कि विद्यालय में आने वाले सारे खर्चे सरकार देगी या आप पर कहां स्कूल हमने गॉड लिए हैं तो खर्चे भी हम ही करेंगे। उनकी इस बात पर ग्रामीणों की ख़ुशी से आंसू छलक उठे। क्योंकि अभी तक किसी ने इस और ध्यान देकर इतनी बड़ी बात नहीं कही। सबने कहा वास्तव में एसएसपी का दिल बहुत बड़ा है।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विवाहिता ने फँसी लगा कर आत्महत्या करने प्रयास किया
विवाहिता ने फँसी लगा कर आत्महत्या करने प्रयास किया
फिरोजाबाद जलेसर रोड थाना उत्तर कृष्णा नगर में कुमारी सोनम पुत्री उदय राज उम्र 27 वर्ष 5 वर्ष पूर्व इनकी शादी सुंदर पारा थाना नाई की मंडी में हुई थी कई दिनों से सोनम देवी के साथ जेठ जेठानी देवरानी मारपीट करते चले आ रहे थे क्योंकि सोनम के पति जयपुर रहते है 266 2017 को शाम 6:00 बजे सोनम को अकेला पाकर दुपट्टे से फांसी का फंदा बना दिया छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने शोर मचाया और मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए तो उसने अपनी मदद के लिए थाना नाई की मंडी में पुलिस को तहरीर दे दी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो तो अपने मायके जलेसर रोड कृष्णानगर पिता के पास पहुंची और थाना उत्तर को तहरीर दे दी पुलिस ने मजबूर चिट्ठी बनाकर जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया गया
फिरोजाबाद से कश्मीर सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र