Translate

Sunday, June 4, 2017

56 परिवारों को शौचालय बनाने हेतु धनराशि उनके खातों में भेजी- जिलाधिकारी

56 परिवारों को शौचालय बनाने हेतु धनराशि उनके खातों में भेजी- जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने विकास खण्ड सिधौली के अन्तर्गत ग्राम ईंटारोड़ा में रात्रि विश्राम कार्यक्रम के अन्तर्गत रात्रि को चैपाल लगाकर जनता से रूबरू होते हुए उनकी जन समस्यायें सुनी और शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस ग्राम पंचायत मंे रात्रि विश्राम कार्यक्रम लगाने का मुख्य उद्देेश्य है कि यह गांव खुले में शौच मुक्त करने के लिए चयनित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस गांव के 56 परिवारों को शौचालय बनाने हेतु धनराशि उनके खातों में भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने सभी लाभार्थियों से कहा कि अपने घर की महिलाओं की मान मर्यादा उनके सम्मान के लिए गांव के सभी लोग शौचालय बनवाते हुए उसका उपयोग भी करें। उन्होंने कहा कि जब पूरा गांव खुले में शौच मुक्त हो जाएगा तब इस गांव के लोग कम बीमार पड़ेगें और ग्रामवासी अपने को गौरवान्वित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय बनवाने के साथ-साथ गांव की सफाई भी करें। हर व्यक्ति अपने शरीर की सफाई, कपड़ांे की सफाई, घर और आस-पास की सफाई यदि बनाये रखे तो वह और उसका परिवार स्वस्थ रहेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि किसान हमारे अन्यदाता हैं। शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का उन्हें लाभ दिया जायेगा किन्तु यह जरूरी है कि सभी किसान, पारदर्शी किसान योजना के अन्तर्गत अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। उन्होंने किसानों से कहा कि वह अपनी फसल के अवशेष/नरई खेतों में न जलायें। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है और खेत की उर्वरा शक्ति खत्म  हो जाती है। मिट्टी में जो सूक्ष्म उपजाऊ तत्व होते हैं वह जलकर नष्ट हो जाते हैं। मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा फसल के अवशेष जलाने पर जुर्माना भी निर्धारित किया है। इस पर सजा भी हो सकती है। इसलिए किसान भाई नरई को खेत में पानी डालकर तथा यूरिया खाद थोड़ी डालकर जुताई कर अच्छी पैरावार की खाद युक्त मिट्टी बनायें। गांव में बिजली की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह समस्या 2-3 दिन में निस्तारित कर दी जाएगी। निगोही सब स्टेशन से प्राप्त हो रही बिजली कम वोल्टेज आने की किसानों की शिकायत एवं मांग पर जिलाधिकारी ने अधीशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि वह जांच करते हुए सिधौली सब स्टेशन से बिजली सप्लाई करें। ग्राम वासियों से कहा कि उनकी सभी समस्याएं दूर होगी। मौके पर जिलाधिकारी ने घर में आग लगने पर लाभार्थी को सहायता दिलाई तथा पात्र वृद्धावस्था/विकलांग/विधवा को पेंशन के आवेदन पत्र भरवाते हुए कार्यवाही करायी। उन्होंने गांव में आंगनबाड़ी द्वारा दिये जा रहे पोषाहार, किशोरियों को आयरन की गोली खिलाये जाने, टीकाकरण व ग्रामीण स्तर के कार्मिकों के कार्यो की जानकारी प्राप्त की। मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास तभी होगा जब सब लोग विकासवादी सोच रखें। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए राज्य वित्त आयोग तथा 14 वें वित्त आयोग की धनराशि दी गयी है। कार्ययोजना बनाकर गांव का विकास करें। उन्होंने कहा कि गांव के लोग बड़े सौम्य ढंग से रहकर अपना विकास करें। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार ने चिकित्सा विभाग की संचालित योजनाओं के विषय में, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजयश्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार के विषय में, एस0डी0ओ0 विद्युत ने विद्युत के विषय में, उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह ने कृषकों के लिए संचालित योजनाओं के विषय मंे, सहायक निबन्धक सहकारी समितियों के विषय में, जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत एवं स्वच्छ शौचालय के विषय में, तहसीलदार पुवायां ने राजस्व कार्यो के विषय में सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीकक्ष के0बी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सर्वेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना के0एल0 चैधरी, जिला विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान अवधेश सिंह सहित भारी मात्रा में ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

मेकिंग आॅफ डेवलब्ड इंडिया फेस्ट का तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन

मेकिंग आॅफ डेवलब्ड इंडिया फेस्ट का तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन





शाहजहाँपुर। भारत सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘मेकिंग आॅफ डेवलब्ड इंडिया फेस्ट’’ का तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन भारत सरकार के एन0एफ0डी0सी0 द्वारा खिरनीबाग के मैदान में आयोजित किया गया। जिसका मुख्य अतिथि के रूप में आये मा0 संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने लगे प्रत्येक स्टाल पर जाकर निरीक्षण करते हुए लोगों को पूरी जानकारी देने के निर्देश भी दिये।मा0 मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि केन्द्र सरकार की तीन वर्ष की विकास योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित यह तीन दिवसीय मेला लगा हुआ है। इस मेले में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन, उपलब्धियों के विषय में पूरी जानकारी दी जा रही हैं।  उन्होंने बताया कि इस मेले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जनधन योजना, मुद्रा बैंक योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल इंडिया, डिजिटल साक्षरता अभियान आदि योजनाओं से देश के लाखों लोगों को लाभान्वित कराते हुए उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज सबसे ज्यादा नौजवानों की बेरोजगारी हैं। केन्द्र सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन योजना संचालित की गयी है जिसके अन्तर्गत बेरोजगार युवक युवतियां को कम्प्यूटर, लेखा, ब्यूटीशियन, सिलाई, कढ़ाई, मैकेनिकल, विद्युत आदि विभिन्न ड्रेस में प्रशिक्षण देते हुए उन्हेें प्रमाण पत्र दिया जाता है। उस प्रमाण पत्र के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवती नौकरी भी कर सकते हैं तथा अपना व्यवसाय करते हुए आत्मनिर्भर बन सकते हैं। भारत सरकार की इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश मंे लाखों युवक युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने रोजगार से लग रहे हैं। नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में उनके कल्याण के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की गयी है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की दैवी आपदा आदि से हुई आर्थिक हानि कम करके सुरक्षा कवच प्रदान करना है। इस फसल बीमा योजना में किसान को मात्र 2 प्रतिशत ही प्रीमियम देना है। उन्होंने कहा कि हमारे मा0 प्रधानमंत्री जी की नीति जनकल्याणकारी और विकासवादी है। तीन साल, बेमिसाल- का नारा केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है वह निश्चय ही बेमिसाल है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान आज पूरे देश में बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। जब तक सभी लोग आत्मसात नहीं करेगें तब तक हमारी स्वच्छता का अभियान पूर्ण नहीं होगा। सभी लोगों को स्वयं हर छोटी से छोटी बातों का ध्यान में रखते हुए सफाई करनी होगी। इसके लिए सभी प्रकार के संगठन, समुदाय, संघ, सरकारी, गैरसरकारी लोग मिलकर जनता के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलायें तभी हम शत-प्रतिशत स्वच्छ होगें। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। पात्र किसानों का कर्ज माफ किया गया है। सड़क में सुधार हो रहा है। बिजली जनता को खूब दी जा रही है। अधिक से अधिक हम जनता को फायदा देंगे। कानून व्यवस्था के विषय में उन्होंने कहा कि अपराध को कुचलेंगे और अपराधी को जेल भेजेंगे। इस अवसर पर विधायक तिलहर रोशन लाल वर्मा, राकेश मिश्रा अनावा, अनुप गुप्ता, डी0पी0एस0 राठौर, मलखान सिंह लोधी, सत्यभान भदौरिया, अंशुल चैहान सहित प्रदर्शनी लगाने वाली संस्था के प्रतिनिधि आदि ने माल्र्यापण कर मंत्री जी का स्वागत किया।




Saturday, June 3, 2017

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान जिला प्रशासन, राष्ट्रीय युवा संगठन, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा नगरपालिका चैराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर आरम्भ किया गया

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान जिला प्रशासन, राष्ट्रीय युवा संगठन, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा नगरपालिका चैराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर आरम्भ किया गया

शाहजहाँपुर। शासन के निर्देश के क्रम में माह के प्रथम शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आज विशेष सफाई अभियान जिला प्रशासन, राष्ट्रीय युवा संगठन उ0प्र0, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा नगरपालिका चैराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर आरम्भ किया गया। विनोबा भावे आश्रम बरतारा में हो रहे राष्ट्रीय युवा संगठन उ0प्र0 के 22 वें राष्ट्रीय शिविर में आये अध्यक्ष गांधी शान्ति प्रतिष्ठान दिल्ली के कुमार प्रशान्त, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मुनेन्द्र सिंह राठौर, समाज सेवी रमेश भैया, अनुज गुप्ता आदि ने जिले के शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । उक्त अवसर पर राष्ट्रीय युवा संगठन ने देश के 12 राज्यों से आये 151 प्रतिनिधियों ने नगर के सदर बाजार, खिरनीबाग, बहादुरगंज, अंटा चैराहा, घंटाघर, रेलवे स्टेशन रोड, लाल इमली चैराहा आदि स्थलों से 4 टीमों द्वारा सफाई अभियान की रैली निकालते हुए भ्रमण कर नगर में सफाई के प्रति जन जागरूकता लाई गयी। शहीद पार्क में रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संगठन का जोड़ो - जोड़ो भारत  जोड़ो, का नारा राष्ट्रीय एकता का सूत्र है। देश को विदेशी घुसपैठियों से बचाना है ताकि वह हमारे देश की एकता तथा आर्थिक विकास में बाधा उत्पन्न न कर सकंे। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जो सफाई अभियान चलाया गया है आज पूरे देश में सफाई का एक वातावरण बन गया है। हर व्यक्ति और समाज के सभी जिम्मेदार लोग यदि सफाई पर ध्यान देते रहे तो हमारा देश निश्चय ही स्वच्छ देश हो जायेगा। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि प्लास्टिक के थैले और पन्नियां आदि पर रोक लगवायें तथा सफाई में लगे रहें। जिलाधिकारी ने रमेश भैया सहित दिल्ली से आये कुमार प्रशान्त, सर्व सेवा संघ दिल्ली के अमरनाथ, राजस्थान के सवाई सिंह, मध्य प्रदेश के मनोज त्यागी, बिहार के उपेन्द्र पाल सिंह, गुजरात की प्रेरणा देसाई, दिल्ली की रूपल बहन, उड़ीसा के डा0 विश्वजीत, झारखण्ड के मनोज कुमार, महाराष्ट्र के प्रशान्त रोड़ेकर सहित समस्त अतिथियों का जिले में आने पर स्वागत करते हुए उनके कार्यों की प्रसंशा की। इस अवसर पर कुमार प्रशान्त ने कहा कि गन्दगी हमारे मन में होती है यदि मन को स्वच्छ रखते हुए कार्य किया जाए तो सड़क पर गन्दगी नहीं दिखेगी। मा0 नगर विकास मंत्री उ0प्र0 के प्रतिनिधि अनुज गुप्ता तथा नगर मजिस्ट्रेट ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में हरि प्रकाश वर्मा, डा0 विजय जौहरी, वेद प्रकाश मौर्य, अनुप कुमार, शैलेन्द्र मिश्रा, मुकेश राठौर, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

समाधान दिवस पर जन समस्यायंे सुनते हुए पुलिस एवं राजस्व की टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया

समाधान दिवस पर जन समस्यायंे सुनते हुए पुलिस एवं राजस्व की टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया


शाहजहाँपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिले के थानों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह ने थाना रोजा में जाकर जन समस्यायंे सुनते हुए पुलिस एवं राजस्व की टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि भूमि विवाद, नाली विवाद, ग्राम पंचायतों की भूमि, तालाबों आदि पर अवैध कब्जे, दबंगों द्वारा गरीबों की भूमि पर किये गये कब्जों, गरीबों, असहायों व अन्य व्यक्तियों को गुंडो, अराजकतत्वों द्वारा धमकाने आदि जैसी शिकायतों को थानों में प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस में सुनते हुए मौके पर पुलिस व राजस्व की टीम भेजकर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के समस्त लेखपालों, कानूनगो एवं ंनायाब तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि समाधान दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित कर लें और शिकायतकर्ता को गम्भीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उक्त थाना रोजा के समाधान दिवस में भूमि विवाद के 5 मामले आये जिन्हें मौके पर जाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।

अवर अभियन्ता जे0पी0 चैरसिया के विरूद्ध थाना रोजा में एफ0आई0आर0 दर्ज ,गड्ढा मुक्त सड़क योजना में लेने पर जिलाधिकारी ने फर्जीवाड़ा पकड़ा।

अवर अभियन्ता जे0पी0 चैरसिया के विरूद्ध थाना रोजा में एफ0आई0आर0 दर्ज ,गड्ढा मुक्त सड़क योजना में लेने पर जिलाधिकारी ने फर्जीवाड़ा पकड़ा।

शाहजहाँपुर। मण्डी परिषद शाहजहाँपुर द्वारा बनी सड़क को गड्ढा मुक्त सड़क योजना में लेने पर जिलाधिकारी ने फर्जीवाड़ा पकड़ा। मण्डी परिषद निर्माण के अवर अभियन्ता जे0पी0 चैरसिया के विरूद्ध थाना रोजा में एफ0आई0आर0 दर्ज तथा सहायक अभियन्ता व उप निदेशक निर्माण मण्डी परिषद भी जांच के घेरे में।  जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन की गड्ढा मुक्त सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क निर्माण करने वाले विभागों द्वारा अपनी-अपनी सड़कों का निरीक्षण कर गड्ढा मुक्त करने हेतु स्टीमेट बनाये जाते हैं और नियमानुसार उनका परीक्षण करते हुए बनाये गये स्टीमेट के आधार पर कार्य कराते हैं। गत दिवस सम्पर्क मार्ग बनतारा सिमरई के विषय में प्राप्त जानकारी के आधार पर मण्डी परिषद द्वारा गलत ढंग से कराये जा रहे कार्य की जांच करायी गयी तो पाया गया कि उक्त सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा अगस्त 2016 के बाद विशेष मरम्मत का कार्य कराया गया था और इसी सड़क को मण्डी परिषद के स्थानीय अवर अभियन्ता जे0पी0 चैरसिया ने गड्ढा मुक्त सड़क योजना में सम्मिलित कर लिया है तथा मरम्मत की आवश्यकता न होते हुए भी इस सम्पर्क मार्ग की मरम्मत हेतु 1.156 किलोमीटर की लम्बाई दर्शाते हुए 12.27 लाख रुपये का कूट चरित स्टीमेट 20.04.2017 को तैयार किया गया। उक्त के अतिरिक्त उनके द्वारा उक्त सड़क का कार्य प्रारम्भ होने का समय फोटो लिया गया जिस समय लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का कार्य नही कराया गया था। इनके द्वारा कूट रचना कर आगणन तैयार किया गया तथा उसे वरिष्ठ अधिकारियों से धोखा देकर स्वीकृत करा लिया गया एवं कार्य प्रारम्भ करा दिया गया। जिलाधिकारी ने उप निदेशक निर्माण मण्डी परिषद शाहजहाँपुर के आफताब उर्रहमान को निर्देश दिये कि समस्त अभिलेख अपनी अभिरक्षा में रखते हुए वह तत्काल सम्बन्धित जे0ई0 के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायें। उप निदेशक निर्माण ने श्री जे0पी0 चैरसिया अवर अभियन्ता मण्डी परिषद शाहजहाँपुर के विरूद्ध इस  कृत्य धोखा धड़ी करने तथा छल करने के उद्देश्य से कूट रचित स्टीमेट किये जाने से सम्बन्धित है जो गम्भीर अपराध की श्रेणी में पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 409, 511 के अन्तर्गत थाना रोजा में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी।जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में सहायक अभियन्ता निर्माण मण्डी परिषद तथा उप निदेशक निर्माण मण्डी परिषद के भी जानकारी में मामला रहा है। उनके विरूद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही करायी जायेगी।

शिकायतों का समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी

शिकायतों का समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें -  जिलाधिकारी 

शाहजहाँपुर। जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भो के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने हेतु शासन स्तर पर किये गये मासिक मूल्यांकन में माह मई, 2017 में जनपद शाहजहाँपुर प्रदेश में 7 वां स्थान प्राप्त किया है।  जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि माह मई, 2017 में जनपद स्तर पर मा0 मुख्यमंत्री संदर्भ 173, आॅनलाइन संदर्भ 145, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संदर्भ 701, जनसेवा/लोकवाणी से 2, एवं तहसील दिवस से 592, संदर्भ/शिकायतें प्राप्त हुई। माह में कुल प्राप्त 1613 संदर्भो/शिकायतों में 76 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभागों द्वारा समय से कर दिया गया है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये है कि अवशेष समस्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सम्बन्धित विभाग करते हुए 2 दिन के अन्दर आख्या भिजवायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत होते रहने पर जनता को अधिक भागदौड़ नहीं करनी पड़ती। इसलिए कभी विभाग समय से प्राप्त विभिन्न स्तरों की शिकायतों का समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

अवैध निर्माण के मामले को दबाने में जुटे आलाधिकारी

अवैध निर्माण के मामले को दबाने में जुटे आलाधिकारी

रायबरेली । विकास प्राधिकरण के अफसर खुद ही अवैध निर्माण करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं। बेलीगंज में तीन मंजिल के नक्शे पर छह मंजिल बनाने के मामले में यह साफ देखने को मिल रहा है। आरडीए ने 15 दिन पहले बिल्डर को नोटिस जारी करके जवाब मांग गया था, लेकिन बिल्डर ने इसे भी ठेंगा दिखा दिया। बावजूद इसके अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ है कि अफसर अवैध निर्माण के मामले को दबाने में जुटे हैं। शहर के बेलीगंज में आरडीए की ओर से एक तीन मंजिला आवासीय निर्माण के लिये नक्शा पास किया गया था, जबकि बिल्डर ने मानकों को ताक पर रखकर छह मंजिल की ग्रुप हाउ¨सग करा डाली। यहां तैनात रहे पूर्व एक्सईएन एसके सिन्हा ने करीब 15 दिन पहले अवैध निर्माण पर नोटिस जारी की थी। काम बंद करके एक सप्ताह के अंदर जवाब देने के निर्देश दिये गये थे। नोटिस जारी किये गये 15 दिन बीत गये, लेकिन अब तक आरडीए के पास कोई जवाब नहीं पहुंचा। मामले में अफसरों की मनमानी का आलम यह है कि पहले तो सांठगांठ कर बिना नक्शे के अवैध निर्माण करा दिया, अब पोल खुलने के बाद भी कार्रवाई से कतरा रहे हैं। नियमानुसार बिल्डर के जवाब न देने की स्थिति पर अवैध निर्माण को ध्वस्तकरने का आदेश जारी करना चाहिये। लेकिन अफसरों ने ऐसा कुछ नहीं किया। यह हाल तब है जब इसी अवैध निर्माण को लेकर विभागीय अफसरों की जिले से लेकर शासन तक खूब किरकिरी हुई। सूत्रों की माने तो अफसर इस अवैध निर्माण को वैध बनाने का रास्ता खोज रहे हैं। ताकि अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से बचा जा सके।

जावेद आरिफ  ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, June 2, 2017

3 साल भाजपा के हुए बेमिसाल शिक्षा मंत्री-अनुपमा जायसवाल

3 साल भाजपा के हुए बेमिसाल शिक्षा मंत्री-अनुपमा जायसवाल

मोहम्मदी खीरी-3 साल बेमिसाल पर भाजपा प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग अनुपमा जायसवाल का मोहम्मदी आशीर्वाद मैरिज लान में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने पार्टी द्वारा किए गए कार्यों का सभी कार्यकर्ताओं के सामने बखान किया सफल कार्यक्रम के लिए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का एतिहासिक कार्यक्रम के लिए धंयवाद भी दिया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा महरोत्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप महरोत्रा ने कमल का फूल का स्मृति चिन्ह भेंट किया वही भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी,रामजी, रस्तोगी,अंकुर यादव,दीपक अगिनोहत्री,सत्य प्रकाश शुक्ला,दिनेश  शिक्षा विभाग की जिला समस्त टीम एवं बी0जे0पी0 नगर कार्यकारिणी की  टीम ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शुक्ला,ज्योतिबरतरिया, रमाकांत द्विवेदी,आस्था खरे, प्रधानपति प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू,अंकित मिश्रा,शिवम सिंह,सौरव बाजपेई ,हनी, आशीष त्रिवेदी,अनुज,शिवेंद्र प्रताप सिंह सिब्बू,शैलेश गुप्ता, विधायक पुत्र वैभव प्रताप सिंह एवं सभी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिलेरिया थाना क्षेत्र रुस्तमपुर गांव में बहु ने तिवारीपुर के 5 से 6 लोगो को बुलाकर अपने ससुर रमेश कुमार मिश्रा को पिटवाया

मिलेरिया थाना क्षेत्र रुस्तमपुर गांव में बहु ने तिवारीपुर के 5 से 6 लोगो को बुलाकर अपने ससुर रमेश कुमार मिश्रा को पिटवाया

=================
रायबरेली।। थाना मिल गया क्षेत्र के अंतर्गत बरखा पुर गांव के निवासी रमेश कुमार मिश्रा जिनकी पान की दुकान ITI क्रॉसिंग पर है आज लगभग 2:00 बजे के करीब रमेश कुमार मिश्र की बहू शिवानी मिश्रा ने अपने गांव से बुलाकर 5 se 6 लोगों को बुलवाकर बहू ने अपने ससुर रमेश कुमार मिश्र को दुकान पर ही जमकर पिटवाया वह हाथ-पैर तोड़ दिया यह मामला चल देख रहे लोगों ने तुरंत 📞 100 फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित रमेश कुमार को की प्रथम रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल के लिए अमावा सीएचसी भेज दिया गया जानकारी के अनुसार पता चला कि यह मामला काफी दिन से चल रहा था  बताते चलें कि रमेश कुमार की बहू का किसी अपने ही गांव के ही युवक के साथ अफेयर चल रहा था जिस की जानकारी ससुराल वालों को मिली तो पीड़ित रमेश कुमार ने यह सब करने से मना किया तो बहू को यह सब ठीक नहीं लगा रमेश कुमार के पुत्र अनुज कुमार मिश्र इस मामले की जानकारी काफी दिनों से थी पर सीधे स्वभाव होने के कारण अनुज कुमार ने यह मामले को यहीं पर दबाने की कोशिश की पर बहू ने इसको अस्वीकार किया और बहू ने मामले को सुलझाने की जगह  इसको तूल पकड़ा दिया और कहा अपने ससुराल वालो से की मेरे मामले मे कोई दखलंदाजी न करे नही तो सभी को दहेज का मुकदमा दर्ज कर के पूरे परिवार को  अन्दर करवा दूंगी तब ससुर रमेश कुमार ने कहा बेटी यह कैसी बाते कर रही हो तभी बहु गुस्से से  आकर  अपने गांव रुस्तम पुर के पास  तिवारीपुर के ही 5 से 6 लोगों को बुलवाकर अपने ससुर रमेश कुमार की जमकर पिटाई करवादी पुलिस ने पीड़ित शिकायत दर्ज कर
मामले की जांचकर रही है ।

(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली)

Thursday, June 1, 2017

शहर के जिला अस्पताल मेडिकल स्टोर के जितेंद्र पाल मालिक से रंगदारी मांगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हट्टे

शहर के जिला अस्पताल मेडिकल स्टोर के जितेंद्र पाल मालिक से रंगदारी मांगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हट्टे

(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली)

रायबरेली।शहर के जिला अस्पताल के ओम सांई ओम मेडिकल स्टोर संचालक जितेंद्र पाल से 50000 रुपये रंगदारी मांगने वाले युवकों को आज शहर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की मदद से धर दबोचा बताते चले की इससे ये आखिर कार अब साफ नज़र आता है कि हमारी शहर की कोतवाली  पुलिस कितनी कमजोर है की कॉम जनता का नाम पुलिस का और शहर कोतवाली पुलिस को इस खुलासे को करने का पुरस्कार भी मेडिकल संचालक जितेंद्र पाल तथा श्री मान पुलिस अधीक्षक की तरफ से 5000 रुपये हजार दिया गया।। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम वा पता 1, अरविंद सिंह स्व अजय पाल सिंह निवासी चांदा थाना लालगंज वा हाल पता आर डी ए कालोनी 243 इंद्रानगर नगर कोतवाली नगर रायबरेली  2, आशीष कुमार मिश्रा पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र निवासी मूसा पुर थाना सरेनी वा हाल पता 105 आचार्य दिवेदी नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली गिरफ़्तारी का समय 22.15  दिनाक 31.5.2017 को इनकी गिरफ़्तारी की गई जिसमे की अभियुक्त अरविन्द  सिंह के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर का तथा दूसरे अभियुक्त आशीष कुमार मिश्र के पास से दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।