Translate
Sunday, June 4, 2017
56 परिवारों को शौचालय बनाने हेतु धनराशि उनके खातों में भेजी- जिलाधिकारी
मेकिंग आॅफ डेवलब्ड इंडिया फेस्ट का तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन
मेकिंग आॅफ डेवलब्ड इंडिया फेस्ट का तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन
Saturday, June 3, 2017
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान जिला प्रशासन, राष्ट्रीय युवा संगठन, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा नगरपालिका चैराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर आरम्भ किया गया
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान जिला प्रशासन, राष्ट्रीय युवा संगठन, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों द्वारा नगरपालिका चैराहे पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर आरम्भ किया गया
समाधान दिवस पर जन समस्यायंे सुनते हुए पुलिस एवं राजस्व की टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया
समाधान दिवस पर जन समस्यायंे सुनते हुए पुलिस एवं राजस्व की टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया
अवर अभियन्ता जे0पी0 चैरसिया के विरूद्ध थाना रोजा में एफ0आई0आर0 दर्ज ,गड्ढा मुक्त सड़क योजना में लेने पर जिलाधिकारी ने फर्जीवाड़ा पकड़ा।
अवर अभियन्ता जे0पी0 चैरसिया के विरूद्ध थाना रोजा में एफ0आई0आर0 दर्ज ,गड्ढा मुक्त सड़क योजना में लेने पर जिलाधिकारी ने फर्जीवाड़ा पकड़ा।
शिकायतों का समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी
शिकायतों का समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी
अवैध निर्माण के मामले को दबाने में जुटे आलाधिकारी
अवैध निर्माण के मामले को दबाने में जुटे आलाधिकारी
Friday, June 2, 2017
3 साल भाजपा के हुए बेमिसाल शिक्षा मंत्री-अनुपमा जायसवाल
3 साल भाजपा के हुए बेमिसाल शिक्षा मंत्री-अनुपमा जायसवाल
मोहम्मदी खीरी-3 साल बेमिसाल पर भाजपा प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग अनुपमा जायसवाल का मोहम्मदी आशीर्वाद मैरिज लान में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने पार्टी द्वारा किए गए कार्यों का सभी कार्यकर्ताओं के सामने बखान किया सफल कार्यक्रम के लिए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का एतिहासिक कार्यक्रम के लिए धंयवाद भी दिया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा महरोत्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप महरोत्रा ने कमल का फूल का स्मृति चिन्ह भेंट किया वही भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी,रामजी, रस्तोगी,अंकुर यादव,दीपक अगिनोहत्री,सत्य प्रकाश शुक्ला,दिनेश शिक्षा विभाग की जिला समस्त टीम एवं बी0जे0पी0 नगर कार्यकारिणी की टीम ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शुक्ला,ज्योतिबरतरिया, रमाकांत द्विवेदी,आस्था खरे, प्रधानपति प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू,अंकित मिश्रा,शिवम सिंह,सौरव बाजपेई ,हनी, आशीष त्रिवेदी,अनुज,शिवेंद्र प्रताप सिंह सिब्बू,शैलेश गुप्ता, विधायक पुत्र वैभव प्रताप सिंह एवं सभी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मिलेरिया थाना क्षेत्र रुस्तमपुर गांव में बहु ने तिवारीपुर के 5 से 6 लोगो को बुलाकर अपने ससुर रमेश कुमार मिश्रा को पिटवाया
मिलेरिया थाना क्षेत्र रुस्तमपुर गांव में बहु ने तिवारीपुर के 5 से 6 लोगो को बुलाकर अपने ससुर रमेश कुमार मिश्रा को पिटवाया
=================
रायबरेली।। थाना मिल गया क्षेत्र के अंतर्गत बरखा पुर गांव के निवासी रमेश कुमार मिश्रा जिनकी पान की दुकान ITI क्रॉसिंग पर है आज लगभग 2:00 बजे के करीब रमेश कुमार मिश्र की बहू शिवानी मिश्रा ने अपने गांव से बुलाकर 5 se 6 लोगों को बुलवाकर बहू ने अपने ससुर रमेश कुमार मिश्र को दुकान पर ही जमकर पिटवाया वह हाथ-पैर तोड़ दिया यह मामला चल देख रहे लोगों ने तुरंत 📞 100 फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित रमेश कुमार को की प्रथम रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल के लिए अमावा सीएचसी भेज दिया गया जानकारी के अनुसार पता चला कि यह मामला काफी दिन से चल रहा था बताते चलें कि रमेश कुमार की बहू का किसी अपने ही गांव के ही युवक के साथ अफेयर चल रहा था जिस की जानकारी ससुराल वालों को मिली तो पीड़ित रमेश कुमार ने यह सब करने से मना किया तो बहू को यह सब ठीक नहीं लगा रमेश कुमार के पुत्र अनुज कुमार मिश्र इस मामले की जानकारी काफी दिनों से थी पर सीधे स्वभाव होने के कारण अनुज कुमार ने यह मामले को यहीं पर दबाने की कोशिश की पर बहू ने इसको अस्वीकार किया और बहू ने मामले को सुलझाने की जगह इसको तूल पकड़ा दिया और कहा अपने ससुराल वालो से की मेरे मामले मे कोई दखलंदाजी न करे नही तो सभी को दहेज का मुकदमा दर्ज कर के पूरे परिवार को अन्दर करवा दूंगी तब ससुर रमेश कुमार ने कहा बेटी यह कैसी बाते कर रही हो तभी बहु गुस्से से आकर अपने गांव रुस्तम पुर के पास तिवारीपुर के ही 5 से 6 लोगों को बुलवाकर अपने ससुर रमेश कुमार की जमकर पिटाई करवादी पुलिस ने पीड़ित शिकायत दर्ज कर
मामले की जांचकर रही है ।
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली)
Thursday, June 1, 2017
शहर के जिला अस्पताल मेडिकल स्टोर के जितेंद्र पाल मालिक से रंगदारी मांगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हट्टे
शहर के जिला अस्पताल मेडिकल स्टोर के जितेंद्र पाल मालिक से रंगदारी मांगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हट्टे
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली)
रायबरेली।शहर के जिला अस्पताल के ओम सांई ओम मेडिकल स्टोर संचालक जितेंद्र पाल से 50000 रुपये रंगदारी मांगने वाले युवकों को आज शहर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की मदद से धर दबोचा बताते चले की इससे ये आखिर कार अब साफ नज़र आता है कि हमारी शहर की कोतवाली पुलिस कितनी कमजोर है की कॉम जनता का नाम पुलिस का और शहर कोतवाली पुलिस को इस खुलासे को करने का पुरस्कार भी मेडिकल संचालक जितेंद्र पाल तथा श्री मान पुलिस अधीक्षक की तरफ से 5000 रुपये हजार दिया गया।। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम वा पता 1, अरविंद सिंह स्व अजय पाल सिंह निवासी चांदा थाना लालगंज वा हाल पता आर डी ए कालोनी 243 इंद्रानगर नगर कोतवाली नगर रायबरेली 2, आशीष कुमार मिश्रा पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र निवासी मूसा पुर थाना सरेनी वा हाल पता 105 आचार्य दिवेदी नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली गिरफ़्तारी का समय 22.15 दिनाक 31.5.2017 को इनकी गिरफ़्तारी की गई जिसमे की अभियुक्त अरविन्द सिंह के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर का तथा दूसरे अभियुक्त आशीष कुमार मिश्र के पास से दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।