मोहम्मदी -नगर में बालाजी मंदिर की स्थपना के 26 वे वर्ष में हुआ,भव्य आयोजन,आज नगर के बाजार गंज स्थित प्राचीन अस्तल मंदिर में बालाजी की स्वरूप प्रतिमा की स्थापना के 26 वे वार्षिकोत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे दिन के 2 वजे महाआरती और 125 किलो लड्डू का भोग लगा,रात्रि 56 भोग प्रसाद भोग,व् महाआरती हुई इस अवसर पर शर्बत वितरण पुरे दिन हुआ और भंडारे में हजारों भक्तो ने भाग लिया,इस मौके पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह,चेयरमेन दुर्गा मेहरोत्रा व पूर्व चेयरमेन सन्दीप मेहरोत्रा कन्हैया,समाजसेवी गोविन्द गुप्ता शिवम् राठौर,देवेंद्र भारद्वाज,विक्रम रस्तोगी अवधेश दीक्षित,शिबपाल मिश्रा,अतुल रस्तोगी,संजीव मेहरोत्रा,सुरेश रस्तोगी ,राजेंद्र रस्तोगी, शिवम, नितिन,सुभाष,सहित वडी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।प्राचीन इतिहास है अस्तल मंदिर का,कभी सके कच्ची कोठरी में मंदिर के रूप में था अस्तल मंदिर का स्वरूप आज आस्था का केंद्र है आज 7 विशाल मंदिर बी धर्मशाला,के साथ 7 चोटियां निर्माणाधीन है मंदिर की बढ़ती प्रसिद्धि भारी संख्या में भक्तो के आगमन का कारण है पुजारी उमलेश मिस्र बताते है यहा जो भक्त मन से मुराद मांगते है जरूर पूरी होती है।कार्यक्रम को पं उमलेश के नेतृत्व में सम्पादित करवाया गया जिनका सहयोग वीरेंद्र पण्डे व् अन्य आचार्यो ने किया।
दिनेश सिंग ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र