Translate
Wednesday, May 17, 2017
विकास खण्ड ददरौल में 22, 23 एवं 24 मई को अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 18मई को कैम्प कार्यालय मंे अपरान्ह 7 बजे एक बैठक आयोजित की गई
जिले के विकास खण्ड जलालाबाद में लगी तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज समापन हुआ
जिले के विकास खण्ड जलालाबाद में लगी तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज समापन हुआ
सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
डेंगू एवं चिकनगुनिया वैक्टर जनित रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास भवन सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई
डेंगू एवं चिकनगुनिया वैक्टर जनित रोगो के प्रभावी नियंत्रण हेतु विकास भवन सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई
किसानो की हर समस्या का निदान किया जायेगा - जिलाधिकारी
किसानो की हर समस्या का निदान किया जायेगा - जिलाधिकारी
अतिकुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिये जा रहे पुष्टाहार तथा चैपाल लगाकर गावं में जन समस्याएं सुनते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की
अतिकुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिये जा रहे पुष्टाहार तथा चैपाल लगाकर गावं में जन समस्याएं सुनते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज अपने गोद लिए ब्लाॅक भावलखेड़ा के ग्राम चैढ़ेरा में जाकर अतिकुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दिये जा रहे पुष्टाहार तथा चैपाल लगाकर गावं में जन समस्याएं सुनते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने पाया कि ग्राम चैढ़ेरा में 3 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं जिनमें 449 बच्चे पंजीकृत हैं। उक्त केन्द्रों में अभी भी 49 बच्चे अति कुपोषित की श्रेणी में हैं। जिलाधिकारी ने वर्ष 2015 के अति कुपोषित बच्चों की सूची मगाकर जानकारी की कि कितने बच्चे अभी भी अति कुपाषित की श्रेणी में हैं। आंगनबांड़ी कार्यकत्री द्वारा दिये गये रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कई बच्चों का वजन अपने सामने करवाया। जिसमें पाया गया कि कुछ बच्चे अभी भी अति कुपोषित की श्रेणी में हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के गोद लिए गांव के बच्चे अगर अति कुपोषित हैं तो स्पष्ट है कि बाल विकास परियोजना द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि 2 माह के अन्दर यदि सभी बच्चे सामान्य श्रेणी में न हुए तो समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नौकरी से बाहर किया जायेगा, और सुपरवाइजर सी0डी0पी0ओ0 के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। गांव में चैपाल लगाकर विकास कार्यों की जानकारी करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि ग्राम पंचायत में अभी भी 46 लाख रूपये हैं और ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्य नही कराया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा को निर्देश दिये कि वह गांव पंचायत की बैठक कराकर कार्य योजना बनाकर विकास कार्य कराना शुरू करें। उन्होंने निर्देश दिये कि गांव में जल निकासी के लिए नाली/नाला सबसे पहले बनवायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत तत्काल कार्य कराना शुरू कर दें। चैपाल में जिलाधिकारी ने पाया कि ग्राम पंचायत में 104 हैण्डपम्प हैं जिनमें 3 रिबोर योग्य हैं। उन्होंने जल निगम के जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिये कि वह ग्राम पंचायत से आदेश लेकर तत्काल रिबोर करायें। गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास देने के सम्बन्ध में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश ने बताया कि जिन लोगों का वर्ष 2011 की जनगणना सूची में नाम नहीं है और वह पात्र हैं तो ऐसे लोगों का सर्वेक्षण कर नाम लिख लिया जा रहा है। शासन से अनुमोदन प्राप्त होते ही उन्हें आवास बनाने की स्वीकृति व धनराशि भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने उक्त चैपाल में निर्देश दिये कि गंाव में शौचालय बनाने, पेंशन लाभार्थी, आवास लाभार्थी सहित राशनकार्ड में कौन पात्र व अपात्र है उसका विवरण दीवार पर पेन्ट करा दिया जाये। गांव वालो ने गांव में गत कई वर्षो से बने पानी के टैंक के चालू न होने पर शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देश दिये कि उक्त की जानकारी कर चालू करायें। उन्होंने कहा कि गांव की पूरी सफाई हो, गन्दगी नही होनी चाहियें। गांव का विकास कार्य तेजी से किया जाये।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रामजी मिश्रा सदर, प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी भावलखेड़ा आदि उपस्थित रहें।
Tuesday, May 16, 2017
पहल एक बेहतरीन फिल्म -- राजशेखर साहनी
पहल एक बेहतरीन फिल्म -- राजशेखर साहनी
---------------------------------------------------------------
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिल्म जगत
उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म पहल जो रिलीज़ से पहले ही सुर्ख़ियो में है क्या वजह है आइये जानते है फिल्म अभिनेता राजशेखर साहनी से ....
रंगमंच से जुड़े राजशेखर साहनी हिंदी फिल्म पहल से बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे प्रवेश करने जा रहे हैं। वह थियेटर के मंझे हुये कलाकार है। भीष्म साहनी के हानुश नाटक के मंचन के दौरान उन्होंने अपने गंभीर से लोगो को काफी प्रभावित किया है । साधारण रहन सहन का आदि यह कलाकार दिल से भी काफी संवेदनशील है । संभवत पहल जैसी गंभीर विषय पर आधारित फिल्म करने को लेकर राजशेखर साहनी ने बहुत सकारात्मक और स्पष्टता से हमारे सवालो के जवाब दिये ।
प्रश्न -- पहल के लिए चयन कैसे हुआ ?
उत्तर -- पिछले वर्ष हमारी टीम देहरादून मे हानुश का मंचन कर रही थी । देहरादून मे ही पहल के लेखक सुरेश कुमार एकलव्य जी भी मौजूद थे ।उन दिनो वह पहल की स्क्रिप्ट तैयार कर चुके थे मगर उन्हे मुख्य किरदार निभाने के लिए साधारण से लगने वाले ऐसे युवा की तलाश थी जो कहानी से मेल खाता हो और उनके मुख्य किरदार को जींवत कर सके । हानुश के मंचन के दौरान उनकी मुलाकात मुझसे हुई तो वह देखते ही कह उठे अरे !आप ही तो मेरे हीरो है । उसके बाद मैने उनकी कहानी सुनी तो मै स्वंय इस रोल को करने के लिए लालायित हो उठा ।
प्रश्न -- पर सुना है इस फिल्म को स्वयं आपके पापा रामसूरत बिंद जी प्रोड्यूस कर रहे हैं ?
उत्तर -- जी हां यह सत्य है । मेरे पिताजी सामाजिक कार्यो मे काफी रूचि लेते है । वह साल भर मे बामुश्किल एक माह के लिए भारत आते हैं ।वपर वह विदेश मे रहकर जरूरतमंदो की सहायता करते रहते है। मैने उन्हे सुरेश जी से मुलाकात के विषय मे बताया तो वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने स्वयं पहल को प्रोड्यूस करने की इच्छा व्यक्त की । उसके बाद एकलव्य फिल्मस एंड टेलीविजन बैनर की स्थापना की गई और फिल्म की तैयारी शुरू कर दी गई ।
प्रश्न - फिल्म की हीरोइन भी पहली बार अभिनय की दुनिया मे कदम रख रही है । किसी स्थापित हिरोइन को नही लेने का कारण?
उत्तर - कई बड़ी हिरोइन से संपर्क स्थापित किया गया था । मगर डेट की प्राब्लम के चलते नही लिया जा सका। समय कम था क्योंकि जुलाई से अगवा प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है । वैसे प्रियंका रघुवंशी ने कई भोजपुरी फिल्म मे अच्छा अभिनय किया है ।आप उसे नई नही कहा सकते ।
प्रश्न -- फिल्म पहल की कहानी के विषय पर कुछ प्रकाश ड़ालियेगा ?
उत्तर - वैसे तो पहल की कहानी वर्तमान सिनेमा से बिल्कुल अलग है।मगर यह फिल्म बालीवुड की फिल्म की तरह संदेश देती है। इस फिल्म से जो संदेश दिया गया है उससे सामाजिक परिवर्तन की आशा की जा सकती है ।
प्रश्न -- पहल मे आपका किरदार किसी रूप मे सामने आने वाला है ?
उत्तर -- मेरा किरदार सीधा साधे शिक्षित युवक का है जो एक गाँव मे पहुंचकर उसकी कायापलट देता है। यह बहुत रोमांचक कहानी के साथ अघोषित प्रेम कहानी भी प्रदर्शित करती है। फिल्म का सार यही है कि लोगो को सबल कैसे बनाया जाये। संभवत आपको पिछले सवाल का उत्तर भी मिल गया होगा ।
अभी हम राजशेखर साहनी से कुछ और सवाल पूछे निर्देशक बलराम बिंद और आयुष साहनी उन्हे सैट तैयार है कि आवाज लगाते है और वह उधर बढ जाते।
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए और फिल्म अभिनेता के संवादों और पटकथा से प्रतीत होता है नई टेक्नोलॉजी उद्देश्य परक फिल्म पहल दर्शको की कसौटी पर खरी उतर कर कई पुरुस्कार आपने खाते में लायेगी ।
15 ज़िलों में लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को फ़िरोज़ाबाद क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा,कई मुक़दमों में वांछित है दोनों शातिर अपराधी, एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
15 ज़िलों में लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को फ़िरोज़ाबाद क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा,कई मुक़दमों में वांछित है दोनों शातिर अपराधी, एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
15 ज़िलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के दो शातिर अपराधियों को फ़िरोज़ाबाद की क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा,दोनों शातिर अपराधियों ने प्रदेश के 15 जिलों में लूट की कई घटनाओं को कबूला है,जनपद फ़िरोज़ाबाद में इन अपराधियों पर कई मुक़दमे दर्ज़ है,एक तमंचा,चरस लूट के 60 हज़ार रुपए,एक महिला से लूटा हुआ पर्स और चोरी की पल्सर बरामद की गयी है जबकि इनका एक साथी अभी बांछित है ये जानकारी आज फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
*फ़िरोज़ाबाद-:थाना टूंडला के ग्राम गढी दरिकपुर में शाम छः बजे सरकारी समर से पानी भरने को लेकर दो पक्षों चले लाठी डंडे,
श्यामवती देवी पत्नी शुगर सिंह,मंजू देवी पत्नी बच्चू सिंह और बच्चू पुत्र अंतर सिंह घायल,घायल बच्चू सिंह ने थाने में दी लिखित तहरीर!!*
*फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय अन्तर्जनपदीय लूट गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में आज 2 बजकर 30 मिनट पर एक प्रेस वार्ता करेंगे*
*फ़िरोज़ाबाद में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले,लूट के अंतरजनपदीय गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में आज 2 बजकर 30 मिनट पर एसएसपी अजय कुमार पांडेय द्वारा एसपी सिटी कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया जायेगा,जिसमें बैंक से रुपए निकालकर ले जा रहे व्यक्तियों से की गयी लूट का भी खुलासा किया जायेगा*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
देर रात जमीनी विवाद में महिला पर फायर
**देर रात जमीनी विवाद में महिला पर फायर**
**परिजन सगे भतीजे पर ही लगा रहे आरोप**
थाना सिरसागंज क्षेत्र गाँव रूधेमई निवासी एक 60 वर्षीय महिला पर जमीनी विवाद के चलते देर रात फायर किया गया। जिसमे उसके हाथ में छर्रे लगने से लहुलुहान् होकर गिर पड़ी। परिजन पहले उसे शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय लाये फिर वहां से जिला अस्पताल। यहाँ चिकित्सक ने नाजुक हालत के चलते आगरा रैफर किया है। साथ आये परिजनो का आरोप है कि जेठ के लड़के ने फायर किया है l
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र