Translate

Friday, September 29, 2017

एससी आयोग के अध्यक्ष के पीआरओ सुरेंद्र फरियादियों के साथ करते हैं अभद्रता व गुंडे जैसा व्यवहार

एससी आयोग के अध्यक्ष के पीआरओ सुरेंद्र फरियादियों के साथ करते हैं अभद्रता व गुंडे जैसा व्यवहार

आगरा।। एस सी आयोग अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया के आवास पर फरियादी फरियाद लेकर पंहुचा। कठेरिया के आवास पर कठेरिया के पीआरओ सुरेन्द्र ने फरियादी के साथ गाली गलौज व गुंडे के जैसा व्यवहार किया जब फरियादी ने कहा की सर आप गाली क्यों दे रहे हो तो वह आग बबूला हो गया और जूतों से मारने की धमकी देने लगा।

वीडियो वायरल
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिदी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों की मनमानी नहीं होती मरीजों की देखरेख

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों की मनमानी नहीं होती मरीजों की देखरेख

आगरा।। तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ  केन्द्र पर मरीज अंश पुत्र धर्मेंद्रसिंह निवासी एत्मादपुर का रहने वाला है पीड़ित के बच्चे अंश की कोई देख रेख नही हो रही डॉक्टर बच्चे को भर्ती कर बाके चला गया । अंश की गंभीर हालत मे पड़ा रहा॥ सामुदायिक केन्द्रों के डॉक्टरो और कर्मचारी से बोला तो उन्होने देखने से साफ इन्कार कर दिया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

पुलिस प्रशासन का नया कारनामा दबंगों की दबंगई के चलते पुलिस ने पीड़ित को ही फर्जी मुकदमे में फंसाया

पुलिस प्रशासन का नया कारनामा दबंगों की दबंगई के चलते पुलिस ने पीड़ित को ही फर्जी मुकदमे में फंसाया

आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर पुलिस का नया कारनामा देखने को मिला ,दबंगों की दबंगई के चले पीडित पर ही कार्रवाही कर दी।बाटते चले 23 तारीख को दौलतपुर गांव में दबंगों ने दबंगई के चलते एक परिवार की महिला व बच्चो को खरंजे पर घसीट घसीट कर पीटा व कलयुगी चीर हरण कर डाला।मारपीट के दौरान  युवक के 5 दांत भी तोड़ दिए लेकिन पुलिस ने दबंगो के दबाव में आकर उल्टा पीड़ित को ही आरोपी के साथ मिलकर मुकद्दमे में फसाया दिया अब पीडित न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार गुंडा मुक्त लेन के सारे दावे कानून व्यवस्था के सामने लोच पूर्ण नजर आते हैं  क्यों दिखा रहा पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को कार्यवाही के नाम पर ठेंगा ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

Thursday, September 28, 2017

राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में विज्ञापन एजेंसियो की मौज तो सपा नेताओं के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत

राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में विज्ञापन एजेंसियो की मौज तो सपा नेताओं के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत

आगरा ।।  राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में विज्ञापन एजेंसियो की मौज तो सपा नेताओं के लिए खड़ी नई मुसीबत हुयी हैसाथ ही सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर लगाए होर्डिंग पर प्रशासन की टेड़ी नजर हो रही है वही मुख्य सचिव के निर्देश पर नगरायुक्त ने अवैध होर्डिंग उतरवाने के निर्देश दिए । होर्डिंगों लगने पर सियासत गरमाने लगी ।सपा जिला अध्यक्ष का ब्यान अबतक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा न अनुमति नहीं ली गयी है नया नियम थोपने की कोशिश की जा रही है । विभागीय अनुमति की जगह मिलने के बाद ही होर्डिंग लगाए की बात पर शहर अध्यक्ष बोले कि बीजेपी के कार्यक्रमो में साइन बोर्ड पर बीजेपी का बैनर लगता है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जीआरपी ने फॉर्म नम्बर 1से 3 गुर्गो को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अभियुक्तो के पास 6 मोबाइल और 6 हजार की नगदी के साथ एक जोड़ी पायल भी बरामद,

जीआरपी ने फॉर्म नम्बर 1से 3 गुर्गो को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अभियुक्तो के पास 6 मोबाइल और 6 हजार की नगदी के साथ एक जोड़ी पायल भी बरामद,

आगरा ।।जीआरपी आगरा फोर्ट प्रभारी ललित कुमार त्यागी ने दबोचे सतीश गुर्जर गैंग के सदस्य, प्लेट फॉर्म नम्बर 1 से किया गया 3 गुर्गो को गिरफ्तार, 6 मोबाइल और 6 हजार की नगदी के साथ एक जोड़ी पायल भी बरामद, मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते पकड़े गए गैंग के गुर्गे, आगरा फोर्ट जीआरपी पहले भी भेज चुकी है गैंग के अन्य सदस्यों को जेल,

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोर गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार

चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोर गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार

आगरा। जनपद के थाना बरहन पुलिस ने चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोर गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व चोरों की निशान देही पर चार मोटर साइकिल दो तमंचे बरामद हुये साथ ही पुलिस ने बरामदगी के समान के साथ कार्यवाही कर चोरों को जेल भेजा ।पुलिस ने बताया कि जीतू पुत्र श्याम बाबू जाटव निवासी कन्नौज , करूआ उर्फ देवेन्द्र यादव पुत्र नेत्रपाल निवासी सिधारी गढी थाना नारखी ,नरेश कुमार जाटव पुत्र श्री पाल निवासी नया वान थाना नारखी ,राजेन्द्र पुत्र रामेशवर दयाल निवासी प्रताप नगर शान्ति रोड फिरोजाबाद का रहने वाला है सभी गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान कर जेल भेज दिया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत खुशी खुशी रक्त दान किया तीस छात्रो ने

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत खुशी खुशी रक्त दान किया तीस छात्रो ने   

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र         

बिठूर। । राष्ट्रीय शक्ररा संस्थान कल्यानपुर के प्रेक्षागार मे राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पखवारा के तहत ब्रहद रक्तदान किया गया। डोनर छात्रो ने बेहद खुशी जाहिर करते हुए कहा शरीर की एक एक बून्द किसी के काम आ जाए इससे बडी बात क्या हो सकता है। बताते चले अभियन्ता जे पी श्रीवास्तव ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान करना देवतूल्य काम है। वही मौके पर मौजूद छात्राओ मे मायूसी देखी क्यो कि डा0अशोक कुमार गुप्ता ने छात्राओ मे हिमोग्लोबीन कम होने के कारण रक्तदान के लिए रोक दिया फिलहाल तीस छात्रो का खून रिजब्र कर लिया गया। इस मौके पर डीएम अखिलेश पाण्डेय रक्त देने वालो मे मो0आसिफ, असद अहमद, ओमप्रकाश, कुलदीप, गौरव आदी थे।

अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण बनता है - 'रिचा माधव'

अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण बनता है - 'रिचा माधव'

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
         
बिठूर। मनुष्य को धैय्रवान होना चाहिए जब जब वह अपना धीरज खोते है तब नुक्सान उठाना पडता है ऐसा ही कुछ इन्द्र को भी झेलना पडा था जब मथुरा मे गोवर्धन की पूजा के उनके द्वारा विरोध करने पर हुआ था।इस अवसर पर गोविन्द ने ढोलक पर आरगन पर महेश ने तबले पर दिनेश यादव ने हाथ निभाया।

दौड़ेगा मोहम्मदी, स्वच्छता की चाह में होगा आयोजन गांधी जयंती पर 5 कि०मी० लम्बी मैराथन का

दौड़ेगा मोहम्मदी, स्वच्छता की चाह में होगा आयोजन गांधी जयंती पर 5 कि०मी० लम्बी मैराथन का

200 बच्चों सहित 500 लोग लेंगे भाग
मंडी समिति से नगरपालिका तक होगी मैराथन

बच्चे लगायेंगे प्रमुख चौराहों पर 10 बड़े कूड़ेदान
ठेले वालों को बच्चे देंगें 100 कूड़ेदान

स्वच्छता कर्मियों को बच्चे देंगे 100 सुरक्षा जैकेट
नगरपालिका को नगर की सफाई के लिए बच्चे देंगे 1,21,000 नगद

 

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा ने बताया इस 5 कि०मी० के मिनी मरथान में 200 बच्चों सहित 500 लोग प्रातः 5 बजे मंडी समिति से सरैया, नत्थू तिराहे, बाज़ार गंज, बरबर चौराहे होते हुए नगर पालिका तक नगरवासियो को स्वच्छता के महत्त्व बताते हुए जायेंगें और साथ ही कार्यक्रम का समापन नगर पालिका परिसर में होगा जिसमें गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर ध्वजारोहण होगा तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा नगर के 10 प्रमुख चौराहों पर लगाये गए बड़े कूड़ेदानों का अनावरण होगा, बच्चे 100 ठेलेवालों से कूड़ा न फ़ैलाने का अनुरोध करते हुए उनको कूड़ेदान देंगे, नगर पालिका के 100 सफाईकर्मियों को बच्चे सुरक्षा जैकेट देंगे और अंत में बच्चे मोहम्मदी की स्वच्छता के लिए नगर पालिका के कोष में 1,21,000 का नगद सहयोग करेंगें श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन, डॉक्टर एसोसिएशन, पत्रकार एसोसिएशन, स्वयं सेवी संघों, नगर पालिका, तहसील तथा जिला स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों का अपार सहयोग मिल रहा है । स्कूल के चेयरमैन श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इसी वर्ष देश में स्वच्छता को लेकर हुए एक सर्वे में लखीमपुर को देश में 434 शहरों में से 410 वां स्थान प्राप्त हुआ है श्री गुप्ता ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल की websitewww.udca.in पर पंजीकरण कर भाग लेने की अपील की ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मछलियों के शिकार में कर्मचारियों की मिलीभगत

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मछलियों के शिकार में कर्मचारियों की मिलीभगत

भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर के विश्वविख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना) की झीलों से चोरी छुपे मछलियों के शिकार मामले में सूत्रों के हवाले से कई बड़े खुलाशे बताये जा रहें है कि उद्यान के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से यह खेल काफी समय से चल रहा है और बेधड़क मछलियों का शिकार किया जा रहा है। गौरतलब है कि गत दिनों घना अधिकारियों ने उद्यान में तीन बोरी मछलियां बरामद कर 35 फिट लम्बा जाल जब्त किया है। सूत्रों के अनुसार उद्यान में पेंथर की उपस्थिति के डर से कोई भी बाहरी व्यक्ति रात के समय की बात तो दूर दिन में भी घना में घुसने से कतरा रहा है ऐसे में उद्यान कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना रात में घना में मछलियों के शिकार का साहस नही किया जा सकता। सूत्रों ने बताया कि घना में होने बाले शिकार के बारे में घना प्रशासन के अधिकांश लोगो को जानकारी है पर बोलता कोई नही।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र