आगरा। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा जान है। तो जहान है। वरना दुनिया वीरान है। जनहित में जान की परवाह किए बगैर आमजन को सचेत रहने का संदेश देने पर
थाना शाहगंज प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव चौकी प्रभारी डिवीजन राकेश कुमार चौहान आदि को समाजसेवियों द्वारा बुके सैनिटाइजर मास्क आदि भेंट कर किया सम्मानित जिस में समाजसेवी सुनील कुमार रोहित वर्मा मुख्तियार वारसी ताजुद्दीन जितेंद्र कुमार नईम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे थे।आमजन का कहना है।कि पुलिस भी हमारे ही समाज का अंग है।पुलिस के जवान भी किसी के भाई किसी के बेटे किसी के पति किसी बूढ़ी मां बाप की लाठी होते हैं। जो देश की सेवा हेतु अपने अपने जनपदों को छोड़कर जान की परवाह किए बगैर आमजन को कोरोना वायरस से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जनता का कहना था। कि थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव अपनी पूरी टीम के साथ एसआई विकास कुमार एसआई आकाश कुमार साहसी जवान सुभाष चंद्र राजेश कुमार हरदेश सिंह सुधीर मिश्रा एचएमसाहब सिंह दीपक मौर्य अपने प्रभारी के साथ दिन के उजाले में रात के अंधेरे में मुस्तैदी से जनता की सहायता हेतु लगे हुए हैं।और अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं।
रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र