Translate

Monday, July 13, 2020

न्यायिक मानवाधिकार परिषद की जिला प्रचार मंत्री बनी विजय लक्ष्मी गुप्ता



शाहजहांपुर।जनपद से समाजसेवी श्रीमती विजयलक्ष्मी गुप्ता को न्यायिक मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एडवोकेट मधु मिश्रा जी के अनुमोदन, एडवोकेट रागिनी गांधी वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ठ जी की स्वीकृति एवं जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एडवोकेट रीता रानी गुप्ता जी की संस्तुति पर श्रीमती विजयलक्ष्मी गुप्ता जी को प्रचार मंत्री शाहजहांपुर के पद पर मनोनीत किया गया इस अवसर पर सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, July 10, 2020

विद्यालय परिसर को सेनेटाइज किया गया


बिलारी,मुरादाबाद।। क्षेत्र के कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में आज पूरे विद्यालय परिसर को सेनेटाइज किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य कक्ष, स्टॉफ कक्ष तथा सभी कक्षाओं के साथ टॉयलेट्स को भी को सैनिटाइज़ किया गया। प्रधानाचार्य मुन्ना सिंह ने बताया कि विधालय में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है अध्यापक व अन्य स्टॉफ को थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटिज़ेशन के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। सरकार के निर्देशों को पूर्ण पालन किया जा रहा है। सैनिटिज़ेशन कार्य में हितेंन्द्र पाल सिंह,  रघुवीर व लल्लू ने सहयोग किया। इस दौरान आशीष कुमार जादौन, प्रियंका सिंह, महेश कुमार, शिवकुमार, सुभाषिनी वर्मा, नीतू सिंह, ओमप्रकाश, कोमल, अखिलेश पचौरी आदि अध्यापक मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर विकास का पुलिस ने किया एकांउन्टर


कानपुर।। मु0अ0स0 192/20 धारा 147/ 148/ 149/ 302/307/394/120बी भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट जो 08 पुलिसकर्मियों के शहीद होने से सम्बन्धित है, में वांछित 5 लाख रु० का इनामियां अभियुक्त विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे निवासी बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर को उज्जैन, मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के पश्चात  पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा आज कानपुर नगर  लाया  जा रहा था। कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस का उक्त वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त व पुलिस जन घायल हो गये। इसी दौरान अभियुक्त विकास दुबे उपरोक्त ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया किन्तु वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, उपरोक्त विकाश दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मृत्यु हो गयी है।      

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज रफ्तार टवेरा कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल


सिंधौली,शाहजहाँपुर।। बिलंदपुर गद्दीपुर सिधौली थाना क्षेत्र के गांव दुलाहपुर के पास मेन रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार टवेरा कार ने बाइक सवार नजीम पुत्र सलीम उम्र 24 निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत आज सुबह बाइक से शाहजहांपुर घरेलू सामान व कपड़े खरीदने गया था वहां से वापस आते समय दिन के 4:30 बजे दूल्हा पुर गांव के पास मोड़ पर सामने से आ रही टवेरा कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा पीछे से आ रहे परिजनों ने घर पर फोन से सूचना दी घर वालों ने निजी वाहन से लादकर घायल को जिला अस्पताल लेकर गए हैं वही एक्सीडेंट करने वाली कार को ग्रामीणों ने घेरकर बेनीपुर गांव में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है कोतवाल सिधौली जग नारायण पांडे ने कहा है गाड़ी कब्जे में ले ली गई है प्रार्थना पत्र मिलने के बाद प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सिंधौली,शाहजहाँपुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, July 9, 2020

मंजरी को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियो ने शोसल डिस्टेसिग की धज्जियां उड़ाई


उन्नाव।। जिले के समस्त अधिशासी अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी उन्नाव को कल मणि मंजरी राय की असामयिक मृत्यु के संबंध में उच्च स्तरीय जांच एवं संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के संदर्भ में ज्ञापन दिया।ज्ञापन देते समय सभी अधिकारी गणों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिले के ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों से महामारी को रोकने के संबंध में क्या उम्मीद की जाये।                

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया अमर दुबे


कानपुर।। हमीरपुर मौदहा में STF और पुलिस से मुठभेड़ में अमर दुबे मारा गया।वही बताते चले कि एसटीएफ और हमीरपुर पुलिस संयुक्त ऑपरेशन में अमर दुबे से मुठभेड़ हुई जिसमें वांछित अमर दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूरा चौबेपुर थाना स्टाफ एसएसपी ने किया लाइन हाजिर


कानपुर।। ऐसा बहुत कम देखना मे आता है जब पूरा स्टाफ पर कार्यवाही हो पर डान विकाश दुबे के मामला को लेकर आखिरकार  चौबेपुर हत्याकांड में अभी तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही एसएसपी ने की है। जिसमे सभी दरोगा और सिपाहियों व पूरे थाना स्टाफ को लाइन हाजिर किया गया। वही आईजी मोहित अग्रवाल ने पूरे थाने के स्टाफ की जाँच के आदेश दिये थे। घटना में कुछ सिपाहियो की भूमिका सन्दिग्ध बताई थी वही एसएसपी ने थाने के सारे दरोगा और सिपाहियो को लाइन हाजिर कर नए दरोगा और सिपाहियो की तैनाती होगी।   

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक जिलाबदर अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


तिकुनिया,लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम के निर्देशन व मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 07.07.20 को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा ग्राम कुसाही से जिलाबदर अभियुक्तः- वसीम (41 वर्ष) पुत्र बुद्धा नि0 ग्राम कुसाही थाना तिकुनिया जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना तिकुनिया पर मु0अ0सं0 167/20 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डा० श्यामाप्रसाद मुखर्जी पौधरोपण कर दी श्रद्धाजली


कानपुर। भारतीय जन संघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद अद्वितीय विद्वान राजनेता देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले डॉश्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन। परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर बी.पी.ऍम.जी.इंटर कॉलेज मंधना में माल्यार्पण करके व पौधारोपण किये गये जिसमे विधालय के प्रबंधक श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी जी प्रधानाचार्य डॉ अन्जू कन्नौजिया जी एवं डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी जी,आनन्द तिवारी जी,रमेश त्रिपाठी जी, प्रिंसीकटियार ,डी.के.राय जी ,राम भुवन दिक्सित जी,करुणेश मिश्रा जी,प्रमोद शुक्ला जी,श्याम बिहारी दिक्सित जी, एवं समस्त विधालय परिवार उपस्थित रहे।.                

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आयी निगेटिव


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अपनी दैनिक दिनचर्या प्रारंभ कर दी है जैसे ही आज सुबह यह सूचना आई कि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है तत्काल उन्होंने जनता से मिलने और समस्याएं सुनने का क्रम प्रारंभ कर दिया पहले अपने निवास राजापुर बेनी में जनता की समस्याएं सुनी इसके बाद मोहम्मदी स्थित कार्यालय में आकर जन समस्याओं का निस्तारण किया विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह जाने अनजाने कोरोना पॉजिटिव परिवार के एक व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे इसके बाद उन्होंने जिन लोगों से उनका संपर्क हुआ था सभी का कोरोना टेस्ट कराया आज प्राप्त रिपोर्टों में सभी लोग नेगेटिव पाए गए इसके बाद भाजपा कार्यालय पर विधायक के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी नगर उपाध्यक्ष हरभजन सिंह नगर महामंत्री रवि शुक्ला सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला रजनीश बाजपेई आसाराम सैनी राममिलन त्यागी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र