Translate

Thursday, April 2, 2020

सुभाष चिल्ड्रेन होम मे मे कन्या भोज कराया


कानपुर  । राम नवमी के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम में कन्या भोज हुआ।। राम नवमी के अवसर पर  सुभाष चिल्ड्रन होम  राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर  में रह रहे अनाथ एवं जरूरत मंद बालिकाओं  के लिए  कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें की  होम में रहने वाले  लगभग 35 बच्चों ने  हिस्सा लिया  बच्चों के लिए  खीर, पूरी  ,फल  एवं उनके मनपसंद का भोजन बनाया गया था  इस अवसर पर  देश से करोना वायरस  समाप्त होने की प्रार्थना भी की गई तथा बच्चों को बार बार हाथ धोने तथा आपस में दूरी बनाकर रखने और मास्क पहनने की भी अपील की गई और बच्चों के बीच दूरी रखते हुए  बैठाया गया  तथा  भोजन परोसा गया बच्चों के बालिका के माथे पर तिलक रोचना एवं उनके पैर धोने की परंपरा का भी निर्माण किया गया और बालकों को भी शामिल किया गया वर्तमान समय में सुभाष चिल्ड्रन होम में 1 माह से लेकर 12 वर्ष तक की 24 बालिकाएं एवं 11 बालक आश्रित है। सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति का ज्ञान कराना तथा उसके अनुसार उनके जीवन को डालना प्रमुख रूप से है कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति और सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वधान में किया गया रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी  चाइल्डलाइन 1098 कानपुर  के समन्वयक प्रतीक धवन ,काउंसलर मंजुला तिवारी , प्रमोद श्रीवास्तव, उत्तम रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान, सुभाष चिल्ड्रेन होम  की अधीक्षक ,आशा सचान , संजुला पांडे ,रुचि सचान, ज्योति शर्मा, सरोज देवी ,पम्मी, हिमांशु,  गीता शुक्ला ,अनीता सचान सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम  के तीन दर्जन बच्चे उपस्थित रहे। 

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

लॉकडाउन का नहीं दिख रहा असर, ग्रामीण क्षेत्रों में जमा रहती है भीड़


बण्डा,शाहजहांपुर।। जहाँ एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता लॉकडाउन का पालन नहीं कर रही है और जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ जमा हो रही है । जिसका जीता जागता उदाहरण थाना क्षेत्र के गाँव ढका घनश्याम का है जहाँ दुकानदारों ने लॉकडाउन का पालन न करतर हुए इलेक्ट्रनिक व नाई की दुकान खुली हुई पाई गई । इस दौरान किराना स्टोर की दुकान पर भी भीड़ लगी हुई पाई गई । दुकानदारों से लेकर आम जनता भी एक साथ इकट्ठा होकर धड़ल्ले से खुलेआम घूम रही है । प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लाऊडस्पीकर द्वारा लॉकडाउन का पालन करने की बात कही गयी लेकिन बाबजूद इसके आम जनता इसका खुलेआम मजाक बना रही है । वहीं दूसरी तरह सरकार द्वारा बाहर से आये लोगों को विद्यालय परिसर में चौदह दिन तक रखने की बात कही गयी और निराश्रित लोगों के खान-पान की जिम्मेदारी भी प्रशासन को सौंपी गई जबकि उसका असर कुछ ही जगह दिखाई पड़ा अन्य जगहों से लगातार आ रही सूचना के आधार पर बाहरी लोगों द्वारा उसका पालन न करने और अपने ही घरों में ठहरने की बात कही गयी । फिलहाल जनता लॉकडाउन का पालन न करते हुए स्वयं को और अपने आसपास के लोगों को संकट में डाल रही है । 

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नही मान रहा कोटेदार


उन्नाव।। शुक्लागंज' लगातार कर रहे सरकार के नियमों का उल्लंघन जहां एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए लोगों से 1 मीटर की उचित दूरी बनाय रखने का आश्वासन दे रही  है वही दूसरी ओर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं वार्ड नं o 13 के कोटेदार रमेश  और लोगों की जिंदगियों से खेल रहे। जहा पर लोगो के लिए ना ही गोले बनाये गये न ही उनको दूर दूर खडे होने की हिदायत दी गयी और न ही किसी प्रकार लोगो को सैनिटाइज किया जा रहा  और न किसी हैंड वाश या साबुन का उपयोग किया जा रहा है साथ ही आपको बताते चले कि कई लोगो का कहना है कि कोटेदार सभी से बहोत बदसलूकी से पेश आता है सभी से बत्तमीजी से बात करने की आदत है कोटेदार सब पर अपनी रौब झाड़ता रहता है तथा दुसरी तरफ प्रशासन दिन रात एक करके संक्रमण रोकने के प्रयास मे लगा हुआ ऐसे मे ये लोग प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहे है कोटेदार की तरफ से सोशल डिस्टेंडिंग का खास ख्याल रखा जाए और लोगो को गोले बना कर उनमे खडे होने की हिदायत दी जाए जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके     

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी में 872 होम क्वॉरेंटाइन, लोगों को किया जागरूक


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों को एहतियात के तौर पर होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। ताकि जोखिम को दूर किया जा सके। सीएमएस डॉक्टर संदीप गुप्ता ने बताया कि इस समय नगर समेत 63 गांव के 872 लोग क्वॉरेंटाइन हैं इसके अलावा जरूरत पड़ने पर कई अतिरिक्त भवनों को रोगियों के ठहरने का प्रबंध किया जा रहा है उन्होंने आम लोगों से लॉक डाउन का पालन करने का आव्हान किया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार की उदासीनता के चलते पत्रकार सब्जी बेचने को मजबूर


लखीमपुर खीरी।। जनपद के तहसील गोला गोकरननाथ में सरकार की उदासीनता के चलते पत्रकार सब्जी बेचने को मजबूर है वही पत्रकारों का कहना जान हथेली पर रखकर हम इस विषम परिस्थिति में भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा पत्रकारों को ना सुरक्षा की दृष्टि से कुछ उपलब्ध कराया गया और ना ही उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में कुछ सोचा गया, अब ऐसे में पत्रकार अपने परिवार को पालने के लिए सब्जी बेचने को मजबूर हुए।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चक्की की दुकानें तय समय सीमा पर खुलवाए जाएं : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में उचितदर विक्रेताओ के माध्यम से लाभार्थियों को गेंहू के वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। लाभार्थियों द्वारा गेंहू को आटा चक्की पर पिसाने हेतु अनुमति इस निर्देश के साथ दी है कि दूकानों पर भीड़ इकट्ठी न हो और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने  के लिए दो उपभोक्ताओं के मध्य कम से कम 02 मीटर दूरी रखी जाये लाभार्थियों के मोबाइल नम्बर आदि लिए जाये जिससे पिसाई कार्य पूर्ण होने पर उनको बुलाकर आटा दिया जाये तथा चक्की की दुकानों को स्थानीय अधिकारियों द्वारा तय सीमा अवधि में ही खुलवाए जाये

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत करंट से युवक की मौत


पिनाहट,आगरा।। थाना बसई अरेला के गांव अरनोटा पर विद्युत करंट लगने से युवक की मौत हो गयी। मामला गुरुवार दोपहर करीब एक बजे का है।अरनोटा निवासी नरेश पूत्र हरिवरण सिह उम्र करीब 24 वर्ष अपने घर मे साफ सफाई का काम कर रहा था उसी दौरान घर मे खुले पडे विद्युत तारों से युवक टकरा गया  जिससे युवक को भारी करंट लग गया। परिजन तत्काल उपचार के लिये आगरा स्थित शांति मांगलिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही सूचना पर पहुंची  पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही नरेश कै दो बच्चे है।जिनमे बडी बेटी खुशबू उम्र 4 बर्ष व बेटा लवकुश उम्र 2 बर्ष है मौत के बाद समूचे गांव मे मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।वही एसडीओ पिनाहट मनोज महाजन ने बताया कि मामले को बिजली विभाग से जोडा जा रहा है।जबकि बिजली विभाग से इसका को सम्बन्ध नही है।सूचना पर सीओ पिनाहट हरीश कुमार टमटा और एसओ बसई अरेला शेर सिंह मोके पर पहुंचे।

पिनाहट,आगरा से विष्णु परिहार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

सड़क पर घूमने वालों पर चला पुलिस का डंडा


बिलारी,मुरादाबाद।। लॉक डाउन के चलते प्रशासन बहुत सख्त हो गया है बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। बाइक और कारों में पंचर किए जा रहे हैं ताकि लोग बेवजह सड़कों पर ना निकले। गांधी मूर्ति महाराणा प्रताप चौक पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल कोतवाल प्रभारी गजेंद्र त्यागी नगर चौकी प्रभारी महेश कुमार सिंह तेजेंद्र बालियान  एवं सहसपुर चौकी प्रभारी सचिन कुमार सख्त दिखे उन्होंने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि बेवजह सड़क पर दिखाई दिए तो फिर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घरों में ही मनाएं रामनवमी: विनोद मिश्र


बिलारी,मुरादाबाद।। मां भगवती के अनुष्ठान के पर्व नवरात्र और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन जन्मदिन रामनवमी पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि देवी मां भगवती इस जगत की  आदिशक्ति है तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का संपूर्ण जीवन हम सबको जीवन के आदर्शों और मर्यादा का पालन करने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है। इसलिए लॉक डाउन का पालन करते हुए लोग घरों में ही रहकर रामनवमी बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान हम घर पर ही रह कर करें और लॉक डाउन को संपूर्ण समर्थन दें तो भारत के कोरोनावायरस के खिलाफ अभियान को एक नई गति मिलेगी और हम प्रत्येक नागरिक को बचाने में सफल होंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जहरीली शराब पीने से बिलारी के चाचा भतीजे की मौत


बिलारी,मुरादाबाद।। काफी समय पहले दिल्ली में मजदूरी करने गए बिलारी नगर निवासी चाचा भतीजे की मौत हो गई है। परिवार में एक साथ दो मौतें होने पर कोहराम मच गया है। मोहल्ला कोरियन बिलारी निवासी अशोक बाल्मीकि के दो बेटे हैं बड़े बेटे सरवन वाल्मीकि का बेटा निक्कू और छोटा बेटा राजू 10 वर्ष पूर्व दिल्ली में मजदूरी करने चले गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी दिल्ली में ही रहता था राजू के पिता अशोक बाल्मीकि ने बताया कि उनका बेटा राजू पत्नी सुनीता लड़की नंदिनी बेटा चिंटू और उनका पोता निखिल 17 वर्ष बा  उसकी मां संगीता पिता सरवन दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पास फोन आया कि राजू और निक्कू की तबीयत खराब है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाम को उनकी मौत हो गई परिजनों ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें जहरीली शराब पीने से मौत होने की पुष्टि हुई है उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है निक्कू अविवाहित था राजू के एक बेटी और एक बेटा है इन दोनों का अंतिम संस्कार देर शाम कर दिया गया भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता आजाद रत्नाकर संजू शर्मा राजेंद्र सहदेव ने मदद देने की मांग की है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र