लखीमपुर-खीरी। जिले में 12 मार्च या उसके बाद विदेश से लौटे प्रत्येक जिला वासी को 31 मार्च की शाम7 बजे तक सूचना देनी होगी।सब की स्क्रीनिंग होगी।सूचना न देने पर एफआईआर होगी। डीएम ने बताया कि उक्त श्रेणी में शामिल लोग तत्काल सम्पर्क- सूत्र-05872278100, 05872252715, 05872252879, 8009022200, 9044399100 पर सूचना दें।
गौतमबुद्ध नगर।। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह पर गाज गिर गई। सुहास एल वाई को नया डीएम बनाया गया है। साथ ही बीएन सिंह को राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए सोमवार को नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बावजूद वहां कोरोना फैलने की वजहों की पड़ताल की। इस दौरान अधिकारियों के जवाब पर उनका गुस्सा फूट पड़ा।उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह से जवाब मांगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने डीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि बकवास मत करिए। अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करिए। सीएम की फटकार पर नाराज नोएडा के डीएम ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी। उन्होंने मीटिंग में यह भी कहा कि मैं 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। मैं नोएडा में नहीं रहना चाहता। इसके बाद डीएम का तबादला करते हुए सुहास एलवाई को नया डीएम बनाया गया । ब्यूरो समाचार
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें। वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 1950-2050 कु0 व फुटकर 21.50-22.00, चावल थोक 2200-3000 कु0 व फुटकर 23 व 32 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2300-2400 कु0 व फुटकर 25-28 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2500 कु0 व फुटकर 26-28 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 6000-8600 कु0 व फुटकर 80-90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5600 कु0 व फुटकर 55-60 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3600 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 7200-8000 व फुटकर 80-90 रूपये, संतरा थोक 3200-4000 कु0 व फुटकर 40-45 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 5500-5800 कु0 व फुटकर 65-80 रूपये कि0ग्रा0, पपिता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, आलू थोक 1800-2000 कु0 व फुटकर 22-25 रूपये कि0ग्रा0, केला थोक 2000-2200 व फुटकर 30-40 रूपये, प्याज थोक 1600-2000 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 1700-2000 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, हरी मिर्च थोक 3000-3500 फुटकर 40-45 रूपये दर निर्धारित किया गया है। दुकानदारों व विक्रेताओं को निर्देश दिये गये है कि यदि अधिक दर पर बिक्री करते पाये जाने वालों पर नियमानुसार सुसंगत कार्यवाही की जायेगी।
डीएम-एसपी लालगंज में निरीक्षण करते हुए व डीएम जनता बाजार के चस्पा लिस्ट देखते हुए
प्रा0वि0 शोभवापुर में बाहरी लोगों के कुशल क्षेम को पूछा
कोटेदार की दुकान जनता बाजार में हुई तबदील, आवश्यक सामग्री में न आये कमी : डीएम
रायबरेली ।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे छठवे दिन पर तहसील लालगंज का सम्पूर्ण लॉकडाउन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज एवं प्राथमिक विद्यालय शोभवापुर में बने कोरेण्टाइन फैसिलिटेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त तथा एसडीएम लालगंज को निर्देश दिये कि व्यवस्थाओं को भली-भांति दुरूस्त रखे। प्राथमिक विद्यालय में रोके गये बाहरी लोगों के कुशलक्षेम के बारे में पूछा तथा प्रधान को निर्देश दिये कि गांव में आये हुए बाहरी लोगों के भोजन, रहने एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था दुरूस्त रखा जाये। जिलाधिकारी ने कोटेदार की दुकान को जनता बाजार में तबदील कराई गई है। डीएम ने दीवार पर चस्पा आवश्यक सामग्री की लिस्ट को भी देखा तथा उपस्थित लोगों से आवश्यक सामग्री की बारे में जानकारी भी ली, लोगों द्वारा बताया गया कि जनता बाजार होने से हमे अब किसी भी प्रकार की समस्या नही है। आवश्यक सामग्री राशन आदि को घर-घर भी पहुचाया जा रहा है। डीएम-एसपी ने आमजनमानस से कहा कि अपने-अपने घरों में रहकर कोराना वारसय कोविड 19 के संक्रमण की चैन को रोक। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का कोई भी उल्लघंन न करें अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही करनी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए लोग आवश्यक सामग्री को प्राप्त करे।
डीएम सहित कई समाज सेवियों ने जरूरतमंदों को भोजन पैकेट किये वितरण
समाज सेवी ने एसडीएम सदर को 500 पैकेट लोगों में वितरण हेतु दिये
खाद्यान्न वितरण आदि कार्यो में समाजिक दूरी व लाकडाउन का रखे ध्यान : डीएम
रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई एवं समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारियों व समाज सेवियों द्वारा कम्युनिटी किचन, ग्राम प्रधानों, नगर निकाय, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तैयार भोजन को समाजिक दूरी बनाते हुए जरूरतमंदों को भोजन लंच पैकट मुहैया कराकर उनकी भूख को व शरीर को ऊर्जावान बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बस स्टाप पर बाहर से आये श्रमिकों व लोगों को नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये गये कोरोना वायरस आपदा आश्रय अस्थाई आदि पर जाकर लंच पैकट व ब्रेड एवं बिस्कुट के पैकेट बाटे तथा आमजन से कहा कि लॉकडाउन का पालन करे तथा अपरे घरों में रहे।सामाजिक दूरी बनाये रखे। बाहर से आये लोगों को पंजीकरण करने के साथ ही स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उनकी समस्त जानकारी प्राप्त कर उन्हें 14 अप्रैल तक रूकने एवं नगर मजिस्ट्रेट ईओ को निर्देश दिये कि इनके रहने खाने, तेल साबून, सेनेटाइजर, मास्क, बेड आदि की पूरी व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो श्रमिक तत्काल उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दें।समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी लॉकडाउन के तहत जरूरतमंदों को निरन्तर भोजन की व्यवस्था करके लोगों में बाटवाया जा रहा है। समाज सेवी सरदार अवतार सिंह छाबड़ा ने स्वयं खाना के पैकेट तैयार कर सिविल लाइन चौराहा, गोराबाजार, सुपर मार्केट आदि स्थानों पर भोजन के लिए पैकेट बटवाये। इसी प्रकार समाज सेवी लालगंज के सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने लालगंज, डलमऊ के विभिन्न मार्गो व क्षेत्रों में 600 लंच पैकेट का वितरण कराया समाज सेवी व पत्रकार सारिका शुक्ला ने 500 लंच पैकेट उप जिलाधिकारी सदर अंशिका दीक्षित व तहसीलदार अमिता यादव को आश्रय स्थलों व ग्रामीण क्षेत्रों में बटवाने हेतु दिये। जिस पर एसडीएम सदर व तहसीलदार ने अभार प्रकट किया। सारिका शुक्ला ने कहा कि प्रतिदिन 500 लंच पैकेट सदर तहसील को मुहैया करायेगें। सारिका शुक्ला द्वारा स्वयं भी 200 पैकेट मुंशीगंज मार्गा पर आते हुए श्रामिक व जरूरतमंद, मूर्तिकारों कवरेज करते हुए पत्रकारों को भी मुहैया करवाया और उनसे कहा कि समाजिक दूरी बने रखते हुए अपना स्वयं का भी ध्यान रखें। इस मौके पर प्रियंका कक्कड़, राम विकास, आनन्द कर्ण द्वारा भी जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट बाटा गया।
महराजगंज,रायबरेली।। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में क्षेत्र के कुछ ग्राम प्रधान बड़ी तेजी से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।आपको बता दें कि, इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के दिहाड़ी मजदूरों व बेहद ग़रीब तबके के लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए जनता किचन खोलकर काम शुरू कर दिया है, और इस काम में हलोर गांव के प्रधान पति संत कुमार चौधरी व बरहुंआ ग्राम प्रधान पति जुगुन तिवारी, पुरासी के प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडेय, कैर गांव के ग्राम प्रधान गंगाराम पासी तथा ओथी ग्राम प्रधान पुट्टू पासी और नारायणपुर के ग्राम प्रधान बृजेश कुमार त्यागी ने अव्वल मुकाम हासिल किया है। उपर्युक्त इन सभी गांवों में विगत 2 दिनों से जनता किचन खोलकर तथा गांव की नाकाबंदी करवा कर मुनादी करवा दी है कि, जिस किसी भी परिवार के पास खाद्यान्न नहीं है, खाने पीने की समस्या है, वह जनता किचन में जाकर आराम से परिवार सहित दोनों वक्त का भोजन प्राप्त कर सकता है। साथ ही भोजन को पौष्टिक और स्वास्थ्यकर बनाने के लिए दाल, चावल, रोटी के अलावा हरी सब्जी के साथ-साथ सलाद और घी की भी व्यवस्था करवाई गई है। जिससे संत कुमार चौधरी के गांव हलोर और जुगुन तिवारी के गांव बरहुआं सहित इन पांचो ग्राम पंचायतों की जनता प्रधानों की वाहवाही कर रही है।
महराजगंज,रायबरेली।। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से भयभीत बड़े पैमाने पर लोगों के महानगरों से पलायन के बाद वापस लौटे इस समस्या को लेकर तहसील प्रशासन ने तगड़ा एक्शन प्लान तैयार किया गया है जो न केवल आम आदमी तक राशन पानी मुहैया कराएगी बल्कि बाहर से आए लोगों को गांव में ही उन्हें क्वॉरेंटाइन शेल्टर होम में 14 दिन के लिए रखेगी के लिए 6 सदस्यीय ग्राम आपदा सुरक्षा समिति कोरोना फाइटर्स ग्रुप का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता गांव में ग्राम प्रधान करेंगे क्षेत्रीय लेखपाल इसके सचिव होगे इसके अतिरिक्त आशा बहू, रोजगार सेवक शिक्षा मित्र बीट का सिपाही इसके सदस्य होंगे 6 सदस्य टीम का यह मुख्य कर्तव्य होगा गांव में अपने अपने विभाग से जुड़े मामलों की व्यवस्था करें ग्राम प्रधान व लेखपाल मुख्य रूप से गांव में आपदा से पीड़ित उस परिवार को जिसके पास भुखमरी की समस्या है कोटेदार के माध्यम से उसको राशन पानी मुहैया कराएंगे आशा बहू मुख्य रूगप से गांव में साफ सफाई ब्लीचिगं छिड़काव के साथ-साथ गंभीर रोगियों के बारे में सीएचसी से संपर्क रखेंगी हर गांव में प्रधान द्वारा अस्थाई रूप से एंबुलेंस वाहनों की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि पीड़ित किसी भी गंभीर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सके प्रशासन द्वारा गांव-गांव में आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिनको ग्रामीणों में आवश्यकता पड़ने पर वितरित किया जाएगा किसी प्रकार से किसी को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा यह जिम्मेदारी मुख्य रूप से ग्राम प्रधान और इस समिति को दी गई है बाहर से लौटे लोगों के लिए ग्राम प्रधान द्वारा गांव में ही क्वांट राइम हाउस बनाकर बाहर से लौटे से लोगों को 14 दिन यही पर रह कर उनके भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी तथा गांव से किसी के भी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का काम भी ग्राम प्रधान वीट सिपाही के साथ मिलकर करेंगे ताकि केंद्र और प्रदेश की मंशा के मुताबिक संपूर्ण लाख डाउन को सफल बनाया जा सके तहसीलदार श्री सिंह ने इसी क्रम में यह भी बताया कि आगामी 1 अप्रैल को दिन बुधवार को अफरान 4:00 बजे साले तू के मीनिंग स्पोर्ट्स स्टेडियम में तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों लेखपालों कोटेदारों के अलावा तीनों ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों महाराजगंज बछरावां के नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों को बैठक के लिए बुलाया गया है ताकि को रोना महामारी के बचाव पर प्रशासन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया जा सके बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह करेंगे।
कानपुर । माँ जगह छोटे भाई को नौकरी दिलाई और महिने की तनख्वाह मामा खुद रखता था से नारा भांजे ने उत्तराखंड खण्ड से लाए औजार से मामा प्राइवेट काम करता था इधर सूत्र बताते है मरने वाला सुरेश सैनी सट्टा का काम भी करता जबकि हत्यारा सुमित सैनी निवासी 470/ 5 कुम्हार मण्डी थाना रेल बाजार ट्रक ड्राइवर था पूलिस को दिये अपने बयान मे उसने कबूला कि मामा पैसो के मामले मे बेईमानी करता था इस कारण उसे दुनिया से ही उठा दिया थानाधिकारी दधिबल तिवारी ने अक्रास टाइम्स समाचार पत्र को बताया कि आला कत्ल कटार बरामद कर ली है आरोपी ने लडकी बाजी चक्कर का कड़ाई से विरोध किया।
उन्नाव । ग्राम पंचायत बनी ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम प्रधान अजीत कुमार (राजा प्रधान) हेडकांस्टेबल ज्ञान सिंह का सराहनीय कार्य , दूरदराज से आने जाने वाले मुसाफिरों को मगरवारा से राजधानी मार्ग होते हुए जा रहे लोगों को बिस्किट,पानी पूड़ी सब्जी के पैकेट बाटे सराहनीय कार्य
कानपुर । कोरोना वायरस क्या आया लोगो ने जनता मे अपनी पकड बनाने के लिए लोगो को बाटे जानेवाले लंच पैकेट को अपने प्रचार का साधन बना लिया दुनिया के देखने मे भोजन खिलाने के रूपमे गरीबों पर उपकार और इसी के आठ मे अपना प्रचार करना होजाता सूत्र बताते है भाजपा मे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीना जी अपनी हनक बनाने के लिए पैकेट पर अपना नाम छपवाते जबकि शासन के निर्देशों के चलते काम बन्द होना चाहिये था इस मुद्दे पर उनसे पूछना चाहा तो उन्होने फोन ही नही उठाय।