कानपुर । भाजपा की पूर्व नगर विकाश मंत्री बहन प्रेमलता कटियार जी ने कहा आज पुरी दुनिया मे मानव मात्र के लिए अभिशाप बन चला कोरोना का वायरस चारो तरफ मौत का ताण्डव मचाए है अगर भारत देश मे मृत्यू दर कम है तो उसके पीछे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के वे निर्देश है जिनको अमल कर हम आप सुरक्षित है हमारे राजनीत संवाददाता भारतभूषण सिंह से हुई एक वार्ता मे मान्यनीय कटियार जी ने कहा जबकि अन्य विकसित देशो मे मृत्युदर काफी अधिक है यह मेरी जनमानस से अपील है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के सन्देश को अनसुना न करे और अपने परिवार पास पड़ोस को भी अमल के लिए सचेस्ट करे तभी हम आप सुरक्षित रह पाएगे।
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र