Translate

Monday, March 23, 2020

बदमाशो ने किराने की दूकान पर किया धावा लाखो का माल पार


कानपुर।। जनता कर्फ्यू का फायदा उठाया चोरोने चौबेपुर स्थित एक परचून की दुकान को निशाना बनाया। जी टी रोड स्थित परचून की दुकान में हुई चोरी कल रात न ही पब्लिक थी और न ही पुलिस चोर हुए सक्रिय स्टर का ताला थोडा फिर पूरे एहतियात से हाथ साफ किया पुलिस ने मामले की तफतीस मे जुटी है।

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरल की सूचना पर दौड़ीं टीमें, संदिग्ध को हिरासत में लेकर छोड़ा


आगरा।। थाना बरहन के कस्बे में रहने वाले युवक में कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस दौड़ पड़ी।शादी के बाद युवक अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए दुबई गया था।हनीमून बना कर वापस लौटने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लेकर 14 दिन तक घर से बाहर ना निकलने के लिए हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।पूरी दुनिया देश विदेशों में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुयी है।इस महामारी ने भारत में भी दस्तक दे दी है।दरअसल बाहर के देशों में कोरोना वायरस फैला हुआ है। वहां से अपने देश में आने वाले कुछ लोगों में कोरोना वायरल को देखा गया है । कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठाने में लगी हुई है।जिससे इस वायरस को पूरी तरह फैलने से रोका जा सके कस्बा बरहन का रहने वाला युवक अभिषेक जैन (26)पुत्र गज्जू उर्फ गजेद्रं जैन अपनी पत्नी साच्छी जैन (25) की शादी कुछ महीनों पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद अभिषेक जैन अपनी पत्नी के साथ हनीमून बनाने के लिए दुबई गया हुआ था। वहां से 4 दिन पहले लौटा था।रविवार की दोपहर को इसकी भनक स्वास्थ विभाग की टीम और पुलिस टीम ने संदिग्ध अभिषेक जैन और उसकी पत्नी साक्षी जैन को अपने कब्जे में ले लिया।काफी समय पूछताछ करने के बाद कहा कि आपको कोरोना वायरल दिखाई दिया तो आपको हिरासत में लेकर दिल्ली रेफर कर दिया जाएगा।बरहन स्वास्थ्य विभाग से बरहन स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक योगेश अग्रवाल, एत्मादपुर सीएससी अधीक्षक राजवीर सिंह सहित अन्य डॉक्टरों की टीम के अलावा पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल‌ सोनकर और थानाध्यक्ष बरहन महेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मीयों की टीमों का पूरा सहयोग रहा।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता कर्फ्यू में स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए पूरा दिन घरों में गुजारा


फिरोजाबाद।। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के चलते रविवार का दिन ऐतिहासिक बंदी का रहा। जनपद वासियों ने भी जनता कर्फ्यू में स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए पूरा दिन घरों में गुजारा। इक्का दुक्का वाहनों और राहगीरों के अलावा सड़कों पर कोई भी नज़र नहीं आ रहा था। बस स्टैंड, नेशनल हाईवे से लेकर नगर के मुख्य मार्ग व गलियां, सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ था। जिला अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तेदी से तैनात रही। बंद का सबसे ज्यादा असर बेजुबान जानवरों पर पड़ा जो खाने की तलाश में दिनभर भटकते रहे लेकिन उन्हें खाना नहीं मिला। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने ऐतिहासिक जनसहयोग के लिए जनप्रतिनिधियों, सरकारी व गैरसरकारी संगठनों और मीडियाकर्मियों सहित जनपद के प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त करते हुए अफवाहों एवं भ्रामक जानकारियों से सतर्कता बनाये रखने की अपील की है साथ ही कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों को चेतावनी दी है कि वह अनावश्यक खाद्य सामग्री या अन्य किसी भी वस्तुओं का स्टॉक न करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता कर्फ्यू का किया जनता ने सम्मान,कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर 25 मार्च तक किया जनपद को लॉक डाउन

कोरोना वायरस जैसी महामारी में मुस्तैदी से डटे कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए ताली थाली बजाकर किया उत्साहवर्धन


लखीमपुर खीरी।। जनता कर्फ्यू में जगह-जगह पसरा रहा सन्नाटा जनता कर्फ्यू के दौरान बाजार में माल दुकानें व पेट्रोल पंप बंद रहे वहीं प्रशासन पुलिस और पत्रकार लेते रहे नगर के हालातों का जायजा और इसी बीच मेडिकल स्टोर और डाक्टरों ने जनता के लिए खुले रखे अपने प्रतिष्ठान बताते चलें भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था इसी श्रंखला में उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में जनता कर्फ्यू लगाया गया वहीं कर्फ्यू के दौरान शहर से लेकर गांव तक पसरा रहा सन्नाटा जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दिया जगह-जगह दुकानें बंद रखकर घरों में जनता रह रही थी कोरोना वायरस को हराने को लेकर जनता कर्फ्यू का सम्मान किया गया वहीं पुलिस प्रशासन की सतर्कता भी जगह-जगह देखने मिली तथा जनपद की सारी सीमाओं को सील किया गया। साथ ही शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने जगह-जगह पर गश्त करके लोगों को समझाया कि बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो तो ही घर से निकले अन्यथा नहीं। वहीं कर्फ्यू के दौरान कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन व डॉक्टर्स की टीम देशभर में कार्यरत है उनके उत्साहवर्धन के लिए शाम 5:00 बजे ताली ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन जनता ने किया फिलहाल मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार लखीमपुर खीरी में 25 मार्च तक लाफ डाउन किया गया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना के खौफ से बाज़ार बन्द,सड़कें सुनसान


नसीराबाद, रायबरेली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पूरे देश में व्यापक असर पड़ा है। यद्यपि जिला प्रशासन सक्रिय है । लोग घरों से खुद ही नहीं निकल रहे हैं। घर से। छतोह ब्लाक की सभी बाजारों में पूर्णत: बंदी है। किसी पर दबाव बनाने की जरूरत नहीं पड़ी। लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खुद ही बन्द कर रखे हैं। नगर पंचायत नसीराबाद, पर शदे पुर, धरई, बभनपुर बाज़ार, परैया नमकसार, संडहा आदि सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सभी जगहों से आ रही सूचनाओं के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर है।कोरोना वायरस की जंग में आम जनता शामिल  है और यह पहल स्वागत योग्य है।सभी लोग कोरोना वायरस से मिलकर लड़ने को स्वत: आगे आये हैं। पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। जनता को किसी तरह की परेशानी हो, कोई अफवाह हो या परदेश से कोई आ या हो, उसकी समय रहते सूचना देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस, चिकित्सा और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को लगभग हर जगह थाली, घंटी और अन्य वाद्य बजा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छता और जागरूकता ही कोरोना वायरस से बचाव है : आदर्श सिंह बघेल


लालगंज,रायबरेली।। हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।शकील आजमी की यह नज्म आज के कोरोना माहौल पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। रेलकोच कारखाने के भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल लोगो को नावेल कोरोना वायरस से बचाव के लिये लगातार जागरूक करने का कार्य कर रहे है। आदर्श सिंह बघेल ने कहा कि आज विश्व के नामचीन देश जो कुछ नही कर सके है वो भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है।कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिये प्रधानमंत्री का जनता कर्फ्यू कारगर साबित होगा।श्री बघेल ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहो पर ध्यान न दे।स्वयं से बचाव करते हुये दूसरो को भी स्वच्छता और संक्रमण के लिये जागरूक करे।जरूरत
पडने पर ही भीड भाड वाले स्थानो पर जाये अन्यथा अपने घरो पर ही रहे।कोरोना वायसर अधिकांशतः एक दूसरे को छूने से फैल रहा है।लोगो से हाथ न मिलाये।बाहर से घर पहुंचने पर सबसे पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धुले उसके बाद ही परिजनो को स्पर्श करे।मास्क का भी प्रयोग कर सकते है।घरो को सैनेटाइज कर सकते है।प्रधानमंत्री की अपील से निश्चित रूप से कोरोनावा यरस को रोकने मे सफलता हासिल होगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री की अपील का रहा असर,सडको पर पूरी तरह रहा सन्नाटा व्याप्त


लालगंज,रायबरेली।। चाहे कोरोना वायरस का भय रहा हो या विष्व के महामानव भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का असर रहा हो पूरे लालगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे जमीन से लेकर आसमान तक सन्नाटा छाया रहा।जनता कम कर्फ्यू का पालन क्या महिला क्या पुरूष सभी ने किया।रविवार को लोगो ने अपने को घरो मे ही कैद रखा।गौरतलब है कि कोरोना वायरस कोविड 19 को जड से समाप्त करने और उसकी चैन को तोडने के लिये प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्र के नाम सम्बोधन मे 22 मार्च को लोगो से अपने अपने घरो मे ही रहने की अपील की थी,जिसके चलते लालगंज तहसील क्षेत्र के लोगो ने प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुये घर मे ही रहना मुनासिब समझा। सडको पर केवल पुलिस और एम्ब्यूलेंस की गाडियां ही दिखायी पडी।यदा कदा मीडिया से जुडे लोग भी
कवरेज के लिये सडको पर दिखायी पडे। रेलकोच भी रहा पूरी तरह बन्द।अपने स्थापना काल से ही कभी न बन्द होने
वाला रेलकोच कारखाना भी रविवार को पूरी तरह बन्द रहा।रेलकोच और रेल पहिया कारखाने की मशीनो का शोर पूरी तरह से ठप्प रहा। दस हजार कर्मचारी प्रधानमंत्री की अपील पर अपने अपने घरो मे रहे। मार्च का महीना होने के
बावजूद रेलकोच मे कोरोना वायरस को रोकने के लिये काम बन्द रहा। अभूत पूर्व रही बन्दी।कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिये लालगंज क्षेत्र मे अभूत पूर्व बन्दी रही।होटल चलाने वाले उमाशंकर बाजपेयी ने बताया कि उन्होने इससे पहले ऐसी बन्दी कभी नही देखी।बिना किसी जोर दबाव
के लोगो ने अपनी अपनी दुकाने बन्द रखी।होटल,पान,किराना सहित सभी दुकाने बन्द रही।किसी भी व्यापारी ने दुकान खोलना उचित नही समझा। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा के जनसम्पर्क का भी व्यापारियो पर असर पडा और लोगो ने प्रधानमंत्री के आहवान को सम्बल प्रदान किया।
सन्नाटे को भेदती रही पुलिस व एम्ब्यूलेंस की गाडियां।लालगंज क्षेत्र की चाहे जो सडक रही हो सभी मे सन्नाटा छाया रहा।एनएच 232,एनएच31 पर केवल पुलिस और एम्ब्यूलेंस की गाडियां ही हूटर बजाती देखी गयी।ट्रक सहित छोटे
वाहन पूरी तरह से बन्द रहे। पुलिस के अधिकारी लाउडस्पीकर से लोगो को अपने अपने घरो मे रहने की सलाह दे रहे थे।एसडीएम जीतलाल सैनी सीओ इन्द्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक पलास बंसल,निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय मय फोर्स के गस्त करते रहे। भगवान के घर भी रहे बन्द।लालगंज क्षेत्र के सभी धार्मिक पीठ चाहे बालेश्वर मंदिर हो या हनुमान मन्दिर हो,गहिलेश्वर मन्दिर हो,सोहलेस्वर मन्दिर हो,मां संकठा मन्दिर हो सभी मन्दिरो के गेट बन्द रहे।वास्तव मे मन्दिरो मे भी श्रद्धालुओ की भारी भीड उमडती है जिसके कारण कोरोना वायरस संक्रमित होने का भय बना रहता है।पुजारियो ने मन्दिरों को बन्द रखना ही मुनासिब समझा।
लालगंज रेलवे स्टेशन पर भी रहा सन्नाटा।केन्द्र सरकार के द्वारा रेलगाडियों को बन्द किये जाने के चलते रविवार को ट्रेनों का भोपू नही सुनने को मिला।रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी गाडियां निरस्त रही। रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह सन्नाटा रहा।कभी न बन्द होने वाली टिकट खिडकी पर भी
ताला बन्द था। मंडी समिति पर भी रहा कोरोना का असर।केवल होली के दिन बन्द होने वाली कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज पर भी कोरोना का खौफ छा गया।क्या मुस्लिम क्या हिन्दू सभी फल सब्जी आढतियो ने अपनी दुकाने बन्द रखकर अपने को घरो मे कैद रखना ही मुनासिब समझा।सब्जी के थोक विक्रेता मो0 खलील और लाला ने कहा कि जान है तो जहान है।पहले स्वयं को सुरक्षित रखना है,बाद मे व्यापार करना है। अस्पतालो मे भी रहा सन्नाटा।लालगंज सरकारी अस्पताल मे ओपीडी पूरी तरह बन्द रही।सरकार की ओर से आपातकालीन व्यवस्था चालू रखने के निर्देश थे।गम्भीर रूप से बीमारी वाले मरीज ही अस्पताल पहुंचे।क्षेत्र मे कहीं कोई दुर्घटना भी नही हुयी।डिलीवरी के केसो के लिये चिकित्सक मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के शालीनता भरे निर्देश का असर

   


कानपुर । जहाँ पूरे विश्व मे करो ना वायरस की चपेट मे अनगिनत मौते हो चुकी और हो रही है वही भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी जो की सुविधा थी रहे और है ने दवाओं से ज्यादह सूझ बूझ का परिचय देते हुए जनमानस से पूरे देश को बन्दी का आवाहन कि जिसका पूरा असर भी देखने को मिला जनता ने बन्दी की फोटोग्राफ्स भेज जताया कि उनके क्षेत्र मे बन्दी का असर कैसा है फिलहाल फोटो कानपुर जनपद के चौबेपुर ब्लाक की है जहाँ  सच को पर पसरा सन्नाटा इस बात की खुल कर गवाही दे रही है सौजन्य से अजय पाठक तातियागंज        

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाम को राशन की दुकान खुलते ही लोगो की उमड़ी भीड़


शुक्लागंज,उन्नाव।। गंगा घाट सीता राम कॉलोनी रेलवे पुल के नीचे लोगो ने राशन लेने को इस कदर टूट पड़े मानो  कि सालो में एक बार खरीद दारी कर रहे है जहाँ लोगो ने तन मन से जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और रोडो पर सुबह 7 बजे से सन्नाटा पसरा रहा वही दुकान खुलते ही दुकानों पर राशन लेने वालों की लगी रही लाइने।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, March 22, 2020

पुलिस ने की गस्त,सबको घर मे रहने को कहा


कानपुर । प्रधानमंत्री के कड़े निर्देश के चलते फजलगंज चौकी इंचार्ज अनूप कुमार अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ सडकों पर निकल पडे लोगो को एहतियातन घर की चाहर दिवारी मे रहने की सलाह देते दिखे इतना ही नही जीप पर लगे ध्वनी यंत्र से बताए गए निर्देशों का पालन करने से जनमानस की भलाई होना बताया वही सड़को पर सन्नाटा रहा वही अगर कहा जाए देश के प्रधानमंत्री के शालीनता भरे निर्देशों का जनमानस मे अच्छा प्रभाव देखने मे आया जिसके चलते गश्त कर रहे पुलिस वाले भी अपने चेहरे पर मास्क लगाए दिखे।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र