Translate

Tuesday, November 19, 2019

व्यापार मंडल अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलरायां मंडल के मंत्री अमन साहनी पर धारदार हथियारों से हुआ हमला

Add caption

निघासन/सिंगाही,खीरी।। बीती रात सिंगाही मेले में व्यापार मंडल अध्यक्ष व भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलरायां मंडल के मंत्री अमन साहनी पर धारदार हथियारों से हुआ हमला। गंभीर अवस्था में सीएचसी निघासन में कराया गया भर्ती।जहाँ हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामाजिक संस्था द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवानों का किया सम्मान

Add caption

कानपुर । यातायात नवम्बर माह के क्रम में सामाजिक संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्राफिक पुलिस के जवानों का सम्मान किया गया।जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि यातायात नवंबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात निरीक्षक, टीएसआई, सिपाही और होम गार्ड का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। तथा साथ ही एलआईयू अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में यातायात नवम्बर माह के क्रम में ऑटो टेंपो चालकों के बीच विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी में यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। जिस से शहर का ट्राफिक सुचारू रुप से चल सके। मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, यातायात निरीक्षक अनिल सिंह, राजवीर सिंह, कृष्णपाल सिंह, संजीव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे। 

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल प्रबंधक के डांटने पर छात्र की जान देने की कोशिश


बिलारी ।। कॉलेज में हुई छात्रों के बीच लड़ाई के बाद प्रबंधक ने एक छात्र को डांट दिया इससे नाराज छात्र ने घर पहुंच कर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। इसी बीच अचानक कुंडा टूट गया और छात्र गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। इसके बाद निजी अस्पताल ले जाया गया बाद छात्र की हालत में सुधार हुआ है। छात्र के पिता ने प्रबंधक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने दोनों पक्षों को बुलाकर प्रकरण की जानकारी ली। नगर के सीबीएसई बोर्ड के एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने बिलारी के मोहल्ला अंसार यान के रहने वाले 11वीं के छात्र को 14 नवंबर को छात्रों के बीच हुए झगड़े के दौरान डांट दिया था। छात्र को प्रबंधक की बात इतनी नागवार गुजरी कि वह अवसाद में चला गया और घर आकर किसी से कुछ नहीं बोला उसने घर में कमरा बंद कर लिया और फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने का प्रयास किया। इसी बीच घर में कुंडा कमजोर होने के कारण टूट गया इस कारण छात्र फर्श पर गिर गया इस बीच परिजन एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर छात्र को बाहर निकाला। इस मामले में गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया प्रबंधक ने ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही। उधर छात्र को भी समझा बुझा कर सामान्य किया गया है।

मुरादाबाद, बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी देवताओं का निवास हमारे हृदय में

Add caption

बिलारी ।। राधा स्वामी सतगुरु परम संत परम दयालु जी का 133 वां जन्मोत्सव मानवता मंदिर बिलारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को विशेष प्रकार से सजाया गया दिल्ली से आए संत छोटेलाल महाराज के सत्संग से सभी झूमने पर मजबूर हो गए। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा विष्णु शिव हमारे अंतर में विराजमान हैं लेकिन हमें गुरु ही बता कर ज्ञान करा सकते हैं कि हम उन्हें कैसे पहचाने कैसे देखें। उन्होंने कहा कि सभी देवताओं का निवास हमारे हृदय में है लेकिन मानव मन अज्ञानी है अंधकारमय है। इसीलिए ज्ञान नहीं है अंधकार से प्रकाश की ओर केवल गुरु ही ले जा सकते हैं अध्यक्षता करते हुए मानवता मंदिर की आचार्य शशी शर्मा ने बताया कि यदि अपने घरों में शांति और प्रेम का वातावरण रखना है तो हमें इस ईर्ष्या द्वेष निंदा चुगली आदि से खुद को बचाना होगा उदाहरण के तौर पर बताया कि अच्छे और पवित्र विचार हमें अनंत करण में तभी आ सकते हैं जब हमारी संगत ठीक होगी तभी ज्ञान मिलता रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन मंजू देवी शरद सिन्हा दिनेश शर्मा महेश शर्मा उमाशंकर शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

मुरादाबाद,बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, November 18, 2019

बाल अधिकारों, शोषण पर प्रतिबन्ध को लेकर निकाली जागरूकता रैली


कानपुर।। माती अकबरपुर कानपुर देहात में बाल अधिकारों की जागरूकता एवं बाल शोषण रोकने हेतु हस्ताक्षर अभियान 19 नवंबर कोदिनांक 18  नवंबर 2019 को विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी   तत्वाधान में किदवई नगर कानपुर से प्रातः 9:00 माती अकबरपुर  तक यात्रा निकलना सुनिश्चित हुआ है यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बाल अधिकारों एवं बच्चों की सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और यह यात्रा नौबस्ता होते हुए भौती  रनिया होते हुए  माती अकबरपुर तक  जाएगी कानपुर देहात के मुख्यालय माती स्थित विकास भवन एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख अलग अलग हस्ताक्षर अभियान प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक के माध्यम से बाल अधिकारों एवं बाल सुरक्षा के लिए उनकी सहभागिता एवं भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी हस्ताक्षर अभियान सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात के सहयोग से रखा गया  जो कि बाल शोषण एवं बाल मजदूर मुक्त कानपुर  देहात मैं  लोगों को जागरुक किया जाएगा और लोगों को किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।         

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान अपनी आय दूनी करने के लिए नैनो फटलाइजर करे स्तेमाल

Add caption

कानपुर।। बिठूर के रमेल नगर में इफको कानपुर नगर के क्षेत्रीय अधिकारी मोहन लाल शर्मा ने सहकारी समिति रमेंल नगर में किसानों को नैनो फर्टिलाइजर व इफको खाद व सूक्ष्म पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी किसानों को मिट्टी परीक्षण से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया उन्होंने किसानों को डी ए पी यूरिया के दामों को भी बताया उन्होंने किसानों से अधिक दामों पर बेचने वाले या ब्लैक करने पर सूचना देने की भी बात कही उन्होंने बताया इफको फर्टिलाइजर अब नैनो फर्टिलाइजर भी बाजार में उतार चुकी है जिससे किसानों को कम पैसे से अधिक उत्पादन से किसानों की आय दो गुनी होगी इस अवसर पर रमेल प्रधान राहुल मिश्रा रामचन्द्र चौहान सोसायटी के सचिव समेत रनेल नगर के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।      

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैस वैन के गार्डों को दी नसीहत एस ओ ने किये असलहा चेक

Add caption

कानपुर।। बिठूर के सिंहपुर चौराहे पर किया सघन चैकिंग अभियान पुलिस ने काटे के चालान कैश ले जाने वाले कैश वैन को भी रोककर सुरक्षा गार्डो के असलाह किया चैक थानाध्यक्ष द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की दी गई सलाह एडीजी के आदेश पर सभी चौराहों पर चला सघन चेकिंग अभियान।           

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जम्मू में पेट्रोललिंग के दौरान आगरा जिला के बाह का एक लाल और हुआ शहीद


आगरा। जम्मू के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल के पास हुए आईईडी धमाके में आगरा के लाल संतोष कुमार शहीद हो गया तो अन्य जवान भी बुरी तरह से घायल हो गए है। शहीद संतोष तहसील बाह के पूरा भदोरिया गांव का रहने वाला था। बताया जाता है।कि एलओसी के पास पैट्रोलिंग के दौरान सेना का वाहन आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया। धमाका जहाँ हुआ वहाँ से नियंत्रण रेखा बेहद करीब है। धमाके में शहीद हुए सैनिक के पार्थिव शरीर को प्लांवाला के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में रखा गया है। वहीं दो घायल जवानों को उपचार के लिए अखनूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें उधमपुर के सेना के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट कर दिया गया। इस घटना के बाद से शहीद के परिवार के कोहराम मचा हुआ है तो पूरा गांव भी शोक में डूबा हुआ है।जम्मू-कश्मीर में सीमा पर निगरानी करते हुए शहीद हुए संतोष कुमार (39) सेना में हवलदार थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पलांवाला सेक्टर में थी। वह सन् 1997 में सेना में भर्ती हुए थे। गांव पुरा भदौरिया में मौजूद भाई लालजी सिंह ने बताया कि संतोष की शहादत की खबर उनको देर शाम मिली। उनके अनुसार सेना का वाहन रविवार सुबह सीमा की पोस्ट पर जा रहा था। कच्ची सड़क पर आईईडी विस्फोट में वाहन में सवार संतोष शहीद हो गए। गांव में संतोष की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचने लगे। भाई लालजी सिंह ने बताया कि सोमवार शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर आने की उम्मीद है। शहीद संतोष सिंह का परिवार आगरा शहर रहता है। परिवार में पत्नी विमला देवी, दो बेटियां दीक्षा (17), प्रिया (14) और पुत्र अभय प्रताप (12) हैं।

विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता, आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, November 17, 2019

पिता ने अपनी बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाटकसाई निकला बाप जुर्म किया कबूल घटना की दी पुलिस को सूचना

Add caption
फिरोजाबाद।। नागवार गुजरी पिता को बेटी की मोहब्बत कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट खुद ही दी पुलिस को सूचना  हत्या के बाद गांव में फैली सनसनी । यूपी के फिरोजाबाद में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।जसराना थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर खुटियाना में एक पिता ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर डाली। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पिता ने बेटी की हत्या करने के बाद खुद पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। हत्या का कारण बेटी के प्रेमप्रसंग से नाराजगी बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि रविवार सुबह जसराना के गांव सलेमपुर खुटियाना में रहने वाले हरिवंश ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उसने अपनी बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हरिवंश के घर से उसकी बेटी पूजा (25) का रक्तरंजित शव बरामद किया । पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। बताया जा रहा है।कि किसान हरवंश के चारों बेटे अपने अपने कमरे में सोए थे जबकि बेटी पूजा अपने कमरे में अकेली सो रही थी। रात करीब 1:00 बजे हरवंश ने उसकी गर्दन पर करंट का झटका दिया झटका लगने से वह उठी और दबोच कर कुल्हाड़ी से  गर्दन पर कई वार किए इसके बाद घर वाले जाग गए हत्या करने के बाद पिता ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही CO ओपी सिंह व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची गई थानाध्यक्ष जसराना गिरीश चंद्र ने बताया कि हरिवंश ने अपनी पुत्री पूजा की हत्या की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्या का बाद गांव में कई तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। चर्चा है कि युवती एमए कर चुकी थी।और उसका गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे युवती के परिजन नाराज थे।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

22नवम्बर को लखनऊ मे लोकतंत्र सेनानी सम्मान दिवस मनाया जाएगा चतुर्भुज त्रिपाठी


कानपुर । सेनानी कल्याण षरिषद ने मा.मुलायम सिहंयादव के जन्म दिवस २२नवम्बर को लोकतन्त्र सेनानी सम्मान दिवस के रूप मे मनाने का निश्चय किया।यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव चर्तुभुज त्रिपाठी ने आक्रास टाइम्स को फोन पर दी उन्होने बताया कि  कार्यक्रम सेनानी कार्यालय ओ.सी.आर.विधायक निवास लखनऊ मे ११बजे होगा। कार्यकम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविदास मेहरोत्रा करेगे। सभी साथियो से समय से उपस्तिथ हो कार्यक्रम कोसफल बनाने की अपील कीगई।बैठक के अन्त मे पूर्व मंत्री तथा 1977और 1989मे विधायक रहे लोकतन्त्र सेनानी श्री रामआसरे अग्निहोत्री तथा मैनपुरी संगठन मन्त्री आर्या के निधन पर दो मिनट मौन हो उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक मे राष्ट्रीय महासचिव चतुर्भुज त्रिपाठी राममिलन मिश्रा.अब्दुलसत्तार अंसारी.प्रेम कुमार त्रिपाठी एन जायसवाल मुन्नूलाल दुबे.श्रीकृष्ण भारतीय आदि थे।    

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र