Translate

Monday, November 18, 2019

किसान अपनी आय दूनी करने के लिए नैनो फटलाइजर करे स्तेमाल

Add caption

कानपुर।। बिठूर के रमेल नगर में इफको कानपुर नगर के क्षेत्रीय अधिकारी मोहन लाल शर्मा ने सहकारी समिति रमेंल नगर में किसानों को नैनो फर्टिलाइजर व इफको खाद व सूक्ष्म पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी किसानों को मिट्टी परीक्षण से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया उन्होंने किसानों को डी ए पी यूरिया के दामों को भी बताया उन्होंने किसानों से अधिक दामों पर बेचने वाले या ब्लैक करने पर सूचना देने की भी बात कही उन्होंने बताया इफको फर्टिलाइजर अब नैनो फर्टिलाइजर भी बाजार में उतार चुकी है जिससे किसानों को कम पैसे से अधिक उत्पादन से किसानों की आय दो गुनी होगी इस अवसर पर रमेल प्रधान राहुल मिश्रा रामचन्द्र चौहान सोसायटी के सचिव समेत रनेल नगर के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।      

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैस वैन के गार्डों को दी नसीहत एस ओ ने किये असलहा चेक

Add caption

कानपुर।। बिठूर के सिंहपुर चौराहे पर किया सघन चैकिंग अभियान पुलिस ने काटे के चालान कैश ले जाने वाले कैश वैन को भी रोककर सुरक्षा गार्डो के असलाह किया चैक थानाध्यक्ष द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की दी गई सलाह एडीजी के आदेश पर सभी चौराहों पर चला सघन चेकिंग अभियान।           

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जम्मू में पेट्रोललिंग के दौरान आगरा जिला के बाह का एक लाल और हुआ शहीद


आगरा। जम्मू के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल के पास हुए आईईडी धमाके में आगरा के लाल संतोष कुमार शहीद हो गया तो अन्य जवान भी बुरी तरह से घायल हो गए है। शहीद संतोष तहसील बाह के पूरा भदोरिया गांव का रहने वाला था। बताया जाता है।कि एलओसी के पास पैट्रोलिंग के दौरान सेना का वाहन आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया। धमाका जहाँ हुआ वहाँ से नियंत्रण रेखा बेहद करीब है। धमाके में शहीद हुए सैनिक के पार्थिव शरीर को प्लांवाला के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में रखा गया है। वहीं दो घायल जवानों को उपचार के लिए अखनूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें उधमपुर के सेना के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट कर दिया गया। इस घटना के बाद से शहीद के परिवार के कोहराम मचा हुआ है तो पूरा गांव भी शोक में डूबा हुआ है।जम्मू-कश्मीर में सीमा पर निगरानी करते हुए शहीद हुए संतोष कुमार (39) सेना में हवलदार थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पलांवाला सेक्टर में थी। वह सन् 1997 में सेना में भर्ती हुए थे। गांव पुरा भदौरिया में मौजूद भाई लालजी सिंह ने बताया कि संतोष की शहादत की खबर उनको देर शाम मिली। उनके अनुसार सेना का वाहन रविवार सुबह सीमा की पोस्ट पर जा रहा था। कच्ची सड़क पर आईईडी विस्फोट में वाहन में सवार संतोष शहीद हो गए। गांव में संतोष की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचने लगे। भाई लालजी सिंह ने बताया कि सोमवार शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर आने की उम्मीद है। शहीद संतोष सिंह का परिवार आगरा शहर रहता है। परिवार में पत्नी विमला देवी, दो बेटियां दीक्षा (17), प्रिया (14) और पुत्र अभय प्रताप (12) हैं।

विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता, आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, November 17, 2019

पिता ने अपनी बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाटकसाई निकला बाप जुर्म किया कबूल घटना की दी पुलिस को सूचना

Add caption
फिरोजाबाद।। नागवार गुजरी पिता को बेटी की मोहब्बत कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट खुद ही दी पुलिस को सूचना  हत्या के बाद गांव में फैली सनसनी । यूपी के फिरोजाबाद में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।जसराना थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर खुटियाना में एक पिता ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर डाली। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पिता ने बेटी की हत्या करने के बाद खुद पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। हत्या का कारण बेटी के प्रेमप्रसंग से नाराजगी बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि रविवार सुबह जसराना के गांव सलेमपुर खुटियाना में रहने वाले हरिवंश ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उसने अपनी बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हरिवंश के घर से उसकी बेटी पूजा (25) का रक्तरंजित शव बरामद किया । पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। बताया जा रहा है।कि किसान हरवंश के चारों बेटे अपने अपने कमरे में सोए थे जबकि बेटी पूजा अपने कमरे में अकेली सो रही थी। रात करीब 1:00 बजे हरवंश ने उसकी गर्दन पर करंट का झटका दिया झटका लगने से वह उठी और दबोच कर कुल्हाड़ी से  गर्दन पर कई वार किए इसके बाद घर वाले जाग गए हत्या करने के बाद पिता ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही CO ओपी सिंह व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची गई थानाध्यक्ष जसराना गिरीश चंद्र ने बताया कि हरिवंश ने अपनी पुत्री पूजा की हत्या की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्या का बाद गांव में कई तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। चर्चा है कि युवती एमए कर चुकी थी।और उसका गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे युवती के परिजन नाराज थे।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

22नवम्बर को लखनऊ मे लोकतंत्र सेनानी सम्मान दिवस मनाया जाएगा चतुर्भुज त्रिपाठी


कानपुर । सेनानी कल्याण षरिषद ने मा.मुलायम सिहंयादव के जन्म दिवस २२नवम्बर को लोकतन्त्र सेनानी सम्मान दिवस के रूप मे मनाने का निश्चय किया।यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव चर्तुभुज त्रिपाठी ने आक्रास टाइम्स को फोन पर दी उन्होने बताया कि  कार्यक्रम सेनानी कार्यालय ओ.सी.आर.विधायक निवास लखनऊ मे ११बजे होगा। कार्यकम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविदास मेहरोत्रा करेगे। सभी साथियो से समय से उपस्तिथ हो कार्यक्रम कोसफल बनाने की अपील कीगई।बैठक के अन्त मे पूर्व मंत्री तथा 1977और 1989मे विधायक रहे लोकतन्त्र सेनानी श्री रामआसरे अग्निहोत्री तथा मैनपुरी संगठन मन्त्री आर्या के निधन पर दो मिनट मौन हो उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक मे राष्ट्रीय महासचिव चतुर्भुज त्रिपाठी राममिलन मिश्रा.अब्दुलसत्तार अंसारी.प्रेम कुमार त्रिपाठी एन जायसवाल मुन्नूलाल दुबे.श्रीकृष्ण भारतीय आदि थे।    

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जे पी एन कम्पनी कर्मचारी फैला रहे है प्रदूषण

Add caption
कानपुर । एक तरफ शहर मे जगह जगह डेंगू और चिकन खुशियाँ का प्रकोप छाया हुआ है शासन भी इस त्रासदी से प्रदूषण न फैलान पर जो कसे है बावजूद कूछ असामाजिक तत्व पनकी मे ए टू जेड प्लांट बदुआपुर में कूड़े को आग लगाए जाने से उठ रहे धुआं और उससे होरहे प्रदूषण के विरोध में क्षेत्रीय जनता ने आक्रोश में आकर कूड़े से भरे डंपर  को जेपीएन कंपनी जिसको नगर निगम द्वारा टेंडर दिया गया है उसके ऑफिस के सामने कूड़ा डलवा दिया आक्रोश इतना था कि जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया क्षेत्रीय लोगों में पवन चौहान, उमेश भार्गव ,राहुल यादव,  मनीष यादव, गोविंद चौहान , मयंक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहित ने कैनवास पर चाकू की नोक से विदेशी दृश्य चित्र उकेरा

Add caption
कानपुर ।  किदवई नगर संजय वन पार्क के पास आर्टिस्ट मोहित सिंह ने चाकू की नोक पर विदेशी दृश्य चित्रण दिखाया। उन्होंने अपनी इस कला के जरिये वहाँ स्थित सभी राहगीरों का दिल जीत लिया। सभी ने उसकी इस कला की काफी प्रसंसा की। बता दे की कानपुर के रहने वाले आर्टिस्ट मोहित सिंह ने अपनी चाकू तकनीक पेंटिंग का डेमो दिया। चाकू तकनीक का ज्ञान अपने कला गुरु प्रोफेसर अभय द्विवेदी जी से लिया है मोहित सिंह ने इस  किदवई नगर के संजय वन पार्क में बड़ी मात्रा में भीड़ जमा हुई कई लोगों ने सीखा मोहित से चाकू द्वारा पेंटिंग करना भी सीखा।इसके साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को यह टेक्निक देख कर काफी प्रसन्नता हुई। आपको बता दे की इनमें से कुछ लोगों ने चाकू से बनी हुई पेंटिंग पहली बार देखी और उनको बड़ा आनंद आया।आर्टिस्ट मोहित का कहना है की सभी लोग पेंटिंग सीखें और मुझसे भी बेहतर तरह से पेंटिंग करे। उनका कहना है की इसलिए उन्होंने अपनी चाकू पेंटिंग की कला रोड पर दिखाई। आपको बता दे की मोहित सिंह ने अपनी इस कला के जरिये गिनीज बुक वार्ड रिकॉर्ड में भी भाग ले चुके है। 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानो ने मुआवजा न दिए जाने के विरोध मे किया प्रदर्शन पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Add caption
कानपुर।। जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ट्रांस गंगा सिटी से आ रही हैं। उन्नाव में मुआवजे की मांग कर रहे किसान हुए उग्र पुलिस ने किया लाठी चार्ज ट्रांस गंगा सिटी में किसानों ने पावर हाउस में आग लगाई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का कर रही हैं प्रयास स्थिति तनावपूर्ण          

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल जीव सुरक्षा कमेटी की कोई सुरक्षा माँग पत्र सौपा,घाटो की सफाई की

Add caption
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान मे बिठूर तीर्थ के  ब्रह्मा वर्त घाट महिला घाट सीता घाट सहित गंगा में पड़ा टनो की तादाद में कूड़ा कचरा मूर्ति पॉलिथीन आदि को मां गंगा से बाहर निकाला गया तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई वही सदस्यों का कहना है कि हम सब वर्षों से मां गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा व गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाते चले आ रहे हैं मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहा हूँ फिर भी सरकार ने हम लोगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि मां गंगा के नाम पर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है वही गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा व सदस्यों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है जिसके कारण अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है जब की सुरक्षा की दृष्टि से माननीय मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों तक तीर्थ पर सीसीटीवी कैमरा रीवर पुलिस चौकी व जलीय जीवो की व स्वयं  की सुरक्षा की मांग कई बार कर चुके हैं लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई सदस्यों ने बिठूर थाना अध्यक्ष से मुलाकात की उन्होंने पूरी समस्याएं सुनी और जलीय जीवो व सदस्यों  को सुरक्षा व हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह अखिलेश सक्सेना रामविलास अनिल निषाद लाल जी अवस्थी शशांक शुक्ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजी ने आम जनमानस को डिजिटल पुलिसिंग यू०पी०-112 के बारे में जानकारी दी

Add caption
कानपुर।। प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, जनपद कानपुर नगर थाना किदवई नगर क्षेत्र संजय वन में "हिंदुस्तान समाचार पत्र" द्वारा आयोजित "हिंदुस्तान का मस्ती मार्ग" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये तथा कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ अपर पुलिस महानिदेशक ने संजय वन में "हिंदुस्तान समाचार पत्र" द्वारा आयोजित "हिंदुस्तान का मस्ती मार्ग" कार्यक्रम में लोगो को डिजिटल पुलिसिंग व यू०पी० 112 के बारे में जानकारी देते हुये       

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्सहिंदी समाचार पत्र