Translate

Saturday, November 16, 2019

डेगू से पीडित मरीजो का निशुल्क इलाज करेगे डा हेमन्त मोहन

Add caption
कानपुर ।  पनकी मे डेंगू का भीषण प्रकोप| पनकी,कटरा एवं उसके आसपास के अनेक क्षेत्रों में जारी है इसको देखते हुए आज पनकी मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर जितेंद्र जी महाराज आरोग्यधाम ग्वालटोली डॉ हेमंत मोहन के पास पहुंचे अपने साथ अनेकों मरीजों एवं सेवा करने वाले भक्तों को डेंगू की उन्होंने अमेरिकी दवा दिलवाने के माध्यम से अनुरोध किया कि टीम पूरे कानपुर शहर में इन बीमारियों के लिए कैंप लगा रही है कि और हमारे क्षेत्र में भी क्यों नहीं लगा रही है इस अवसर पर निशुल्क शिविर लगाने का ऐलान किया शहर के मंदिर में 100 से अधिक छात्रों के स्वास्थ्य लाभ के लिए भी रोकथाम की दवाई ले गए उसके साथ ही साथ अगले हफ्ते में क्षेत्र में जहां डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने की घोषणा की जैसा की सर्वविदित है कि पिछले 15 दिनों से शहर के विभिन्न भागों में दवाएं बाटी जा रही है इसके साथ ही साथ ग्वालटोली थाने के सामने सुबह से लेकर रात तक गरीबों को निशुल्क दवाएं डेंगू चिकनगुनिया की दी जा रही है ऐसे मरीज आ रहे हैं जिनका बी.पी. बहुत कम है|बहुत अधिक प्लेटलेट्स बढ़ने पर या अधिक दवाई खाने पर उनको बहुत उल्टी आ रही हैं उनका बीपी लो हो जा रहा है|साथ ही जिनमें टाइफाइड मलेरिया के साथ-साथ चिकनगुनिया भी  एक साथ बढते जा रहे है|   

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजमहल पर उड़ा ड्रोन ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर हुई चूक सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप

Add caption
आगरा।। जनपद में  ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है।अतिसंवेदनशील ताजमहल के येलो जोन में ड्रोन उड़ाया गया।ड्रोन उड़ाने वाले का पता नहीं चल सका है।एएसआई के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। इससे सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। शहर में शनिवार दोपहर करीब साढ़े बजे ताजमहल के पास ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ड्रोन यमुना नदी के ऊपर उड़ान भरता हुआ ताजमहल से पश्चिमी दिशा की ओर चला गया। ताज के पास ड्रोन उड़ाए जाने का पता चला तो अधिकारियों में अफरातफरी मच गई।अधिकारी ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश में जुट गए। हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। ताजमहल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे जा रहे हैं। माना जा रहा है।कि किसी ने यह ड्रोन को मेहताब बाग से उड़ाया गया है।अतिसंवेदनशील ताजमहल के येलो जोन में ड्रोन उड़ाए जाने का पता चला तो अधिकारियों में अफरातफरी और ताज सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राफेल मामले में कांग्रेस के बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Add caption
आगरा।भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देशभर में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।राहुल गांधी की राफेल पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में शनिवार को एक विशाल धरना प्रदर्शन आगरा तहसील पर आगरा महानगर के अध्यक्ष विजय शिवहरे एवं जिला अध्यक्ष श्याम भदोरिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें आगरा के लोकप्रिय सांसद एस पी सिंह बघेल व फतेहपुर सीकरी के सांसद  राजकुमार चाहर,उत्तरी विधान सभा के विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल ,युवा मोर्चा आगरा के प्रभारी श्री नितेश शिवहरे, आगरा महानगर व जिले के वरिष्ट नेता व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष,कार्यकर्तागण व मातृ शक्ति मौजूद थे।दरअसल, कार्यकर्ताओं का कहना था कि राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके बयान पर माफी मांगनी चाहिए।इसी वजह से शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता इसी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के माफी नहीं मांगने से खासे नाराज थे।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जाने पर राहुल गांधी ने अदालत में बिना शर्त माफी की अर्जी दे दी थी। इस मामले में पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए राहुल गांधी की माफी की अर्जी स्वीकार कर ली थी।साथ ही भविष्य में ऐसी बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दी थी। राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चौकीदार चोर है का नारा दिया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मच्छरदानी ओडोमास भेट करने जा रहे सपाइयों को पुलिस दबोचा

Add caption
कानपुर।। जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मेट्रो ट्रेन का दुबारा उद्घाटन करने आ रहे थे तभी समाजवादी पार्टी के विधायक माननीय अमिताभ बाजपेई जी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ डेंगू व प्रदुषण से बचने के लिए ओडो मास मच्छरदानी मुँह पर लगाने वाला मास मुख्यमंञी जी को भेट करने पहुंचे थे तभी रास्ते से उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेजा गया ! जिसमें मुख्य रूप से चन्द्रेश सिंह,नीरज सिंह,अम्बर ञिवेदी,मोनू गुप्ता,नईम सिद्दीकी,बिल्लू बाल्मिकी, आदि ! 

 भारत भूषण राजनीतिक संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर समाज वादियों ने किया प्रदर्शन

Add caption
कानपुर । शिलान्यास का शिलान्यास क्यो के लगाए नारे।रामादेवी चौराहे पर विधायक अमिताभ बाजपेयी शतीस निगम जिलाध्यक्ष मनोज चौरिसिया के नेत्रत्व मे लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।सपा कार्य कर्ताओं ने भाजपा पर लगाया आरोप।2016 में ही हो चुका है मेट्रो स्टेशन का शिलान्यास।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर चुके है मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन। भाजपा की सरकार सपा के कार्यो को बता रही है अपना विकास कार्य।सपाइयों ने मिठाई बांटकर किया विरोध प्रदर्शन।           

भारत भूषण राजनीतिक संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, November 15, 2019

शुक्ला गंज मेला मे झूला टूटा मामूली चोटें आई बडा हादसा टला

Add caption
कानपुर । किसी विद्वान ने कहा था जब परमात्मा की कृपा हो तो बडे सा बडा हादसा छोटा हो जाता है । कुछ ऐसी ही जानकारी शुक्ला गंज चौकी प्रभारी आजिम खान ने दी उन्होने बताया इंजन चालित झूला मेला मे लगा था जिसमे लगी डोलची जिस पर रोशनी नाम की एक लडकी झूला झूलने के लिए बैठी थी। झूला चलाया जाता से पहले डोलची का पिन निकल गया फलस्वरूप वह जमीन पर गिर गयी उसे मामूली चोटें आगयी जिसे तुरन्त एक निजी हस्पताल मे भरती कराया गया संवाददाता कुन्द के मुताबिक हादसे मे एक यूवक भी घायल हुआ जिसे उसके बारे मे पूछा गया पर वह दहशत के कारण कुछ बता न सका फिलहाल पकडे जाने के भय से झूला मालिक दाएं बाए हो गया चौकी प्रभारी खान ने बताया दोषी जन को छोडा न जाएगा      

विकाश कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री योगी जी का कानपुर मे हुआ भव्य स्वागत मेट्रो परियोजना का किया उदघाटन

Add caption
कानपुर।। मेट्रो प्राथमिक सेक्शन, मेट्रो रेल ऊपर गामी सेतु के निर्माण कार्य के शुभारंभ किया हमारे रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया इस हेतु मुख्यमंत्री उत्तर-प्रदेश हैलीकाप्टर से  आईआईटी कानपुर आगमन हुआ पर स्वागत करते हुए विधायक सुरेंद्र मैथानी,मंत्री सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडे, प्रेम प्रकाश सासद भोले सिंह मौके पर मौजूद अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, आदि लोगों ने मुख्यमंत्री का कानपुर आगमन पर फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया गया        

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यापार समिति ने किया पुलिस का स्वागत एसएसपी आगरा के साथ ही एसपी सिटी रहे मौजूद एसएससी ने व्यपारियो को दिया धन्यवाद

Add caption
आगरा।। ताजनगरी के थाना मंटोला क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों  मनकामेश्वर मार्किट में 29 अक्टूबर को शॉट सर्केट के कारण आग लगी थी । जिसमे इंस्पेक्टर मंटोला जितेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज सुनील ने अपनी जान की परवाह किये बगैर 2 लोगो को बचया था। इसी के साथ ही आग बुझाने में भी खास योगदान रहा। इसी बात का ध्यान रखते हुए वृहस्पतिवार को रामस्वरूप इंटर कालेज में लोहार गली व्यापार समिति के द्वारा इंस्पेक्टर मंटोला जितेंद्र कुमार, सुभाष बाजार चौकी  इंचार्ज सुनील तोमर व सिपाही दिनेश का स्वागत किया।  इस दौरान एसएसपी आगरा बबलू कुमार, एसपी सिटी आगरा , सिओ छत्ता उदयवीर सिंह, सिओ कोतवाली अब्दुल कादिर के साथ ही आये पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने सभी व्यपारियो को धन्येवाद दिया। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि कल शुक्रवार है। सभी से उन्होंने शांति के साथ मे नमाज़ अदा करने के साथ ही अयोध्या मामले में पुलिस सहयोग करने की बात कही।  लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष राम कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीते अग्नि कांड में मंटोला इंस्पेक्टर और उनके स्टाफ का खास योगदान रहा। पुलिस के द्वारा आग और जल्द काबू पा लिया गया। जिससे कि और ज्यादा नुकसान होने से बच गया। वही आगरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन को धन्येवाद देते हुए शहर के लोगो से ऐसे ही पुलिस के साथ मिल कर काम करने की बात कही इस दौरान हर्ष गोयल, पार्षद वर्षा शर्मा, डॉ सिराज क़ुरैशी,  हाजी असलम क़ुरैशी, हीरालाल नागवानी, शरीफ काले, हाजी बिलाल के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाजरे की करब में रखे 4155 0रुपये कुटकर पतंगो की तरह उड़े किसान ने चोरों के डर से रखे थे।करब में रुपये छुपा कर

Add caption
आगरा।। जनपद के तहसील एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गाँव नगला हरदासी में पति पत्नी द्वारा करब में रखे लगभग 41550 हजार रुपये कूटकर पतंग की तरह उड़े गए जानकारी के अनुसार मामला बरहन थाने के गांव नगला हरदासी का है। गाँव नगला हरदासी निवासी राजकुमार उर्फ काला ने बताया कि उसके पास पशुओं को रखने की जगह नहीं है। इसलिए उसने अपने ताऊ रमेश चंद्र के खाली पड़े प्लाट में रहकर पशुओं पालन पोषण करता है। गुरुवार को राजकुमार उर्फ काला अपनी भैंस 41550 रुपये की हाट में बेचकर आया था। उसने अपनी पत्नी अनीता के साथ चोरों के डर से गुरुवार शाम को 41550 रुपये करब में छिपा कर रख दिए जब शुक्रवार दोपहर को  राजकुमार आलू में पानी लगाने खेत पर चला गया। उसके पीछे गांव में करब कूटने वाला आ गया। और उसकी पत्नी ने ध्यान नहीं दिया कि शाम को उन्होंने करब में रुपये रख दिये थे। जब करब की कुटाई होने लगी तो 500- 500 और 2000 हजार के नोट पतंगो की तरह उड़ने लगे। जब ग्रामीणों ने रुपयों के टुकड़े हवा में उड़ते देखे तो उन्होंने ट्रैक्टर बंद करवाया तब तक सभी रुपये टुकड़ों में तब्दील हो गए। रूपयों की सूचना ग्रामीणों को हुई तो हुजूम लग गया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, November 14, 2019

ऑल सैंट स्कूल मोहल्ला भारद्वाजी में जवाहरलाल नेहरू की जयंती के शुभ अवसर पर बाल मेले का किया गया आयोजन

Add caption

शाहजहाँपुर।। जनपद के ऑल सेंटस्कूल मोहल्ला भारद्वाज जी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष में बाल मेला का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया बाल मेले में बच्चों से संबंधित झूले व खानपान के स्टाल लगाए गए जिसमें बच्चों ने अपने मनपसंद चीजों एवं झूलों का लुफ्त उठाया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा रहा कार्यक्रम में अतिथि श्री नारायण दास अग्रवाल प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल व ओवैस हसन खां युवा जिला अध्यक्ष नासिर खान अमित शर्मा महामंत्री नगर महेंद्र चावला मीडिया प्रभारी अभिनव गुप्ता अनिल मिश्रा पुनीत मनीष नरेंद्र सक्सेना ने लकी विजेताओं को प्रथम पुरस्कार मुकेश वर्मा रूम हिटर व द्वितीय पुरस्कार कैफ को डबल बेड ब्लैंकेट तथा वंश को कैश रोल एवं पांच अन्य पुरस्कारों का वितरण किया गया इसके साथ गांधी भवन में आयोजित युवा महोत्सव में विद्यालय के प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सचिन बाथम ने कहा कि नेहरू जी की ही तरह बच्चों से प्रेम करके शिक्षा देना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए कार्यक्रम का संचालक श्रीमती रुचि मल्होत्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स संतोष कुमार रस्तोगी नंदनी वर्मा दीक्षा प्रतिभा पल्लवी मित्तल साक्षी अपूर्व रेनू रीता वैशाली रोली जिया खानम स्वाति तृप्ति बलवा अलीना का योगदान रहा अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती साहिल सक्सेना ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र