Translate

Wednesday, November 13, 2019

काकादेव थाने की छतों दीवारों पर मकडी के जाले देख भटके एडीजी

Add caption
कानपुर  । प्रेम प्रकाश,अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर के थाना काकादेव का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, सी०सी०टी०एन०एस० हवालात, भोजनालय आरक्षी बैरक व अभिलेखों के रख-रखाव का अवलोकन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इससे पहले वे एस एच ओ पर काफी जोर से भडक गए कहा इसे भटियार खाना बनाना चाहते हो उनके गुस्सा के पीछे दीवारों और छतों पर कई जगह मकडी के जालों का लगा होने पर उनकी पैनी नजर पड गयी थी सूत्र बताते है उनकी इस तल्खी से सबन्धत सभी हडबडा गये उन्होने कहा सफाई जरूरी चीज है।   

 विकाश कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Add caption

ड्यूटी जा रहा युवक ट्रेन की चपेट मे आने से मौके पर हुई मौत

कानपुर । मामला है  जरीब चौकी  क्रॉसिंग का  आज सुबह 8:00 बजे थाना सीसामऊ क्षेत्र के युवा पप्पू ट्रेन की चपेट से हुई युवा की मौत निवासी  107/3द्वारिकापुरी बाजार का रहने वाला है सूचना मिलने पर परिवार के  लोग घटना स्थल पर पहुच गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों ने बताया यूवक रोज की तरह आज भी अपनी ड्यूटी पर जा रहा था  हवाई क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट मेआ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई वही  मौके पर मौजूद  थाना सीसामऊ की  फोर्स मौजूद  रही पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैलट अस्पताल 

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षा ब्यवस्था होने के बाद भी दो यवको को गोताखोरो ने डूबने से बचाया

Add caption
कानपुर । नगर पंचायत द्वारा गहरे घाटो पर बैरीकडिग कराई गयी थी अलावा पुलिस प्रशासन भी घाटो पर पूरी सतर्कता दिखा रहा था बावजूद गंगा पार जिला उन्नाव से अपने परिवार संग आए दो यूवक लक्ष्मण घाट पर नहाने लगे उन्हे घाट के गहरे होने का अनुमान था नही सो कुछ ही पल मे वे गहर पानी मे पहुच गये और गंगा की धारा मे डूबने लगे लोगो और डूबने वाले के परिवार द्वारा च्चिलाए जाना सुन गोताखोर रामचन्द्र, शंकर, रामशंकर,दिनेश,पंकज,जीतेन्दर,अजय और रामआसरे ने गंगा की तेज धारा मे अपनी जान जोखिम मे डाल जिला उन्नाव के उत्तमपुर अंकित घबराहट मे अपने साथी का नाम न बता सका को डूबने से बचा लिया सूचना दिये जाने पर पूलिस पहुची।       

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीपीसी के मैदान में रखी 100 बीघे की करब जलकर राख हो गई

Add caption
आगरा। थाना बरहन के पंचकुइयां चौराहे के पास सीपी सिंह मैदान में रखी दो किसानों की 100 बीघा खेत की करब में आग लग गई आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई फायर बिग्रेड  गाड़ी दूसरी जगह होने के कारण मौके पर छोटी गाड़ी भेज भेज दी गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया सारी करब जल कर राख हो गई सीपी सिंह के मैदान में बरहन के गांव बास सुंदर निवासी प्रमोद पुत्र अतर सिंह की 80 बीघा बरहन निवासी राजू पुत्र चुन्नीलाल की 20 बीघा खेत की करब रखी हुई थी जिसमें देर शाम  6:00 बजे के करीब अचानक करब में से आग की लपटें उठने लगी आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड बरहन को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड  गाड़ी खंदौली में होने के कारण छोटी गाड़ी को मौके पर पहुंची।  साथी देर रात तक आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका आग की सूचना पर एसडीएम ज्योति राय तहसीलदार प्रीति जैन मौके पर पहुंचकर जायजा लिया एसडीएम ने लेखपाल को सर्वे करके आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मारपीट के मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज कर के सात को भेजा जेल

Add caption
आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव खाड़ा मैं सोमवार की शाम को रास्ता निकलने को लेकर हुए झगड़े में दोनों पक्ष के दस लोगों के विरुद्ध बलवे का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साथ लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिये गए हैं। खाड़ा निवासी हरवीर सिंह बॉर्बी के बीच सोमवार को रास्ते के लिए कासुनी हो गई थी दोनों पक्षों मैं मारपीट मैं दोनों पक्षों के 10 लोगों घायल हो गए जिसमें एक बालक आकाश भी घायल हो गया था। चौकी इंचार्ज आवलखेड़ा महिपाल ने दोनों पक्षों के 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने पांच महिला और दो पुरुषों मौके से गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को गिरफ्तार हरवीर पुत्र महेंद्र सिंह ,साधना पत्नी धर्मेंद्र सिंह, सुमन पत्नी हरवीर सिंह पूजा देवी पत्नी योगेंद्र सिंह गिरीश पुत्र रछपाल सिंह ,रानी पत्नी बॉबी सिंह, सुनीता पत्नी सुभाष को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिए गए है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर

Add caption

आगरा।। थाना मलपुरा क्षेत्र के मुल्ला की प्याऊ मैं मंगलवार की शाम को अपनी भतीजी की शादी करके अपनी ससुराल पहुंची महिला को पति ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया विरोध करने पर महिला के भाइयों के साथ भी मारपीट कर दी पीड़िता ने पति के किसी महिला के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना इरादतनगर के गांव बृथला निवासी रेशमा की शादी थाना मलपुरा के मुल्ला की प्याऊ निवासी भोला के साथ हुई थी। रेशमा के तीन लड़के और एक लड़की है। रेशमा आठ दिन पहले अपनी भतीजी की शादी मैं गई थी। मंगलवार की शाम चार बजे के करीब अपने भाई ब्रजवीर के साथ अपनी ससुराल आई थी। आरोप है।कि ससुराल में पति भोला ने रेशमा और उसके भाई के साथ मारपीट करने के बाद घर भार निकाल दिया रेशमा ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी जिसके बाद उसके चार भाई थाना मलपुरा पहुंच गए रेशमा ने अपने पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने की बात कही जिसके कारण वह रोजाना शराब पीकर आता है।और मारपीट करता है। उसी महिला के कारण पति ने उसे घर से बहार निकाल दिया है।मामले में थानाध्यक्ष मलपुरा महेश कुमार यादव ने बताया है।कि पीड़िता ने तहरीर दी है।पुलिस मामले की गभीरता से जांच कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते खनन माफिया

शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते खनन माफिया


Add caption

मोहम्मदी,खीरी।। शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफियाओं के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन बेख़ौफ़ हो कर किया जा रहा है गोमती के तटीय इलाकों में रात दिन बेखौफ होकर मिट्टी का खनन हो रहा है ईट भट्टा पर दिन ढलते ही जेसीबी उपजाऊ भूमि का सीना चीरने लगती है,जो देर रात तक चलती रहती है सत्ता के संरक्षण में पाल अभय कचनार व गरबापुर बेटी अफगान दिलावरपुर नगर सहित मंगरेना गोकन फरेंदा आदि में भक्तों के लिए मानकों को ताक पर रखकर एवं बिना जिला कार्यालय में राशि जमा किए ही बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है जिससे सरकार को भारी  राजस्व हानी हो रही है पुलिस एवं प्रशासन सत्ता के दबाव में जान कर भी अंजान बने हुए हैं और खनन माफिया उसका लाभ उठाते हुए बेखौफा होकर सारी सारी रात उपजाऊ भूमि का सीना चीर कर तालाब के रूप में परिवर्तित कर रहे हैं।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवादाता लखीमपुर खीरी

Tuesday, November 12, 2019

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत

Add caption

बंडा,शाहजहांपुर।। पुवायां  रोड पर हुआ शक्तिपीठ के पास अंकित मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा ग्राम देवकली उम्र 31 वर्ष बाइक से अपनी बहन के साथ जुझारपुर जा रहा था। पीछे से आए धान लदे ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार कम से कम 20 मीटर की दूरी पर ट्रक में घटता हुआ चला गया और उसके मौके पर ही मौत हो गई उधर से निकलते किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने अंकित मिश्रा  को सीएससी वण्डा लेकर आए और घरवालों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि अंकित मिश्रा की पत्नी श्यामा मिश्रा ,माता सत्यवती मिश्रा वह उनकी बहनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया जबकि अंकित मिश्रा डी फार्मा का पेपर देने के लिए घर से कह कर आया था। मृतक अंकित मिश्रा का एक बेटा आयुष 7 वर्ष का है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से अनन्त राम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भगवान शिव ने आज ही के दिन महा पराक्रमी त्रिपुरासुर का वध किया था

Add caption
कानपुर ।  बिठूर मे लगा कार्तिक पूर्णिमा का मेला श्रद्धालुवो ने रात्रि के तीसरे प्रहर से गंगा की शीतल एवं निर्मल धारा शिव नाद करते हुए गोते लगाए मनीषियों के मुताबिक पुराणों मे वर्णित  कथानुसार देव लोक मे हाहाकार मचाने वाला राछस त्रिपुरा सुर ने जब तीनो लोको मे देव मानव सभी को त्रस्त कर दिया तब भोले नाथ की देवता ओ ने प्रार्थना की उनकी प्रार्थना सुन उस राछस वध कर दिया तबसे भोले नाथ का नाम त्रिपुरारी पड गया राछस के वध की खुशी मे आज ही के दिन देवताओ ने दीपोत्सव मनाया जिसे बाद मे देव दीपावली की संग्या दी गयी इस र्पूणिमा को सबसे बडी व पुण्य दायी पूर्णिमा माना गया है आज के दिन किया गया दान पुण्य मे परिवर्तित हो साधक को अच्छय फल की प्राप्ति कराता है।बताते चले बिठूर मे लगने वाले इस मेला को वर्ष का सबसे बडा मेला माना जाता है बिठूर मे लगने वाले इस मेला की जगह जीसे मेलाग्राउण्ड कहा जाता था उसकी जगह ही नही बची बावजूद लोगो के मनोरंजन के लिए इज्जन चालित बडे झूले लगाए गए है अलावा हर प्रकार की दुकाने लगाई गयी है जिसमे स्नानादी से फुरसत पा मेल्हारियो ने जम कर खरीदारी भी की थाना प्रभारी के नेत्रित्व मे सुरक्षा ब्यवस्था चौकस रही जली घटना न हो सकी इसके लिए नौकाचालन पर प्रतिबंध मुख्य कारण  रहा वही जलजीव सुरक्षा दल मे बच्चा तिवारी,राजू दीक्षित आदि की सरगर्मि सराहनी रही अधिषासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला के नेत्रित्व मे बडे बाबू मारूत मिश्रा ने गहरे घाटो पर बैरीकडिग होने के कारण किसी के असामयिक घटना नही घटी               
 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल अधिकार जागरूकता यात्रा 13 नवंबर को निकाली जाएगी

Add caption
कानपुर । बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी बच्चों की समस्याओं के निदान एवं बाल अधिकारों के के लिए जन जागरूकता  फैलाने  के उद्देश्य कानपुर से पुखरायां तक एक जागरूकता यात्रा का आयोजन बाल दिवस की पूर्व संध्या पर 13 नवंबर को आयोजित करेगी जो कि सुबह 9:00 बजे शुरू चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के कार्यालय से शुरू होगी तथा शाम 6:00 बजे किदवई नगर कानपुर  आकर समाप्त होगी यह यात्रा कानपुर से शुरू होकर  भौती बड़ी मंडी पीएसआईटी रनिया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज माती माया एवं कानपुर देहात जिलाधिकारी परिसर मैं  संदेश देते हुए पुखराया की पटेल चौक स्थित  सपना आईटी सेंटर कैंपस में  एक संगोष्ठी करते हुए अकबरपुर के विभिन्न मार्गों पर जाएगी और लगभग 120 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे और एक लाख ज्यादा लोगों को 1 जिनमें में जागरूक किया जाएगा यह जानकारी अभियान यात्रा के संयोजक सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने दी है             

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानुपर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र