Translate

Tuesday, October 8, 2019

अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा ने विजयदशमी के पावन पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया


शाहजहाँपुर।। अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के तत्वाधान में  आनंदपुरम कॉलोनी स्थित महासभा के कैंप कार्यालय परिहार कॉटेज पर विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता कुंवर मुनीश सिंह परिहार(एड0) ने कहा कि हम सभी क्षत्रिय बन्धुओ को मर्यादा पुरुषोत्तम राजा राम चंद्र जी के बताये मार्ग एवं  आदर्शों का पालन कर उनके  रामराज्य की परिकल्पना को दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करना चाहिए उन्होंने आगे क्षत्रिय समाज के नौजवानों से आह्वान करते हुए कहा कि जिस देश का नौजवान अपने पूर्वजों और इतिहास को भुला देता है उसके अस्तित्व को मिटने से कोई शक्ति नहीं बचा सकती है हमारे पूर्वजों ने क्षत्रिय धर्म का पालन करते हुए इतिहास बनाया है हमें किसी की सहानुभूति वा दया की जरूरत नहीं है क्षत्रिय समाज एक धर्म और जाति ना होकर सर्व समाज की रक्षक और छतरी की तरह रक्षा करने वाला धर्म है हम सब लोगों को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें आगे बढ़ना है और एकता के सूत्र में समाज के सभी जाति धर्म की रक्षा भी करनी है इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम राजा राम के चित्र पर माल्यार्पण किया और अपने अपने शस्त्रों का पूजन किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेंट्रल वार शाहजहांपुर के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मुनीश सिंह परिहार, मुकेश सिंह परिहार ,आशीष भदौरिया ,कौशलेंद्र सिंह, गौरव अनंत सिंह ,भूपेंद्र सिंह, वीरभान सिंह, राजभान सिंह रिंकू ,अजय कुमार ,प्रदीप सिंह परमार, रजनीश तोमर ,धीरज सिंह चौहान, सर्वेंद्र प्रताप गांधी, अतुल कुमार सिंह परिहार, आर्यन सिंह परिहार ,राजेश्वर सिंह ,अरुण सिंह डैनी, अभिषेक सिंह,आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज सेवीओ ने किया विशाल कन्या भण्डारा


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर-खीरी।। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोगियापुर में समाज सेवी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी व उनकी टीम के द्वारा नवरात्र के मद्देनजर गांव में ही बने यज्ञ स्थल पर किया गया विशाल कन्या भण्डारा जिसमें तमाम ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया लगभग 356 कन्याओं ने ग्रहण किया प्रसाद साथ ही राहगीरों व आने जाने वालों में भी वितरित किया गया मां जगदम्बा का प्रसाद बताते चलें श्री सोमवंशी ने मां अम्बे का बृह्मणो द्वारा होम आरती करा कर प्ररम्भ किया था भण्डारा जिसमें अनुज सिंह, रामप्रताप,राधा देवी,जसकरन, रामगोपाल आदि ने कि सहभागिता 7बजे से 10:22 तक भण्डारा चला ।

रामलीला कमेटी ने पत्रकारों को किया सम्मानित

  
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर मां आशा देवी मंदिर में रामलीला कार्यक्रम में हम लोग उपस्थित हुए जिसमें हमारे सभी बड़े भाई और सम्मानित पत्रकार भाइयों का सम्मान किया गया।  मंदिर में 52 वर्षों से मां आशा देवी मंदिर में नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। सुबह से ही मंदिर में माता के दर्शन को भक्त पहुंचने लगते हैं।और मंदिर प्रबंधक अतुल भाटिया ने बताया कि मंदिर त्रेता युग से यहां पर स्थित है मंदिर में लगे मेले का भक्तों और बच्चों ने लुफ्त उठाया है। रामलीला में भगवान रामचंद्र जी की आरती करने का वरिष्ठ भाजपा नेता दीप्ति जी व रामलीला कमेटी के सभी सदस्य व कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री विपिन मिश्रा जी व राहुल शुक्ला जी वाह राजेश चंदेल जी व अनुज राजावत जी राहुल भाटिया और हमारे सम्मानित पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे हैं। जिसमें के सुनील वर्मा, मोनू वर्माअंकितचौधरी,सुनील कश्यप, पिंटू प्रशांत ,अमित, अनिल सैनी, अवनीश अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे हैं।मां आशा देवी रामलीला में अच्छे कलाकारों का चयन करके लीला को भव्य रूप दिया जाता है लीला में लक्ष्मण और परशुराम संवाद विशेष आकर्षक होता है। राजेश सिंह चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष।माआशादेवी रामलीला को 52 वर्ष से भी ज्यादा हो चुके हैं यहां बहुत दूर-दूर से लोग रामलीला देखने आते हैं मां आशा देवी मंदिर में रामलीला और शोभा यह मान देखने को मिलती है रामलीला में कल्याणपुर क्षेत्र के आसपास बिठूर गांव से भक्त आते हैं।
अनुज सिंह राजावत, अध्यक्ष आदि लोग मौजूद थे।

महीनों से खराब है नल किसी को नहीं परवाह


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर के मोहल्ला हलवाई चौक में एक नल काफी  दिनों से खराब पड़ा है पर किसी को भी इसकी फिकर नहीं है। हालत यह हो गई है इस नल के पास कुत्तों ने अपना आराम करने का एक जरिया बना लिया है। आसपास के दुकानदारों से जानकारी करने पर पता लगा कि यह नल काफी अरसे से खराब पड़ा हुआ है और इसे देखने सही करने आज तक कोई नहीं आया। अब सवाल यह उठता है की सरकार एक तरफ लोगों को पानी की परेशानी से दूर करने के लिए गांव गांव में जगह-जगह सरकारी नल लगवा रही है। वहीं यह नल  धोखे से  खराब हो जाएं तो इनको सुधारने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है सहसपुर की रामलीला व मेला


बिलारी ,मुरादाबाद।। सहसपुर का राजपरिवार ढाई सौ साल से रामलीला मेले के जरिए हिंदू मुस्लिमों के दिलों को जोड़ कर सदभावना बना रहा है। पूर्व मंत्री रानी रीना कुमारी ने अपने पुरखों की इस पुरानी परंपरा को बखूबी आगे बढ़ाया है। कारोबार की व्यस्तता के बीच रानी के बेटे युवराज दिग्विजय सिंह जी परिवार का साथ निभाने आ रहे हैं। सहसपुर स्थित 23 एकड़ जमीन में बने किले में स्वर्गीय राजा जगत सिंह के बाद उनकी इकलौती बेटी रानी इंदिरा मोहिनी ने यहां लगने वाले रामलीला मेले की परंपरा को जिंदा रखा। उनके देहांत के बाद से उनकी बेटी रानी रीना कुमारी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। राम के नाम से लगने वाला यह मेला आपसी भाईचारे की एक मिसाल है। यहां हर साल रावण का वध के दिन लाखों की तादात में लोग पहुंचते हैं रामलीला मंचन सुनने वालों में भी 50 फ़ीसदी मुस्लिम दर्शक होते हैं। मेले में दुकानदारों की संख्या भी 200 से ज्यादा होती है इनमें भी सभी धर्मों के दुकानदार शामिल होते हैं मेले का ठेका हाजी कासिम के पास है लेकिन किसी दुकानदार से कोई पैसा नहीं लिया जाता है। ठेका मेले में आने वाले लोगों को सुविधा मुहैया कराने को दिया जाता है। मेले का पूरा खर्च रानी रीना कुमारी ही करती हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने दी जान


बिलारी,मुरादाबाद। नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने राम विहार कॉलोनी में युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची देर रात विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम बुलाकर भी बारीकी से जांच पड़ताल कराई गई। मृतक की पत्नी अंजली गुप्ता की ओर से मुरादाबाद के मझोला थाने की उत्तरांचल कालोनी निवासी दीपिका को अपने पति सौरभ गुप्ता की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सौरभ गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अशोक आर्य बिलारी में बस स्टैंड पर पहले फोटो स्टेट की दुकान चलाता था। दीपिका नागपाल ने 4 अक्टूबर को एसएसपी के सामने पेश होकर सौरभ के खिलाफ फिर से कार्रवाई कराने की मांग की थी। कार्रवाई ना होने पर जान देने की धमकी भी दी थी। इसके बाद महिला थाने की टीम बिलारी पहुंची और सौरभ पर लगे आरोपों की जांच की। शनिवार को सौरव अपनी मां मिथिलेश गुप्ता हेमा गुप्ता राजीव गुप्ता के साथ महिला थाने के सीओ सिविल लाइन के ऑफिस में पहुंचा। जहां दीपिका ने सौरभ को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और डेढ़ लाख रुपए की मांग की। मृतक की पत्नी अंजली का आरोप है कि सी ओ ऑफिस से लौटने के बाद उसके पति मानसिक रूप से परेशान हो गए। उन्होंने घर में किसी से भी बात करने से मना कर दिया। इसी बीच रात्रि 8:00 बजे उन्होंने जान दे दी। सौरभ को फंदे से उतारकर घर के सामने ही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र त्यागी ने बताया कि मृतक सौरभ की पत्नी अंजलि की तहरीर पर दीपिका नागपाल के विरुद्ध खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा दिया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, October 7, 2019

शमी वृक्ष शुभ सूचक और पुण्य दाई होता शनि के कोप से बचाता है

        
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । भागवान गणेश जी को अतिप्रिय शमी वृक्ष  की पत्ती उनके पूजन अलंकार मे सामिल कर ले तो शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाती शास्त्रो मे बताया गया है कि अयोध्यापति भगवान राम जब लंका विजय के लिए जा रहे थे तब उन्होंने ने अपने आराध्य भोले नाथ का जहा रामेश्वरम मे मृतिका के शिवलिंग बना पूजन किया था तो शमी वृक्ष का भी पूजन किया था यही कारण है कि दशहरा पर्व पर शमी की पत्ती महज परस्पर परिवार के कल्याण की कामना से भेट करते है विद्वानों का मत है घर के मुख्य द्वार के बाहर बाई तरफ लगाया जाता है इसके रोपण से परिवार को हर विपदा से बचाता है किसी भी कार्य की सिद्धि के लिए घर से जाते समय इस पेड के दर्शन शुभदायी होता है।

रामलीला के मंच पर कन्या भोज का आयोजन


कन्नौज।। सौरिख नगर में स्थित रामलीला के मंच पर  कन्या भोज का आयोजन किया गया। नवरात्रि के पावन पर्व पर नवमी रामलीला नाटक कमेटी के प्रबंधक विशंभर नाथ राठौर अध्यक्ष पिंकू वर्मा ने कन्या भोज का आयोजन किया जिसमें नगर के कोने कोने से आई कन्याओ ने भोजन ग्रहण किया इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि ओमी चतुर्वेदी के साथ राहुल गुप्ता  मौजूद रहे तथा हर्षोल्लास के साथ  का त्यौहार मनाया गया। जगह-जगह कन्या भोज का आयोजन किया गया। तथा नगर मंदिरों पर भी भक्तों का तांता लगा रहा। नगर के प्रत्येक मंदिर पर माता रानी के भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।काली देवी मंदिर पर महाआरती का भी आयोजन किया गया नगर में जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भदोखर पुलिस की निष्क्रियता के चलते 3माह बाद भी रेप पीड़िता को नही मिला न्याय


रायबरेली ।। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गुंडों बदमाशों अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाने को कहती है लेकिन जब कानून के रखवाले ही इन आदेशों की धज्जियां उड़ा देंगे तो कैसे पूरा होगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के  नारा। लचर कानून व्यवस्था  के चलते  यह नारा धरातल पर कितना कारगर साबित हुआ इन घटनाओं से साफ पता चलता है। महिलाओं के साथ रेप बलात्कार चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं आम हो गई है।भदोखर पुलिस की नाकामी से गैंगरेप पीड़िता को नहीं मिला न्याय दर-दर भटकने को मजबूर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी बताते चलें कि भदोखर थाना क्षेत्र के मुलिहामऊ  के रहने वाले  राकेश गुप्ता  पुत्र रामनरेश निवासी  उपरोक्त ने  थाना भदोखर पर तहरीर देकर बताया कि विपक्षी नीरज नाई पंकज नाई व दो अज्ञात व्यक्ति जो थाना क्षेत्र के इसी ग्राम मुलिहामउ के निवासी हैं।जिनके द्वारा मेरी पुत्री पुष्पा उम्र 16 वर्ष जो नाबालिग हैं जो रुस्तमपुर में कक्षा 9 में पढ़ती है। इसके सभी साथी गंदे प्रवृत्ति के हैं । लड़की ने अपने बयानों में कहा मेरे से जोर-जबर्दस्ती करके शारीरिक संबंध बनाया वह दुष्कर्म किया व इस दुष्कर्म की  गंदे फोटोस भी खिंचे तथा उसको सोशल मीडिया में भी दिया कई लोगो को जिससे मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दिया इन सरहंग लोगो ने जिसके चलते मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया है घटना कारित होने के बात प्रति पक्षीगण उपरोक्त ने मिलकर दिनांक 25/05/2019 को समय लगभग 5:00 बजे शाम को मेरे घर पर आए व घर पर कोई नहीं था वह एकजुट होकर एलानिया भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा थे यदि हम लोग घर में ना घुस जाए तो कोई भी अप्रिय घटना कर सकते थे जाते-जाते प्रतिपक्षी गणों ने धमकी दी कि थाने गए व किसीको सूचना दी तो तुमको और तुम्हारे घर के लोगों को जान से मार देंगे पीड़िता डर व भय बस आप बीती घर में नहीं  बताई जब बात सीमा से ऊपर हो गई घर के लोगों ने जाना तो पुलिस को सूचना देकर शिकायती पत्र के माध्यम से पूरे मामले से अवगत करवाया प्रार्थी की तहरीर पर स्थानीय थाना पर रिपोर्ट दर्ज की गई पुलिसिया कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं पास्को एक्ट एवं 66d के तहत मुकदमा दर्ज किया गया परंतु उपरोक्त में अभी तक संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे अभियुक्त निर्भय होकर घूम रहे हैं और अट्टहास कर रहे हैं तथा प्रार्थी व पीड़िता नाबालिक लड़की पुष्पा को सुलह समझौते हेतु चारों तरफ से नाजायज दबाव भी बना रहे हैं जिस के संबंध में रहे पूर्व में पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र देकर अवगत करवाया गया था फिर भी  कोई कार्यवाही नहीं हुई थी नवागत पुलिस अधीक्षक को भी 2 दिनों पहले प्रार्थना पत्र के माध्यम से पूरी घटना से अवगत करवाया गया तो नवागत पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया वह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया अब देखना यह है कि आखिर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कितना खरे उतरते है भदोखर प्रभारी निरीक्षक यह तो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल पीड़ित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है कभी थाने तो कभी पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिरनावां में लगाया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर


रायबरेली।।  इस दुनिया मे कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो गरीबों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ऐसे ही एक हस्ती है जो अपने आप मे कुछ नहीं पर गरीबो के लिए हमेशा उनके कदम आगे रहते हैं।एम आर एसोसिएशन के अध्यक्ष तेज कुमार सिंह के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गाष्टमी के दिन भी आज दिनाँक 06/10/2019 को डीह ब्लाक के विरनावा गांव में कमला कृष्ण हसानी भारत विकास परिषद चिकित्सा की ओर से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों का निशुल्क चेकअप ब्लड शुगर, बीपी, व अन्य जाँच मुफ्त में की गई व होम्योपैथ ,एलोपैथिक, अंग्रेजी दवाओं को भी मुफ्त वितरित किया गया गौरतलब है कि डीह ब्लाक के ग्राम बिरनावा गाव मे बने आस्तीक मंदिर (ठाकुर बाबा)के मंदिर परिसर में हर दुर्गाष्टमी के दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दराज से आये हजारों दर्शनार्थियों के लिए विशेष रूप से इस नेत्र शिविर चिकित्सा का आयोजन किया जाता है।जिससे आये  लोगो को इस सुविधा का लाभ मिल सके इसी प्रेरणा के साथ भारत विकास परिषद की ओरसे आयोजित चिकित्सा शिविर मे लखनऊ व रायबरेली से पहुंचे डॉ एल पी पाण्डे,डॉ मनोज जायसवाल, डॉ एस सी द्विवेदी, रवि मिश्रा ने 350 कुल रोगियो का निःशुल्क परीक्षण के बाद दवाओ का वितरण किया  आयोजक समाजसेवी तेजकुमार सिह ने कहा की पीडितो की सेवा ही सच्ची सेवा है और गरीबो के लिये निःशुल्क शिविर लगाया गया है |इस मौके पर  पूर्व प्रधान बिरनावां कुंवर सिंह, उमाशंकर गुप्ता ,राजीव सिंह ,अनुराग सिंह, संतोष सिंह, सावन तिवारी, शक्ति शेखर बाल्मीकि (पिछड़ा वर्ग संघ के अध्यक्ष) ,कमलेश सिंह छेदीलाल गुप्ता,व  शिविर मे  उमाशकर सावन जब्बार जितेन्द्र सुधीर विकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र