Translate

Wednesday, August 28, 2019

कुपोषण से निजात दिलाने के लिए पोषण वाटिका की स्थापना


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर। चेनई डा0 स्वामीनाथन रिसर्च फाउण्डेशन के तत्वावधान मे दिलीपनगर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे कुपोषण को लेकर गहन चर्चा हुई जिसमे खासतौर पर शरीर को किन पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है की पूर्ति पर स रि से चेनई के निदेशक डा0 जी एन हरिहरन ने अपने शब्दो मे विचार प्रगट किया। उन्होंने ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए एक पोषण वाटिका का होना बहुत जरूरी है और वह निकट भविष्य मे इस केन्द्र मे खोल दी जाएगी जिसके माध्यम से किसानो को पोषक तत्वों की मालूमात हो सकेगी। इसी क्रम मे सी एस ए के निदेशक  ने उपस्थित किसानो को बताया कि  करौदा, कटहल,बैगन मे विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है,तो केला,पपीता,बेल मे विटामिन सी होता है मानव शरीर को यदि पोषक तत्व मिलते रहे तो वह कभी बीमार ही नही होगा।ऐस मौके पर प्रषार निदेशक डा0धूम सिंह,के नाक के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने अपनी कृषि सम्बन्धित जानकारी किसानो मे प्रेषित की आज सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम को लेकर किसानो मे खासा उत्साह देखा गया। डा0राजेश,डा0अरविन्द,प्रमोद कुमार आदि मूंद थे।

Tuesday, August 27, 2019

अनियंत्रित ट्रक के पलटने से 16 की मौत, कई जख्मी



शाहजहांपुर।। जनपद में अनियंत्रित ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। बताते चले कि एनएच-24 पर रोजा से सीतापुर की ओर जमुका दोराहे पर एक ट्रक ने आगे चल रहे टैंपो को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक ने सामने से आ रहे छोटा हाथी को टक्कर मारी और उसी पर पलट गया। इस हादसे में छोटा हाथी पर सवार मैंगलगंज की ओर जा रहे करीब 10 सब्जी व्यापारी, चालक, हेल्पर की और टैंपो में सवार करीब छह लोगों की मौत हो गई। करीब पांच लोग गंभीर हालत में मेडिकल कालेज ले जाए गए हैं, उनकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर है।वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करें। बताया जाता है कि सीतापुर की ओर से दस टायरा ट्रक बहुत तेज रफ्तार में रोजा की ओर आ रहा था। जमुका दोराहे पर ट्रक के आगे एक टैंपो चल रहा था। टैंपो में करीब करीब दस लोग सवार थे। पहले तो ट्रक ने टैंपो में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही टैंपो पलट कर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। इसके बाद करीब बीस मीटर दूर सामने से रोजा की ओर से आ रहे एक छोटा हाथी को ट्रक ने टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर ट्रक छोटा हाथी पर ही पलट गया। छोटा हाथी में सब्जी भरी थी, उसी में सब्जी व्यापारी भी सवार थे, सबकी मौत हो गई। छोटा हाथी में करीब चालक, हेल्पर मिलाकर करीब 10 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई।
हादसा होते ही आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े, टैंपो से तो पहले लोग निकाल लिए गए, लेकिन ट्रक के नीचे छोटा हाथी में सवार लोगों को निकालना मुश्किल था। तब लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस पहुंची, एंबुलेंस से टैंपो सवार लोगों को मेडिकल कालेज भेजा। फिर क्रेन मंगा कर ट्रक को उठाया गया, उसके नीचे से करीब 10 लोगों की लाशें निकाली गईं। टैंपो में सवार दस में से छह लोगों की मौत हो गई, इसमें दो की मौत मेडिकल कालेज पहुंचने पर हुई है। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। ट्रक चालक और हेल्पर का पता नहीं लग सका है। मरने वालों में तीन बच्चे, एक महिला, बारह पुरुष हैं। पौने बारह बजे तक किसी की पहचान नहीं हो सकी थी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करण समाज के मंदिर जहार वीर बाबा के मंदिर के पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया


आगरा । करण समाज के मंदिर जहार वीर बाबा के मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर राधा नगर आगरा मे भगत श्री अजय करण के द्वारा मंदिर का संचालन किया जाता हे । हर वर्ष यहा भक्त काफी संख्या मे आते हे । और अपनी मनोकामना पूरी करते हे । इस जगह बहुत आस्था हे यहा रोज भक्त सायं कालीन आरती मे पहुँच कर पुण्य लेते हे । आज के अवसर पर आगरा के सांसद एस पी सिंह बघेल , क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप चौहान , पार्षद भूपेंद्र शर्मा ,व संजय सिंह करण जी फीता काट कर उद्घघाटन किया । संजय सिंह ने सांसद जी का मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत व अभिनन्दन किया । और अजय सिंह करण भगत जी ने विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया । इस मौके लाखन सिंह , राजपाल जी , भगवान सिंह , मूल चंद एवं तमाम समाज बंधु और उपस्थिति रहे ।सांसद व विधायक जी ने क्षेत्रीय समस्यायों को जल्द निस्तारण का भी भरोसा दिलाया । और कहा ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए । बता दें कि राधा नगर मे करण समाज की 500 की संख्या मे लोग निवास करते है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धेवते का आया नानी पर दिल नानी अपने अपने ढाई वर्ष के बच्चे को छोड़ कर हुई फरार


आगरा। अजब प्रेम की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। रिश्‍ते के धेवते के साथ नानी की आंख लड़ी और घर में रखी रकम लेकर फरार हाे गई। महिला पर इश्‍क का भूत ऐसा सवार था। कि ढाई  वर्षीय बालक को घर पर छोड़ पति के कर्ज चुकाने की रकम लेकर भाग गई। मामले के अनुसार रिश्ते की परवाह ना कर अविवाहित धेवते का दिल नानी पर आ गया। थाना बरहन क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक 26 वर्षीय महिला अपने हाथरस निवासी रिश्ते के धेवते से नैन लड़ा बैठी। कुछ दिन पहले दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। दोनों की आंखें लड़ी तो बातचीत शुरू हो गई। दोनों का मिलना जुलना बढ़ गया। दोनों पर इश्‍क का फितूर जब हावी हुआ तो 20 अगस्‍त को महिला का पति घर से बाहर किसी कार्य के लिए गया हुआ था। घर में 280000 रुपए की रकम रखी हुई थी, जोकि महिला के पति ने कर्ज चुकाने के लिए खेत का कुछ हिस्‍सा बेच कर जुटाई थी। घर की पूरी परिस्थिति की जानकारी महिला ने अपने प्रेमी को दे दी। सूचना पर प्रेमी उसके घर पहुंच गया और दोनों शाम को घर से भाग खड़े हुए। महिला अपने प्‍यार के चक्‍कर में ढाई वर्ष के अपने बेटे को छोड़ घर रखी रकम भी ले उड़ी। सप्‍ताहभर बाद अब जब महिला की तबीयत खराब हुई तो वापस घर आ गई और सारा आरोप प्रेमी पर डाल दिया। महिला के पति ने   थाना बरहन में मुकदमा दर्ज कराया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल शक्ति अभियान जनपद में जल संरक्षण के प्रयासों क़ो गति दे रहा


आगरा।।  जल शक्ति अभियान जनपद में जल संरक्षण के प्रयासों क़ो गति दे रहा है अभियान जल निधियों के संरक्षण से लेकर जल बचाव व वर्षा जल पुनः भरण क़ो प्रोत्साहित कर रहा है इसी क्रम में संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम के सयुक्त प्रयास से जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल जागरूकता व जल निधियों क़ो साफ करने का कार्य किया जा रहा है आज क्योर टीम के द्बारा आज यह कार्यक्रम वार्ड 22 स्थिति शौहल्ला आगरा में समाज के लोगो क़ो फिल्म शो के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया तथा लोगो द्वारा जल बचाव व संरक्षण हेतु शपथ ली गईं लोगो क़ो तलाब का सरंक्षण क़ो लेकर जागरूक किया गया  कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो के लोगो क़ो भागीदारी रही  युवाओ ने दिखया वॉटर हार्वेस्टिंग क़ो लेकर कहा की हम लोग वॉटर हार्वेस्टिंग भी करेगे और कई घरो कार्यक्रम में क्योर इंडिया से  दुर्गेश जी हरेंद्र कुमार व  शेलेन्दर जी उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गणेश चतुर्थी व मोहर्रम जुलूस को ले पुलिस प्रशासन सतर्क किया मार्च


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शान्ती को प्रभावी रखने के एस पी साउथ रवीना त्यागी के नेत्रत्व मे कई क्षेत्रा अधिकारी इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ सीसामऊ, बजरिया आदि क्षेत्रो के अतिक्रमण हटाने के साथ गश्त लगाई लोगो से मित्रता बनाए रखने कै अलावा सौहार्द पूर्ण वातावरण त्योहार मनाने की सलाह दी।

गणेश जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर 2 सितम्बर से 10 दिन चलेगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बालगंगाधर तिलक प्रायोजित गणेश उत्सव अब महाराष्ट्र की धरोहर नही अपितु उत्तरप्रदेश में भी यह उत्तशव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है मिट्टी एवं अन्य सामग्री से मूर्तयो का निर्माण होता है और इन निर्मित विग्रहो को गणेश उत्सव समिति भारी दामों मे खरीद कर क्रतिम  पाण्डालो मे सजाते है श्रगार करते है महाराष्ट्र के प्रकाश खरवडकर एक ऐसे सज्जन भी है जो प्रति वर्ष सैकड़ो की तादाद मे लोगो को फ्री आफ कास्ट वितरण कर देते है बताते चले ये महाशय साबुन के बडे कारोबारी भी है । इधर बिठूर के प्रसिद्ध गणेश मन्दिर के मुख्य पुजारी वेदान्त प्रकाश राव टाकलीकर बप्पा की महिमा बताते है महाराष्ट्र से आए गणपति बोआ  ने स्वप्न के आधार पर मिट्टी के टीले को खोदा तो नीचे विराजमान बप्पा को बाहर  निकाला बस फिर क्या था ख्याति इतनी बढी ग्वालियर के सिंधिया ने यहाँ जब माथा टेका तो उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई अब तो हर पन्द्र दिनो मे पडने वाली चतुर्थी पर बप्पा का हर चतुर्थी पर उत्सव का वातावरण रहता है कानपुर के प्रख्यात आचार्य पटवर्धन चतुर्थी के अवशर पर ठप्पा के भक्तो को गाइड करते है।

त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए थाना हाजा पर मीटिंग का आयोजन किया गया


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में "मोहर्रम ताजिया" के आगामी त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए मोहम्मदी कोतवाली में थाना हाजा पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मदी नगर पालिका के EO, मोहम्मदी एसडीएम स्वाति शुक्ला, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी उपस्थित रहे। जिसमें ताजिया के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने का आश्वासन दिया गया एवं उनकी समस्याओं को सुना गया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कल होने वाले बड़ी लाइन की ट्रेन के उद्घाटन की सारी तैयारियां लगभग पूरी


लखीमपुर खीरी।। तीन साल के इंतजार के बाद कल 28 अगस्त को लखीमपुर खीरी बड़ी लाइन का उद्घाटन रेल राज्यमंत्री के द्वारा दिन में 1 बजे हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को रवाना करके किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने के लिए आज शाम से ही बड़ी संख्या में शहरवासियों की स्टेशन पर भारी भीड उमड़ी है वही लखीमपुर खीरी स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, August 26, 2019

मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर आईजी व डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

बैठक कर अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने दायित्वों कार्यो का निर्वहन भली-भांति करने के दिये निर्देश ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही शिथिलता किसी भी स्तर पर नही होगी क्षम्य : डीएम


रायबरेली।। जनपद में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 27 अगस्त के आगमन को लेकर फिरोजगांधी आडिटोरियम हाल में मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक एस0के0 भगत, जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन ने पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक करते हुए अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों व कर्तव्यों की जानकारी ली और कहा कि वीआईपी ड्यूटी को बेहतर तरीके से सम्पन्न कर कार्यक्रमों को सफल बनाये उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ड्यूटी के समय संवेदनशीलता का विशेष परिचय दें अनावश्यक किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ें ड्यूटी में बताये गये कार्यो में किसी भी प्रकार शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री जी 27 अगस्त को अपरान्ह 01ः00 बजे राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा स्थल पर आगमन है 01ः00 बजे से लेकर 01ः10 तक राना बेनी माधव बख्श सिंह की प्रतिमा एवं शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 01ः15 पर फिरोजगांधी आडिटोरियम में अपरान्ह 02ः00 बजे तक राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित भाव समर्पण समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी संभावित हैं। कार्यक्रम व कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बिना पास/समितिद्वारा कार्ड/डयूटी पास/आई कार्ड के बिना कार्यक्रम व कार्यक्रम स्थलों पर कोई व्यक्ति प्रवेश नही कर पायेगा। बैठक में कार्यक्रम स्थल मंच की व्यवस्था, चिकित्सीय व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, रूट डाईवजन आदि व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा की गई। सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि दायित्वों के निवर्हन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एएसपी शशी शेखर सिंह, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी सहित सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, सीएमओं डी0के0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी/कर्मचारी सहित विभिन्न जिलों से आये सीओ, एसडीएम आदि भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र