Translate

Tuesday, August 6, 2019

ईदुज्जुहा (बकराईद) के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बड़ी ईदगाह, छोटी ईदगाह, जामा मस्जिद सहित शहर की विभिन्न ईदगाहों का किया गया निरीक्षण


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने ईदुज्जुहा (बकराईद) के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बड़ी ईदगाह, छोटी ईदगाह, जामा मस्जिद सहित शहर की विभिन्न ईदगाहों का किया निरीक्षण। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईदगाहों के इमाम साहब से मुलाकात की और साफ-सफाई कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि बकराईद के दिन रोड पर लगने वाले ठेले रोड से दूर लगाये जायें। ताकि बकरीद के दिन नमाजियों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन प्रतिबन्धित पाॅलिथीन का इस्तेमाल न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि ईदगाह की परिधि में चारो ओर वैरीकेटिंग करा दी जाए, ताकि आवारा पशुओं की वजह से नमाजियों को नमाज अदा करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत, पानी आदि की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाए। बकरीद के त्यौहार पर मुस्लिम भाईयों को किसी प्रकार की असुविधा न हो अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एक्सीयन पी0डब्ल्यू0 को निर्देष दिये कि गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। सड़क के आस-पास पड़े रोड़ा पत्थरों को तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने काँवड़ियों के रूटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दिनेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।  

जिलाधिकारी अध्यक्षता में तिलहर चीनी मिल की वार्षिक साधारण सभा की बैठक


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तिलहर चीनी मिल की वार्षिक साधारण सभा की बैठक रस्तोगी धर्मशाला में आहूत की गयी।बैठक में प्रधान प्रबन्धक एके खरे ने सर्व प्रथम चीनी मिल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान प्रधान प्रबन्धक ने तिलहर चीनी मिल की पेराई क्षमता दोगुनी किये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए प्रस्ताव षासन को भेजने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसके साथ ही तिलहर चीनी मिल की अंश पूँजी में 10 करोड़ का इजाफा करते हुए 30 करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ इसके अतिरिक्त चीनी मिल के रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी लगाने, कर्मचारियों के वेतन तथा ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए षासन को प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रधान प्रबंधक ने बताया कृषक दुर्घटना बीमा राशि एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रू0 कर दी गयी है। किसानों से प्रति कुन्टल 15 रूपये की दर से अंश पूँजी कटौती के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने आपत्ति शुरू कर दी। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रति कुन्टल एक रूपये की कटौती किये जाने का प्रस्ताव पारित किया। चीनी मिल में अतिरिक्त भण्डारण गोदाम बनाये जाने का प्रस्ताव खारिज हो गया। कृषक बीमा दुर्घटना राशि का एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रू0 की जाने पर करतल ध्वनि से सभी ने स्वागत किया। बैठक में विधायक रोशनलाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम, प्रधान प्रबंधक एके खरे, उप सभापति निर्दोश चन्द्र गंगवार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिव महापुराण कथा सुनकर हजारों शिव भक्त भाव भिवोर हो गये


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर।। श्रावण मास के पुनीत अवसर पर जनपद में पाॅचवी बार अखिल विश्व के कल्याण के उदद्ेश्य से आदर्श विकलांग कल्याण समिति द्वारा आयेाजित श्री शिव महापुराण कथा में बालाजी बिल्डर्स के स्वामी हरीशरण बाजपेई ने सपत्नी व्यास पीठ का पूजन आरती करके कथा का शुभारम्भ कराया। कथा प्रागण में व्यास पीठ पर उपस्थित परम पूज्य संत श्री प्रशान्त प्रभु जी महाराज के श्री मुख से भक्तों ने कथा का श्रवण किया। महाराज जी ने कथा में प्रसंग सुनाते हुए भगवान शिव के अवतारों की मार्मिक व्याख्या की प्रस्तुति अवतरण की। परम पूज्य स्वामी जी ने आगे कथा कहते हुए कहा कि जैसे गौतम श्रषि ने शिव गैत्री सिद्ध करके संसार को गौतमी नदी प्रदान करी। उनके यश और कीर्ति को देख करके कुछ मायाबी मुनियों ने उनके यज्ञ कुंड पे षडयंत्र करके एक दुर्बल गाय बाॅध दी। वे जब ऊॅ हूॅ स्वः मंत्र का जान कर रहे थे, तभी वो गाय मर गयी। षडयंत्रकारी व्राहमणों ने कहा कि गौतम श्रषि ने ही इस गाय को मार दिया है। सभी लोग गौतम श्रषि को धिक्कारने लगे, ब्राहम्णों ने कहा जाओ एक करोड पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण करा रूद्राभिषेक करने के बाद यदि शिव भगवान तुम्हें दर्शन दे ंतो समझना कि तुम गौ हत्या के अपराध से मुक्त हो गये हो। गौतम श्रषि ने उन ब्राहम्णें का आदेश माना और उन्होने आसन त्यागकर काशी की ओर प्रस्तान किया। दुष्ट ब्राहम्णें ने गौतम श्रषि के आसन आश्रम गौशाला आदि पर अपना आधिपत्य कर लिया। भगवान शिव ने गौतम श्रषि को दर्शन देकर कहा कि है गौतम मै तुम्हारी पवित्रता व निष्ठा से अत्यधिक प्रसन्न हूॅ। जिन ब्राहम्णों ने तुम्हारे साथ षडयंत्र करके तुम्हारी सम्पत्ति व तुम्हारे यश का हनन किया है।, वे सब वंश सहित महाभारत युद्ध के वाद प्रारम्भ होने वाले कलिकाल में  तीनो संध्याओं से वंचित ब्राहम्ण कुल में जन्म लेगें स्वधर्म की निंदा करने वाले वेदो की निंदा करने वाले होगें। ये अल्पज्ञानी एवं सम्मान से रहित रहेंगें। ऐसी दिव्य शिव महापुराण कथा सुनकर हजारों शिव भक्त भाव भिवोर हो गये। आज कथा समापन पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों भगवान शिव की आरती की मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक हरीशरण बाजपेई देव प्रसाद मिश्रा मुनेश्वर सिंह प्रधान कठपुरा सतीश चन्द्र वर्मा नेहा मिश्रा राहुल मिश्रा हिमाशू कश्यप अशोक कुमार गुप्ता उद्योग पति पुवाॅया सुधा गुप्ता मिथिला सिंह विश्व मोहन बाजपेई। समापन पर समिति के संयोजक नीरज बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत (वर्ष 2019-20) के जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा सामान्य वर्ग ओ0बी0सी0 /अल्पसंख्यक /अनु0जाति/जनजाति सभी के लिए आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन पत्र  www.kviconline.gov.in पोर्टल पर Dic एजेन्सी पर क्लीक कर आॅनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से 20 अगस्त तक आॅनलाइन उद्योग/सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ही स्वीकार किये जायेंगे। निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। योजना से सम्बन्धित अतिरिक्त जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में सम्पर्क कर सकते हैं।

हस्तशिल्पियों अतिशीघ्र सूचीबद्ध मेलों में प्रतिभाग कर योजना का लाभ उठायें


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया कि हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु जनपद में समस्त हस्तशिल्प पहचान पत्र धारित हस्तषिल्पियों को सूचीबद्ध मेलों में अपने हस्तशिल्प उत्पाद के डिस्पले व बिक्री करने हेतु मेले में जाने व स्टाॅल किराया प्रतिपूर्ति प्रति मेला रूपया 10,000/-(दस हजार मात्र), किराया रसीद/बिल बिल्टी प्रस्तुत करने पर एक वर्ष में अधिकतम 02 मेलेे में प्रतिभाग करने पर लाभ प्रदान किये जाने का प्राविधान है। एक परिवार का एक व्यक्ति ही पात्र होगा। बजट उपलब्धता के अनुसार प्रथम आवत प्रथम पावत का सिद्धान्त का पालन किया जायेगा। जनपद के हस्तशिल्पियों से आग्रह है कि अतिशीघ्र सूचीबद्ध मेलों में प्रतिभाग कर योजना का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।

सोशल आडिट ग्रामसभा की बैठक शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो: जिलाधिकारी


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जनपद के विकास खण्ड मिर्जापुर, पुवायाँ व खुदागंज-कटरा की ग्राम पंचायतों का सोशल आडिट किया जाना है, जिसमें सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्रामों में मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का वित्तीय वर्ष 2018-19 में कराये गये कार्यों का सोशल आडिट हेतु 08 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य सम्पन्न किये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर संलग्न किया जा रहा है, विवरण सोशल आडिट सम्पन्न होने के तत्काल बाद कार्यवृत्त एवं अपेक्षित सूचना जिला विकास अधिकारी कार्यालय में भेजने का दायित्व सम्बन्धित ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को होगा। उन्होंने बताया कि सोशल आडिट कलैण्डर के अनुसार निर्धारित ग्राम पंचायत के सम्मुख जिला स्तरीय अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में नामित करते हुए उन्हंे निर्देशित किया जाता है कि वह सम्बन्धित ग्राम पंचायत में निर्धारित तिथि को ग्राम सभा की खुली बैठक में बिन्दुवार चर्चा कराकर बैठक की कार्यवृत्त जो कि ब्लाॅक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर द्वारा लिखा जायेगा की प्रति जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित सचिव एवं प्रधान को प्रेषित किये जाने हेतु उत्तरदायित्व होगा। खण्ड विकास अधिकारी समस्त सूचनायें एवं अभिलेख सोशल आडिट टीम को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा सोशल आडिट ग्रामसभा की बैठक शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो एवं आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा देने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपेक्षित पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध भी सम्बन्धित से किया जाये। बैठक का समय-पूर्वाहन 11ः00 बजे होगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 168 शिकायतें प्राप्त हुई 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील तिलहर में किया गया। फरियादियों से 168 शिकायतें प्राप्त हुई 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में किया जाए कोई भी शिकायत लम्बित नहीं रहनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। ग्राम बिराहना विकास खण्ड निगोही की लक्ष्मी द्वारा बताया गया कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद अभी तक जमीन की विरासत नहीं हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को बुलाया लेखपाल अनुपस्थित पाये गये। लेखपाल के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बिना किसी अनुमति के लेखपाल अनुपस्थित हैं, सम्बन्धित लेखपाल को निलम्बित करने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के अनुपस्थित पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की शिकायतों को प्रत्येक दिवस देखने के सम्बन्ध में अधिकारियों से पूछ ताछ की। जिसमें कम संख्या में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आई0जी0आर0एस0 की शिकायतें देखी जा रही है यह स्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अगर किसी अधिकारी द्वारा प्रत्येक दिवस आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं किया गया तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने एक नयी पहल के तहत उप जिलाधिकारी तिलहर को निर्देश दिये कि पूर्व में फरियादियों द्वारा की गयी शिकायतों की संतुष्टि रिपोर्ट लेने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों की टीम गठित की जाए, क्षेत्रीय अधिकारियों को उनके क्षेत्र में भेजा जाए। क्षेत्रीय अधिकारी अपने क्षेत्र के फरियादियों से मिलकर संतुष्टि रिपोर्ट की आख्या प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 09 अगस्त, 2019 को वृहद रूप से होने वाले वृक्षारोपण की समस्त तैयारियाॅ पूर्ण कर ली जाए। इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उपजिलाधिकारी तिलहर श्री मोइनुल इस्लाम, जिला विकास अधिकारी श्री सतीश मिश्रा, डी0एफ0ओ0 श्री आदर्ष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सरकार द्वारा कश्मीर में 370व 35A को खत्म करने की घोषणा होते ही शाहजहाँपुर - बरेली मंडल महासचिव शिव नन्दन सागर व अपना दल एस.के तमाम कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ उठी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जनपद में अपना दल एस.के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी कैम्प कार्यालय आवास विकास कालौनी में टी.वी.पर सांसद कार्रवाई के उपरांत सरकार द्वारा कश्मीर में 370व 35ऐ को खत्म करने की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी।पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर बरेलीमंडल आज साँय 6 बजे अपना दल एस.के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी कैम्प कार्यालय आवास विकास कालौनी में टी.वी.पर सांसद कार्रवाई के उपरांत सरकार द्वारा कश्मीर में 370व 35ऐ को खत्म करने की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड गयी।पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर बरेलीमंडल महासचिव शिव नन्दन सागर ने कहा मोदी है तो मुमकिन है। कश्मीर और लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने व 370और 35 खत्म हो जाने पर केंद्र सरकार बधाई की पात्र है।मोदीजी ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के सपनों को आज साकार किया है। और देश की सवा सौ करोड़ जनता को दो केंद्र शासित प्रदेशों की सौगात दी है। और कश्मीर की आवाम को आने वाले समय में विकास, खौफ मुक्त महौल और एक मजबूत सरकार मिलेगी।हर भारतवासी वहां आ जा सकते है व्यापार कर सकते है।इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनील पटेल, राजीव पटेल, वालिस्टर, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, उमाकांत सक्सेना, राजेश कश्यप, अखिलेश सक्सेना, विजय कुमार, मनोज, राम औतार,अयोध्या प्रसाद , वी.एल.वर्मा, श्री मती संगीता बाजपेई, माधुरी बाजपेई, नीरु गुप्ता, काँन्ति पटेल, सोनी कश्यप, ववीता गंगवार, नीलम पटेल,संजय ,मुन्ना लाल,कमलेश कुमार, मोनू कश्यप, सोनू कश्यप, सचिन ,प्रमोद कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे। शिव नन्दन सागर ने कहा मोदी है तो मुमकिन है। कश्मीर और लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने व 370और 35 खत्म हो जाने पर केंद्र सरकार बधाई की पात्र है।मोदीजी ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के सपनों को आज साकार किया है। और देश की सवा सौ करोड़ जनता को दो केंद्र शासित प्रदेशों की सौगात दी है। और कश्मीर की आवाम को आने वाले समय में विकास, खौफ मुक्त महौल और एक मजबूत सरकार मिलेगी। हर भारतवासी वहां आ जा सकते है व्यापार कर सकते है। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनील पटेल, राजीव पटेल, वालिस्टर, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, उमाकांत सक्सेना, राजेश कश्यप, अखिलेश सक्सेना, विजय कुमार, मनोज, राम औतार,अयोध्या प्रसाद , वी.एल.वर्मा, श्री मती संगीता बाजपेई, माधुरी बाजपेई, नीरु गुप्ता, काँन्ति पटेल, सोनी कश्यप, ववीता गंगवार, नीलम पटेल,संजय ,मुन्ना लाल,कमलेश कुमार, मोनू कश्यप, सोनू कश्यप, सचिन ,प्रमोद कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Monday, August 5, 2019

रोड के किनारे गम्भीर रूप से जख्मी मृत अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दयानतपुर में डामर रोड के किनारे गम्भीर रूप से जख्मी मृत अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिये पास-पड़ोस गांवो में सूचना कराकर ग्रामीणो को बुलवाकर पहचान कराने के प्रयास किये गये। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस पुलिस ने शव को पंचनामा उपरान्त पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक की हत्या की गयी या र्दुघटना ग्रस्त हुआ। ये पता पीएम के बाद ही लग पायेगा। गोमती पर कोतवाली की पुलिस चैकी रेहरिया अन्तर्गत पड़ने वाले सिक्ख बाहुल्य इलाके का गांव दयानतपुर के निकट रोड के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का लहु-लुहान शव पाये जाने से खलबली मच गयी। ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर संजय त्यागी, रेहरिया चैकी इंचार्ज सहित दलबल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे तथा घटना स्थल व आस-पास का बारीकी से निरीक्षण किया। लेकिन घटना स्थल से ऐसा कोई सबूत नहीं मिल सका जिससे घटना के खुलासे में कोई सहयोग मिल पाता। इंस्पेक्टर श्री त्यागी ने पास-पड़ोस गांवो मे सूचना करा कर मृतक की पहचान के प्रयास किये लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। गम्भीर रूप से जख्मी मृतक लहु-लुहान था। उसकी हत्या कर शव को यहां डाला गया ? वो किसी वाहन टैªक्टर आदि पर बैठा था गिर जाने से पहिये आदि के नीचे आकर मर गया तो वाहन चालक घबरा कर छोड़कर फरार हो गया ? या किसी अन्य प्रकार से र्दुघटना ग्रस्त होने से उसकी मौत हुई ? ये प्रश्न रहस्य के घेरे में है। जिसकी पुष्टि अब पोस्टमार्टम के उपरान्त ही हो पायेगी। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का सपा नेता दल गंजन सिंह यादव के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने पुतला फूका


कन्नौज।। बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का सपा नेता दल गंजन सिंह यादव के नेतृत्व में बिशुनगढ रोड नादनपुर की पुलिया पर बलात्कारी विधायक का पुतला जलाया जिसमें बड़ी संख्या में निकलने वाले छात्र-छात्राओं ने बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को फांसी की मांग की और ऐसे विधायक को जल्द से जल्द फांसी दी जाए भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री एक ही बात कहा करते थे भाषण में महिलाओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी में होगी जब इनकी सरकार बनी तो इन्हीं के विधायक दबंगई से लड़की के साथ रेप करते और जब लड़की रेप की शिकायत करने थाने जाती तो उसके पिता को पकड़ा कर मरवा देते हैं और अभी बहुत ही जल्दी में लड़की के मौसी की रोड दुर्घटना में हत्या की गई बाहुबली विधायक को हम सब लोगों की मांग है कि फांसी दी जाए इस मौके पर प्रदीप नितेंद्र कुमार सत्येंद्र कुमार अंकित पटेरिया मुन्ना लाल जाटव जितेंद्र बाल्मीकि शंकरपुर प्रबंधक आदित्य यादव अरविंद यादव अमर सिंह दूधिया मोनू यादव अमित रिंकू वालों में राम सिया कठेरिया पुन्नी यादव राजीव कठेरिया छात्र-छात्राओं ने उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर को फांसी के लेकर मांग की है ‌

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र