Translate

Sunday, July 28, 2019

चेकिंग के दौरान चार शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। हैदराबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार शातिर अपराधियों सहित चार चोरी की मोटरसाइकिल और चार नाजायज असलहो  सहित गिरफ्तार ,पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुकदमा लिख कर चारों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है तथा इनका अपराधिक इतिहास भी खगाला जा रहा है गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो सकती है, प्रेस वार्ता में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी, थाना अध्यक्ष हैदराबाद धर्मदास सिद्धार्थ  भी मौजूद रहे।

 शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना इंचार्ज जय शंकर सिंह को वैश्य समाज व गौ रक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर उनके सराहनीय कार्य करने की प्रशंसा की


शाहजहांपुर।। जनपद के थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने चार गौकशी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जिसमे थाना इंचार्ज जय शंकर सिंह को वैश्य समाज व गौ रक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर उनके सराहनीय कार्य करने की प्रशंसा की वैश्य समाज के रजत गुप्ता,संजय गुप्ता,दीपक वैश्य,अंजू गुप्ता,देवेश गुप्ता,सुमित महाजन,काव्य गुप्ता(अर्पित) ,सुरेश गुप्ता, पवन गुप्ता, आशीष वैश्य,मनोज गुप्ता, नमन गुप्ता ,मनीश गुप्ता , ध्रुव गुप्ता , अर्विंद गुप्ता,अनुभव गुप्ता , गौतम गुप्ता , सुहर्ष गुप्ता ,विभू गुप्ता विकास गुप्ता , शिव कुमार, आकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआं जिसमें 82 सदस्यों ने मतदान किया


कन्नौज।। अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआं जिसमें 82 सदस्यों ने मतदान किया।।विकासखंड खडनी सौरिख में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया।कुल क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 82 है। जिसमें ब्लॉक प्रमुख नीलम यादव को कुल 5 मत मिले।जबकि प्रिया राजपूत को 51 मत मिले।कुल 57 मत पड़े।जिसमें एक मत रिजेक्ट किया गया। उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला अध्यक्षता में हुए।अविश्वास प्रस्ताव में उनके साथ प्रभारी वीडियो सौरिख नरेश चंद्र सविता जिला विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा के कड़े प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए। जिसमें थाना अध्यक्ष सौरिख राजकुमार सिंह तालिग्राम थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह विष्णुगढ़ थाना प्रभारी इंद्रपाल सरोज सहित काफी संख्या में पुलिस बल तथा पीएसी बल मौजूद रहा।प्रशासन द्वारा कई थानों की पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 27, 2019

तालाब में डूबकर 6 वर्षीय बालक की मौत, घर से खेलने निकला था बालक


आगरा।। फतेहाबाद 27 जुलाई को घर से खेलने के लिए निकला 6 वर्षीय बालक घर के पीछे तालाब में डूब गया। 2 घंटे बाद परिजनों ने खोजबीन की तो उसका शव तालाब में उतराता मिला। बालक के घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पुठा झील निवासी लाखन सिंह का 6 वर्षीय पुत्र राजबहादुर शाम 4 बजे घर से खेलने की बोलकर निकल गया था। बाद में जब 2 घंटे तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की बाद में उसका शव घर के पीछे बने तालाब में उतराता हुआ मिला। बताया जाता है।कि तालाब की बाउंड्री वॉल नहीं थी। तथा बच्चा उसमें डूब गया था। मामले की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये तथा शव को बाहर निकलवाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 15 सवारियां घायल हो


कन्नौज।। इन्दरगढ़ के गांव मढ़पुरा के पास अर्जुनपुर नाले मे दिल्ली से कानपुर जाने वाली रोड वेज बस सवारियों से भरी पलटी जिसमे लगभग 15 सवारियां घायल हो गई जिसमें 10की हालत गंभीर वही चीख पुकार सुनकर अर्जुनपुर गांव के लोगों ने घायलो को बस से बाहर निकाला और डायल हन्ड्रेड पुलिस व इन्दरगढ़ पुलिस और एम्वूलैस को सूचना दी  सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुचे इंस्पेक्टर इन्दरगढ़ सुजीत वर्मा ने घायलों एम्वूलैस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भिजवायावही एम्वूलैस चालको ने फुर्ती दिखाते हुए जल्दी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गये जहां इलाज जारी था वही शासन की लापरवाही लोगो की माने तो नाले पर पुलिया की रेलिंग तक सही तरह नही वनी टूटी पडी कई वार हादसे हो चुके रोडवेज बस पलटने के बाद चालक परिचालक फरार।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कच्ची दीवाल गिरने से हुई बालक की मौत

उपजिलाधिकारी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

सौरिख,कन्नौज।। कच्चे मकान की दीवाल भरभराकर गिर गई जिसमे चाय पी रहा बालक दब गया तेज आवाज सुनकर बाहर अपने पति को चाय देने गयी मृतक की मां अंदर आयी नजारा देखकर चिल्लाने लगी जिसको सुनकर पड़ोसी दौडपडे मलबे में दबे हुए लड़के को बाहर निकाल कर डॉक्टर के यंहा ले गए जंहा उन्होंने मृत घोषित करदिया घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए लेखपाल रिपोर्ट बनाने के लिए कहा और छिबरामऊ पुलिस को घटना की जानकारी फोन पर दी।
सौरिख बिकास खण्ड की ग्राम पंचायत जाफराबाद में नित्य की भांति चाय बनाकर अपने बड़े बेटे देवेश को पीने के लिए देकर वह अपने पति रामवीर कठेरिया को देने के लिये बाहर आगई और मृतक वंही बैठ कर चाय पीने लगा तभी खड़ी कच्ची दीवाल भर भराकर गिर गईं  जिसमे देबेश पुत्र रामवीर कठेरिया उम्र 9 बर्ष दब गया दीवाल गिरने की आवाज सुनकर मृतक की माँ उमा घर के अन्दर आयी दीवाल पलटी देख वह जोर जोर से रोने लगी आवाज सुनकर पड़ोसी लोग घर के अंदर आ गये और दीवाल के मलबे में दबे देवेश को बाहर निकाल कर छिबरामऊ में प्राइवेट अस्पताल ले गए जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला से प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास न देने की शिकायत करते हुए कहा कि यदि आवास मिल गया होता तो यह घटना नही होती।यह भी बताया कि मृतक देवेश की मां उमा व पिता रामवीर कठेरिया दोनो ही बिकलांग है।भूमहींन होने कारण मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है।मृतक सबसे बड़ा था।दूसरे नंबर के बेटे का नाम अंगद उम्र 7बर्ष, छोटे बेटे का नाम बच्चू है।घटना के बाद से माँ उमा व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई महंत की मौत चालक घायल


कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को ड्राइवर को झप्पी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।जिससे अयोध्या के महंत सहित ड्राइवर घायल हो गए। इलाज के दौरान महंत की मौत हो गई। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार में महंत रामाज्ञा पुत्र तपस्वी नारायण उम्र60वर्ष निवासी श्री सीताराम आश्रम खटीक शिला अयोध्या और ड्राइवर सरोज सवार थे ।सौरिख कट के पास किलोमीटर संख्या 153 पर ड्राइवर को नींद आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई।और पलट गई जिससे ड्राइवर सहित महंत जी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे यूपीडा पेट्रोलियम प्रदीप कुमार यादव अजय सिंह व शैलेन्द्र सिंह ने एम्बुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। गया जहाँ इलाज के दौरान महंत की मौत हो गई। चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डंपर की टक्कर से होमगार्ड घायल




कन्नौज।। जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड प्रदीप कुमार पुत्र भैया लाल निवासी भुजरिया थाना इंदरगढ़ का निवासी है।तथा सौरिख थाने में 100 डायल मैं तैनात है।अपने साथी के साथ सकरावा जा रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम किर्राना के पास डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची। 100 डायल पुलिस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई।जहां पर हालत गंभीर होने पर घायल को तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, July 26, 2019

कारगिल विजय दिवस समारोह का हुआ आयोजन शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित


रायबरेली ।। कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगॉठ के अवसर पर कारगिल शहीद सैनिकों की पुण्य स्मृति में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम समारोह में उपस्थित कारगिल शहीद सैनिक नायक राजेन्द्रकुमार यादव (शहादत तिथि 03 सितम्बर, 1999) ग्राम मुतवल्लीपुर पोस्ट विशुनदासपुर तहसील डलमऊ रायबरेली की माता सुन्दारा के साथ अपर जिलाधिकारी न्यायिक रामेश्वर नाथ तिवारी ने परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और कारगिल शहीद सैनिक के चित्र पर माल्यार्पण किया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा शहीद सैनिक की माता सुन्दारा व पत्नी ललिता देवी को अंगवस्त्र एवं रू0 02 हजार का चेक तथा इसी प्रकार राजेश्वरी पत्नी शहीद अवधेश बहादुर सिंह, रामकुमारी पत्नी शहीद सैनिक सुदामा सिंह, कमला देवी पत्नी शहीद सैनिक शिवनायक सिंह, रामादेवी पत्नीशहीद सैनिक पारसराम, श्रीचन्द्र पत्नी शहीद सैनिक मनोहर, धनपत पत्नी शहीद सैनिक सिंगमैन लाल बहादुर सिंह, हीरामनी पत्नी शहीद सैनिक नायक फतेहबहादुर सिंह एवं अरूणा देवी पत्नी शहीद सिपाही राम कुमार सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर तथा 2 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। कर्नल सुर्यबली सिंह ने आये हुए सभी शहीद सैनिक परिवारों के प्रति संवेदना वक्त करते हुए कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए तथा राष्ट्र के गौरव के लिए बलिदान हुए शहीद सैनिक को नमन करता हूँ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि यदि किसी सैनिक या शहीद सैनिक के परिजनों को समस्या हो तो तत्परता से कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहाकि जिला प्रशासन हमेशा देश के सैनिकों के प्रति तत्पर है। कार्यालय के सभा कक्ष में एक सभा आयोजित की गयी। जिसमें सूबेदार मेजर गगन राज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सूर्यबली सिंह एवं स्टाफ के महेन्द्रर सिंह राठौर, उमेश वर्मा, राम मनोहर मिश्र, गिरीशम कुमार बाजपेयी, कंधई लाल, अंनत द्विवेदी, राहूल कुमार सहित शहीद सैनिक परिवारों के सदस्यगण उपस्थि थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं का आज होगा अनावरण विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह करेंगे योजनाओं का लोकार्पण


रायबरेली।। डलमऊ शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ की अध्यक्षता में सभासदगणों एवं कस्बे के संभ्रांत नागरिकों की बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान श्री गौड़ ने बताया कि 27 जुलाई दिन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा बन चुके आवासों का उद्घाटन किया जाएगा एवं कस्बे में बने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।बैठक संपन्न होने पर श्री गौड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व व जनपद के जिलाधिकारी नेहा शर्मा का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया और कहा की डलमऊ जो चमक रहा है वह विधायक धीरेंद्र बहादुर की देन है ऐसे विधायक कि हमें तन मन से मदद करनी चाहिए।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह,शैलेश मिश्रा, मोहम्मद जावेद खान, विनोद निषाद दीपू जयसवाल,पुकुन पंडा,शुभम गौड़ लिपिक सोहराब अली सतीश जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र