Translate

Friday, July 26, 2019

चार जुआरी धरे गये 95 हजार 5 मोबाइल जब्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।नजीराबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक फ्लेट मे जुआ खेल रहे चार जुआरियो को धर दबोचा फड से 95 हजार की नकद राशि अलावा पाँच मोबाइल जब्त कर लिया पकडे गए लोगो का अब काला चिट्ठा रजिस्टर मे टीटोल रही हमारे रिपोर्टर विकास के अनुसार पकडे गए लोगो मे कुछ एक तश्कर और कामना भी है। अब देखिये पुलिस क्या कदम उठाती है पकडे गए जुआरियो मे रमणदीप,रणजीत सिंह, नरेन्द्र और सुरेन्द्र है।

दिनदहाड़े लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मचा हड़कंप


आगरा। दिनदहाड़े तमंचा लगाकर नगदी लूटने की खबर ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी।घटनाक्रम बुधवार दोपहर का है जब अचानक एक फोन ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि दिनदहाड़े तमंचा लगाकर बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही सीओ सदर विकास जयसवाल, थाना ताजगंज और थाना सदर पुलिस के साथ में यूपी 100 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित मौके पर सदर थाना क्षेत्र के होटल क्लार्क शिराज के पास में मौजूद था। पीड़ित ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बाइक से बैंक से पैसे निकाल कर आ रहा था। पीड़ित के पास 45 हजार रुपये नगद थे। तभी एक बदमाश ने उससे लिफ्ट मांगी और कमर के पीछे तमंचा लगाकर नगदी लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया।हालांकि पुलिस को पीड़ित की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ इस मामले के खुलासे में जुट गई है।अब देखना होगा कि लूट की वारदात सही साबित होती है या फिर कहानी में झोल सामने आता है।

देवेन्द्र कुमार वघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी पुलिस विभाग द्वारा दी गई


सौरिख,कन्नौज।। जनपद में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान जुलाई माह में एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ0नि0 अभिषेक शुक्ला म0का0 संध्या, कां0 उदित, थाना सौरिख पुलिस द्वारा आई0बी0 मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, कस्बा सौरिख का भ्रमण कर छात्र एवं छात्राओं को महिला पावर लाइन 1090, 1098, डायल 100, ऑपरेशन कवच व डायल 181, 1076 तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों की तथा गुड टच एवं बैड टच के बारे में  जानकारी देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिकाओं को खुद की सुरक्षा का विशेष ध्यान देना होगा

         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी कानपुर देहात सभागार में मौजूद जिलाधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी बी एस ए जिला विद्यालय निरीक्षक व सीएमओ साथ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के लगभग 100 से अधिक प्रधाना अध्यापक को चाइल्ड लाइन के धर्मेंद्र कुमार ओझा व प्रतीक धवन ने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया के ये फोन सेवा भारत सरकार के महिला  एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा 24/7 चलने वाली निःशुल्क आपातकालीन सेवा है ,इसके साथ साथ बच्चो को बाल विवाह ,बाल श्रम, good touch bad touch, बालिकाओ के साथ हो रही छेड़ छाड़ आदि के बारे मे सभी प्रधानाध्यापकों को को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यदि अगर इनमे से किसी भी परिस्तिथि मे कोई भी बच्चा फसा हुआ दिखाई दे तो तुरंत 1098 पे कॉल करे इसॅके अतिरिक्त बच्चो को 1090, 181, 102,108,101,1076 आदि टोल फ्री नंबर के बारे मे जानकारी दी.इस मौके पर समस्त बेसिक शिक्षा स्कूल के अध्यापक व जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरजा शंकर  कार्यालय से संरक्षण अधिकारी दीपिका महिला शक्ति केंद्र की अधिकारी जिला समन्वयक रिचा तिवारी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

शपथ लो कि जल संचय मे कोई कसर नही छोड़ेंगे: अनिरुद्ध सिह चौहान



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। सरकार की सर्व हिताय जल संचय योजना को लेकर चौबेपुर ब्लाक अन्तर्गत घाघपुर ग्राम सभा के उदयपुर मे कार्यशाला लगाई गयी जिसे सैकड़ो महिलाओ के अलावा किसानो ने भी हिस्सा लिया इस मौके पर क्षेत्र पंचायत अधिकारी अनिरूद्ध सिह चौहान ने कहा विद्वानों का कहना है कि जल ही जीवन है इस लिए जल का आवस्यकता के मुताबिक ही स्तेमाल किया जाना चाहिये पर ऐसा होता कम है क्योकि हम सभी पानी की अहमियत नही समझते है।जिस प्रकार साँस लेने के लिए हम सभी हवा का स्तेमाल करते है वह तो असीमित है पर जल तो नही है असीमित इस लिए बरसात मे पानी का संचय किया जाना मानव जीवन के लिए जरूरी है श्री चौहान ने सभी उपस्थित लोगो का दाया हाथ उठाव सपथ दवाई सिविल का संचालन विद्यासागर यादव ने किया।

ग्राम वासियों को मोहम्मदी न्यायालय में दाखिल खारिज वरासत का बाद दार करने में कंप्यूटरीकृत प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण परेशानियों


लखीमपुर खीरी ।। तहसील मोहम्मदी में ग्राम बंजरिया परगना अटवा पिपरिया के ग्राम वासियों को मोहम्मदी न्यायालय में दाखिल खारिज वरासत का बाद दार करने में कंप्यूटरीकृत प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था कई महीनों से लगातार लोग बारासत दाखिल खारिज के बाद दार करना चाह रहे थे लेकिन भूल एक सॉफ्टवेयर बाद की कंप्यूटर का संख्या अंकित ना हो ना हो पाने के कारण काश्तकारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा आज रजिस्ट्रार कानूनगो घुरई लाल  द्वारा बताया गया तहसीलदार मोहम्मदी विकास धर दुबे के प्रयासों द्वारा आयुक्त एवं सचिव कंप्यूटर सेल लखनऊ से कल  24 जुलाई को ग्राम बंजरिया ग्राम कोड 13 55 38 परगना आठवां पिपरिया में कंप्यूटरीकृत वाद संख्या के अंकन में आ रही तकनीकी खराबी का निस्तारण लखनऊ से करा दिया गया है आप कोई भी काश्तकार अपना बाद न्यायालय में आकर दायर कर सकता है और अपनी समस्याओं का हल कर सकताहै।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से किसान घायल



कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी खड़नी के ग्राम गढ़िया में श्यामसुंदर पुत्र गयाप्रसाद उम्र 40 वर्षीय अपने खेतों में काम कर रहा था। उसी समय खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। जो कि किसान के ऊपर गिरने से श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास काम कर रहे किसानों ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई वही घायल को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल फर्रुखाबाद लेकर गए हैं।जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता की बौद्ध बिहार को भंते ने फर्जी तरीके से किया अपने भाई के नाम

विरोध करने पर साथी भंते को दी जान से मारने की धमकी

भगवान बुद्ध में आस्था रखने वाले लोगों ने किया विरोध कहा बुद्ध बिहार में डाला ताला

लोगों ने बसपा के उच्च नेताओ व समाज के उच्च समाजसेवियों से लगाई न्याय की गुहार


आगरा।। जनपद के थाना व तहसील क्षेत्र एत्मातपुर में रोड पर स्थित बौद्ध बिहार पर अवैध रूप से बेचने व अपने भाई को हॉस्पिटल बनाने के लिए कब्जा कराने का मामला सामने आया है जिसमें आज बौद्ध बिहार पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने आकर हंगामा कर बौद्ध बिहार तोड़ने का विरोध किया जिसमें जानकारी करने पर पता चला कि एत्मातपुर के किसी व्यक्ति द्वारा बुद्ध बिहार के लिए जमीन काफी समय पूर्व दान में दी थी जिसपर काफी पुराना बुद्ध बिहार स्थित है जिसको वहाँ के भंते ज्ञानरत्न पुत्र सुखलाल ने अपने भाई जगजीवन राम पुत्र सुखलाल के नाम खाली जमीन दिखा कर रजिस्ट्री कर दी जिसकी जानकारी साथी भंते श्री दर्शनदीप थेरा पुत्र स्व.कुंवर सेन को हुई तो उन्होंने कहासुनी कर लोगों से कहने की बात कही तो उसपर भंते ज्ञानरत्न के भाई जगजीवन ने उनको टूंडला के नगला रती स्थित बुद्ध बिहार पर जाकर जान से मारने की धमकी दी जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित थाने में भी दी ,एवं जब समाज को जानकरी हुई तो ललिता बौद्ध,जिलाध्यक्ष (सम्यक समाज संग समाज S3),सुनीता बौद्ध,जिलाध्यक्ष(राष्ट्रीय बौद्ध महासभा) ,कुसुमलता, शारदा बौद्ध, सुभाष बौद्ध, अनिल,करन बौद्ध, जन्डेल सिंह एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने आकर गुपचुप चल रहे कार्य को रुकवाकर बुद्ध बिहार में ताला डाल कर बहुजन समाज पार्टी आगरा जिलाध्यक्ष सन्तोष आनन्द व आगरा मण्डल कोर्डिनेटर ओ.पी.बघेल. फिरोजाबाद बसपा जिला प्रभारी सूर्यकांत को मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई जिसपर तीनों नेताओं ने मौके पर पहुंच लोगों को प्रशासन द्वारा न्याय दिलाने की बात कह कल जिलाधिकारी आगरा व एसएसपी आगरा को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराने की बात कही ।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंग लोग दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा करके करा रहे भवन निर्माण


रायबरेली।। प्रदेश की सरकार जहां पर अपनी छवि सुधारने के लिए लगातार प्रशासन को सख्त हिदायत देती है कि जनता के हितों को विशेष ध्यान दिया जाए लेकिन कुछ ऐसे मानहते हैं जो नहीं मानते जोकि सीएम योगी की आज्ञाओं का खुला उल्लंघन  हैं । ताजा मामला थाना सलोन के आशिका बाद इंदिरा नगर बाजार का है जहां पर दबंगों ने जमीन को लेकर खुलेआम लाठी-डंडों से औरतों के ऊपर हमला बोलकर बहुत ही बुरी तरह से लहूलुहान कर देते हैं घायल महिलाएं जब थाने जाती है तो उन्हें दुत्कार कर भगा दिया जाता  रहा है।आपको बताते  चलें यह मामला सली मून निशा पत्नी मोहम्मद यासीन निवासी आशिका बाद इंदिरा नगर बाजार थाना सलोन की रहने वाली हैं यह अपने पुश्तैनी जमीन पर भवन निर्माण करती हैं तो दबंग प्रवृत्त के सद्दाम पुत्र निजाम, निजाम पुत्र लाल मोहम्मद, यासीन पुत्र निजाम, कालिया पुत्र निजाम, नफीस पुत्र निजाम आदि लोगों ने प्रार्थनीय के घर वालों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर देते हैं। विपक्षी गणों द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है, धमकियां दी जाती है, और जान से भी मार देने की धमकी देते हैं ।प्रार्थीनी अपने घर पर डर डर कर रात बिता रहे हैं ।आखिर ये कब तक मजलूम, अशहाय दबंग लोगों के जुर्म सहते रहेंगे । आखिर कब इन भू माफियाओं का प्रशासन का भय लगेगा । यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । अभी फिलहाल पूरा परिवार सदमे मे जी रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रफ्तार का कहर दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत ट्रक चालक मौके से फरार


रायबरेली।। बछरावां लखनऊ प्रयाग राज 24b हाइवे पर हुआ हादसा । दो लोगो की मौत । मामला रायबरेली जिले  बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहाँ हाइवे के किनारे खराब ट्रक के पहिये को ट्रक के क्लीनर व उसके सहयोगी द्वारा बदला जा रहा था तभी बगल से रायबरेली जा रहे ट्रक ने उन दोनों युवकों रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है । पुलिस जानकारी के बाद मौके पर पहुँच कर शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही प्रत्यक्ष दर्शी की माने तो ट्रक का टायर फट गया था जिसको बदलने के लिए ट्रक के क्लीनर व उसके सहयोगी द्वारा बदला जा रहा था पीछे से रायबरेली जा रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई है । वही पुलिस के अधिकारी की माने तो लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर बछरावां के खराब खड़े ट्रक को ट्रक के क्लीनर व उसके सहयोगी द्वारा सही किया जा रहा था । पीछे से रायबरेली आ रहे ट्रक उनको कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई । दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र