Translate

Saturday, June 29, 2019

सभी को दिया आश्वासन जहां भी रहूंगा नही होने दूंगा कोई भी क्राइम

C 0 विनीत सिंह ने डलमऊ के बाद संभाला महराजगंज की कमान

रायबरेली, महराजगंज।। क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देने वाले व अपराध करने वाले अपराधी या तो क्षेत्र छोड़कर चले जाएं नहीं तो उनकी जगह क्षेत्र नहीं सलाखों के पीछे होगी यह उद्गार आज महाराजगंज तहसील स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नवागत तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह पदभार ग्रहण करते हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे बताते चलें कि नवागत क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना और बड़ी सी बड़ी समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित रखना इनकी पहली प्रथमिकता रही है इससे पहले जहां भी तैनात रहे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करना व हर पीड़ित की मदद करना इनकी आदत में शुमार है जिसके चलते बीते दिनों डलमऊ में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात रहकर लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाया है वह काबिले तारीफ है और ऐसे न्याय प्रिय अधिकारी के महाराजगंज में आ जाने से क्षेत्र की जनता में उत्साह का माहौल व्याप्त है वही क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी शिकायतकर्ता की शिकायत पर यदि क्षेत्राधिकारी सर्किल के किसी भी थाने के थानेदार द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसकी शिकायत मुझसे तुरंत करें जिसका निस्तारण में स्वयं कराऊंगा और शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, June 28, 2019

संयुक्त मानवाधिकार अपराध नियंत्रण के प्रदेश महासचिव शशांक प्रताप सिंह के नेतृत्व में पत्रकार राजू मिश्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ज्ञापन से सम्बोधित करके सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपां


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। संयुक्त मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो  पत्रकार जांगेंद्र सिंह हत्याकांड के इकलौते चश्मदीद गवाह पत्रकार राजू मिश्रा को समाजवादी पार्टी के नेता विजेंद्र सिंह यादव के पुत्र विपिन यादव के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी , जिसमे पत्रकार राजू मिश्रा को फसाये जाने की साजिश हो रही है , इसी के विरोध में मानवधिकार आयोग के प्रदेश महासचिव शशांक प्रताप सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ज्ञापन सम्बोधित किया गया , और  इस प्रकरण की जाच किसी उच्च अधिकारी के कराकर उचित न्याय दिलाने की मांग की गई , इस मौके पर प्रदेश महासचिव शशांक प्रताप मण्डल महामंत्री अभय प्रताप ,जिलाध्यक्ष सचिन शुक्ला , ललित सक्सेना सचिव, आलोक अवस्थी सह मीडिया प्रभारी, विनायक मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी,संजय कौशल जिला सचिव व् अमितेश अवस्थी, गौरव पाल, लवी सिंह मेस्टन आदि तमाम लोग मौजूद रहें।

Wednesday, June 26, 2019

अस्पताल के स्टाप के साथ अज्ञात युवकों ने की बदतमीजी


फिरोजाबाद।। जनपद के टी वी अस्पताल के डी टी यो जितेंद्र व अस्पताल के अन्य स्टाप के साथ अज्ञात युवकों द्वारा बदतमीजी की गई ।। वही डी टी यो द्वारा सारे प्रकरण से अपने उच्च अधिकारीयों को अवगत कराया गया और युवकों के खिलाफ कार्य वाही करने की मांग की।

फिरोजाबाद से रोशन लाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, June 23, 2019

नहर नही मलवे का ढेर, मरे पडे जानवर दे रहे बीमारी को न्योता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शहर कानपुर का गोविन्द नगर बर्रे इलाके को जोडने वाली नहर जिसे आज सीटीआई नहर के नाम से जाना जाता है अब नहर नही बल्कि मलवे का ढेर बन कर रह गयी है। इसे इत्तेफाक न समझे यह करिश्मा नगर निगम के उन होनहार एवं तरक्की पसन्द कर्मचारी अथवा  अधिकारियो का कमाल जो शासन को अपनी वाहवाही करने का दिल मे मनसूबे पाले रहते है उधर यशस्वी प्रधानमंत्री देश को उचाई पर ले जाना चाहते है पर नगर निगम और नहर विभाग अपने करतब्यो को भूल से गये है हमारे संवाददाता की माने तो जिस प्रकार दो जानवर मरे पडे है गर उन्हे उठाया न गया तो महामारी फैलने का भीषण खतरा क्षेत्र वासियो पर मंडरा रहा है।

एकता समिति ने सांसदो का किया जोरदार स्वागत



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।   लोधी, निषाद, कश्यप, बिन्द, खडगवंशी एकता समिति उ प्र के तत्वाधान में यूपी सदन,नई दिल्ली में समिति  के संयोजक आदरणीय श्री धर्म पाल सिंह जी,सिंचाई मंत्री उ प्र के द्वारा मा0 नव निर्वाचित सांसदाे आदरणीय साध्वी निरन्जन ज्योति जी,मा0 श्री प्रह्लाद पटेल जी म प्र,मा0 डा साक्षी महाराज जी, मा0 श्री राजवीर सिंह लोधी (राजू भैया),मा0 श्री मुकेश राजपूत जी, मा0 श्री धर्मेन्द्र कश्यप जी, मा0 श्री रमेश बिन्द जी, मा0 श्री प्रवीण निषाद जी आदि का अभिनंदन समारोह किया गया,अध्यक्षता उ प्र भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रमेश वर्मा एकलव्य जी ने की तथा संचालन श्री महेन्द्र सिंह राणा जी ने किया।

राम जानकी मंदिर में मनाया गया जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के राम जानकी मंदिर में मनाया गया जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता गोविंद गुप्ता अतुल रस्तोगी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित कश्मीर में दो प्रधान दो निशान दो विधान नहीं चलेंगे के नारे के साथ परमिट व्यवस्था के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में सहभागिता करते हुए बिना परमिट कश्मीर में प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था मुखर्जी को श्रीनगर की सेंट्रल जेल में हुई थी रहस्यमई परिस्थितियों में मौत भाजपा ने आज 23 जून को पूरे देश में मनाया बलिदान दिवस इस अवसर पर मौजूद रहे दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता रितेश शुक्ला रजनीश बाजपेई राममिलन त्यागी अवनीश गुप्ता आनंद सिंह भदोरिया सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता संचालन रवि शुक्ला ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डा श्यामा प्रसाद को दी गयी श्रद्धांजलि



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के पुनीत अवसर पर मत्स्य प्रकोष्ठ एटा श्री अर्जुनसिंह कश्यप जी ने डी ए वी  कालेज, अलीगंज, एटा के आडोटेरियम में भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री रमेश वर्मा एकलव्य, प्रदेश सह संयोजक मत्स्य प्रकोष्ठ, अध्यक्षता श्री महादीपक शाक्य जी पूर्व सांसद (श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ यही मात्र एक सांसद जीते थे),कार्यक्रम संयोजक डॉ परसादी लाल कश्यप जी (जो ङा श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के साथ कश्मीर जेल मे रहे थे),भा ज पा एटा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश जी वशिष्ठ, क्षेत्रीय विधायक श्री सत्यपाल सिंह राठौर आदि प्रमुख गणमान्य लोगों नें भी श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।संचालन कृष्ण मुरारी प्रधान जी ने किया ।

पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन व उनके पुत्र पूर्व एमएलसी स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन की आज घर वापसी हुई


आगरा।। पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन उनके पुत्र पूर्व एमएलसी स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन की आज घर वापसी हुई है। लोकसभा चुनाव के बाद हार का मुंह देखने वाले राजनीतिक दलों में समीक्षाओं के दौर के साथ तमाम फेरबदल हो रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ में हुई बसपा की ऑल इंडिया बैठक में आगरा के दो नेताओं की घर वापसी हो गई है। बताया जा रहा है। कि पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन और उनके पुत्र पूर्व  एमएलसी स्वदेश कुमार उर्फ वीरू सुमन की घर वापसी हो गई है।रविवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमों के नेतृत्‍व में पार्टी की ऑल इंडिया स्‍तर की बैठक हुई। बैठक में बसपा सरकार के दौरान आगरा के विधायक रह चुके और उद्यान मंत्री का पद संभाल चुके पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन और उनके पुत्र पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को दोबारा बसपा में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के चलते पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन और पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी से निष्‍कासित कर दिया था। इसके बाद बीच में कई तरह की राजनीतिक चर्चाओं का दौर चला। चुनाव के दौरान कई बार दोनों के अन्‍य दलों में शामिल होने की बात भी उठी थी। लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करने वाली बसपा ने करारी शिकस्‍त के बाद तमाम उलटफेर करने शुरु कर दिए। पहले सपा के साथ गठबंधन तोड़ा गया। अब पार्टी से निष्‍कासित किये गये। दोनों नेता को फिर से हाथी की सवारी करवाई जा रही है। हालाकि इस बार में अभी नारायण सिंह सुमन से वार्ता नहीं हो पाई रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस जीप पर टूट गिरा हाईटेन्सन तार थानाध्यक्ष समेत बिठूर फोर्स बच गए


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जाको राखे साइयां  मार सके ना कोई  बाल न बांका हो सके चाहे जग बैरी होय  ऐसा ही कुछ  कल रात को घटा  जब बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अपने हमराही ओं के साथ  गस्त को निकले थे  जैसे ही वे  कुरसौली गांव पहुंचे  वैसे ही  हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर पड़ा  और पुलिस बोलेरो कार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बच गई  वही  पुलिसकर्मी करंट से बाल-बाल बचे ।घटना कल  रात करीब 9:00 बजे जब टिकरा गांव की ओर गश्त करने करने निकले थे जैसे ही वे करसौली पुल के पास पहुंचे वैसे ही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर पड़े जिससे बिठूर थाना अध्यक्ष एवं सिपाही तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए दुकानदारों ने दौड़कर बांस के द्वारा हाईटेंशन लाइन के तार को जीप से दूर किया और इस तरह एक बहुत बडी अनहोनी होने से बच गई । बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्हें बताया कि अगर आपने किसी के साथ कभी गलत काम नहीं किया है तो ऊपर वाला भी आपके साथ कभी गलत नहीं होने देगा ।

गुरू बिन मानव का जीवन व्यर्थ



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के सुधासू आश्रम मे गुरु बिना मनुष्य का जीवन निरर्थक है जब मनुष्य जन्म लेता तो उसके जीवन में पहले गुरु की पहचान मां के रूप में होती है यह वचन गुरु पूर्णिमा से पहले रविवार को सिद्ध धाम आश्रम बैकुंठपुर मैं आयोजित गुरु दीक्षा कार्यक्रम में सुधांशु जी महाराज ने मंच से कहे। उन्होंने कहा कि बिना गुरु के जीव का इस माया रुपी संसार में भवसागर पार कर पाना असंभव है क्योंकि गुरुजी एक माध्यम है जिसके माध्यम से मनुष्य ईश्वर के परम सप्ताह के बारे में जान पाता है बिना गुरु के मार्गदर्शन के जीव मोक्ष को प्राप्त नहीं कर सकता । जिस प्रकार भक्त ध्रुव जब ईश्वर की खोज करने निकले तो उन्हें गुरु के रूप में नारद जी ने गुरु दीक्षा दी तब भक्त ध्रुव ने घोर तपस्या कर परम पद को प्राप्त किया था बिना गुरु ज्ञान के मानव के भाव सागर से पार नहीं कर सकता है तो आज समय में सच्चे गुरु की शरण में रहने से ही मनुष्य जीवन का सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है । आज आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत गुरु के रूप में विराजमान सुधांशु जी महाराज की आरती से प्रारंभ हुआ इसके बाद गुरु दीक्षा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिस में आए हुए समस्त भक्तों ने गुरु स्वरूप खड़ाऊं का पूजन कर आरती की। मौके पर प्रमुख रूप से आरपी सिंह प्रधान किशोर काया मंदिर के प्रमुख आचार्य रजनीश के अलावा सैकड़ों भक्त मौजूद रहे ।