Translate

Sunday, May 26, 2019

महिला के पैर छूने के बहाने चैन स्नेचरो ने दिया घटना को अंजाम

जिले में चेन स्नेचरो का आतंक खत्म होने का नाम नही ले रहा है

रायबरेली। सताँव गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के दिदौर दोसड़का के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग करके भाग रहे दो लोगों को दिदौर बैंक के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया दोनों  लोगों को भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया,जिससे एक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।दूसरे को पुलिस ले गयी है और पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक  पूर ग्राम उम्मेद मजरे दिदौर निवासी रामलली पत्नी सुखराम रायबरेली शहर से पापड़ बेंच कर वापस अपने गाँव लौट रही थी तभी रामलली लालगंज जाने वाली बस से लौटी की वह दिदौर दो सड़का के पास उतर गयी और पैदल ही दिदौर की ओर चल पड़ी तो अभी पाँच सौ मीटर रास्ता भी तय  नहीं कर पायी थी कि पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये और महिला के बराबर मोटर सायकिल रोक ली पीछे बैठा युवक उतरा और उसने महिला के पैर छुये।महिला जब तक कुछ समझ पाती,युवक ने उसके गले से मंगल सूत्र व कान से बालियां नोच ली।महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया।बाद में दोनो लुटेरे अपनी बाइक से दिदौर की ओर भाग निकले लेकिन महिला शोर मचाती रही ये घटना की जानकारी दिदौर तक  पहुँच गयी।दिदौर में बैंक के पास बने स्पीड ब्रेकर्स की वजह से दोनो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।ग्रामीणों ने दोनो को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों को लुटेरों के पास से दो देशी तमंचे व आधा दर्जन जीवित कारतूस व लूटा गया सामान भी मिला,जो पुलिस को सौंप दिया गया।मारपीट में घायल एक स्नेचर को गंभीर चोटें आई हैं,जिसे अस्पताल भेजा गया है,जबकि दूसरे को थाने ले जाकर पूंछतांछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक घायल अपराधी ने अपना नाम राजू पुत्र गुड्डू बताया है,जबकि पुलिस अभिरक्षा मे गये अपराधी ने अपना नाम सन्तोष यादव पुत्र तुलसीराम बताया है।दोनों उन्नाव जनपद के गंगाघाट थानाक्षेत्र के बेहटा के निवासी हैं। गुरुबख्शगंज थाने पर पहुँचे शहर कोतवाल आलोक कुमार व एसओजी टीम ने भी इस स्नेचर से अलग-अलग पूँछताँछ की।स्नेचर ने रायबरेली में अनेक जगह स्नेचिंग करना स्वीकार किया है।कुछ घटनायें पुलिस ने प्रमाणित भी कर ली हैं। थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रजापति के मुताबिक दो स्नेचर पेशेवर हैं।इन्होने अनेक घटनाओं को अंजाम दिया है।शीघ्र ही सभी का पटाक्षेप कर दिया जायेगा।समाचार लिखे जाने तक पुलिस सन्तोष से पूँछताँछ कर रही थी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला पंचायत सदस्यों व विधायिका अदिति सिंह पर हुये हमले को लेकर विधायिका अदिति सिंह ने की प्रेस कान्फ्रेंस


रायबरेली।। विधायिका अदिति सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि मेरे ऊपर  व जिला पंचायत सदस्यों पर हुए हमले की एफ आई आर हम लोगों ने दर्ज करा दी है जल्द ही हमला करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और मुझे आज एहसास हुआ है की मैं सच में  विधायक अखिलेश सिंह की बेटी हूं और विपक्षी जो भी करना है कर ले मैं अपने कदम मैं  पीछे नहीं हठाऊंगी जिस तरह से जनता के लिए तत्पर खड़ी रहती हूं उसी तरह से उनकी मुसीबतों में तातपर्य खरी उतरूंगी चाहे वह चुनाव हो चाहे जो हो जरूरी नहीं कि चुनाव में नेता चुनाव को लेकर जनता से झूठ की तसल्ली देने के लिए पहुंचता है लेकिन मैं अपने पिताजी के नक्शे कदम पर चलना चाहती हूं जैसे कि मेरे  पिता अखिलेश सिंह कई वर्षों से रायबरेली की जनता की मदद करते चले आ रहे हैं वैसे ही मैंने भी ठान ली है जब तक हूं जब तक रायबरेली में रायबरेली की जनता को मुसीबतों से बचाती रहूंगी कोई भी अन्याय नहीं होने दूंगी अगर कोई यह सोच ले कि मुझ पर जानलेवा हमला यह मुझे किसी भी तरह की दिक्कत पहुंचा सकेगा तो वह उसकी भूल है रायबरेली की जनता की दुआएं हमेशा मेरे और मेरे पिता के साथ रही हैं और रहेंगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फतेहाबाद पुलिस ने रेत लदी ट्रेक्टर ट्रोली व ओवर लोड बालू लदा ट्रक पकडा


आगरा।। फतेहाबाद में पुलिस ने शुक्रवार को बडी कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर रेत तथा एक ट्रक बालू को पकड लिया। ट्रेक्टर व ट्रक चालक खनन विभाग का कोई भी पत्र नहीं दिखा स‌के। पुलिस ने ट्रेक्टर को पकड कर सीज कर लिया। शुक्रवार को इंस्पैक्टर कुशलपाल सिंह ने चैकिंग के दौरान एक रेत लदे ट्रेक्टर व ट्रक संख्या आरजे 05 जीबी 6217 को रोका तथा चालकों से खनन विभाग का पत्र दिखाने को कहा जिस पर वह कोई पत्र नहीं दिखा ‌सके। पुलिस ने दोंनों ट्रेक्टर व ट्रक को पकड कर सीज कर लिया। वहीं इस संदर्भ में सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार का कहना है कि फतेहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा र‌ही ‌है। इसके लिए टीमें गठित कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर अवैध खनन की शिकायत की गयी तो जांच करने पर कोई भी डंप नहीं पाया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आबकारी विभाग ने डौकी क्षेत्र में बोलेरो में पकडी 20 पेटी शराब, आरोपी फरार



आगरा।। जनपद के थाना डौकी में शुक्रवार रात आबकारी विभाग ने डौकी क्षेत्र में बोलेरो कार में 20 पेटी देशी शराब की पकडी वहीं बोलेरो चाल‌क गाडी लेकर भाग गया। आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टीम ने आगरा फतेहाबाद मार्ग पर बोलेरो संख्या एचआर 51 एएच 2824 को रोका था।गाडी को चैक करने पर उसमें 20 पेटी अर्थात 960 पौवे देशी शराब के बरामद किये गये मौका पाकर चालक भाग गया एक दिन पूर्व आबकारी विभाग ने शमसाबाद क्षेत्र से ही बडी मात्रा में शराब बरामद की थी। इस मामले में थाना डौकी में शराब अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग  निरीक्षक नीलम सिंह के अनुसार क्षेत्र में शराब तश्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवा‌ही की जा रही है।



सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्ड हिन्दी समाचार पत्र

गुजरात के सूरत में मृत छात्रों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि


आगरा। भारतीय जनता पार्टी ने शहीद स्मारक संजय प्लेस पर सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने से छात्रओं की हुई मृत्यु पर को नमन करते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कोचिंग सेंटर में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने छात्रों की याद में दो मिनट का मौन धारण भी रखा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम भाजपा जिलामंत्री डॉ.सुनील राजपूत व सोनू चौधरी चौधरी के नेतृत्व में किया गया। भाजपा जिलामंत्री डॉ.सुनील राजपूत छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सूरत के कोचिंग सेंटर में हुआ दर्दनाक हादसा बहुत दुखद है इस हादसे में कई परिवारों ने अपने चिरागो को खोया है। घटना ह्रदय को झकझोर देने वाली है। सूरत में आग की घटना देश बेहद व्यथित है।भारतीय जनता पार्टी की संवेदना पीडित परिवार के साथ है। के जल्द स्वस्थ होनी के कामना करते है ।। सूरत त्रासदी-- बहुत ही दुखद घटना ईश्वर बच्चों के परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत दे। डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि सूरत की तरह आगरा में कई सकड़ों इमारतें नियमों को ताक पर रख कर बनाई गयी है।जिनमे खुलेआम व्यवसाहिक गतविधियाँ हो रही है।ईश्वर ना करे एसी कोई घटना कभी यहाँ हो। आगरा प्रशासन एसी बहुमंज़िला इमारतों की सूची बना कर उनपर कार्यवाही करे।अन्यथा एसी बहुमंज़िला इमारतें जो नियमों को ताक पर रख कर बानाई गयी है व उनमें व्यवसाहिक गतिविधि हो रही है उनकी सूची बना कर,उनकी शिकायत प्रदेश के मुखिया मा मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री से की जाएगी। सोनू चौधरी ने कहा कि सूरत की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है।इस दुःख की घड़ी में पूरा देश का का युवा दुखी है।भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे। भाजपा नेता पवन चौधरी ने कहा इस ह्रदय विदारक हादसे में छात्रों की दर्दनाक मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की सूरत में भीषण आग से हुई दुर्घटना का समाचार बहुत दुखदायी है। इस त्रासदी में हताहत दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। इस मौके पर डॉ.सुनील राजपूत, भाजपा ज़िलामंत्री सोनू चौधरी,पवन चौधरी, प्रशांत ठाकुर,विष्णु मुखिया? गौरव राजपूत, वी एस बघेल, आर्यन त्यागी, मयंक लोधी, अभिषेक लोधी, सतीश राजपूत, प्रशांत राणा, रिंकू गोस्वामी, मुकेश चाहर, संजीव ठाकुर, विश्वेंद्र शर्मा, चिराग़ मुस्तफ़ा, यश चौहान, तरुण महावर, बिट्टु पंडित, अजित चाहर आदि उपस्थित रहे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार में मिली शराब की बोतलें, चालक घायल, दुर्घटना में टूट गयी सारी बोतलें



आगरा।। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद के 37 वें माइल स्टोन पर आगरा की ओर से जा रही एक होंडा सिटी कार एक्सप्रेस वे की फेसिंग तथा डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी तथा युवक घायल हो गया। यूपीडा की गाडी जब मौके पर पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त गाडी को देखकर दंग रह गयी। उसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई थी। जो दुर्घटना के चलते गाडी में ही टूट गयी। शराब हरियाणा में बिक्री के लिए थी। यूपीडा की ऐंबुलेंस से गाडी चालक राजेंद्र सिंह निवासी रायबरेली को सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया। वहीं फतेहाबाद पुलिस ने गाडी को अपने कब्जे में कर लिया है। चालक को होश में आने पर उससे पूछताछ की जायेगी। संभवतः शराब को पूर्वी उप्र के जनपदों में तश्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 25, 2019

सहसपुर में भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न


बिलारी,मुरादाबाद।। केंद्र में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है। रुस्तम नगर सहसपुर में संजू शर्मा के प्रतिष्ठान पर भाजपा और समर्थक एकत्र हुए ढोल नगाड़े बजाकर खुशी मनाई। संजू शर्मा ने कहा कि यह विकास, सौहार्द, सुरक्षा और सम्मान की जीत है इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई भी बांटी।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रमजान के तीसरे जुम्मे को भी मस्जिदों में भारी भीड़ रही


बिलारी,मुरादाबाद।। भीषण गर्मी के बावजूद रोजेदारों की अकीदत में कमी नहीं है। रोजेदारों ने बड़ी संख्या में तीसरे जुमे की नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी के लिए दुआ मांगी। नगर में जामा मस्जिद, मियां साहब वाली मस्जिद, मदीना मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। कई मस्जिदों में नवाजी अधिक होने के कारण बाहर तक सफे लगाई गई। सहसपुर, इब्राहिमपुर, थांवला, नगरिया जट्ट आदि ने भी तीसरे जुम्मे को नमाज अदा की गई। पालिका द्वारा मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था कराई गई थी। वहीं बाजार में ईद की खरीदारी भी शुरू हो गई है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर खरीददारी कर रहे हैं।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चुनाव निपटा कर संतुष्ट दिखे अधिकारी गण


मुरादाबाद।। लोस चुनाव की मतगणना के बाद अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालयों में मुस्तैद नजर आए। उनके चेहरे पर सकुशल चुनाव निपटने के बाद संतुष्टि के भाव नजर आए। गुरुवार की देर रात निर्वाचन कार्य से लौटे तहसीलदार राजेश कुमार शुक्रवार सुबह आवश्यक कार्य से संभल गए फिर वापस आकर सुबह 10:00 बजे से कार्यालय में बैठे और सरकारी कार्यों के साथ जनता की समस्याओं का निदान किया।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चों को शिक्षित करने का लिया संकल्प


बिलारी,मुरादाबाद।।भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के 55 स्थापना दिवस पर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाकर बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प दोहराया गया। नगर की कोरियन वाल्मीकि बस्ती में मंडल संयोजक गज राम सिंह बाल्मीकि ने कहा कि 24 मई 1964 को भावा धस की स्थापना हुई थी अभी से गांव नगरों और शहरों में बाल्मीकि समाज के लोगों को न्याय सम्मान और उनके अधिकार दिलाने को संघर्षरत हैं । आजाद राव रत्नाकर ने कहा कि संगठन के बल पर ही बाल्मीकि समाज का उत्थान हुआ है और समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ रही है।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र