Translate

Saturday, May 25, 2019

ट्रांसफार्मर से टकराई मारुति


मगराजगंज, रायबरेली।। 11000 की लाइन से टकराई मारुति वैन बाल बाल बचे सभी यात्री महाराजगंज से हैदर गढ़ रोड पर गांव पाली के निकट एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर 11000 की लाइन पर लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई ड्राइवर द्वारा गाड़ी कंट्रोल न कर पाने की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा मारुति वैन की हालत को देखकर जिसने भी देखा वह सहम सा गया लेकिन मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है जहां ड्राइवर के पांव में फ्रैक्चर हुआ एक बच्चे की कमर में चोट आई बाकी सभी सुरक्षित बच गए मारुति वैन अमावा ब्लाक के हरियावां ग्राम सभा के प्रधान की बताई जा रही है हादसा रात करीब 1 से 2 के बीच में हुआ जिससे कि साफ जाहिर होता है कि ड्राइवर निंद्रा में आ गया जहां पाली गांव के लोगों की जिंदादिली ने तुरंत पावर हाउस को फोन कर लाइन बंद कराई अगर कहीं ट्रांसफार्मर नीचे गिर जाता तो एक बड़ा भयानक हादसा हो जाता घटनास्थल के पास ही रहने वाले जगदंबा सिंह ने बताया रात जैसे ही गाड़ी पोल से टकराई उस धमाके से उनकी आंख खुल गई मौके पे जाकर उन्होंने देखा की 11000 की लाइन से जैसे आग के शोले नीचे गिर रहे हो उन्होंने सामने रहने वाले बंसी सेठ को आवाज लगाई बंसी सेठ व  उनके पुत्र प्रदीप मौर्य समेत तमाम ग्रामीण मौके पर सहायता हेतु पहुंच गए पावर हाउस फोन करके लाइन बंद कराई गई जिससे कि अनहोनी होने से टल गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, May 24, 2019

खीरी व धौरहरा लोकसभा सीट पर भाजपा का लहराया परचम,निघासन उप चुनाव में भी भाजपा जीती


लखीमपुर खीरी ।धौरहरा व खीरी की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने भारी मतों से जीत दर्ज कराई है इन सीटों पर शुरुआत से ही भाजपा ने बढ़त बना ली थी देर शाम को खत्म हुई मतगणना में धौरहरा से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने 512805 मत पाकर 160511मतों से जीत दर्ज कराई दूसरे नंबर पर रहे गठबंधन प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्दीकी को 352294 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने 162856 मत पाए। लोकसभा खीरी से भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने 608015 मत पाकर 218257 वोटों से जीत दर्ज कराए दूसरे नंबर पर रहीं गठबंधन प्रत्याशी पूर्वी वर्मा को 389758 मत प्राप्त हुए तथा कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी 91610 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे । इसी के साथ निघासन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के स्वoरामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी को 51282 मतों से हराया यानी उन्हें 120269 मत मिले जबकि गठबंधन प्रत्याशी मोoकय्यूम को 68987 वोट मिले तथा कांग्रेस प्रत्याशी अटल कुमार शुक्ला को सिर्फ 18402 वोट मिले ।आपको बता दें कि शशांक वर्मा के पिता रामकुमार वर्मा के गुजर जाने के बाद निघासन सीट रिक्त हुई थी तथा उनको अपने पिता की सहानुभूति का भी फायदा मिला। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा की भारी भरकम जीत विरोधियो की हार को देश विकास मे लगाए

          
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र         
कानपुर । जनता उन सबको ताना दे रही जो अबकी 17वी लोकसभा के चुनाव मे हार गये बुद्धि जीवियो का कहना है अब जो होगया उसे दरकिनार कर देश हित और विकास योजना मे अपना दिल और दिमाग  लगाए यह जनमानस की ही नही इस युग की भी मांग  है। जिन्हे आइना दिखाया गया जनता का मानना है प्रत्याशियों को सायद दम्भ हो चला था कि वे जो चाहे करे उन्हें कोई नही रोक सकता है राजनेताओं का यह मान लेना आज उनके पतन का कारण बना देश विश्व गुरू था उसे फिर एक बार उसी उचाई पर पहुचाना फिलहाल मोदी जी की मनःस्थिति है और उस सोच को देश का हर सच्चा नागरिक सलाम करता है भाई ब्यक्ति का काम बोलता है यह वक्त की मांग और नाष्त्रेदमस जैसे न जाने कितने योगी यती का उस महापुरूषपर आशीर्वाद है या यू समझो यह उनकी साधना का प्रभाव वाकपटुता धैर्य सन्तोष समर्पण भारत माता के प्रति सच्ची श्रद्धा ने आज उन्हे विश्व के मानस पटल पर श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बना दिया हम आप सब इस दुनिया मे काम ही के लिए आए है। मेरी समझ से उन्होने राम की जीवन को जीने का प्रयास किया है।आप भी कर सकते थे पर लालच और लोलुपता का दिल मे घर कर जाना राजा प्रजा के हित साध्य के लिए सिहाशन वह काठ धातु सोना या फिर दिल का सिंहासन तभी सत्ता भोग सकता है जब वह निरीह से निरीह प्राणी या ब्यक्ति की जरूरतों पे खरा उतरता है ऐश तो वह है जो मोदी जी जो अठारह घन्टे खुद को खाप के देश और समाज हित मे अपने मन-मस्तिष्क को खाए रहते ऐसा ही कुछ भाजपा पूर्व अध्यक्ष मान्यनीय नितिन गडकरी मे गुड्स है जो नित न ई योजना को नया रूप दे देश के उत्थान की सोच रखते है यू तो पूरी कायनात एक दिन फना हो जाएगी अगर कुछ रहेगा तो वह तेरे काम।

चौकीदार की धमक कायम रही

आम चुनाव 2019 की मत गणना सम्पन्न 
           
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र            
कानपुर । देशभक्ति सर्जिकल स्ट्राइक साथ ही खुद को देश का चौकीदार बताने वाले नरेन्द्रदास दामोदर मोदी का जलवा आज की काउन्टिग मे साफ नजर आया फिलहाल कानपुर नगर व देहांत मे जिस प्रकार मत पडे वह मोदी जी द्वारा की गयी कैम्पेनिग साथ उनके जैसे धीर गम्भीर ब्यक्तित्व की छाप छोड गयी। अगर यह कहा जाए कि अपने भाषणों मे मोदी की समय समय पर विरोधियो द्वारा जनता के सामने बेइज्जत किया जाना मतदान को महा गठबंधन के नेताओ का मतदान को कम आईने जैसा रहा यह भी कह सकते है आम और खास जिसमे महिलाओ जिन्हे गैस,लाइट,शौचालय यहाँ तक लोगो कै सिर के उपर छत यान पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख की रकम दिया जाना किसानो को आर्थिक सहयोग  अपने आपमे अद्वितीय रहा है। आज मतों की गणना पूर्व निर्धारित पोलीटेक्नीक गणना कच्छ मे आठ बजे सुबह से गणना शूरू की गयी उपरान्त बाद बीजेपी के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले  को 1,20000 मत मिले  ने अपने प्रतिपक्ष के कांग्रेस नेता राजाराम पाल 16000 तो बसपा निशा सचान 32901 इसी प्रक्रार भाजपा से सत्यदेव पचोरी थे मजबूत संगठन के बावजूद पांच हजार लोटे हार गये जिसका उन्हे सदैव मलाल रहता था।हालाकि इसक बाद वह दो बार विधायक बने और हालिया उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री भी है लेकिन अपनी अतीत मे मिली हार को क ई बार सार्वजनिक जगहों पर हार को बयां कर दुख ब्यक्त करते थे जिसकी चर्चा आभार पूरे लोक सभा मे लगातार बनी रही और भाज पाई आबकी बार हर हालमे कांग्रेस उम्मीदवारों को पटकनी देने के लिए रात  दिन एक कर दिया जिसका चलते 15साल बाद पचौरी ने अपनी हार का बादला ब्याज समेत ले लिया  इन सबके चलते पचौरी ने अपने अपने प्रतिद्वन्दी श्री प्रकाश जायसवाल को 1,50 लाख के मतों से पटकनी दे दी। 

गुरु के प्रति अत्यंत श्रद्धा रखें


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कुश्तियाँ लड़ने, लड़ने- झगड़ने से शरीर का बल बढ़ता है, मुश्किल सवाल हल करने से बुद्धि का बल बढ़ता है, वैसे ही प्राप्त परिस्थिति से संघर्ष करते हुए भी शांत रहने से आत्मबल बढ़ता है। सदगुरू ब्रह्म चैतन्य गोद ले महाराज कहते थे आत्मबल बढ़ना यानी देहबुद्धि का प्रमाण कम होना है। और ऐसा हमारा मनोबल, आत्मबल बढ़े इसलिये ईश्वर संकट भेजते हैं। लेकिन हम संकटों से घबराते हैं। तो क्या करें? ऐसी स्थिति में संकट वापस लेने में हमारा ही अहित हैं। भगवान को तुम्हारा हित किस में है यह ठीक समझ में आता है। संकट अविचल होकर भोगने में पुरुषार्थ है। बीमारी आने पर दवा जरुर लें लेकिन दवा से लाभ या हानि परमात्मा की कृपा से होती है। दवा से एक को लाभ होता है दूसरे को नहीं होता। जिससे जिसका हित होने वाला है वह परमात्मा करता है इसे याद रखें। तुम एक ही काम करो, परमात्मा की शरण में जाकर उससे प्रार्थना करो कि ‘मुझे संकट सहने की शक्ति दो, मेरी शांति भंग मत होने दो। तुम्हारा स्मरण मुझे निरंतर होता रहे।‘ बीमारी सहनी ही है तो उसे शांति से क्यों न सहें? उससे तुम्हारे सिरपर प्रारब्ध का जो बोझ है वह उतनी मात्रा में क्या कम नहीं होगा? बीमारी आने पर उसकी उपेक्षा करें, तब वह अपने आप कम हो जाएगी। मैं यानी कोई हूँ यह जैसे हमें अपने अस्तित्व के बारे में आत्मविश्वास होता है वैसा विश्वास हमें भगवान के बारे में होना चाहिये कि भगवान हैं। हमारे सद्गुरु भगवान ही हैं। जब हमारा ऐसा दृढ़ विश्वास होगा तब हम कह पाएँगे कि हमारी सद्गुरु के प्रति श्रद्धा है। मेरी सेवा जो तुम करते हो वह अपनी देहबुद्धि की करते हो, तुम्हें जो पसंद आता है वह तुम करते हो। वास्तव में मेरी सेवा करने का मतलब होता है जो मुझे पसंद है वह करना, मेरी आज्ञा में रहना, नाम-स्मरण करना, सभी प्राणियों में भगवान ही है ऐसा मानकर किसी को भी पीड़ा न देना, और जो सब होता है वह सब ईश्वर की शक्ति से होता है ऐसा मानना। मेरे कहने का तुमपर जो असर नहीं होता उसके दो कारण हो सकते हैं  --  एक यह कि तुम्हारे भीतर परिवर्तन कराने की शक्ति ही शायद मुझमें नहीं होगी या दूसरा कारण यह भी हो सकता है, तुम अपने में परिवर्तन कराने का अभ्यास ही नहीं करते। जो भी हो परमार्थ के लिये एकदम परिवर्तन हो जाना भी अच्छा नहीं है। मानो किसी को आज १०५° बुखार है और कल अचानक ९५° बुखार हो जाए तो वह भी अच्छा नहीं है।  वैसे ही मनुष्य स्वभाव से बड़ा क्रोधी है और कब एकदम शांत हो जाए तो वह भी अच्छा नहीं है। हम में धीरे धीरे परिवर्तन होना चाहिेए और वह भी विवेक से होना। 

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जनता में खुशी की लहर



मोहम्मदी खीरी।। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जगह-जगह जनता में खुशी की लहर चल रही है।इसी क्रम में नगर के व्यवसाई पूर्व सभासद रामसिंह राठौर ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर पुनः मोदी सरकार की ऐतिहासिक जीत पर खुशी का इजहार किया।उन्होंने बताया सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र देते हुए निराशा छोड़कर राजनीत लड़ाई के बाद सभी एक हैं।इसी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार का आगमन हुआ है।इस खुशी के मौके पर गोकन प्रधान नरसिंह गुड्डू साबिर साजिद अमृत सिंह उदय पाल गुरदीप कुलदीप रजनीश छोटू विनयशील सहित तमाम मोदी के प्रेमी मौजूद रहे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कस्बा बरहन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया



आगरा।। तहसील एत्मादपुर के कस्बा बरहन में भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा पर भारतीय जनता पार्टी के  कार्यकर्ताओं ने आज कस्बा बरहन के पुराना थाने पर नाच कूद कर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की केंद्र मैं सरकार बनने की खुशी में पूरे कस्बा बरहन में जश्न का माहौल रहा और भारतीय जनता पार्टी  के  कार्यकर्ताओं कस्बा बरहन के  पुराने थाने पर मिष्ठान वितरण किया गया इस मौके पर हरिओम भारद्वाज रवी त्यागी उमाशंकर त्यागी अजय धाकरे सत्यदेव त्यागी शिव शंकर  भोला त्यागी प्रशांत त्यागी लल्ला दिवाकर पारस दिवाकर अंकित गौतम प्रियाकांत सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष प्रचार प्रसार श्री निवास मंडल महामंत्री रवि त्यागी मीडिया प्रभारी हुकम सिंह चाहर रेलवे  बोर्ड सदस्य गंगा प्रकोष्ठ प्रभारी वीरेंद्र कुमार जैन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भारी संख्या संख्या में भारती जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर आगरा के सराफा बाजार में दिखा हिन्दू मुस्लिम एकता का भाई चारा



आगरा।। सराफा बाज़ार नमक की मंडी में भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में सभी व्यापारियों में एक अलग ही उत्साह दिखा। सभी का कहना था हमारी जाति , धर्म से पहले हम सभी भारतीय है। और हम सभी को कोई भी पक्षपात या ऊँचनीच से नहीं तोड़ सकता है। इस बात का उदाहरण भारतीय जनता पार्टी द्वारा 254 सीट जीत कर दिखा दिया है । दिवाली और ईद की खुशियां मनाते हुए सराफा व्यवसायियों ने एक दूसरे के साथ गले मिले और लड्डू खिलाए  जिसमे भारतीय जनता पार्टी के गोपेश्वर मंडल के दीपू वर्मा ने कहां हम सभी भारतीय एक है। हमको कोई नहीं तोड़ सकता है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

मोदी लहर में ढह गया सपा का किला भाजपा ने सैफई परिवार के चाचा भतीजे को चटाई धूल



फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में बीजेपी के आम कार्यकर्ता डॉ चंद्रसेन जादौन के सिर पर जनता ने बांधा सांसद का ताज,सैफई परिवार के दो सूरमाओं को चटाई धूल,आम कार्यकर्ता ने फ़िरोज़ाबाद में 1999 के बाद खिलाया कमल फ़िरोज़ाबाद-फिरोजाबाद में आज एक बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला शुरू से ही रेस से बाहर बताए जा रहे बीजेपी के आम कार्यकर्ता डॉ चंद्रसेन जादौन ने 28781 वोटों से गठबंधन प्रत्याशी अक्षय यादव को पटखनी दी है,आपको बता दें कि बीजेपी के आम कार्यकर्ता डॉ चंद्रसेन जादौन ने सैफई परिवार के दो सुरमाओं को धूल चटा कर सांसद का चुनाव जीत लिया है,1999 से खाली चल रही फ़िरोज़ाबाद की लोकसभा सीट पर आज आम कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में काफी सालों से जुड़े डॉ चंद्रसेन जादौन ने 2019 में कमल खिलाकर इतने सालों तक रहे सूखे को खत्म कर दिया है,उत्तर प्रदेश की सबसे अहम सीटों में से एक फिरोजाबाद सीट पर मोदी की आंधी में सपा का गढ़ ढह गया और फ़िरोज़ाबाद की जनता जनार्दन ने बीजेपी के एक आम कार्यकर्ता को सांसद का ताज पहना दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 22, 2019

सोने चांदी के जेबर सहित दस हजार रुपये की नकदी लेकर चोर लेकर चम्पत


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। सिटी पुलिस के अधिकांश समय लापतागंज में रहने, मौजूदा समय मे लोकसभा चुनाव में डयूटी बजाने तथा कार सरकार में व्यस्त रहने के कारण नगर में अपराधिक, असामाजिक तत्वो के हौसले बुलन्द थे ही अब चोरो ने दो माह की शान्ति के बाद फिर हमले शुरू कर दिये। बीती रात चोरो ने नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी एक चाट वाले के मकान में धावा बोलकर सोने-चंादी के जेबर सहित दस हजार नकद लेकर चम्पत हो गये और परिवार जन गहरी नींद ही सोते रहे। नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी सुधीर त्रिवेदी के मकान पर चोरो ने या चोर ने धावा बोला। उस समय परिवार जन गहरी नीद में स्वपन लोक की सैर कर रहे थे जिसका लाभ उठाकर चोरो या चोर ने घर में रखे बक्सो को खंगाल डाला और दस हजार रूपयो की नकदी सहित सोने के टाप्स, चांदी की पायले आदि चोरी कर ले गये। इस चोरी का पता प्रातः उस समय लगा जब परिवार जन जागे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन हमेशा की भाति पुलिस ने मुकदमा दर्ज न कर ‘‘देखते है’’ तुम भी सुराग लगाओ कौन हो सकता है चोर’’ कह कर टरका दिया। बताते चले कि पुलिस के द्वारा चोरी की घटनाओ का मुकदमा दर्ज न किये जाने तथा उपेक्षा पूर्ण रवैय्या अपनाने के कारण 90 प्रतिशत पीड़ित लोग पुलिस को सूचना ही नही देते।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र