Translate

Sunday, May 19, 2019

आम तोड़ते समय बच्चे की कुए में गिरने स हुई मौत


रायबरेली। डीह  थाना क्षेत्र के निगोही में आम तोड़ते वक्त एक बच्चा कुएं में गिर गया। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। वह गर्मियों की छुट्टियों में लुधियाना से अपनी मां के साथ गांव आया था। क्षेत्र के निगोही आदित्य (6) पुत्र विजय सिंह शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे के लगभग गांव के बाहर सड़क के किनारे स्थित कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करके बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि शाम को आदित्य कुएं की जगत पर चढ़ कर पत्थर से आम तोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बच्चा कुएं में गिर गया।मृतक आदित्य अपने पिता विजय सिंह व मां प्रियंका के साथ लुधियाना में रह रहा था। एक सप्ताह पहले ही अपनी मां के साथ गांव आया था और ये हादसा हो गया। इकलौते बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगो ने असलहा लगाकर युवती से जबरन की छेड़छाड़ पीड़ित ने दी थाने में तहरीर


रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगो द्वारा एक दलित युवती पर असलहा लगाकर जबरन छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।वहीं पीड़िता के पिता ने घटना की तहरीर थाने में देकर न्याय की मांग की है।बतातें चलें कि थानाक्षेत्र के राजापुर मजरे कुंवरमऊ निवासी एक दलित युवक ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि बीती रात वो रिश्तेदारी में निमंत्रण में गया हुआ था। इसी बात का फायदा उठाते हुये गांव के ही प्रवीन कुमार यादव पुत्र बैजनाथ यादव अवैध तरीके से असलहा लेकर मेरे घर में घुसकर मेरी पुत्री से जबरन छेड़छाड़ करने लगे। वहीं युवती के विरोध करने पर आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। वहीं पीड़ित युवती  के पिता ने बताया कि जब वह  घर वापस आया तो घटना की जानकारी हुयी।जहां घटना की सूचना तत्काल डायल 100  को दी गयी ।वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 100 को देख कर आरोपी भाग गये। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी युवक एक दबंग  सरहंग व बदमाश किस्म का व्यक्ति है। जो कि पूर्व में भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की माग की है। इस बावत थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मैं छुट्टी पर था। अभी अभी आया हूं।मामला संज्ञान में आया है।जांच करवाकर कार्यवाही की जायेगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासनादेश के बावजूद भी शराब का ठेका सुचारू


फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी चौराहे पर 10:30 बजे भी अंग्रेजी शराब का ठेका खुला हुआ धड़ल्ले से बेची जा रही शराब जबकि शासन का आदेश है कि 10:00 बजे के बाद कोई भी शराब का ठेका नहीं खुलेगा इस ओर शराब के अधिकारियों का नहीं है कोई भी ध्यान जबकि आबकारी इंस्पेक्टर शहर को भी अवगत करा दिया गया था उसके बाद भी ठेका सुचारू रूप से चलता रहा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं शराब के आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर शहर की मिलीभगत प्रतीत होती है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवजात बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी


फिरोजाबाद। शनिवार दोपहर आगरा रोड स्थित पोस्ट ऑफिस वाली गली के सामने नवजात बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात के शव को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आगरा रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने सफाई कर्मचारियों द्वारा गंदगी को एकत्रित कर दिया जाता है। दोपहर करीब तीन बजे आस-पास दुकानों पर काम कर रहे लोगों को कूड़े के ढेर से दुर्गंध आने लगी। लोगों ने पास जाकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ था। शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोग कलयुगी मां को कोसते नजर आ रहे थे

फिरोजाबाद से रोशन लाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीफाई स्कूल के पास एक खेत में मिट्टी में दवा मिला सड़ा गला एक अज्ञात व्यक्ति का शव


फ़िरोज़ाबाद ।। थाना टूण्डला क्षेत्र के जरौली कलां चौराहे निकट एडीफाई स्कूल के पास खेत में मिला एक अज्ञात शव उम्र करीब 26 वर्षीय व्यक्ति का बुरी तरह क्षतिग्रस्त शव,चेहरा पूरी तरह गल चुका था, गले में बंधा मिला कपड़ा, देखने से प्रतीत हो रहा था कि शव कुछ दिन पुराना है , फांसी लगा कर हत्या कर चहरे को पत्थर से कुचलने की आशंका, मौके पर सीओ टूण्डला अरुण कुमार,थानाध्यक्ष टूण्डला ज्ञानेंद्र सिंह, राजा का ताल चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह, समेत काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद, शव को मोर्चरी में भिजवाया पुलिस जांच में जुटी  ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव छतरिया पुरा मे सदगुरु सिद्ध आश्रम पर विशाल मेले का आयोजन किया गया


आगरा।। जनपद की तहसील फतेहाबाद के गांव छतरिया पुरा में एक विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें  हजारों  की संख्या में भीड़ उपस्थित रही । वहीं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया तथा सद्गुरु सिद्ध आश्रम में मेले का उद्घाटन विधायक जितेंद्र वर्मा द्वारा किया गया पूर्व विधायक मंत्री छोटे लाल वर्मा की समस्त कबीरपंथी भक्तजन महंत राधेश्याम शास्त्री साहिब जी ने मेले में आने की अपील की तथा मेले में काफी संख्या में दुकानें भी लगाई गई तथा मेले में आए भक्तों ने मेले का जमकर आनंद लिया दूरदराज से मेले में आए कबीरपंथीयो ने भजन कीर्तन भी की  तथा मेले में आए दुकानदारों को महंत गुरु राधेश्याम शास्त्री द्वारा पुरस्कार  भी वितरण किए गए मेले में उपस्थित शरण दास साहेब महावीर दास देवेंद्र उदयवीर सिंह महंत गुरु राधेश्याम साहेब शास्त्री व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

वन विभाग और दमकल कर्मियों ने किया मोर का रेस्क्यू, 2 घंटे बाद सकुशल बाहर निकाला गया


आगरा ।। जनपद के बटेश्वर से सटे मई गांव के ग्रामीणों की सजकता की वजह से एक राष्ट्रीय पक्षी की जान बच गई। घटनाक्रम के अनुसार मई गांव में एक पुराना कुंआ है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण नित्य क्रिया के लिए कुंए से होकर गुज़रे तो उन्होंने उसके अंदर से किसी मोर की आवाज़ सुनी। ग्रामीणों से जब कुंए में झांककर देखा तो पता चला कि कुंए के आसपास घूमने वाला एक मोर कुंए में गिर गया है। सजग ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी दमकल और वन विभाग को दी। खबर पाकर दमकल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मोर को ज़िंदा कुंए से बाहर निकाला। मोर के सकुशल बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने खुश होकर मिठाई भी बांटी। रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की टीम से वन रक्षक योगेश कुमार, विजेंद्र, पप्पू, व नीतेश तथा दमकल कर्मी राजकिरण, रामानंद, विकास कुमार मौजूद रहे। सुखदेव, शेरसिंह, ब्रजेश कुमार, नीरज आदि ग्रामीणों की उपस्थिति भी सराहनीय रही।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

बाइक में पेट्रोल डलाने निकले सुताहरी के छात्र को गजौरा के पास केंटर ने मारी टक्कर, आगरा इलाज के दौरान तोड़ा दम


आगरा ।। जनपद के पिनाहट  थाना पिढ़ौरा क्षेत्र में आगरा-बाह मार्ग पर शनिवार सुबह एक टेंकर द्वारा बाइक में टक्कर मारे जाने से 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। आपको बता दें कि सुताहरी निवासी पातीराम का 18 वर्षीय पुत्र अजय शनिवार सुबह 9 बजे अपने घर से बाइक लेकर भदरौली पेट्रोल डलाने के लिये जा रहा था तभी गजोरा गांव से आगे बढ़ते ही भदरौली की ओर से आ रही एक अज्ञात केंटर ने अपनी चपेट मे ले लिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में अजय को इलाज के लिए फतेहाबाद ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे आगरा रैफर कर दिया गया। अजय को शांतिमंगलिक में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर के इलाज के बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दुर्घटना के बाद बाइक से गिरे युवक को ट्रेक्टर ने कुचला, मौत


आगरा ।। थाना फतेहाबाद के ग्राम शालूबाई के पास दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक से गिरे युवक को पीछे आये ट्रेक्टर ने कुचल दिया जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनी खुर्द थाना बरहन आगरा निवासी 45 वर्षीय मटरू पुत्र चंदन सिंह अरनौटा स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करता है। शुक्रवार रात वह अपने दो साथियों के साथ फतेहाबाद में एक गांव में दावत खाने जा रहा था तभी अरनौटा के पास फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शालूबाई के पास सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उसकी बाइक भिड़ गई जिससे बाइक पर पीछे बैठा मटरू सड़क पर जा गिरा तभी पीछे आये ट्रैक्टर ने मटरू को कुचल दिया। घायल पड़े मटरू को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। थाना फतेहाबाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मामूली विवाद में दबंगों ने की बारातियों से जमकर मारपीट


आगरा ।। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला राजपूत में दबंगों ने मामूली बात पर बारातियों पर हमला कर दिया जिसके चलते बाराती घायल हो गये। बीच बचाव करने आए दुल्हन के भाई को भी दबंगों ने जमकर मारापीटा जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया। बारात को विदा करने के बाद पीड़ित ने शनिवार को थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के मौहल्ला राजपूत निवासी जसवंत पुत्र छीतर प्रसाद की पुत्री की बारात 16 मई को निबोहरा के प्रतापपुरा से आयी। बारात में मौहल्ले के कुछ लडकों से मामूली विवाद हो गया। बाद में कुछ दबंग लाठी डंडे लेकर आये तथा बारातियों से मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आये जसवंत के पुत्र विजय उर्फ जैकी को भी जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। शनिवार को जसवंत ने दबंगों के खिलाफ थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र