Translate

Sunday, May 19, 2019

थाना टूंडला क्षेत्र के सुभाष चौराहे के पास स्थित टैक्सी स्टैंड से टैक्सी कर के ले गए 3 बदमाशों ने ड्राइवर को बरहन में गोली मारकर लूटी कार,ड्राइवर खतरे से बाहर


फ़िरोज़ाबाद।।आगरा में थाना टूंडला क्षेत्र के सुभाष चौराहे पर स्थित अस्थाई टैक्सी स्टैंड से आज 3 बदमाश एक मोबिलियो कार संख्या UP 83 AD 1163 जिस पर ड्राइवर बसंत लाल के साथ टैक्सी के रूप में करके ले गए थे,बरहन के पास पहुंचने पर उन तीनों बदमाशों में से पीछे बैठे एक बदमाश ने ड्राइवर के गोली मार दी, गोली मारने के बाद घायल अवस्था में ड्राइवर को सड़क किनारे फेंक कर कार को लेकर फरार हो गए,घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एफ एच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां पर उपचार किया जा रहा है फिलहाल ड्राइवर की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर पकड़ा 27 गोवंश से भरा कंटेनर, चालक- परिचालक फरार


फतेहाबाद,आगरा।।  आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा के थाना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत 18वें माइल स्टोन पर शनिवार तड़के लखनऊ की ओर जा रहा एक कंटेनर संख्या यूपी 21 एन 7775 को एक्सप्रेस वे पर टोलकर्मियों व पुलिस ने पकड़ा जिसमें 27 गोवंश भरे हुए थे जिन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था। मौका पाकर चालक परिचालक भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों को जंगल में छुडवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की ओर से एक कंटेनर एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ की ओर जा रहा था 18वें माइल स्टोन पर जब वह पहुंचा तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोका। मौका पाकर चालक परिचालक फरार हो गए। कंटेनर खुलवा कर देखा तो उसमें गोवंश भरे हुए थे। इंस्पैक्टर केपी सिंह, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा सभी गोवंशों को टोल के पास ‌ही नगरचंद के जंगलों में छोड दिया गया। कंटेनर को कब्जे में लेकर दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब तक की यह 6वीं घटना है जब कंटेनरों में लादकर गोवंशों को लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते कटान के लिए ले जाया जाता है। अभी तक अन्य घटनाओं में आरोपी भी पकड़े गए हैं जो पश्चिमी उप्र के विभिन्न जनपदों के थे। इधर गौवंशों के लगातार टोल के आस पास जंगलों में छोडे जाने से ग्रामीणों को फसल का खतरा हो गया है। वही ये गौवंश एक्सप्रेस वे पर चढकर भी खतरा बन सकते है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आग में जले युवक की सिनाख्त, नहीं सुलझी मौत की गुत्थी



आगरा ।। 17 मई को डौकी में अमरूद के बाग में लकडियों के ढेर में जलकर मरे युवक की सिनाख्त कर ली गयी है। वहीं उसकी मौत ‌की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। परिवारीजन उसे कम दिमाग का बता रहे है। परन्तु आग में जल कर मरने की कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन सिंह पुत्र मोतीराम निवासी नगला कांस का कछपुरा व नगला कांस के बीच में एक अमरूद का बाग है। अमरूद के बाग के बीच सूखी लकडियों का ढेर रखा हुआ था। शुक्रवार अपराह्न करीब 3 बजे आस पास के ग्रामीणों ने लकडियों के ढेर में आग जलती देखी। इसकी सूचना बगीचे के मालिक को दी। जब ग्रामीण आग बुझाने के लिए आग के पास पहुंचे तो लकडियों की साइड में एक युवक का शव जल रहा था परन्तु जब तक आग बुझाई जाती वह पूरी तरह जल चुका था। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार, सीओ प्रभात कुमार, इंस्पैक्टर डौकी ‌सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल उक्त शव को बाहर निकलवाया तब तक वह पूरी तरह नष्ट हो चुका था। फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक की सिनाख्त ‌हीरा उम्र 26 वर्ष पुत्र गंगा सिंह निवासी धमौठा भोलपुरा थाना डौकी के रूप में की गयी। मृतक के भाई खेमचंद ने बताया कि उसका भाई हीरा शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उससे 100 रूपये लेकर गया था। दोपहर बाद उसे कुण्डौल के आसपास देखा गया। कुण्डौल के एक पैट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में वह 20 रूपये का पैट्रोल बोतल में लेते हुए दिख रहा है। उसके बाद वह पैट्रोल पंप के पीछे की ओर खेतों में जाता दिखा। बाद में घटना किस प्रकार घटित हुई उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। घटना के पीछे रहस्य गहरा रहा है कि आग लगने के बाद वह झटपटाता व बचाव का प्रयास करता। वहीं परिवारीजन उसे दिमागी रूप से कमजोर बता रहे है। परन्तु पुलिस अभी भी मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।


देवेंद्र बघेल क्राइम संवाददता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध खनन रोकने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


फतेहाबाद,आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है जिसके चलते खनन माफिया ट्रैक्टरों को भर कर बेखौफ खनन करते हैं। इस संदर्भ में बाह विधान सभा से चुनाव लड़े सुखराम वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र में खनन माफिया बड़ा डंप लगाकर वन विभाग की जमीन पर कब्जा करते है तथा वहां से खनन का ट्रैक्टर को निकालते हैं। इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारियों को भी पूरी जानकारी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है। फतेहाबाद क्षेत्र में अगर देखा जाए तो बड़े पैमाने पर खनन चल रहा है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। फतेहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है। पिछले दिनों खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर भी हमला किया था। इस संदर्भ में सुखराम वर्मा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग ‌की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

बाइक सवार दोस्तों को डंफर ने कुचला एक की मौत दूसरा गम्भीर


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।कानपुर देहांत के  बिधनू थानाक्षेत्र में आज सुबह बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरे को गंभीर हालत में बिधनू सीएचसी से हैलेट रिफर किया गया है ।जानकारी के अनुसार नर्वल थानाक्षेत्र के वनपुरवा निवासी संदीप 22 वर्ष पुत्र किशन अपने पड़ोसी दोस्त आशु 23 वर्ष पुत्र दरोगा दोनों बाइक से कानपुर किसी काम से जा रहे थे जैसे ही बाइकसवार दोस्त बिधनू थानाक्षेत्र स्थित रिलाइंस पेट्रोलपंप के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार डंफर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर लगते ही संदीप की मौके पर ही मौत हो गयी वही आशु को गंभीर हालत में इलाक़ाई लोगों व पुलिस ने बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां पर उसको प्राथमिक उपचार के बाद हैलेट रिफर कर दिया गया है बिधनू पुलिस ने डंफर व उसके चालक को हिरासत में लेकर मृतक संदीप के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सूत्रो के मुताबिक ज्यादातर डम्फर खनन मे प्रयोग किये जाते है और अनियंत्रित चला करते है।

लोकेश जी के नाम पर युवा पत्रकारो को दिया जाएगा अवार्ड : सरस बाजपेयी

वरिष्ठ पत्रकार लोकेश प्रताप को याद किया गया

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पत्रकारिता मे लेखनी के धनी वरिष्ठ पत्रकार लोकेश प्रताप सिंह अब हमारे बीच नही भले ही न हो पर उनकी लेखन शैली ,उनके द्वारा पत्रकारिता को समर्पित उनके नव विचार, साथी कलमकारों जीवन में सदैव प्रेरणा स्रोत के रूप में सर्वदा जीवंत रहेंगे । उनकी याद में नवीन मार्केट स्थित कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व महामन्त्री द्वारा वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व अध्यक्ष कानपुर प्रेस क्लब की संरक्षता में आज एक शोक सभा आयोजित की गई । उक्त शोक सभा मे दिवंगत पत्रकार लोकेश प्रताप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रेसक्लब महामन्त्री कुशाग्र पांडेय ने कहा कि भले ही लोकेश जी के साथ काम करने का मौका न मिला हो पर उनकी पत्रकारिता उनकी बेबांक लेखन शैली की हनक कानपुर ही नही वरन पूरे प्रदेश में रही जागरण जैसे बैनर में काम करते हुए उन्होंने पत्रकारिता लेखन में नित नये आयामों को स्थापित किया उनके नक्शे कदम पर गर नव युवा पत्रकार चलेंगे तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । साथ ही एक अहम घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि दिवंगत  पत्रकार लोकेश जी के नाम पर एक" बेस्ट पत्रकार अवार्ड" नगर के युवा पत्रकार को दिया जाएगा ,इस बावत जल्द ही कार्यकारणी की बैठक कर इस पर विचार विमर्श किया जाएगा ।वरिष्ठ पत्रकार व कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस् बाजपेई जी ने कहा कि वे मेरे दैनिक जागरण के साथी भी रहे ,उनके साथ लंबे समय तक डेक्स पर भी कार्य कर्म का अवसर प्राप्त हुआ लोकेश प्रताप कानपुर के होते हुए भी उन्होंने जहाँ जहाँ भी रहे अपनी बेबांक लेखनी से हर जगह अपनी छाप छोड़ी ,प्रत्येक विषय-बीट पर उनकी मजबूत पकड़ थी उनके साथ बीते पत्रकारिता के कई ऐसे अनुभव है जो कभी भुलाए नही जा सकते है । शोक सभा के दौरान कई अन्य साथी पत्रकारों में वेद गुप्ता,कमल शंकर मिश्र ,अख़लाक़ अहमद खान ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। उक्त शोक सभा मे कार्यकारिणी सदस्य चंदन जायसवाल , विशाल शुक्ल ,विवेक पांडेय, रमन गुप्ता, बबलू भाई,सुनीत पांडेय ,शहनवाज ,मोनू शर्मा ,नौसाद खान,आनंद ,सुरेंद्र गुप्ता ,विकास बाजपेई,शैलू गुप्ता ,राजीव शुक्ला ,शशांक शुक्ला,ब्रिजेश दीक्षित,रामजी पाण्डेय  समेत कई पत्रकार गण मौजूद रहे ।

हम रोड बनाके तैयार करते है और जल निगम खोद डालता है : नीरज पाण्डेय


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । लगभग बारह सौ मीटर सीवर लाइन पड़नी थी जलनिगम की उदासीनता के चलते  केवलदो सौ मीटर ही सीवर लाइन डाली जा सकी फलस्वरूप इन्द्रानगर के वासियो को जूझना पडता है। पी डब्लू डी के अभियन्ता नीरज पाण्डेय के मुताबिक बरसात आने से पहले गर सीवर लाइन न पड सकी तो रोड बनाने मे जो दिक्कतें आएगी उसे शब्दो मे बयान नही कर सकते और रोड बनपाना। लगभग मुश्किल सा हो जाएगा पूछे जाने पर पाण्डेय जी ने बताया कि कल्याणपुर जीटीरोड से दयानन्द बिहार तक पाइपलाइन डाली जानी है। विभाग को लगभग डेढ करोड रूपया भी दिया जा चुका  है। होना तो यह चाहिए कि जो काम किया जाए वह लम्बे समय के लिए हो पर ऐसा होता नहीं है कुल मिला कर इस बनने बिगड़ने मे सरकार का करोडों रूपया बाय हो जाता है। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने बताया कि इस लापरवाही के लिए आखरी कौन जिम्मेदार होगा जनता परेशान हो जाएगी।

Saturday, May 18, 2019

यूपी में गुंडागर्दी का बोलबाला, नहीं रहा खाखी का खौफ


बंडा , शाहजहांपुर।। बंडा थाना क्षेत्र के ढका घनश्याम में आज करीब 8:30 बजे गंगवार मेडिकल स्टोर पर  नीरज सिंह नाम के युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे गंदी गंदी गालियां दी । युवक अपने मेडिकल स्टोर पर झाड़ू लगा रहा था अचानक पीछे से ढुकरी बुजुर्ग के नन्हे लल्ला पुत्र जगन्नाथ व  उसके भाई शर्मा  हाथ व डंडो से मारपीट करके चले गए युवक नीरज ने मौके पर 100 नंबर पुलिस को सूचना दी और 100 नंबर मौके पर पहुंची । थाने बंडा की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों के घर गई । मारपीट के समय युवक नीरज के 10000 रुपये भी खो गए नीरज ने थाने में तहरीर देकर उक्त गुंडा किस्म के  लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा । बंडा पुलिस ने 423, 504, 427 धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त लोग 17 / 05 / 2019 को करीब 10 बजे मैडिकल के सामने आपस में झगड रहे थे और नीरज की मोटरसाइकिल गिरा दी जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया । जब नीरज ने टूटे शीशे की भरपाई मांगी उक्त लोग गाली देकर चले गए । उसी बात को लेकर आज नीरज सिंह के साथ मारपीट की ।

बंडा, शाहजहांपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समचार पत्र 

प्राथ‌मिक विद्यालय में स्कूली बच्चों ने लगाया बाल मेला, सजाये स्टॉल


आगरा।। फतेहाबाद विकास खण्ड फतेहाबाद के ग्राम नगला देवहंस में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया जिसमें उन्होंने हाथों से बने खिलौने तथा अनेक प्रकार के हस्तशिल्प बनाकर प्रदर्शनी लगायी। स्कूल के स्टॉफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बाल मेले के अवसर पर स्कूल में मौजूद करीब 94 बच्चों ने अपने हस्तनिर्मित सामान का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया। जिसमें बच्चों ने भेलपुरी, पकोड़े तथा अन्य सामान बनाये। बच्चों ने बाल मेले में कागज के गत्तों को गलाकर उससे ग्लोब, खिलौने अपने हाथों से बनाये तथा उनका प्रदर्शन किया। स्कूल प्रधानाचार्य सपना ने इस अवसर पर कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों का मानसिक विकास भी बहुत जरूरी है। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधानाचार्या सपना, आनंद गौतम, प‌रिणीता तिवारी, योगेंद्र सिंह, राकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दबंगों ने पीटा दिव्यांग युवक के हाथ मे चोट आयी


फतेहाबाह,आगरा।। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम बसई में विद्युत के टूटे हुए तार का जोडने की कहना एक दिव्यांग युवक को भारी पड गया। दबंगों ने दिव्यांग युवक से मारपीट कर दी जिससे उसके हाथ में चोट आ गयी। ‌पीडित ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी ‌है। ग्राम बसई निवासी धमेंद्र पुत्र बिज्जोराम ने तहरीर दी कि गांव का एक दबंग ने उसके बिजली की केबिल अपना काम करते समय तोड दी। जब उसने केबिल जोडने को कहा तो उसने एक राय होकर मारपीट कर दी। पीडित ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी ‌है। पुलिस मामले की जांच कर र‌ही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र