Translate

Sunday, May 12, 2019

प्राथमिक विधायक में बच्चों से बोरे उठवाने का वीडियो हुआ वायरल



फिरोजाबाद।। जनपद के शिक्षा विभाग की बदनाम तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। वीडियो में बच्चों के सर पर पढ़ाई का बोझ नही बल्कि मजदूरी का बोझ उन शिक्षकों ने ही लाद दिया जिनके जिम्मे बच्चों का उज्वल भाविष्य बनाने की जिम्मेदारी है दरसल मानल टूंडला स्टेशन रोड के उच्च प्राथमिक विद्यालय टूंडला का है यहाँ  बीआरसी पर इन बच्चों के सिर जूतों से भरे बोरे लादने का वीडियो सामने आया है वीडियो में बच्चे एक भारी पैकेट को अपने सर पर लादकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है इन भारी थैलो में जूते है जो स्कूल में बाटने के लिए ही भेजे गए है ये पैकेट शिक्षा विभाग के मुख्यालय कार्यालय से क्षेत्रीय स्कूलों पर वितरण के लिए वी.आर.सी केन्दों पर भेज दिए जाते है जिसके बाद इनका यहाँ से स्कूलों के लिए वितरण होना था लेकिन चंद पेसो की बचत के लिए ये मुफ्त के मजदूर गुरुजनों को दिखने के बाद इन्ही से काम निकलवाना ठीक समझकर इन मासूमो पर बोझ लाद दिया गया ।अब इस पूरे मामले में उच्चाधिकारी अपने आप को बचाते हुए बाहर होने का हवाला दे रहे है साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों पर कार्यबाही की बात भी कह रहे है इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक आज आपने कार्यालय पर नही है फोन पर हुई बात में पाठक ने इस मामले में सख्तरुख दिखाते हुए कार्यवाही की बात की है। अब देखना यह है कि मुफ्त शिक्षा के साथ सर्व शिक्षा की बात करने बाला प्रशासन इस तरह की तस्वीर पर क्या कदम उठता है।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन के प्रथम बलिदानी ज्ञान देव की 29वी पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई




शाहजहाँपुर।। अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के तत्वाधान में दल के पूर्व मंडल संयोजक व रामजन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन के प्रथम बलिदानी वीर शिरोमणि ज्ञान देव हिन्दू की 29 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। प्रातः 11बजे दल के तमाम पदाधिकारी गर्राघाट स्थित ज्ञान देव जी की समाधि पर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पाँच बार गायत्री मंत्र जाप के उपरांत जयधोष किया।श्रद्धांजलि अर्पित की।तदुपरांत जिला अध्यक्ष शिवनन्दन सागर ने (दिल्ली से) राष्ट्रीयअध्यक्ष माननीय श्री संजय अग्रवाल जी द्वारा भेजे गए श्रद्धांजलि संदेश को पढकर सुनाया,जय भारत।जय हिन्दू वीर। हमारे प्यारे हिन्दू भाईयों और बहनों, आज हम ऐसे कर्मवीर बलिदानी को श्रद्धांजलि दे रहे है जिन्होंने अपना जीवन भारत की पुण्य भूमि और हिन्दुत्व की आन की रक्षा के लिए समर्पित कर अंन्त अपने जीवन का बलिदान भी देश और हिन्दू धर्म की रक्षाके लिए कर दिया। हिन्दू शक्ति दल ज्ञान देव जी के परिवारजनों व उनकी पूज्यमाताश्री को शत् शत् नमन् और वंन्दन करता है। जिन्होंने ज्ञान देव जी जैसे वीर सपूत को जन्म दिया। जिसने पूरी हिन्दू कौम और धर्म के लिए अपना बलिदान दिया। श्री राम जन्मभूमि के विवाद सुलझाने के लिए न्यायिक और सामाजिक स्तर पर जो प्रयास हो रहे
है वो अ.भा.हिन्दू शक्ति दल व अन्य हिन्दुत्ववादी संगठनों के प्रयास का ही प्रतिफल है।रामजन्मभूमि की जब जब चर्चा होगी तब तब आत्मदाही ज्ञान देव का स्मरण हिन्दू समाज को होता रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदेश के उपरांत ,जिला अध्यक्ष शिवनन्दनसागर ने कहा ज्ञान देव जी युवा क्रांतिकारी विचारों के रहे।उस समय उ.प्र.मे मुलायम सिंह यादव की सरकार थी।और जगद्गुरू शंकराचार्य जी की गिरफ्तार किया गया और सरकार ने हिन्दू समाज पर तंज कसते हुए कहा हमनें हिन्दुओं के शंकराचार्य जी को गिरफ्तार किया और हिन्दुओं में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इससे ज्ञान देव जी को आघात पहुंचा।और उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर24घंटे मे स्वामी जी की रिहाई नहीं की गई तो मैं आत्मदाह कर लूंगा। जिसे जिला प्रशासन ने हल्के में लिया। ज्ञान देव ने जो बचन अपने आप से करा उसे निडरता पूर्वक निभाया और सरकार को झुकना पड़ा। "प्राण जाये, पर बचन न जाये" को साकार किया। इनके बलिदान पर राजनीति रोटियां सेंकने बालों ने अपना भला खूब किया मगर एक हिन्दू बलिदानी पुण्यआत्मा से जो बादे किये वो कभी पूरे नहीं किये,उनके नाम से मार्केट, स्मारक, व सदर चौराहा आत्म दहा स्थल पर प्रतिमा लगवाने की बात हो। उसको शहीदों का दर्जा नहीं दिया गया। लानत है ऐसी हिन्दूवादी राजनीति करनेवाले लोगों पर।जो उन्हें सम्मान नहीं दिला सके। ज्ञान देव जी तो हर हिन्दुओं के दिल में बसे है। और सदैव रहेगें। श्रद्धा सुमन अर्पित करने बालों में मुख्य अतिथि जिला महासचिव अरविंद मिश्रा,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अशोक त्रिपाठी राजेंद्र प्रसाद सक्सेना,आशीष शुक्ला,मुकेश पाठक, आकाश त्रिपाठी,आशुतोष शर्मा, संगीता बाजपेई, रामप्रसाद राठौर, अखिलेश सक्सेना, हरिकृष्ण मिश्रा, रामदेव गुप्ता, सुखदेव गुप्ता, शिवम् गुप्ता, वोहरन.लाल गुप्ता, नेहा बाजपेयी, सुनीता शुक्ला,माधुरी बाजपेयी, आदि लोग शामिल रहे हिन्दू वीर वीराँगनाओं ने अपने अपने विचार रखे।


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


Saturday, May 11, 2019

कपड़ा व्यापारी का शव पेंड से लटका मिलने पर इलाके मे सनसनी


कन्नौज ।। जनपद के छिबरामऊ कोतवाली इलाके स्थित कपड़ा व्यापारी का शव पेंड से लटका मिलने पर इलाके मे सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी कल शाम से लापता था। आज सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से एक किलोमीटर दूर पेंड पर लटका मिला। पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। बताते चले घटना कन्नौज के छिबरामऊ में फर्रुखाबाद रोड स्थित लोक भारती स्कूल के पास बने कब्रिस्तान की है जहाँ पेड़ पर एक युवक का शव फांसी पर लटकता मिला| पेड़ पर लटका हुआ शव मिलने से जहाँ पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीँ लोगो ने पुलिस को घटना सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि शव छिबरामऊ के मोहल्ला सराफान निवासी 35 वर्षीय कपड़ा व्यापारी शिवम दुबे उर्फ रिंकू पुत्र रमेश चंद दुवे का है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि रिंकू कल शाम को अपनी दुकान बंद करके एक में शादी में सम्मलित होने गया था जिसके बाद वह सुबह तक वापस घर नहीं लौटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है वहीं परिजन बराबर हत्या की आशंका जता रहे हैं। इसके अलावा मौके पर पहुंचे  पुलिस क्षेत्राधिकारी व फॉरेंसिक टीम बराबर घटनास्थल की जांच करने में जुटी हुई है। 


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ़ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से गाय को निकलवाया गया



शाहजहांपुर।। जनपद की रामनगर कॉलोनी में एक गाय नाले में गिर गई। जहां लोगों ने गाय को निकालने में काफी मेहनत की लेकिन वह उसको निकाल नही पाए। शाम 4 बजे तक काफी अलग अलग तरीकों से गाय को निकालने का प्रयास किया गया मगर गाय को निकाल नहीं पाए। ऐसे में लोगों ने फायर ब्रिगेड के दंगल कर्मियों को फोन किया तो कॉलोनी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया हमारे पास फोन आया था इसलिए हम लोग यहां पहुंचे हैं तो लोगों ने बताया कि यहाँ सुबह से एक गाय नाले में गिरकर फस गई है इसलिए आप लोगों को फोन किया गया है। उसके बाद दंगल कर्मियों ने गाय को निकालने में अपना पसीना बहाया और स्थानीय लोगों ने भी। काफी मेहनत की दंगल कर्मियों ने 15 फीट पाइप को मंगाया और गाय को निकलवाने में काफी मेहनत की। गाय के चारों पैर में मुड़े होने की वजह से वह खड़ी नहीं हो पा रही थी जिसकी वजह से दंगल कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ रही थी। इसके बाद समाजसेवी जो गाय की सेवा करते हैं सलमान खान को बुलाया गया सलमान ने भी आकर कैसे गाय को सही से निकाला जाए जिससे गाय को चोट भी ना आए और गाय को आराम से निकाला जा सके। सलमान ने पेड़ पर दो जगह रस्सी बांधकर और दंगल कर्मियों के साथ मिलकर गाय को बाहर निकलवाया तब जाकर दंगल कर्मी वह रामनगर के लोगों को राहत की सांस मिली। आपको बता दें यह गाय रामनगर की ही थी इसलिए इस गाय को निकलवाने में मोहल्ले के सभी लोग लगे हुए थे ।


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी ने अपने पति को दूध में जहर देकर मारा

मृतक की शादी अभी 15 महीने पहले हुई थी

आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला सुखदेव में पत्नी ने अपने पति को दूध में जहर मिला कर दे दिया जिसके बाद देर रात पति की मौत हो गई लेकिन मरने से पहले युवक ने हॉस्पिटल ले जाते समय बयान में कहा है। कि  उसकी पत्नी ने उसे दूध में जहर मिला कर दिया है।और 4 दिन पहले ससुरालियों ने युवक के परिजनों के साथ मारपीट भी की थी। मामला आगरा जनपद का दरअसल शुक्रवार रात करीब 11बजे की है। थाना बरहन के नगला सुखदेव गांव के निवासी मुकेश की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। और जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक मुकेश की मौत हो गई थी।लेकिन मरने से पहले मुकेश ने बयान  दिया था।इसी बीच किसी ने उसके बयान की वीडियो बना ली वीडियो को शोसल मीडिया पर वायरल कर दी मृतक ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसको दूध में जहर मिलाकर दिया है।मृतक के परिजनों के अनुसार मुकेश की शादी करीब 14 माह पहले जलेसर के गांव नगला अनी की नवली देवी से हुआ था। घटना के 4 दिन पहले पत्नी के मायके पक्ष के लोगों ने मृतक मुकेश के परिजनों के साथ मारपीट की थी। घटना की सूचना  पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला सुखदेव की हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

विवाहिता को पीटकर किया घायल


बिलारी ।। बिलारी के चंद्र वाटिका कॉलोनी में विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। विवाहिता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। संभल के थाना नखासा के गांव रे टोला निवासी मीना पत्नी किशन पाल ने तहरीर देकर कहा कि उसने अपनी बेटी स्वाति की शादी दस माह पूर्व चंद्र वाटिका निवासी युवक के साथ की थी। शादी के बाद से ही विजय उसकी बेटी का उत्पीड़न कर रहा है। सात मई को विजय ने स्वाति को मार पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि सास, नंद आदि स्वाति को घर में नहीं रहना देना चाहती। उसका सामान भी जला दिया गया है।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैंक गार्ड की बंदूक से चली गोली, मची भगदड़


बिलारी,मुरादाबाद।। ढकिया नरू स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गोली एक व्यक्ति के करीब से निकल गई, शुक्र था कि कोई घायल नहीं हुआ। बिलारी थाना क्षेत्र के ग्वारऊ निवासी गार्ड के अनुसार वे जिस कुर्सी पर बैठा था वे टूटी हुई थी। इसकी वजह से कुर्सी के पाइप में फसकरघोड़ा दब जाने के कारण गोली चल गई। बैंक के ग्राहक बबलू प्रजापति ने बताया कि लेनदेन के लिए बैंक आया था। इस घटना में वह बाल बाल बच गया। इस मामले में शाखा प्रबंधक पीसी गोयल ने बताया कि बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ओमेंद्र सिंह लगभग 4 वर्षों से यहां तैनात है। उसने जानकर ऐसा नहीं किया फिर भी उसे चेतावनी दी गई है।

बैंक में मची भगदड़

शुक्रवार को दोपहर में काफी लोग बैंक संबंधी कार्य कराने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही गोली चली बैंक में भगदड़ मच गई। किसी बदमाश के आने की आशंका से सभी सहम गए और इधर उधर भागने लगे। बैंक के बाहर मौजूद लोगों ने आवाज सुनी तो वे भी दौड़ पड़े। जब लोगों को पता चला कि गलती से गोली चली है तो सभी ने राहत की सांस ली।

बिलारी मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला से छेड़छाड़ में 4 नामदर्ज व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद । नगर में एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी के आदेश पर कुंदरकी पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि मैं घर में अकेली थी। मोहल्ले के बिलाल पुत्र का कासिम, जीशान पुत्र हारून, दानिश पुत्र यासीन, शाफाक पुत्र राहत, निवासी मोहल्ला सादात पश्चिमी व दो अज्ञात घर में घुस गए। बे  छेड़छाड़ करने करने लगे। विरोध करने पर एक आरोपित ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें वह बाल बाल बची। इसके बाद आरोपियों ने उसे चारपाई से बांधकर पीटा शोर मचाने पर लोग दौड़े तो धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूली बच्चों को दवा पिलाई गई


बिलारी, मुरादाबाद।। कृषि औद्योगिक प्राइमरी पाठशाला अमरपुर काशी में विद्यार्थियों को गिलोय लोंग और काली मिर्च की औषधि बना कर पिलाई गई। जिससे कि बच्चों को वायरल बुखार से बचाव में मदद मिले। बच्चों ने बड़े चाव से औषधि पी। प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह, रेनू सिंह, आशीष कुमार आदि ने औषधि पिलाने में सहयोग किया।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश के युवाओ की बेरोजगारी दूर करेगे : शशाक श्रीवास्तव


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र           
कानपुर । प्रेस वार्ता में भारत जनशक्ति  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने बडे आत्मविश्वास के साथ यह दावा किया है। उन्होने कहा सरकार जहां उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद  युवाओं को रोजगार देने की बात कहती है  वहीं आज का युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी  रोजगार के लिए तरस रहा है तो अब उसके  नन्हे कदम अपराध की ओर ना चल पड़ेंगे तो क्या होगा  और वह इन हालातों के चलते असामाजिक कर्तव्य करने पर तुले जाएगा अब इन सबको संतुलन देने के लिए सेवन रिसोर्सेज एच आर सैलून कंपनी का गठन किया  गया है। यह प्रेस वार्ता आवास विकास कल्याणपुर अंबेडकर पुरम के सेक्टर नंबर 4 में आयोजित की गई थी प्रेस वार्ता के दौरान भारत जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने कहा  कि पूरे भारतवर्ष में बेरोजगारी नाम का अजगर मुंह फैलाए खड़ा है जिसमें नई युवा पीढ़ी इस अजगर का आहार बनती जा रही है पर अब वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश का युवा बेरोजगारी की समस्या से निजात पा जाएगा उन्होंने कहा हमारी  पार्टी का प्रमुख उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाना है इसी कड़ी में   7 रिसोर्सेज एचआर सॉल्यूशंस कंपनी का गठन किया गया है जिसके माध्यम से नई युवा पीढ़ी अपना स्वता का रोजगार करने में सक्षम होगी इसके लिए हमारी कंपनी ने एक्साइड www.7resourcing.com बनाई है जिस पर जाकर इच्छुक युवा रोजगार के लिए अपना निशुल्क आवेदन कर सकते हैं प्रेस वार्ता के दौरान शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव तोहीन राय चौधरी  मनीषा सक्सेना रजनी श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद  रही ।