Translate

Sunday, March 17, 2019

18 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना मोहम्मदी पर अभियुक्त आशाराम पुत्र लेखराज नि0रामपुर राजा थाना मोहम्मदी को मय 18 लीटर शराब मय शराब बनाने के उपकरण के गिरफ्तार कर थाना मोहम्मदी पर मु0अ0स0 169/19 धारा 60(2) ex act व अभियुक्त नीतिश उर्फ नित्तो पुत्र हरेन्द्र सिंह नि0 साहबगंज थाना मोहम्मदी खीरी को मय 20 लीटर शराब मय शराब बनाने के उपकरण मय यूरिया के गिरफ्तार कर थाना मोहम्मदी पर मु0अ0स0 170/19  धारा 60(2) एक्स व 272 ipc पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पलिया कलां के महंगापूर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 19 मार्च को आगमन हो रहा हैं योगी आदित्यनाथ महंगापूर के गुरुद्वारा में मथा टेक बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे


लखिमपुर खीरी।। जनपद की तहसील पलिया कलां के क्षेत्र महंगापुर गुरुद्वारा में होला मेला महोत्सव समागम में योगी आदित्यनाथ 19 मार्च को मथा टेकनें आ रहें हैं श्री योगी आदित्यनाथ का आने का संकेत मिलते ही महंगापुर गुरुद्वारा के प्रबंधक बाबा गुरूनाम सिंह ने अपने सक्रिय कार सेवकों को कहा हैं कि समागम में एक लाख से अधिक श्रद्धालु आएंगे समागम  में दुर दराज से आए श्रद्धालुओं का स्वागत कर लंगर आवश्य चखाए वहीं बाबा गुरूनाम सिंह ने कहा कि होला मेला में केन्द्रीय मंत्री एस एस आहूंलिया योगी आदित्यनाथ के बाद 21 मार्च को आयेंगे। गौरतलब है कि बाबा गुरूनाम सिंह के बताया की विहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आने का संकेत मिल सकता है लेकिन अभी तक नीतीश कुमार जी का आने का कोई संकेत नहीं मिला है । श्री बाबा ने कहा है कि  होला मेला महोत्सव समागम  में किसी राजनीतिक दल से मेरा कोई सम्बंध नहीं है होला मेला समागम में लगभग हर साल के भांति इस वर्ष भी एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आने का संकेत है । बाबा गुरूनाम सिंह ने अपने होला मेला समागम में दुर दराज से आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया हैं।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत रात्रि को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन में की

शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत रात्रि को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन में की। बैठक में उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन करें। सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर लें ताकि मतदान दिवस में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में मतदाताओं का प्रतिशत बढानें के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक लाने व ले जाने के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था अभी से पूर्ण कर ली जायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि व्हील चेयर की व्यवस्था पूर्ण होने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के माध्यम से जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर पहुंचाई जाये। उन्होंने कहा कि जिस मतदान केन्द्र में दिव्यांगों की संख्या अधिक हो वहां पर व्हीलचेयर की संख्या बढा दी जायें। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बीएलओ मोबाइल नम्बरों की लिस्ट अपडेट कर ली जाये। ताकि मतदान दिवस के दिन बीएलओ से आसानी से बात हो सके और आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से तुरन्त निपटा जा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड माॅनीटरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की


शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड माॅनीटरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की।बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को पकडकर कार्यवाही कराने हेतु जनपद में 60 एफएसटी टीम क्षेत्र में लगाई गई है। एफएसटी टीम की गाडियों में जीपीएस लगाये जाने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जाये और साथ ही उनकी लोकेशन की जानकारी कन्ट्रोल रुम से की जायेगी। उन्होंने कहा कि पैड न्यूज के प्रकरणों के संबंध में जिला मनोरंजनकर अधिकारी द्वारा टेलीविजन व पोर्टल पर, वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा दैनिक समाचार पत्रों, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभिन्न न्यूज चैनलों के माध्यम से तथा अपर जिला विज्ञान अधिकारी द्वारा फेसबुक, ट्यूटर, व्हाटसअप के माध्यम से संज्ञान में आने वाले प्रकरणों को बैठक में प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। उन्होंने कहा कि समस्त सहायक रिटर्निग आफीसर द्वारा अपने क्षेत्र में पेड न्यूज के प्राप्त होने वाले आवेदनों के साथ साथ विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में आने वाले पेड न्यूज के प्रकरणों को प्रत्येक दिन 9 बजे बैठक मे प्रस्तुत करेगे। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री अक्षत वर्मा, जिला कोषागार अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मनोरंजनकर अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली के पावन पर निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर महिला थाना में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की एवं बजरिया जलालनगर एवं रेलवे स्टेशन रोड, नूरी मस्जिद आदि स्थानों पर रुट मार्च किया



शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने होली के पावन पर निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर महिला थाना में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की एवं बजरिया जलालनगर एवं रेलवे स्टेशन रोड, नूरी मस्जिद आदि स्थानों पर रुट मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पीस कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी ने संभ्रान्त नागरिकों से अपील की कि होली का त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ सौहार्द पूर्ण मनायें। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। होली के दिन हम सभी का दायित्व बनता है कि आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दें। उन्होंने कहा कि होली पर निकलने वाले जुलूस पर हुडदंगियों पर कडी नजर रखी जाये। विभिन्न चैराहों पर हुडदंगियों पर नजर रखनें के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये है। होली के दिन जुलूस में ड्रोन कैमरे की मदद से भी हुडदंगियों पर नजर रखी जायेगी। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरविन्द कुमार सिंह सहित पीस कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सरकारी धन का किया दुरुपयोग : चंद्रराज सिंह पटेल


रायबरेली। जिला पंचायत सदस्य चंद्रराज सिंह पटेल ने एक प्रेस के दौरान कहा कि जिला पंचायत ऐसी संस्था है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र का विकास होता है। लेकिन दुर्भाग्य है कि जिला पंचायत जिन हाथों में संचालित हो रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह की हवस पूरी होते नही दिखाई पड़ रही है। लेकिन इसका अर्थ यह है कि विकास की जगह विनाश का रूप बना लिया हैं। जिला पंचायत का पूरी तरीके से आर्थिक दोहन किया जा रहा है। सदस्य अपने क्षेत्र में अपने अनुसार एक ईंट लगाने को तरस रहे हैं। चंद्राराज सिंह ने कहा कि  जिस समय हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई विधायकी के चुनाव की तैयारी कर रहे थे। उस समय पूरे जिले का बजट हरचंदपुर विधानसभा में खर्च कर दिया गया। जिलाध्यक्ष के भाई के चुनाव में अपने स्वजनों को लाभ पहुंचाने के लिए जिला पंचायत की धनराशि का दुरुपयोग किया गया। जिला पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का भौतिक रूप से जाँच करा लिया जाए, तो एक भी कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिलेगा। हर वर्ग के कार्य मे लूट घसूट की गई। जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों का सम्मान नहीं किया गया जाता है। और अध्यक्ष की हां हुजूरी नहीं किया तो प्रवेश नहीं होगा। जिला पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों के शिलालेख में संबंधित जिला पंचायत सदस्य सहित क्षेत्र के किसी का नाम नहीं अंकित किया जाता है । सिर्फ पंचायत अध्यक्ष के परिजनों के नाम ही पढ़ने को मिलते हैं। जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र को मारा पीटा गया, सदस्य कुमारी को अपने घर पर बुलाकर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मारा पीटा गया, रानी लोधी के पति राजकुमार को झूठे मुकदमे फंसाया गया। इन सब का कसूर सिर्फ इतना था कि इन लोगों ने अपने हक की लड़ाई के लिये आवाज उठाई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने का खामियाजा भी सदस्यों को भुगतना पड़ रहा है। मोहम्मद स्माइल व सदस्य कर्मा देवी के पुत्र भानु प्रताप सिंह के ऊपर प्रायोजित तरीके से झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें कि इन सब का मनोबल टूट जाए और अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करें।


जावेद आरिफ ब्युरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रह कलह से मजबूर बहूने आत्महत्या की की कोशिश


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।रायपुरवा थाना क्षेत्र के डिप्टी पढ़ाव सब्जी मंडी में 30 वर्षीय रश्मि पत्नीअमित त्रिपाठी 89/ 132 लक्ष्मी पुरवा स्थिति  सब्जी मंडी की रहने वाली ने परिवारिक कलह के चलते खुद को आग लगाई क्षेत्र के लोगों ने कमरे से धुआं निकलते देख पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कमरे में घुस आग बुझा महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल हैलट भेजा क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि परिवार में अमित, रश्मि और एक 3 वर्ष का बेटा साथ में रहते हैं वही कुछ दिन पहले अमित के पिता देवेंद्र त्रिपाठी उर्फ छून्ना पंडित  भी अपनी पत्नी के साथ इसी मकान में रहने लगे सूत्रो के मुताबिक आए दिन की कलह के चलते छून्ना पंडित व उनकी पत्नी अफीम कोठी में कहीं किराए पर रहते हैं अमित त्रिपाठी जोकि भोगनीपुर केसा में नौकरी करता है शराब पीने के चलते आए दिन परिवार में होती थी कलह जिसके चलते आज रश्मि ने यह कदम उठाया।

आध्यात्मिक चेतना जगाता है बिठूर पंचक्रोशी परिक्रमा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  
कानपुर । ब्रह्माण्ड की उत्पति की प्रेरणा जगाता इस मेला का आकर्षण है दो स्थानो वाल्मीक आश्रम निकट बडा जानकी मन्दिर और गुदरदास आश्रम से उठाए जाने वाले वे सिंहासन जिसके पीछे और आगे कई जनपदों बल्कि प्रान्तों से आए  श्रद्धालू खास कर महिलाए परिक्रमा करते है बताते है आज के दिन छत्तिस कोटि देवता इस तीर्थ मे विराजमान रहते परिक्रमा के निर्मित उन द्रव्यमान देवताओं की परिक्रमा हो जाती है। प्रातः7बडा मन्दिर फिर 7,30 पर गुदरदास आश्रम से सिहाशन उठाया गया झण्डी पताका ढोल ताशे के सात ब्रह्मा वर्त घाट,होते हुए भूतेश्वर,छोटे हनुमान,बडेहनुमान,पाठकपुर दशास्वमेघ,खण्डेराव(गायत्री शक्तीपीठ),शुकदेव,सतयुग गणेश,दत्तात्रेय मन्दिर ध्रुवटीला शिहासनो का पूजन आदि रामदेव व आशा देवी ने किया और यथोचित दान किया प्रसाद वितरण किया गया, शाम 5: 45 पर यात्रा ब्रह्मा वर्त घाट पर सिहाशन का समापन हो जाता है।

समाजसेवी सपा नेता दिनेश यादव ने 5000 रुपये देकर आर्थिक सहायता की


आगरा ।। जनपद के थाना बरहन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरथर अलीपुर के मजरा खुशालपुर में रोड के किनारे पर  लोहा पीटने वाले समाज के लोग निवास करते हैं। फूस से बनी हुई झोपड़ी में में रहने वालों की झोपड़ी में काफी तेजी से आग लगने से उनकी पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी। और उनके वस्त्र तथा चारपाई और अन्य कपड़े भी जल गए खाने पीने का राशन बने भी जल चुका है जिससे सूचना मिलने पर समाजसेवी सपा नेता दिनेश यादव ने मौके पर आकर उनकी 5000 रुपये देकर आर्थिक सहायता की। और पालन पोषण, खान पीन की व्यवस्था के लिए और बोल दिया जिससे विचारे असहाय व्यक्तियों की जीवन यापन करने की शक्ति प्रदान की। जिसमें किशन यादव कालीचरण गुरदयाल राजपाल सिंह यादव श्याम बिहारी यादव सौ प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाली मोहम्मदी में रंगो के त्यौहार होली पर शांति सभा की बैठक की गई


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी में रंगो के त्यौहार होली पर एक शांति सभा की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र वह नगर से गणमान्य नागरिक, होली धमाल के आयोजक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,सभी ने आपसी भाई चारे से तयौहार मनाने की बात कही , बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने की जिसमें होली से लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर चुनाव से संबंधित मे वार्ता की गई वही जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं आयोजकों से अनुरोध है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए 12:30 बजे तक रंग खेलें तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें वहीं चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार शस्त्र धारक अपने-अपने लाइसेंस शीघ्र जमा कर दें ,तथा होली की शुभकामनाएं भी दी ,प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा के त्योहारों में ऐसी कोई नई परंपरा न डालें जिससे कोई विवाद बढ़े त्योहार और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनघ नजर रखी जाएगी किसी को भी कानून में अपने हाथ मे लेने बालो से सखती से निपटा जाऐगा ,कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से चेयरमैन संदीप मल्होत्रा जिला महामंत्री मनोज वर्मा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार रस्तोगी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन खान सुशील वर्मा रमाकांत द्विवेदी कैसे इमाम अजद सिद्दीकी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह ,अवर अभियंता शतीश मौर्य, मनोज कुमार पाठक ,कसवा इंचार्ज गौरव सिंह , अमीन नगर चौकी इंचार्ज केके यादव ,मूडा निजाम अजय शर्मा,आसाराम राठौर ,अमित गुप्ता मनोज गुप्ता ,शिबू सिंह , सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र