मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सुभाष अनाथालय कानपुर में अनाथ बच्चों के बीच में खाद्य सामग्री का वितरण हुआ तथा छोटे बच्चों के लिए जोकि 1 वर्ष के अंदर के बच्चे थे उनके लिए लैक्टोजेन मिल्क, पैंपर ,शहद बॉर्नविटा तथा 1 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों के लिए अलग से खाद्य सामग्री वितरित की गई तथा बच्चों के बीच में गाने का आयोजन डांस आयोजन तथा शिक्षा का आयोजन किया गया जिन बच्चों ने ज्यादा अच्छे से प्रतिस्पर्धा में भाग लिया उनको उत्साहित करने के लिए इनाम भी दिया गया उनके चेहरे की मुस्कान सशक्त फाउंडेशन बना जिसकी हमें सबसे ज्यादा खुशी है क्योंकि उन बच्चों के लिए हम खड़े हैं जिन बच्चों को मां-बाप पैदा करने के बाद सड़क किनारे या नाली में या कूड़ेदान में फेक देते हैं यह पूरा कार्यक्रम सुभाष अनाथालय श्रीमती आशा जी तथा कानपुर जिला अध्यक्ष सशक्त फाउंडेशन श्री अंकुर चौधरी जी के तथा कानपुर टीम के सारे सशक्त कार्यकर्ता के सानिध्य में हुआ तथा लखनऊ जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार राय जी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत तथा सशक्त टीम के सारे कार्यकर्ता तथा उन लोगों का बहुत ज्यादा आभार जिन्होंने बच्चों के प्रति प्यार दिखाते हुए उनके लिए कुछ ना कुछ दान किया हम कभी भीख नहीं मांगते हम सिर्फ उनकी खुशियों के लिए आपसे निवेदन करते हैं आप हमारा साथ दें हम समाज के लिए एक मिसाल बनेंगे क्योंकि इंसान तो मर जाता है लेकिन उसकी इंसानियत कभी नहीं मरती है हम सारे सदस्य इसी जोश के साथ समाज सेवा करेंगे तथा एक बार फिर से इंसानियत सशक्त फाउंडेशन के द्वारा जन्म लेगी कानपुर के नियुक्त सदस्य को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं तथा हम उम्मीद करेंगे कि आप अपने उद्देश्यों तथा समाज सेवा के लिए हर तरह से पूरे जीवन तत्पर रहें।