Translate

Monday, February 25, 2019

चौकी प्रभारी कृपेन्द्र सिंह रिलीव अतुल कुमार सिंह ने संभाला पदभार


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। बरवर चौकी प्रभारी रहे कृपेन्द्र सिंह का तबादला थाना फरधान  हो गया है जिनकी जगह अब बरवर चौकी का ज़िम्मा अतुल कुमार को सौंपा गया है।इससे पूर्व अतुल कुमार पुलिस लाइन में थे। बताते चलें कि अतुल कुमार बरवर चौकी पर एक वर्ष  अपनी सेवा दे चुके हैं।अतुल कुमार को क्षेत्र का सम्पूर्ण अनुभव होने के कारण अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।जनता के प्रिय रहे अतुल कुमार को एक बार फिर जनता की सेवा करने का अवसर मिला है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पी एम मोदी की किसानो से मनकी बात,उल्लास का रहा वातावरण



मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी से आज कानपुर देहात के दिलीपनगर के क्रषि विग्यान केन्द्र पर आयोजित 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी' योजना के तहत हुई वार्ता काफी उल्लास पूर्ण रही प्रधानमंत्री ने उपस्थित किसानो से योजना के विषय मे बताया यू कहिये मोदी जी ने किसानो को विधिवत जानकारी।   इधर विधायक भगवती प्रसाद सागर ने योजना के बारे मे उपस्थित लगभग 145 किसानो खास तौर पर महिलाओ,युवाओं और विशेष रूप क्रषको को जानकारी दी श्री सागर ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का किसानो को सीधे लाभ मिले को लेकर प्रधानमंत्री काफी गम्भीर है वे योजना और देश के किसानो के मध्य बिचौलियों की गुंजाइश नहीं रहने दी है । जबकि इससे पहले बिचौलियों के कारण किसानो को लाभ कम बिचौलिया ज्यादह फायदा उठाते थे। इसी क्रम मे केन्द्र के विशेषज्ञ अध्यक्ष  डा0 अशोक कुमार ने किसानो को टेली प्रसारण से प्रधानमंत्री मोदी जी से बातचीत करवाई अलावा आनेवाली योजानाओ का लाभ लघु एवं सीमान्त किसान कैसे ले सकते की पूर्ण जानकारी दी कई घन्टे चले इस कार्यक्रम के चलते किसानो मे खासकर आकर्षण दीखा। 

बूथोपर मौजूद रहे बीएलओ 2 दिन में आए 35फॉर्म


बिलारी । निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ ने 2 दिन तक बैठकर बूथों पर नाम बड़वाने वाले फॉर्म संख्या 6 प्राप्त किए। दोनों दिन में बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 35 फॉर्म आए। गन्ना विकास समिति सहसपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय समेत सभी बूथों पर बीएलओ मुस्तैद रहें। भाजपा कार्यकर्ता भी फार्म जमा करने में सक्रिय दिखे कुछ मतदाताओं ने सूची में अपने नाम भी चेक किए। तहसीलदार राजेश कुमार ने भूतों का निरीक्षण भी किया इस दौरान उन्हें कोई कमी नहीं मिली।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा कैंटर

कुंदरकी। थाना पुलिस शनिवार की देर रात प्रतिबंधित पशुओं से भरा एक कैंटर पकड़ा गाड़ी में 15 गाय एक बैल और 5 सांड थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक कैंटर प्रतिबंधित पशुओं से भरा है वह  कुंदरकी से गुजर रहा है। इस पर थाना अध्यक्ष विकास यादव टीम के साथ चंदौसी मुरादाबाद हाईवे पर पहुंच गए जैसे ही एक पशुओं से भरा कैंटर पहुंचा। पुलिस ने उसे देख लिया पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की बाहन रोड किनारे के गड्ढे में फस गई। इसके बाद चालक और परिचालक फरार हो गए पशुओं को हाजी शरीफ उद्दीन पाशा के घर की चारदीवारी के अंदर भेज दिया गया रविवार की दोपहर पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं की जांच की।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी का युवक 2 दिन से लापता


बिलारी । मोहल्ला अंसार यान में धीम रो वाली मंदिर के निकट का निवासी एक युवक 2 दिन से लापता है। उसके मोबाइल पर 2 दिन पूर्व करीब शाम 6:00 बजे तक घंटी जाती रही लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। नगर में धर्मवीर को दोपहर 2:00 बजे तक मोहल्ले में देखा गया था सूचना धर्मवीर की मां नानिया देवी द्वारा कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। संभावित सभी स्थानों पर तलाश की जा रही है लेकिन उसका पता नहीं है।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्वशांति मानव सेवा समिति के कार्यकर्ता की बैठक हुई


आगरा।। विश्वशांति मानव सेवा समिति के प्रधान कार्यालय पी -6 पालिका नगर ,नुनिहाई पर कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें समिति के सभी सदस्यों द्वारा आगामी कार्यक्रम व समाज उत्थान पर वैचारिक मंत्रणा हुई , सभी सदस्यों ने आयुष्मान भारत किसान सम्मान निधि मतदाता जागरूकता अभियान आदि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे व जागरूक मतदाता अभियान के तहत अपने मत का सही प्रयोग करने हेतु अभियान 18 वर्ष  पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु जागरूक करना। आयुष्मान भारत किसान सम्मान निधि और सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु वांछित लोगो वह जरूरतमंदों को कैसे मिले इस पर विचार विमर्श कर अपने अपने क्षेत्र में जागरूक अभियान  चलाने का संकल्प लिया । बैठक में मुख्य रूप से जय किशन सिंह  अध्यक्ष प्रोफेसर देशराज वर्मा सचिव राजेश कुमार कोषाध्यक्ष  अखिलेश कुमार शर्मा मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश भारती उपाध्यक्ष राकेश कुमार संगठन संयोजक विमल कुमार लोधी संगठन महामंत्री कुमारी उषा बघेल अध्यक्ष युवा महिला मोर्चा मोहर सिंह निषाद उपसचिव नितिन  प्रजापति आदि लोग मौजूद रहेI

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एटीएम में रुपए निकालने जाएं तो सतर्क हो जाएं, यह गलती भारी पड़ सकती है


आगरा।। अगर आप एटीएम में रुपए निकालने जाएं तो सतर्क हो जाएं कि आपके अलावा एटीएम में और कोई अनजान व्यक्ति तो नहीं है।अन्यथा आप को यह गलती भारी पड़ सकती है। ऐसा ही हुआ है।आज एक युवक भगवान सिंह को एटीएम में घुसे तीन युवकों ने 25000 रुपये का चूना लगा दिया। एत्मादपुर नगर के ज्यादातर एटीएम में गार्ड नही रहते हैं। जिस की वजह से शातिर घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं। दरअसल थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव मितावली निवासी भगवान सिंह पुत्र थान सिंह एत्मादपुर नगर के बरहन तिराहे पर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रूपए निकालने के लिए घुसा था। युवक का लेनदेन अंतिम स्थिति में था कि तभी एटीएम में दो तीन युवक अंदर आ गए और भगवान सिंह को हल्का धक्का दे दिया जिससे भगवान सिंह के हाथ में लगा एटीएम जमीन पर गिर गया और शातिर युवक ने एटीएम को बदलते हुए दूसरा एटीएम भगवान सिंह को थमा दिया और कहने लगा कि इस एटीएम में पैसे नहीं है कहीं और से निकाल लो। भगवान सिंह यह सुनकर वहां से चला गया लेकिन उसके पास उसके बहनोई का फोन आया कि उसके एटीएम से 25000 रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर मिला है। इसे सुनकर भगवान सिंह को पसीने आ गए। आनन फानन में भगवान सिंह लौटकर एटीएम पहुंचा लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो चुके थे घटना की सूचना पाकर डायल हंड्रेड और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। और पुलिस द्वारा युवक से तहरीर लेकर आगे कार्यवाही करने की बात कही गई। एटीएम में लगे कैमरे के निशानदेही पर युवकों तक पहुचने का प्रयास किया जाएगा।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तौमर ने वितरित किये किसान सम्मान प्रमाण पत्र


आगरा।। खंदौली विकास खंड कार्यालय मे लाभार्थी प्रमाण पत्र के वितरण कार्यक्रम मे ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर ने किसान सम्मान योजना के प्रमाण पत्र लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री की किसान योजना की जानकारी देकर की गई साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया जब किसानों को सम्मान प्रमाण पत्र दिए गए तो किसानों के चेहरे खुशी से चहक उठे कई गाँवो के किसानो को प्रमाण पत्र दिये गए। कार्यक्रम मे एडीओ (पंचायत) राहुलदेव उपाध्याय, एडीओ (एजी)श्याम सिंह,विधायक प्रतिनिधि राजू परमार, रामकिशन चाहर,प्रमोद उपाध्याय,अनीष उपाध्याय,विजेंद्र माहौर,योगेश जूरैल उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आनन्द मंगल क्लब ने शहीदो को दी श्रद्धांजली


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  सीने में गोली खाने वाला हर व्यक्ति आतंकी नहीं होता है न ही जेल जाने वाला हर व्यक्ति अपराधी होता है। बिना राष्ट्र के हमारा कोई अस्तित्व नहीं होता है। देश के प्रति हमारी शपथ ली भारत हमारा देश है। हम अपने समस्त कार्य देश को सर्वोपरि रख कर करेगें। हम किसी पार्टी या दल के लिये नहीं भारत माँ के लिये सुयोग्य चरित्रवान सांसद व विधायक का चयन   बिना किसी भेदभाव से करेगें। हम अपने देश, देशवासियों व अपने निकट पड़ोसियों के प्रति सत्यनिष्ठा से रहने की शपथ लेते हैं। देश के गद्दारों को हम चैन से नहीं रहने देगें। हम एक सैनिक की तरह समाज में रह कर हर सामाजिक बुराई के प्रति आवाज बुलंद करते रहेगें। दूसरों के सुख में ही हमारा सुख निहित है।

नवागत पलिया कोतवाल संजय त्यागी ने कस्बे में चौपाल लगायी


रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पलिया,लखीमपुर खीरी।। जनपद में नवागत पलिया कोतवाल संजय त्यागी ने कस्बे में चौपाल लगायी।  चौपाल में कस्बा क्षेत्र के प्रधान व पत्रकार समेत तमाम लोग मौजूद रहे वही तेज तर्रार कोतवाल संजय त्यागी ने लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को शांति का पाठ पढ़ाया तथा लोगों से शांति से चुनाव निपटाने की अपील करते हुए लोगों से नशा त्यागने को भी बात कही और अपने सम्बोधन में संजय त्यागी  ने कहा अपराधी अपराध करना छोडें, वरना जेल जायंगे। क्षेत्र में शांति कायम करना प्राथमिकता है कस्बा चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार ने लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई और कहा कि अपराध करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा और किसी को कोई दिक्कत हो तो तत्काल उनको सूचना दे चौपाल में  किसान नेता रमाकांत पान्डे ने  समस्याओं को  भी उठाया, जिन्हें कोतवाल ने निस्तारण करने वादा किया तेज तर्रार कोतवाल संजय त्यागी से व कस्बा चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार से लोगों को बंधी न्याय की उम्मीद चौपाल में  भाजयूमो जिला मंत्री विकास गुप्ता , किसान नेता रमाकांत पान्डे, प्रधानपति अवधेश गुप्ता,प्रधानपति सत्यवान सिंह,  तिलोकपुर किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश दिक्षित, समाजसेवी अख्तर खान, कययूम खान, दीनमुहम्मद, सफीक उस्मानी,शराफत खान,रवि मिश्रा, नितिन गुप्ता, पत्रकार मोहम्मद नसीम, पत्रकार दिनेश वर्मा व पुलिस स्टाफ के साथ के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।