Translate

Thursday, February 21, 2019

आठ ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे : जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की आठ ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे इसके लिए पंचायत राज विभाग ने संबंधित ग्राम पंचायतों को 24. 36लाख रुपए की दर से धनराशि आवंटित कर दी है ।जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि मोहम्मदी ब्लाक की ग्राम पंचायत राजापुर बेनी फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत मिठना बोझी कुंभी की ग्राम पंचायत लाल्हापुर लखीमपुर की ग्राम पंचायत राजापुर, बांकेगंज की ग्राम पंचायत जमुनहा निघासन की ग्राम पंचायत सुधना ,बरसोला ,खैरहनी और ईशा नगर की ग्राम पंचायत बेल्तुआ में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे ।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि प्रधान और सचिवों से स्थलीय प्राक्कलन तैयार कर 15 दिन में टेंडर प्रक्रिया कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने प्रतिबंधित मांस में कर दी हेरा फेरी सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद लिखा गया मुकदमा

मौके से पकड़े गए लोगों को पुलिस ने छोड़ा सिर्फ एक को दिखाया गिरफ्तार

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पसगवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बर्बर पुलिस चौकी क्षेत्र में गोकशी करने वालों के लिए इस समय खासा महफूज क्षेत्र माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन तब तक कुछ लोगों को पुलिस अपने हाथ से छोड़ चुकी थी। बर्बर पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को छोड़ने के साथ ही मांस की मात्रा भी कम कर दी।क्षेत्र के लोगों की माने तो गोकशी में पाया गया। प्रतिबंधित मांस लगभग 1 कुंटल के आसपास था।लेकिन लिखा पढ़ी में पुलिस ने मात्र 22 किलो प्रतिबंधित मांस दिखाकर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में चौकी इंचार्ज में लोगों को गिरफ्तार करने के बाद कुछ लोगों को छोड़ना भी पड़ा।लेकिन सामाजिक संगठन सहित हिंदू युवा वाहिनी ने कहा अगर गिरफ्तारी न की गई तो धरना प्रदर्शन दो दिन के अंदर पुलिस चौकी के सामने ही हम सब कार्यकर्ता करेंगे। यह जानकारी हिंदू युवा वाहिनी विधानसभा प्रभारी सूरज दीक्षित ने दी।मामले के संबंध में चौकी इंचार्ज जानकारी चाही तो बताया मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच कर मैंने एक छुरी 22 किलो मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।पांच लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा भी पंजीकृत किया। मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक से जानकारी चाही तो बताया सोशल मीडिया पर मामला संज्ञान में आया है। वार्ता चल रही है। खुलासा अगर गलत किया जा रहा है। तो संबंधित दरोगा पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण की चपेट मे नगर मोहम्मदी



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है । पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता तो सिर्फ नगर को अतिक्रमण मुक्त देखना चाहती है।

Wednesday, February 20, 2019

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक लड़की की मौत, 2 लोग घायल


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक लड़की की मौत हो गयी,व एक युवक , एक लड़की घायल हो गयी,जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है । जानकारी के अनुसार कोतवाली पसगवां क्षेत्र के ग्राम बड़बारी मांग में गयादीन के लड़के का 19 फरवरी को तिलक था जिसमें गयादीन का साडू धर्म पुत्र श्री पाल रैदास निवासी काशीपुर थाना पसगवां ने तिलक चढ़ने के दौरान हर्ष फायरिंग तमंचे से की, करीब 10:30 बजे एक फायर करने के बाद दूसरा फायर करते समय अचानक तमंचे से गोली निकलते हुए पास में खड़े रोहित 25 पुत्र रामपाल ,उजली 10 पुत्री कमलेश के गोली लगती हुई उसी गांव की मधु  पुत्री रमेश रैदास के शरीर में जा घुसी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी,मौत का समाचार सुनते ही तिलक समारोह में भगदड़ मच गयी, जिसके बाद पसगवां पुलिस को सूचना हुई सूचना पर पहुंची पसगवां पुलिस ने मधु का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वहीं दोनों घायलों को जिला अस्पताल लखीमपुर भेजा है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है पुलिस के अनुसार अभी अभियुक्त फरार चल रहा है, राकेश सिंह एस आई ने बताया कि उस अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र कर उसे जेल भेजेंगे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटेदार व सचिव पर राशनकार्ड सूची से नाम कटवाने का आरोप


बन्डा ,शाहजहांपुर।। विकास खण्ड बन्डा की ग्राम पंचायत ररुआ में ग्रामीणों ने कोटेदार व ग्राम विकास अधिकारी पर राशनकार्ड सूची से नाम कटवाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी पुवायां को लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है । ग्राम पंचायत ररुआ में ग्रामीणों ने कोटेदार व सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये उपजिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है । ग्रामीणों ने बताया है कि कोटेदार व ग्राम विकास अधिकारी ने मनमाने तरीके से कार्ड धारकों की सूची में छटनी कर नाम काट दिए हैं । सचिव द्वारा जारी की गई सूची में बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं जिनके पास खाने तक को कुछ भी नहीं हैं उनके पास सचिव ने बन्दूक, ज़मीन व ट्रैक्टर दिखाए हैं । सचिव विनोद कुमार यादव ने पात्र व अपात्रों की बिना जांच किये सूची तैयार की है । ग्रामीणों ने मांग की है कि सूची की जांच कर पात्र लोगों के राशनकार्ड बनबाये जाएं व उन लोगों को राशन वितरित किया जाये तथा कोटेदार व सचिव पर कार्यवाही को जाए । ग्रामीणों ने कोटेदार पर कम राशन वितरण करने का भी आरोप लगाया है । वहीं दूसरी तरफ तरफ कोटेदार से इस संबंध में जानकारी ली गयी तो कोटेदार का कहना है की सूची कोटेदार ने जारी नहीं करवाई है । जिन पात्र व्यक्तियों के नाम सूची से काटे गए हैं उनके नाम नहीं काटे जाएगें । शिकायत करने वालों में सईम खां, इकबाल खान ,अजीम खां, इरफान, इकबाल, अवनीश कुमार, मनोहर लाल, तस्लीम खां, नाजिम खां, हबीबुल्ला, गुलनाज बेगम, नफीसा बेगम, नवीसन, नसीर खां, मुन्नी बेगम, अमीना बेगम, सफीतुल्ला, विमलेश कुमार, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रशिक्षुओ ने शिविर का पूरा लाभ उठाया

      
मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । चौबेपुर निकट दिलीपनगर स्थित क्रषि अनुसंधान केन्द्र मे चार दिवसी  युवा उद्यमिता के अन्तर्गत चन्द्रशेखर आजाद क्रषि विश्व विद्यालय कानपुर तत्वावधान मे स्टार्ट अप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे 35युवाओ ने भाग लिया ।आज सब से पहले उद्यमिता को समझते हुए शहर निकट होने का लाभ उठाते हुए सब्जी उत्पादन प्रसंस्करण एव विपणन विषय पर 20से24 शिविर का शुभारम्भ किया गया। युवाओं मे जैविक विधि से खेती किये गाने विशेष ललक दिखाई दी। इस मौके पर केन्द्र के वैग्यानिक ने सब्जी खास कर जैविक विधी की उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी जिसमे विशेष रूप से विशेषग्य डा0अशोक कुमार ने जैविक विधि के बारे मे प्रशिक्षुओ को जानकारी डा0अरविन्द,डा0सी के राय ने पशुपालन पर चर्चा की डा0 अभिमन्यु ने बर्मी वाश बाने की विधी को विस्तार से बताया प्रशिक्षुओ मे विषय को लेकर इच्छा शक्ती दिखाई दी।

पुलवामा अटेक नहीं थम रहा लगातार बढ़ता जा रहा है युवाओ का आक्रोश


आगरा ।। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आंतकी हमले से खंदौली के हाजीपुर खेड़ा में लोगो ने गिजौली से मलूपुर शहीद स्थान से  खंदौली चौराहे तक पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, व पाकिस्तान के पीएम का पुतला जलाया, लोगों ने अब तक शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग की है। बुधवार दोपहर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और पुलवामा अटैक का बदला लेने की मांग की। इसके अलावा जगह-जगह प्रदर्शन करके लोगों ने आंतक के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान पीएम का पुतला फूंका।प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की है। अर्जुन पंडित, विष्णु, चंद्रमोहन, नरेश, योगेंद्र, उम्मेद, दीपक, सुरजीत,बहादुर, मानवेंद्र, आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.की अध्यक्षता मेें सिरसागंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया



फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में जिलाधिकारी के चार्ज लेने के बाद पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सिरसागंज में हुआ जिसमें जनता की विभिन्न समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और अधिकांश शिकायतों को आज ही मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन कर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। उन्होने जल निगम, सिंचाईं, नलकूप, पंचायती राज, समाज कल्याण, राशन, नगर पालिका, चकबन्दी, राजस्व विभाग आदि सभी विभागों के अधिकारियों को कडे़ निर्देश दियें है कि आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसी भी विभाग की कोई भी शिकायत लम्बित न रहें तथा शिकायतों को तत्परता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गम्भीर, अति गम्भीर, कुपोषित बच्चों का सत्यापन घर-घर जाकर सुनिश्चित करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में मिडडेमील, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था के बारे में बताया। प्रत्येक विभाग के अधिकारियों द्वारा गोद लिये गांवों का सभी व्यवस्थाओं हेतु सत्यापन कर फोटोग्राफ सहित फीडिंग करायें। सबसे अधिक कुपोषण वाले गांवों को चिन्हित करें। वसन्त लाल ग्राम लहरऊ की चकबन्दी की जमीन पर कब्जा हटाने के निर्देश चकबन्दी अधिकारी को दिये। आनन्द नगर निवासी राजू द्वारा पार्क के सौन्दर्यीकरण के बारे शिकायत पर तहसीलदार जांच कर आख्या देने के निर्देश दियें। निवासी ग्राम कटौरा देवेन्द्र सिंह का मकान तालाब की जमीन पर निर्मित होने की शिकायत पर एसडीएम को मौके पर जाकर लेखपाल द्वारा पैमाइश कराने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 90 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये, जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 2 दिव्यांगजन प्रमाण पत्र दिव्यांगों के परीक्षण कर जारी किये गये। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों से तत्परता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0एस0के0 दीक्षित सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहारा इंडिया परिवार ने पुलवामा में शहीद हुए भारत माता के वीर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन धारण श्रद्धांजलि दी


कन्नौज।। जनपद के सौरिख नगर में सहारा इंडिया परिवार के कार्यालय में आतंकवाद की नासूर हरकतों से पुलवामा में शहीद हुए भारत माता के वीर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर नगर के विभिन्न स्थानों से कैंडिल मार्च निकाला गया जिसमें आतंकवाद विरोधी नारे गूँजते रहे जिसमें सहारा इंडिया परिवार ने दुःख की घड़ी में शोक संवेदना प्रकट कर उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और घायलों को अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान सहारा इंडिया परिवार के शाखा प्रबंधक दिनेश सिंह व गिरीश कुमार त्रिपाठी सलीम खां नसीम अहमद कैलाश  राम जी भार्गव अखिलेश अवधेश कुमार क ई कार्यकर्ता  मैजूद रहें।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ की कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चार बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर की लाखों रुपए की डकैती



बदायूं ।। जनपद के बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में चार बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर की लाखों रुपए की डकैती। बताते चले कि बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में अमित सर्राफ की दुकान व मकान में चार बदमाशों ने जमकर धावा बोला और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती कर फरार हो गए आपको बता दें बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में लगातार पुलिस का गस्त भी रहता है लेकिन बदमाशों ने मकान के पीछे से प्रवेश कर छत के जीने की किवाड़ को कटर से काटकर घर में प्रवेश किया और तमंचे के बल पर लाखों रुपए की डकैती  को सफल बना दिया पीड़ित सर्राफ व्यापारी अमित ने बताया कि वह बरेली से ही आया था और बहुत सारा सामान भी ले कर आया था कि रात को लगभग 2:30 बजे घर के पीछे से बदमाश चढ़े और जीने की किवाड़ वेल्डिंग कटर से काटकर घर में प्रवेश कर लिया और तमंचे के बल पर डकैती कर फरार हो गए अमित ने बताया यह बदमाशों का तांडव लगभग दो ढाई घंटे घर में चला आपको बता दें इस तरह बिल्सी मुख्य बाजार में डकैती पड़ जाने से नगर में सनसनी फैल गई और व्यापारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है व्यापारियों ने 24 घंटे का समय दिया है और उन्होंने कहा अगर 24 घंटे के अंदर डकैती का खुलासा नहीं किया गया तो बिल्सी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा वही आपको बता दें लाखों रुपए की डकैती पड़ जाने से लोगों में खौफ पैदा हो गया है लोग अपने घर को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं घटना पर एसपी देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंच गए और एसपी देहात ने बताया दो थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर जल्द डकैती खोलने के निर्देश दिए है।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र