Translate

Sunday, February 17, 2019

नगर विकास मंत्री एवं जिलाधिकारी ने छोटे ककरा के पास पार्क एवं सामुदायिक भवन बनाये जाने हेतु जमीन का किया निरीक्षण



गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने छोटे ककरा के पास पार्क एवं सामुदायिक भवन बनाये जाने हेतु जमीन का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री ने छोटे ककरा के पास से पैदल चलकर सामुदायिक भवन एवं पार्क की जमीन देखने पहुँचे। उन्हें रास्ते में कच्ची रोड पर कीचड़ जलभराव मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे ककरा से बनने वाले पार्क तक रोड का प्रस्ताव तैयार कर लिया जाए ताकि रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराया जा सके। नगर विकास मंत्री ने सामुदायिक भवन एवं पार्क की जमीन का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्क एवं सामुदायिक भवन का प्रस्ताव तैयार किया जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्क के पास ही बाँध तट का निर्माण कराया जायेगा। श्री खन्ना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के विकास कार्य रूकने नहीं चाहिए, विकास कार्यों में गति लायी जाए। जनपद में जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, अपर नगर आयुक्त श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री रामजी मिश्र, सहायक नगर आयुक्त श्री एस0के0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

कुंभ के लिए बिलारी से श्रद्धालुओं की बस रवाना


बिलारी,मुरादाबाद।। प्रयागराज में दिव्य महाकुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की बस को उप जिला अधिकारी कुंवर पंकज ने झंडी दिखाकर रवाना किया। माघ शुक्ल पक्ष एकादशी को सब्जी पुर बिलारी, अमरपुर काशी विजयपुर मनोकामना प्रत्यक्षा देवी मंदिर आदि स्थानों के भक्त इसमें शामिल हैं। श्रद्धालु अंबेडकर पार्क पर एकत्रित हुए वहां से बस में बैठ कर प्रयागराज को रवाना हुए। पंडित हरीश तिवारी ने सभी को सूखी मेवा का प्रसाद वितरण किया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में सभी भक्तजन ढ़ोलक बाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए रवाना हुए। श्रद्धालुओं में निर्मल प्रजापति डोरीलाल वीरपाल सिंह योगेश पांडे गायत्री तिवारी मुन्नी पांडे कांति देवी निधि अमित गुप्ता वरुण गुप्ता सुरेश शर्मा विनोद कुमार मिश्रा अंगूरी देवी कुंदन सिंह वीरवती सैनी रामादेवी आदि श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक की टक्कर से बच्चा हुआ घायल


कुंदरकी, मुरादाबाद।। एसबी ज्ञान पब्लिक स्कूल भीकनपुर कुल वाड़ा के अरुण 11 पुत्र ओमप्रकाश निवासी लधुपुरा कक्षा 4 के छात्र हैं। स्कूल से अपने घर जा रहा था तभी तेज रफ्तार आ रही बाइक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को 108 एंबुलेंस है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ख्योरा कटारी गांव में निकाला गया कैंडल मार्च


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर ।। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद ख्योरा कटरी के दुर्गा पुरवा गांव स्थित पूर्णागिरि माता मंदिर से विशाल कैंडल मार्च निकाला गया । यह कैंडल मार्च  शिव दीन पुरवा भगवानदीन पुरवा गिल्ली पुरवा दुर्गा पुरवा होता हुआ गंगा बैराज हाईवे पर संपन्न हुआ इस कैंडल मार्च में कटरी के हजारों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया सभी ग्रामीण हाथों में कैंडल हुए थे  कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए जा रहे थे गांव के प्रधान अशोक कुमार निषाद ने इस इस घटना पर दुख जताते हुए कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से रवि निषाद( गुड्डू) सिपाही लाल निषाद राज कुमार निषाद एडवोकेट शिव कुमार निषाद एडवोकेट अजय कुमार निषाद रमेश निषाद राम चंद्र निषाद सुनील निषाद अजय कुमार निषाद मौजूद रहे ।

पाक को सबक सिखाने की माँग तेज


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपूरा तिराहे पर फूकगया पाकिस्तान का पुतला जनता में दिखा भारी आक्रोश पाकिस्तान मुर्देबाद के लगे नारे वही मौजूद अवनिश शुक्ला प्रेम कुमार महेन्द्र कुशवाहा ने कहा कहाँ गई रॉफेल कहाँ गई धनुष आखिर किस दिन काम आएगी केबल लेकर शोपीस में रखदिए गए औजार

कैंडिल मार्च दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई


बरवर, लखीमपुर खीरी।। पुलवामा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण किये गये हमले में शहीद हुए जवानो को कैंडिल जलाकर 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।।पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगते हुए कैंडिल मार्च निकाल कर गांधी चबूतरे पर समापन किया गया। इस हृदयविदारक घटना में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देकर सभी ने नमन किया। इस मौके पर सभाषद राहुल शुक्ला,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता,यस वर्मा,लल्लू गुप्ता,सुनील गुप्ता अफरोज बेग नगर के सभी समुदायों के लोग सम्मिलत हुए।उक्त कार्यक्रम विपिन गुप्ता की अगुआई में सम्पन्न हुआ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्धन कन्या के विवाह में की मदद


शाहजहाँपुर।। सर्व समाज सेवा समिति के सक्रिय पदाधिकारी जिलाध्यक्ष कुलदीप कनौजिया के द्वारा संज्ञान में लाया गया कि चौक निवासी एक गरीब कन्या का विवाह 24 फरवरी को होना है। इस निमित्त समिति ने इस कन्या के विवाह में मदद करने की योजना बनाई। जिस हेतु समिति के पदाधिकारी व सदस्य कल16 फरबरी को सायं 4.00 बजे मुन्नुगंज फाटक पर एकत्र होकर कन्या के निवास पर गए और वहां जा कर कन्या के जरूरत का सामान समिति की महिला सदस्य श्रीमती रुचिता गुप्ता द्वारा उन्हें दान किया गया। दान किये गए सामान में एक डिनर सेट, साड़ियां, मेकअप का सामान व नगद रुपए दिए। कन्या के परिवार ने समिति को धन्यवाद दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी, प्रदेश सचिव  तापस गुप्ता,प्रदेश कोषाध्यक्ष रोबिन गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता मानस दीक्षित,महानगर उपाध्यक्ष मोनू रस्तोगी आदि अदृश्य सदस्य उपस्थित रहे।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बमरौली कटारा में पाकिस्तानी का पुतला दहन क्या गया



आगरा ।।  बमरौली कटारा पूलवामा के आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ऊपर  आतंकवादी हमले बाद मारे गए वीर सपूतों की याद अरे कोई रो रहा है बमरौली कटारा पर रविवार को युवाओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका पाकिस्तान आतंकवादी नारा लगाते हुए युवाओं का जोश देखते हुए  उनकी देश की सरकार से एक ही मांग की कि बदला चाहिए उन्हें आश्वासन नहीं बदला चाहिए इन युवा प्रधानमंत्री से मांग की यह भी देश सेवा के लिए युद्ध  कर जाने को तैयार हैं युवाओं में- अनिल शर्मा,सुनील गहलोत, जेपी शर्मा,जितेंद्र दिवाकर, सचिन राणा,कुलदीप,अभिषेक जाटव, आदि लोग शामिल रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नम आंखों से दी गई शहीद कौशल को अंतिम विदाई

शहीद की शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जब तक सूरज चांद रहेगा कौशल तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंजा कहरई


आगरा।। श्रीनगर के पुलवामा में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल कुमार रावत को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई देर रात करीब 2:00 बजे शहीद कौशल रावत का सब उनके पैतृक गांव कहरई पहुंचा सब के गांव पहुंचते ही परिवार कोहराम मच गया आज सुबह 9:00 बजे उनके अंतिम दर्शन को भारी संख्या में जनसैलाब उमर पड़ा सुबह से ही  जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ,  डीआईजी लव कुमार ,समेत जिले के सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कमान संभाली शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय,  सांसद प्रतिनिधि चौधरी रामेश्वर सिंह पूर्व मेयर अंजुला  सिंह माहौर ,विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, हेमलता दिवाकर जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, कांग्रेश के उपेंद्र सिंह ,रामसकल गुर्जर सपा जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव , फतेपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने श्रद्धांजलि दी अंतिम दर्शन के दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के  लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शव यात्रा को  पूरे  गांव में घुमाया और गांव में ही शहीद के पैतृक जमीन पर उनका अंतिम संस्कार हुआ शहीद के बड़े बेटे अभिषेक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी थी पूर्व सैनिक सम्मान के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने अंतिम सलामी दी।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ़ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद की बड़ी बेटी ने अपने पिता को अंतिम मुखाग्नि दी



कन्नौज।। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कन्नौज जिले का लाल शहीद प्रदीप सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तिर्वा तहसील के अजान गांव में पंहुचा। शहीद प्रदीप के अंतिम दर्शन के गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा और शहीद का पार्थिव शरीर उतरते ही भारत माता की जय के नारे लगे और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। वही शहीद का शव देखते ही परिजनों में चीक-पुकार मच गई सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शहीद की अंतिम विदाई में जिले के सभी आला अधिकारी सहित भाजपा के राज्य मंत्री संदीप सिंह व अर्चना पांडये ने भी नम आँखों से शहीद प्रदीप सिंह को अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के समय सबसे ज्यादा हृदय विदारक दृश्य सामने आया यहाँ शहीद की बड़ी बेटी अपने पिता को अंतिम मुखाग्नि दी,जिसको देखकर वहां खड़े हर किसी की आंख में आंसू आ गए एक महिला पुलिस कर्मी में अपने अंशु रोक नहीं पाई। शहीद प्रदीप को कोई बेटा नहीं है उसके दो बेटिया है जिसके चलते बड़ी बेटी ने अपने शहीद पिता को रोते रोते अंतिम विदाई दी। शहीद प्रदीप सिंह का पूरा राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र