Translate

Tuesday, February 12, 2019

अबैध शराब का कारोबार चरम पर ,प्रशासन मौन


कन्नौज ।। जनपद में अबैध कच्ची शराब खुलेआम बिक्री रही है और आबकारी विभाग अंजान बना हुआ है। वही अबैध शराब की बिक्री के बाद अब कच्ची शराब की भी मांग बडा रही और जनपद में जगह जगह कच्ची शराब की भट्टियां धधक रही है । देखा जाए तो शराबियों की बढ़ रही तादाद में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में नजर आ रही है वही छिबरामऊ कोतवाली के सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र में गांव चन्द्रपुर में जमकर जहरीली कच्ची शराब की बिक्री जोरो पर है।।


अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

Monday, February 11, 2019

मृतक मजदूर के परिजन को मुआवजा न मिलने को लेकर कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल,जिलाधिकारी से की मुआवजे की मांग


शाहजहांपुर। जनपद में सोमवार को दून इंटरनेशनल स्कूल के मृतक मजदूरों के परिजन को जिला प्रशासन एंव राज्य सरकार द्वारा मुआवजा न मिलने को लेकर कार्मिक अनशन  व कलेक्ट्रेट में बैठ कर भूख हड़ताल शुरुआत की ।जानकारी के अनुसार दून इंटरनेशनल स्कूल में बिल्डिंग निर्माण के दौरान हादसे में मजदूरों की मौत हो गयी थी।जिस घटना में मृतक आश्रितो अभी तक न तो कोई मुआवजा मिला न अभी दोषी लोगों को जेल भेजा गया जबकि जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर कहां था कि हम दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा । 10-10 लाख का मुआवजा दिया जायेगा मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसमें क्रमिक अनशन पर भूख हड़ताल बैठे - गंगा देवी w/oजगदीश निघोना मकरंद पुर सीमा पत्नी विजयपाल कटिया रज्जब, गंगा देवी ,सीमा देवी ,सुदामा ,सरिता, मेंनिका शर्मा ,गोदावरी, कुनेन्द्र पाल सिंह जगदीश, संगीता अन्य लोग शामिल हैं।


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिका व बाल गृह में मनाई बसंत पंचमी




शाहजहाँपुर।। समाज के वंचित लोगों की मदद में सदैव तत्पर सर्व समाज सेवा समिति ने इस बार बालिका व बाल गृह में बच्चों के साथ बसंत पंचमी का त्योहार मनाया। प्रदेश सचिव तापस गुप्ता ने बताया कि  10 फरबरी की सुबह समिति के कुछ सदस्य मिष्ठान, नमकीन बिस्कुट के पैकेट के साथ बाल गृह पहुंच गए। वहाँ जा कर बच्चों को बसंतोस्तव के बारे में जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने बच्चों को यह आश्वासन दिया कि समिति उनके परिवार की तरह है। वे स्वमं को परिवार से अलग न समझें ।  जिसके बाद उनको मिष्ठान व अन्य सामिग्री बांटी। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। जिसपर बालिका गृह प्रबंधक श्री  सूरत सिंह जी ने आभार व्यक्त किया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला महासचिव रवि चौधरी के नेतृत्व में तमाम युवाओं ने बिचपुरी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की



आगरा।। जिलाध्यक्ष शिवराम यादव युवजन सभा समाजवादी पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार जिला महासचिव रवि चौधरी के नेतृत्व में तमाम युवाओं ने बिचपुरी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और फिर रवि चौधरी अपने तमाम समाजवादी साथियों के साथ पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री रामवीर उपाध्याय जी के निवास शास्त्रीपुरम पहुंचकर श्री रामवीर उपाध्याय जी व सांसद सीमा उपाध्याय जी वह उनके सपुत्र चिराग उपाध्याय जी का फूल मालाओं से स्वागत किया और फतेहपुर सीकरी लोकसभा से जोरदार तरीके से चुनाव लड़ने का आह्वान किया वह सभी समाजवादी साथियों ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का वादा किया वह समाजवादी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी के नारे लगाए

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

श्यामों स्थित मुखिया जी टेंट पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 400फार्म भरे ,लगी भारी भीड़



आगरा । श्यामो स्थित मुखिया जी टेंट हाउस पर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने किसानो के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 400 फार्म भरे तथा बंचित किसान भाइयो की लिस्ट भी बनाई ।कल भी केम्प लगाकर फार्म भरे जायेगे ।तथा 541 बंचित किसानो लोगो की लिस्ट जिलाधिकारी को भेजी जिसमे मांग की गई है क़ि जल्द इन लोगो की लिस्ट जारी की जाय ।दूसरी ओर श्री लोधी ने बताया है कि गांव मे 20% लोग ऐसे है जिनके पिता या माँ की मृत्यु कई बर्ष पहले हो चुकी है लेकिन उनके बारिसो के नाम अभी तक खतोनी पर अंकित अंकित नही है जिससे बहुत से किसानो को लाभ मिलने मे दिक्कत आ रही है श्री लोधी ने अबिलम्ब केम्प लगा कर बारिसो के नाम अंकित कराये जाने की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मिलावटी और बनावटी दूध की बिक्री खुलेआम,प्रशासन मौन


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा।। जनपद के थाना बरहन के ग्राम गुतलासन में जहरीला मिलावटी दूध बनाकर बेचने का मैसेज लगातार वॉट्सऐप पर शेयर हो रहा है. मैसेज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए एक प्रार्थना पत्र लिखा गया है. उस पत्र में साफ लिखा गया है कि जो हमारे गांव गुतलासन में श्री सोरन बाबा के यहां मिलावटी और बनावटी दूध की बिक्री खुलेआम हो रही है जिसका उपयोगकर्ता को सेहत पर क्या प्रभाव होता है इसे शासन प्रशासन सब कोई जानता है लेकिन फिर भी किसी तरह की अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई और जब लोगो ने इसका विरोध बाबा के छोटे लड़के से किया तो उसने तो कहा कि हम तो ऐसे ही अपना काम करेंगे तुम जो करना चाहो वो कर लो हम ये काम ऐसे ही नहीं करते हैं इसी काम के लिए ऊपर तक लेन देन के साथ साथ सेटिंग भी करते हैं।इसकी जांच अपने स्तर से करके आगे की कार्रवाई करें" वाइरल मैसेज में साफ तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सेहत के साथ करने के मामले में गुहार लगाई है.अब देखना ये होगा कि सरकार काला धधां करने वाले के खिलाफ क्या कदम उठायेगी या नहीं।।

खेतों में रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गये छात्र और छात्राए


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा।। जनपद के देहात क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया जहाँ शहर के प्रेमी जोड़े शहर में बना रहे थे चॉकलेट डे एक जोड़ा खेत में बना रहा था रंगरलिया खेतों में बनी झोपड़ी में मना रहे थे रंगरेलिया थाना बरहन के आबलखेड़ा नयाबास रोड के पास आलू के खेत पर बनी त्रिपाल की झोपड़ी में दो छात्राएं और छात्र रंगरेलियां मना रहे थे साडो के आतंक के चलते खेतों की किसान दिन रात रखबाली करने में लगे हुए हैं किसान खेत की दूसरी मेड की तरफ गया था उसी का फायदा उठाकर छात्र-छात्राएं त्रिपाल की बनी झोपड़ी में घुस गए और रंगरेलियां मनाने लगे किसान ने समझा कि त्रिपाल के अंदर कोई साड घुस गया है और त्रिपाल को फाड रहा है किसान दौड़ा दौड़ा भागा और झोपड़ी के पास आकर चिल्लाने लगा और डंडों से झोपड़ी को पीटने लगा लेकिन झोपड़ी के अंदर सांड नहीं स्कूल के छात्र और छात्राएं निकली किसान ने उनको रंगे हाथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया काफी विन्नत करने के बाद छात्र छात्राएं भाग खड़े हुए लेकिन एक मोबाइल पड़ा छोड़ गए किसान ने  उस मोबाइल को पुलिस को सौंप दिया लेकिन यह नहीं पता चल सका कि छात्र-छात्राएं किस गांव के थे इस मोबाइल के आधार पर छात्र और छात्राओं को ढूंढने में लगी।

जब डम्फर में लगी आग-जान बचाकर कूदे तीन सवार होते होते बच गया एक बडा हादसा



फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला  रोड टापा खुर्द पर बन रहे एक मकान में बीती रात मिट्टी डालने आये एक डम्फर में अचानक उसका पिछला हिस्सा उठने पर मकान के ऊपर से जा रही 11 हजार की लाइन से छू जाने से आग लग गई।स्थिति देख चालक और उसके दो सहयोगी जो आगे बैठे। थे शीशे जो तोड़कर बाहर निकल आये। इस तरह तीनो बाल बाल बच गए साथ ही ये भी बताया गया इस दौरान फायर बिग्रेड को भी फोन किया गया वह काफी लेट आयी। गनीमत यह रही कि डम्फर से तीनों सवार कूद गए वरना आग के साथ लगे करंट में झुलस सकते थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकलव्य इण्टर कालेज का रजत जयंती कार्यक्रम सम्पन्न



अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आजमगढ़।। एकलव्य शिक्षा एवं सेवा न्यास द्वारा संचालित एकलव्य इंटर कॉलेज ने अपना रजत जयंती कार्यक्रम बड़ी भव्यता के साथ मनाया। इस शुभ अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता व सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें अलग - अलग जनपदों के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही रंगोली, नृत्य, गायन, नाटक मंचन सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ विद्यार्थिओं ने दी । विजेता छात्र / छात्राओं को नगद धनराशि सहित मैडल व ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें कॉलेज प्रशासन ने सम्मानित किया। वहीं शिक्षकों, साहित्यकारों, कलाकारों व समाजसेवी प्रबुद्धजनों को स्मृतिचिह्न व सम्मान पत्र प्रदान किये गये ।कार्यक्रम आयोजक रामसूरत बिंद (एकलव्य इण्टर कॉलेज - संस्थापक व प्रबंधक) ने अपने संक्षिप्त उद् बोधन में कहा कि, उन्हें शिक्षा से बहुत गहरा लगाव शुरू से ही रहा है, वे 23 जनवरी 1994 से कॉलेज की स्थापना करके गरीब छात्र - छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की पूर्ण व्यवस्था अपने कॉलेज के माध्यम से करते आ रहे हैं ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ( अध्यक्ष - बृजलोक अकादमी), अतिविशिष्ट अतिथि एस. डी. ओमी (संगीतकार), विशिष्ट अतिथि चन्दन साहनी (लेखक)। मंच संचालन बुधिराम बिंद ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश कुमार ने की, कार्यक्रम सहयोगी रहे कमलेश बिंद, वेदप्रकाश, सर्वजीत बिंद, प्रभावती देवी, वर्षा बिंद व प्रतीक्षा बिंद ।कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव - रामनैन बिंद, सतीश गौड, विनोद प्रजापती, चन्द्रभान बिंद, महेन्द्र बिंद, सहादुर यादव, हरिवंश कुमार, रविन्द्र कुमार आदि । कार्यक्रम के अंत में सुस्वादु भोजन की पूर्ण व्यवस्था सभी के लिए की गई ।कुलमिलाकर कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। 

रिपोर्ट :- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा 

Sunday, February 10, 2019

गांव में निवास करती है भारत माता : भैया जी जोशी

अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर के अंतिम दिन आरएसएस के सर कार्यवाहक भैया जी जोशी ने किया रविंद्र नगर का ग्राम दर्शन

ग्राम दर्शन के दौरान सर कार्यवाहक ने किया गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण




दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर में चल रहे आरएसएस के अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर में सहभाग करने आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने आज शिविर के अंतिम दिन ग्राम दर्शन के अंतर्गत ग्राम रविंद्र नगर का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने गांव के मुख्य चौराहे पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया तथा  गांव के काली मंदिर में पूजन अर्चन के उपरांत ग्राम वासियों को संबोधित किया ग्राम दर्शन के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर 8 फरवरी से मियांपुर रविंद्र नगर में आयोजित किया जा रहा है शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी भी सहभाग कर रहे हैं आज शिविर के अंतिम दिन भैया जी जोशी ने ग्राम रविंद्र नगर में ग्राम दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रमण किया उन्होंने गांव के मुख्य चौराहे पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया इस दौरान विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे इसके बाद सर कार्यवाहक भैया जी जोशी गांव के काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजन अर्चन कर ग्राम वासियों को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत माता गांव में निवास करती हैं उन्होंने कहा कि रविंद्रनगर में गांव का दर्शन कर मन प्रसन्न हुआ सभी ग्राम वासियों के हृदय में सामूहिकता की भावना है यहां बाहर के कार्यकर्ताओं का अतिथियों की भाँति स्वागत किया गया है प्रेम हृदय के अंदर होता है गांव का दर्शन मतलब ग्रामीणों का दर्शन पूरे गांव की संस्कृति में रविंद्र नाथ टैगोर अरविंद घोष बंकिम चंद्र चटर्जी स्वामी विवेकानंद और स्वामी प्रणवानंद की संस्कृति की झलक मिलती है उन्होंने कहा कि वंदे मातरम भी बंगाल से आया है और स्वामी विवेकानंद का उद्घोष गर्व से कहो हम हिंदू हैं तथा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की कविताएं इस गांव की संस्कृति में पूरी तरह चरितार्थ होती हैं उन्होंने कहा कि सभी भाषाओं की जननी संस्कृत है  देश में  विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं लेकिन सभी भाषाओं में 50% शब्द संस्कृत के होते हैं उन्होंने कहा कि हमें देश को जगाना है और शक्तिशाली बनाना है जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी भारत माता की जय होगी तथा भारत परम वैभव के शिखर पर पहुंचेगा मंदिर प्रांगण में सरकार्यवाहक भैया जी जोशी ने गांव की दो बुजुर्ग महिलाओं मैना देवी व सरला को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इसके अलावा गांव के विकास में योगदान देने वाले सीआर विश्वास ,साधन राम ,तपन ,राकेश सरकार ,सुशील मंडल, देवव्रत मंडल, गोविंद मंडल, सरगम सरकार, तथा घोरपड़े सरकार जो गांव के विकास में योगदान दे रहे हैं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ग्राम दर्शन के दौरान पूरे गांव में बंगाली संस्कृत की भरपूर झलक दिखलाई पड़ी जब ग्रामीण महिलाओं ने जगह-जगह पुष्प बरसाए शंख ध्वनि के साथ सर कार्यवाह का स्वागत किया इस अवसर पर  क्षेत्र कार्यवाह रामकुमार, प्रांत संघचालक डॉधर्मेश, समग्र ग्राम विकास योजना के भारत प्रमुख डॉ दिनेश ,प्रांत कार्यवाहक डॉक्टर अनिल ,प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ,क्षेत्र प्रचारक अनिल, जिला संघचालक अमित भसीन क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह,  गोला जिला के बौद्धिक प्रमुख ऋषि कांत त्रिवेदी ,कोविंद वर्मा, अरुण शुक्ला, अजय कटियार सहित महाराष्ट्र गुजरात हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा बंगाल असम मिजोरम त्रिपुरा चंडीगढ़ दिल्ली से आए समग्र ग्राम विकास स्वयंसेवक मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------
3 दिवसीय अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर में देश के कोने-कोने से आए कार्यकर्ता ग्राम रविंद्र नगर के ग्रामीणों के मेहमान बने प्रत्येक घर में एक या दो कार्यकर्ताओं ने निवास किया तथा ग्रामीणों ने उनका भरपूर स्वागत किया 3 दिनों तक लगभग प्रतिदिन 600 से 700 लोगों का नाश्ता भोजन गांव की महिलाओं ने ही तैयार किया और सभी ने सामूहिक भोज किया यहां तक कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने भी अपना निवास एक ग्रामीण के घर में ही बनाया कुल मिलाकर पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश ब बंगाल की मिली जुली संस्कृति का भव्य स्वरूप देखने को मिला।
----------------------------------------------------
ग्राम रविंद्र नगर मियांपुर में देश विभाजन के बाद आए हुए बंगाली परिवारों को बसाया गया था आज यह गांव पूरे उत्तर प्रदेश में एक मिसाल बना हुआ है इस गांव को आदर्श ग्राम के लिए राष्ट्रपति द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है पूरे गांव में आपको कहीं भी नालिया नहीं मिलेंगी सभी घरों का पानी गड्ढों से अंदर जाकर भूजल को रिचार्ज करता है गांव के अधिकतर मकान कच्चे हैं लेकिन स्वच्छता ऐसी के देखते रह जाओगे अभी 26 जनवरी को इस गांव के विद्यालय को पूरे जिले में स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है विदित हो की ग्राम मियांपुर रविंद्र नगर के विद्यालय को स्थानीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने गोद ले रखा है।