Translate

Saturday, September 22, 2018

हाजी अब्दुल जमील (जाजऊ वालों) व अहले परिवार की जानिब से शहादत ए हुसैन (मुहर्रम) के मोके पर यौम ए आशुराह की दुआ व लंगर शर्बत के साथ इस्तकबाल कार्यक्रम में जमाते अलविया हिंद व अलवी एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी के साथ साथ सर्व समाज हजरात ने शिरकत की

आगरा ।। हाजी अब्दुल जमील अलवी (जाजऊ वालों) व अहले परिवार की जानिब "ख्वाजा गरीब नवाज होटल" कमाल खां जगनेर रोड, आगरा पर शहादत ए हुसैन (मुहर्रम) के मौके पर यौम आशुराह व लंगर शर्बत व इस्तकबाल का कार्यक्रम किया गया जिसमें दोपहर 1 बजे हाफिज अब्दुल नुवैद (जाजऊ वालों) की जेरे निगरानी में "यौम ए आशुराह" की दुआ की गई। जिसमें मुख्य रूप से हाजी अब्दुल जमील, SSI (जी आर पी) रईस अहमद, अब्दुल सलीम, अब्दुल यामीन ऐजाजी, मोहम्मद अली मुल्लाजी (FCI वाले) शकील उस्मानी (मनिया वाले) अब्दुल हफीज अलवी, गुलशेर भाई, अमीरो भाई, इब्राहिम भाई, अब्दुल जावेद, नन्ना शाह मास्टर, अब्दुल नुवैद, व अब्दुल कदीर अलवी आदि ने शिरकत की। फिर जुमा के लंगर व शरबत (शबील) के साथ साथ अखाड़े वाजों ताजियेदार व जिम्मेदार हजरात का इस्तकबाल किया गया। जिसमें जगनेर रोड स्थित मलपुरा, धनौली, मुल्ला की प्याऊ, नरीपुरा, बारह बीघा, शिव नगर  के आस पास के क्षेत्रों से आये ताजिये को सराय ख्वाजा स्थित करबला मे सुपुर्द ए खाक कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।कार्यक्रम में हाजी अब्दुल जमील, अब्दुल सलीम, अब्दुल यामीन ऐजाजी, व जमाते अलविया हिंद व अलवी एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी,  सोसायटी के जिलाध्यक्ष जाफर अली, सोसायटी के महानगर अध्यक्ष डा हनीफ शाह अलवी, S I B  न्यूज चीफ सद्दाम अलवी (पत्रकार), सचिव अनवर अली बिरयानी वाले, शाकिर शाह, निजाम अली नेताजी, अल्लानूर उस्मानी, अब्दुल हफीज, मोहम्मद अली मुल्लाजी (F. C. I वाले), हबीब मुल्लाजी (सायपुरा वाले), आकोश अलवी, गुलशेर अलवी, हबीब शाह (दिगरोता वाले), निसार अब्बासी (अमर मोटर्स वाले), शाहिद मुल्लाजी, हनीफ भाई (राजाखेडा वाले), साबू पेंटर, मौहम्मद अली ड्राईवर, निजाम मुल्लाजी (खानुआ वाले), लियाकत अली उर्फ काने साहब, साबू चक्की वाले, बरकत मास्टर (आशा बैंड वाले,) मालिया भाई, मुन्ना मास्टर, मुनव्वर अली, नन्ना शाह मास्टर, नसीर शाह (सादाबाद वाले) आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था अब्दुल समीम अलवी, शब्बीर शाह, अब्दुल शरीफ, गुल्ला शाह, नैमी चंद, अब्दुल बसीम, निसार शाह अलवी, आशिक अली, अब्दुल जुनैद, अब्दुल जावेद, अब्दुल मुहीद, अब्दुल सरफराज, अब्दुल आदिल, अब्दुल रिहान, अब्दुल जीशान, अब्दुल रहमान, अब्दुल फैजान आदि ने संभाली।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिर देखने को मिली मानवता की मिशाल

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी क्षेत्र के समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी ने जन सर्म्पक के दौरान एक गॉव के वृद्ध गरीब ग्रामीण की जिला अस्पताल मे अपने निजी वाहन से भर्ती करवा कर इलाज का पुरा जिम्मा लेकर ठीक करवाने का दिया आश्वासन। जिससे वृद्ध के परिजनो के चहरे खिल उठे इसी तरह समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी के तमाम कारनामो से लोग उनकी सराहना करते है इस समय समाज सेवी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी लगातार जनता से जन सर्म्पक कर उनकी समस्याओ को जानने का कार्य कर रहे है और लोगो की तमाम समस्याओ को शासन -प्रशासन तक पहुने का कार्य भी बखूबी कर रहे है। जिस सम्बंध मे मीडिया कर्मीयो ने उनसे जानकारी चाही तो उन्होने कहा मानव वही है जो मानव के काम आये मुझे किसी का लालच नही मै नेता नही जनता का सेवक हू इसलिए मेरा फर्ज बनता है हर व्यक्ति की मद्दत करना मै जनता के साथ-साथ शासन-प्रशासन की भी सहायता करता हूं जहा हमारे जिम्मेदार लोग नही पहुच पा रहे है य किसी बजह से उन्हे जानकारी नही हो पा रही है और जनता परेशान है तो मै अपना पुर्ण प्रयास उन गरीब जनो की समस्या को समाज और शासन-प्रशासन के सामने लाकर उजागर करता हूं।अगर मुझमे कोई त्रुटि आप सबको देखने को मिलती है तो मुझे शीघ्र ही अवगत करवा दे मै हर सम्भव प्रयास कर उसका सुधार करूगा।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने गणेश वन्दना की, हुआ भव्य स्वागत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद के टिकरा में गणेश महोत्सव में सपा के पूर्व विधायक मुनीन्द नाथ शुक्ला ने श्रद्धापूर्वक  गणेश भगवान की आरती की देर तक चले धार्मिक अनुष्ठान मे श्री शुक्ला रम से गए।बाद मे टिकरा के पूर्व प्रधान रमेश अवस्थी , विनोद शुक्ला ,छुन्ना तिवारी बन्सी सविता अन्सुल पाण्डेय ने मिलाओ से भव्य स्वागत किया।

शुक्रवार को शाम खांडा स्थित करबला में नम आंखों के साथ ताजिया सुपुर्द-ए-खाक किये गये

आगरा।। जनपद के खांडा गांव में जुलूस का कई जगह हिंदू मुस्लिम लोगों ने स्वागत किया। वहीं जुलूस के साथ चल रहे युवा मातमी धुन पर हैरतअंगेज प्रदर्शन कर मातम मना रहे थे। सुबह स्थानीय खांडा मस्जिद से प्रारंभ हुआ जुलूस खांडा बाजार , में होता हुआ जलेसर रोड़ स्तिथि करबला पहुंचा, जहां पर चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह मय पुलिस फोर्स के मुस्तैद रहे। वहीं ग्रामप्रधान उमेश यादव ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया। इसके बाद वहां से जुलूस गुरुदयाल इंटर कालेज होता हुआ  जलेसर रोड़ सैयद खांडा में स्थित करबला पहुंचा, जहां पर स्थित गड्डा खोदकर ताजियों को सुपर्द-ए-खाक किया गया। जुलूस में शामिल ताजियों में मातमी धुन बज रही थी वहीं जुलूस के साथ चल रहे युवा जहां कांच की रौड व सांकरों से अपनी पीठ पर मारकर मातम व्यक्त कर रहे थे। ताजियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पूरे दिन सड़कों पर बैठकर ताजिया का नजारा देख रही थीं। जुलूस के साथ अरमान खान, कामिल कुरेशी, कप्तान खान, नत्थू खान,आदि लोग साथ चल रहे थे वहीं जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ चल रहे थे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप जिला अधिकारी मोहम्मदी ने मोहम्मदी महाविद्यालय एवं गन्ना किसान महाविद्यालय में युवाओं को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने तथा मतदान करने को लेकर जागरूक किया

लखीमपुर खीरी।। जनपद के मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान 2018 के अंतर्गत उप जिलाधिकारी मोहम्मदी बी.डी. वर्मा द्वारा मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी व गन्ना किसान महाविद्यालय में उपस्थित होकर युवा मतदाताओं को मतदान करने एवं मतदाता सूची में अपने नाम अंकित कराए जाने हेतु जागरुक किया गया इस मौके पर मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ वह गन्ना किसान महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ व सचिंद्र दीक्षित व तौहीद अली  उपस्थित रहेl

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी खीरी बड़े ही अदवो ऐहतराम के साथ निकाला गया दसवीं मोहर्रम ताजियों का जुलूस

जो जवा बेटे की मैयत पर ना रोया वह हुसैन
जिसने सब कुछ खोकर  कुछ ना खोया वह हुसैन

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील में बड़े ही अदवो ऐहतराम के साथ 10वीं मुहर्रम ताजियों का निकाला गया जुलूस मोहल्ला सरैया एक लाख वाले वाग  मोहम्मद मजीद के मकान के पास से निकला ताजिया जुलूस पूरे मोहल्ले और मंडी का भ्रमण करके  शाहजहांपुर रोड पर आकर  गरवा पुर के लिए करेंगे प्रस्थान जहां मेले में 2 घंटे ताजियों का मिलाप होने के बाद सभी ताजिया दार 6:00 बजे कर्बला की ओर रवाना होंगे कर्बला पहुंचकर 7:00 बजे समापन इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास सूफी शरीफ मियां मोहम्मद मजीद निसार अली इरशाद अली इरफान सदाकत नौशाद कादर खान सरताज मास्टर शब्बीर डॉक्टर इसरार खां  प्रमुख रूप से सुरक्षा में उपजिलाधिकारी बीडी वर्मा सीओ विजय आनंद. कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज जेपी यादव एस आई रवी  वालियन आरक्षी दिलीप कुमार महिला आरक्षी हिना सैनी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा वहीं नगर पालिका परिषद का साफ सफाई को लेकर सहयोग रहा अधिकारी व कर्मचारी भी जुलूस के साथ साथ रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरक्षण बना नासूर फिल्म अपनी पूरी तैयारी में

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के निवासी बीएल द्विवेदी ने हिन्दुस्तान मे आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बनी, बी.एल.द्विवेदी की फिल्म - आरक्षण बना नासूर , के गानों की रिकाडिन्ग व सारी शूटिंग संपन्न ,फ़िल्म  अक्टूबर मे रिलीज होकर दर्शकों के बीच आने की तैयारी मे है ,फ़िल्म की कहानी - जाति रूपी आरक्षण के धुंऐं से देश मे बटते- टूटते और सिसकते परिवारों पर आधारित है । फ़िल्म का निर्देशन और मुख्य अभिनय- बी एल द्विवेदी ,ने किया है , तथा फ़िल्म की कहानी और गीतों को बी.एल. द्विवेदी ने ही लिखे है , फ़िल्म मे अन्य मुख्य कलाकारों '' मोहन त्रिवेदी ,शरद यादव , रिंकू शुक्ला , मो .इकवाल ,अक्षिता गुप्ता ,सुमति मिश्रा आदि हैं।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साड़ के हमले से इस्पेक्टर अछनेरा घायल हुए, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

आगरा ।। अछनेरा में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक बडी घटना घटीत हुई सड़क पर घूम रहे आवारा साडो के कारण शुक्रवार को बड़ी घटना हुई अछनेरा चौराहे के पास सांड ने इस्पेक्टर गिरीश चन्द्र गौतम पर हमला बोल दिया वह करीब चार पाँच फीट ऊपर उछलने के बाद सड़क पर नीच गिर गये उनके कमर पैर औऱ हाथ मे चोट आई है।उन्हें शहर के नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस्पेक्टर अछनेरा गिरीश चन्द गौतम मोहर्रम का जुलूस निकलवा रहे थे।वह जुलूस मे आगे थे।अचानक उन्हें शोर सुनाई पड़ा उन्हें लगा की कोई बात हो गई।जैसे ही पलट कर इस्पेक्टर ने देखा इतने में साडो ने उनके ऊपर हमला कर दिया साडो ने हवा में उछाल दिया वह सीधे सड़क पर गिरे जुलूस में चल रहे लोगों ने दौड़कर उन्हें उठाया हर कोई घबरा गया उन्होंने बताया कि गिरते समय सिर्फ एक ही कोशिश रही थी सिर जमीन से नही टकराए डॉक्टर ने बताया कि कोई खतरे की बात नही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिन्दू जागरण मंच का किया गया विस्तार

बिलारी मुरादाबाद। हिन्दू जागरण मंच संगठन विस्तार के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता मेरठ से आये पिरानतिये मंत्री गोपाल ने की।जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने युवा वाहिनी की घोषणा की ।नगर के सुमित टंडन को जिला उपाध्यक्ष और नगर प्रभारी सुदीप चौधरी ,राहुल चौधरी जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया ।कपिल चौधरी,विकास गुप्ता,प्रेम कश्यप को जिला महामंत्री हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी बनाया गया ।थाना संयोजक और सह संयोजक की घोषणा की ।बिलारी नगर अध्यक्ष आकाश गुप्ता,नगर महामंत्री ठाकुर मनोज सिंह,रोहित चन्द्रा को नगर अध्यक्ष युवा और रंजीत सिंह को महामंत्री बनाया गया ।जिला महामंत्री सिद्धार्थ शेखर,जिला प्रचार प्रमुख तेजभान सिंह राघव,समपर्क प्रमुख प्रेम शंकर यादव, नरेश यादव,कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता आदि ने भाग लिया ।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना वेतन के पूरी रात चौकीदारी करते हैं अग्निराज, वहीं खाकी वर्दी वाले उड़ाते हैं मौज

बन्डा,शाहजहाँपुर।। जिन के बलबूते पर हम अपने घरों में आराम से सोते हैं और जो हमारी दुकानों और मकानों में चोरी होने से रखवाली करते हैं उन लोगों को यदि बिना वेतन हमारी सुरक्षा करनी पड़े तो यह हमारे लिए बहुत ही दुख की बात है । वहीं दूसरी तरफ खाकी वर्दीधारी वेतन लेने के बाबजूद भी अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर पाते । जिन होमगार्ड्स की ड्यूटी रात में चौराहे पर लगाई जाती है वो दुकानों के सामने पड़े हुए बेंच या तख्त पर सो जाते हैं और चोरियां हो जाती हैं।हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना वेतन के हमारे घर व दुकानों की सुरक्षा करते हैं । नेपाल के रहने वाले अग्निराज जो लगभग डेढ़ साल से बन्डा चौराहे पर अवैतनिक रूप से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं । चौराहे  की सभी सड़कों पर एक एक दुकान के शटर व ताले चेक करने वाले अग्निराज को कुछ लोग महीने के 5 रुपये से लेकर 50 रुपये ही देते हैं । कुछ लोग दो दो महीने के पैसे रोक कर उसे टरकाते रहते हैं । इस तरह अग्निराज को महीने में 4000 से 5000 रुपये ही मिल पाते हैं जिससे उसका खुद का खर्च भी नहीं चल पाता है । अग्निराज ने बताया कि अभी लगभग ढाई महीने पहले उसकी पत्नी का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया । अग्निराज अपने बच्चों का भरण-पोषण बड़ी ही मुश्किल से कर पाता है । हम सभी को चौकीदार अग्निराज के बारे में थोड़ा बहुत जरूर सोचना चाहिए । अग्निराज एक परदेशी होकर भी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभा रहा है । कृपया करके इस व्यक्ति के बारे में थोड़ा बहुत सोच समझकर चौराहे पर दुकाने रखे हुए लोगों से विन्रम निवेदन है कि प्रति महीने सभी लोग कम से कम 50 रुपये अवश्य देने की कृपा करें । वही दूसरी तरफ एक भीख मांगने वाला व्यक्ति भी हर महीने 5000 से भी ज्यादा की भीख मांगकर आप जैसे लोगों से ही लेकर जाता है ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र