Translate

Thursday, September 6, 2018

बिठूर परियर मार्ग अस्थाई रूप से बन्द चेयरमैन ने बाटी राहत सामग्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिस कदर गंगा का अनवरत जल स्तर बढ रहा है। उसके परयर बिठूर मार्ग के उपर गंगा की ते धार किसी को टिकने नही दे रहा है पानी के भीषण बहाव के चलते अब तो लोग पुल को भी हिलता महशूस कर रहे है। इधर बाढ प्रभावित लोगो को राहत शिविरों मे लोगो को राहत सामग्री बाटी उनका सहयोग कर रहे थे रसिद खा मौजूद थे।

जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने सरकारी राशन की दुकान पर मारा छापा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। तहसील घाटमपुर में आयोजित तहसील समाधान दिवस के उपरांत घाटमपुर स्थित राशन कोटेदार, मथुरा प्रसाद सचान, दुकान नं दो सौ का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक घाटमपुर भी मौजूद थे। राशन कोटेदार के स्टॉक का निरीक्षण करने पर यह ज्ञात हुआ कि 8 क्विंटल चावल स्टॉक में ज्यादा है तथा डेढ़ कुंतल गेहूं कम पाया गया। 58 कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए, जिससे यह प्रकाश में आया कि कोटेदार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक को एक यूनिट कम खाद्यान्न दिया करता है। कुल मिलाकर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही थी। गडबडी पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा राशन कोटेदार के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए हैं।

दृष्टिहीन बच्चों ने मनाया टीचर डे बांटी खुशियां

आगरा।। गुरु शिष्य के पावन प्रेम को दर्शाते हुए ताजनगरी स्थित आगरा दृष्टिबाधित विद्यालय मैं दृष्टिहीन बच्चों ने  हर्षोल्लास के साथ  दीप प्रज्वलित कर मनाया टीचर डे बांटी खुशियां।इस अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमें गगन, अर्पित तथा सद्दाम दृष्टिबाधित बच्चों ने कौन किए अन्याय जो किस्मत बिगड़ गयी, यो-यो हनी ¨ भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना सह गीत सुनाया और अन्य बच्चों ने भी अपनी भावनाओं को गीतों के माध्यम से व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष  डॉ सुहानी गुप्ता  ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अक्षमता अभिशाप नही है, बल्कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति व दृढ़ संकल्प को मजबूत कर अपने बनाये हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे जिससे मंजिल प्राप्त हो सकती है। डॉक्टर सुहानी गुप्ता  और डॉ सी के  गुप्ता द्वारा गुरु शिष्य के प्रेम भाव पर  चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि नीरज गुप्ता विशिष्ट अतिथि श्री के गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुहानी गुप्ता निशा पालीवाल सारथी संस्था के उपाध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी सचिव ओम शरण गुप्ता शेषपाल सिंह संस्था के प्रबंधक गुड्डू पालीवाल आशा गुप्ता मीनू गुप्ता चेतन खट्टर आदि लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहरी कांशीराम आवास योजना में आवासों को लेकर हुई है धांधली, फसेंगी कई अधिकारियों की गर्दन

आगरा ।। जनपद में कांशीराम शहरी आवास योजना में जांच अगर हो  तो बड़ा घपला सामने आ सकता है  पिछले  सरकार में इस योजना के तहत अपात्रों को आवास आवंटित कर दिए गए।  जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग (डूडा)  प्रारंभिक निष्पक्ष जांच कर  मामले को खुलासा कर नोटिस जारी करें

शहर में अधिकांश जगहों पर आवासों का निर्माण

साल 2010 में तत्कालीन बसपा सरकार ने कांशीराम आवास योजना शुरू की।  जिसके तहत इस्लाम नगर टेडी बगिया सौ फुटा रोड कालिंदी विहार शांति मांगलिक के पीछे काशीराम आवासों का निर्माण कार्य कराया गया,जोकि कई वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार भी हो गए। मगर आवंटन की प्रक्रिया समाजवादी पार्टी की सरकार के समय 2015 में की गई। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा  आवासों का आवंटन, आवेदन पत्रों से बनाई गई सूची के आधार पर किया और तब से इन आवासों में हजारों लोग आकर रहने लगे गए।

आवंटन प्रक्रिया पर उठे सवाल

जिला प्रशासन की आवास आवंटन प्रक्रिया पर तमाम गरीब और जरूरतमंद लोगों ने अंगुली उठाई है। स्थानीय लोगों  ने बताया कि इन आवासों में अधिकांश लोग किराये पर रहते हैं। अमीरों ने रिश्वत देकर आवास अपने नाम आवंटित करा लिए। जबकि गरीब तबके लोग आज तक आवासों के लिए भटक रहे हैं। जांच अगर हुई तो फूटेगा भ्रष्टाचार का बंब फसेगी अधिकारियों की गर्दन।

किराये पर रहते हैं गरीब परिवार

यहां रहने वाले वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में ज्यादातर आवासों में किराये पर लोग रहते हैं। जो आवासा पर किराये पर हैं, वो अमीरों के नाम पर आवंटित हैं। किराये पर रहने वाली जुबेदा ने बताया कि प्रशासन की मेहरबानियां के कारण ही पात्र लोगों को अपात्र दर्शा दिया गया है काशीराम  आवासीय  योजनाओं को लेकर जमकर  धांधलेबाजी चली है अधिकारियों भी पैसों की चमक के आगे  सूरदास बने हुए प्रशासन की पात्र सूची के गरीब लोग गाड़ी बंगला कोठियों के मालिक है वही गरीब अपात्र लोग आज भी काशीराम आवासीय योजना का  लाभ  लेने हेतु अधिकारियों के दरबार में माथा टेकने को मजबूर हैं मजे की बात यह है कि अवैध कब्जा हटाने गए एसडीएम साहब को काशीराम योजना में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र मैं चल रहा सीमेंट का अवैध गोदाम शिकायतों  के बावजूद भी नहीं दिखा  वही आवासीय लोगों का यह भी आरोप है कि कॉलोनी का ठेकेदार ही बाहरी लोगों से पैसा वसूल कर किराए पर रखता है लोगों का यह भी आरोप है कि अधिकांश अमीर लोग ही कॉलोनी में पात्र बन कर निवास कर रहे हैं वही जिम्मेदारों को चिड़ावा ना देने के कारण ही गरीब लोगों को अपात्र दर्शाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया निष्पक्ष जांच अगर हुई हो तो फूटेगा आवासीय योजना में भ्रष्टाचार का बम्ब फसेगी अधिकारियों की गर्दन।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

51 कन्याओं का पूजन व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को दी तेज गति

आगरा।। भारतीय मानवाधिकार संगठन एवं बम भोला फोर्स के द्वारा "जन्माष्टमी" के पावन पर्व पर " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" , "51 कन्याओं का कन्या पूजन" एवं "जन जागरूकता अभियान" कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन ब ब्लॉक कांशीराम योजना, डीबीएम इंटर कॉलेज , कालिंदी विहार, 80 फुटा रोड पर हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कोहली ने कहा कि फूल रहे न धरती पर, तो फल तुम कैसे पाओगे। अंश काटकर अपना तुम कैसे वंश बढ़ाओगे। राष्ट्रीय कवियत्री सलौनी राना ने कहा कि बेटियों के साथ साथ बेटों को भी संस्कार देने की जरूरत है, जब बेटा चरित्रवान होगा तो समाज से नई दिशा दे सकते है। राना जी ने अपनी चंद पंक्तियों कहते हुए कहा कि "रिश्ते बिक जाएंगे दुकानों में, ईंटे रह जाएंगी मकानों में। ऐसा दिन आए तो समझ लेना, बेटियां अब नही घरानों में। इस अभियान के दौरान तुला राम शर्मा (राष्ट्रीय ग्रामीण मजदूर संघ, अध्यक्ष), हेमलता (असंगठित मजदूर), दया शंकर झा (प्रदेश महासचिव), शैलेंद्र सिंह (महानगर सचिव), कुमार पुष्कर (शिक्षा विभाग, महानगर अध्यक्ष), शाहिल अग्रवाल (जिला मीडिया प्रभारी), दीपू कुशवाह, एवं कार्यक्रम सयोंजक अमरदीप सिंह, संजय धुते, अरुण शर्मा आदि अन्य पदाधिकारी भाई उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फतेहाबाद का ऐतिहासिक कंस मेला,तैयारियां शुरू

फतेहाबाद,आगरा। कस्बा फतेहाबाद का ऐतिहासिक कंस मेला 3 सितम्बर से कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच शुरू हो रहा है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से शुरू होकर 3 तीन तक चलने वाले इस कंस मेले के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 3 सितम्बर को फतेहाबाद में विभिन्न स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। 4 सितम्बर को मुख्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिहारी जी महाराज की शोभायात्रा के साथ कंस के विशाल पुतले का भी दहन किया जाएगा शोभायात्रा के साथ झांकियों का भी काफिला निकलेगा। प्रशासन द्वारा रविवार शाम कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया अबंती बाई चौक से अम्बेड़कर चौक तक बाहर से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। फतेहाबाद के कंस मेले के लिए दधिलीला तथा कंस कमेटी का गठन किया जाता है दोनों ही कमेटी ‌व्यवस्था में जुटीं हैं। मेले की व्यवस्थाओं के लिए सोमवार से ही पीएसी, घुड़सवार, महिला पुलिस, ट्रैफिक, आस पास के थानों का फोर्स अपनी व्यवस्थाऐं संभालेगा। कस्बे के हनुमान मंदिर बाह रोड़ तथा शंकर जी महाराज मंदिर होली का डांडा पर चलित झांकियां भी सजायी जायेंगी हनुमान मंदिर पर झांकियों का शुभारम्भ समाजसेवी सोनू शर्मा हाट वाले करेंगे। मेले में असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए रविवार को प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगो की दबंगई , दलित परिवार पलायन को मजबूर

दलित परिवार दहशत में ,घर छोड़ने को मजबूर ,घरों पर टांगा बोर्ड

आगरा।। एक कहावत है " उल्टा चोर ,कोतवाली को डाटे "वाली कहावत पिनाहट में दलितों पर हुये अत्याचार पर सटीक बैठती है । "दबंगों की दबंगई से तंग ,आये दिन दलितों पर  बढ़ रहे अत्याचार,उत्पीड़न ,आदि घटनाओं से प्रताणित होकर दलित समाज के लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। अन्य गांव /शहर निवास के लिए निकल पड़े हैं । दलित परिवार अपने -अपने मकान को बेचने को मजबूर हैं । पीड़ित परिवार दहशत में है। बता दे मामला 30 अगस्त को आगरा के थाना क्षेत्र पिनाहट गांव में  खटिक समाज की महिला द्रोपा बकरी चुगा रही थी । तभी ठाकुर समाज से विजयपाल  उसकी पत्नी  ने महिला के साथ भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए महिला को   बेरहमी से साथ मारपीट की । जानकारी मिलते ही बीच बचाव करने  पंहुचे गौरव खटिक, राजेन्द्र खटिक को भी लाठी -डंडों ,फावड़ा से मार -मार कर घायल कर दिया । जिससे गौरव के सिर ,हाथ ,पांव छाती में गहरी चोट आई, राजेन्द्र खटिक का हाथ टूट गया । मामला थोड़ा शांत पड़ा कि दूसरी बार फिर दबंग दबंगई करते हुए आठ -दस लोग हाथों में लाठी -डंडे , सरिया , तमंचा , फावड़े ,आदि से लवलेस होकर कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में निवास कर रहे दलितों के घरों में घुस -घुस बेरहमी से बहन -बेटियों को दौड़ा -दौड़ा कर  पीटा । दबंग यही नही रुके दिन में तीन बार दलितों के घरों पर चढ़ाई कर सरेआम गोलियां चलाई ।  जिसमे कई बहन -बेटियां  घायल हो गई । प्रशासन को सूचना मिलने पर भी प्रशासन मूक बना रहा। पीड़ित परिवार का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक जी ने अपने ही समाज के लोगो की महापंचायत कर व प्रशासन पर दबाब बना कर दलितों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया । पीड़ित परिवार का कहना कि गांव के दबंग स्वर्ण समाज के लोग आये दिन , जब चाहे तब घरों में घुस आते हैं । जिससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं । घर से पलायन करने को मजबूर है । वही पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग सवर्णो ने हमारे घरों में घुस हमें ,हमारी बहन - बेटियों को मारा , गोलियां चलाई । उल्टा पुलिस प्रशासन ने हम पर झूठा मुकदमा दर्ज किया । घटना को  पुलिस भलीभांति जानती हुई भी हमे फंसाया जा रहा । हमारे साथ शाशन - प्रशासन न्याय न कर अन्याय कर रहा है ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजवादी कार्यकर्ताओ ने कहा कि बीजेपी सरकार छात्रों का उत्पीड़न लगातार कर रही

आगरा।। जनपद में भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी पर समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय छात्रों के हित में चलाई गई योजनाएं लैपटॉप वितरण कन्या विद्याधन जैसी सैकड़ों योजनाओं के बारे में छात्राओं को बताया गया और BJP की सरकार द्वारा छात्रों के उत्पीड़न के बारे में भी समझाया गया BJP सरकार छात्रों का उत्पीड़न लगातार करती आ रही है और कहती है कि छात्र नौकरी के योग्य ही नहीं हैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहां है सरकार नौकरी कहां से दे नौकरी के लिए कोई भी छात्र योग्य नहीं है  उत्तर प्रदेश में नौजवानों के लोकप्रिय नेता श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में मार्च 2012 में पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन हुआ युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने 5 साल के कार्यकाल में समाज के वंचित वर्ग के दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को बुनियादी जरूरतों उपलब्ध कराने का कार्य किया समाजवादी सरकार में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा 12 मी पास  करने वाले  छात्र-छात्राओं  को  लगभग 1800000 से अधिक छात्र छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप वितरण किए कन्या विद्याधन के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को 30000 रुपये धनराशि प्रदान की गई जिससे 645466 छात्राएं हुई 242437 अध्यापकों की नियुक्ति की गई नौजवानों को रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना लागू की गई पूर्व की सरकार में योजनाएं चलाई गई उनके बारे में छात्रों को बताया गया इस मौके पर उपस्थित रहे आगरा जिले के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रदीप तिवारी जी जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव जी शहर अध्यक्ष वाजिद निसार छात्र सभा जिला अध्यक्ष जयंती ठाकुर छात्र सभा शहर अध्यक्ष निर्देश शर्मा गौरव यादव छात्र नेता पुष्पेंद्र शर्मा सत्यवान यादव एवं सैकड़ों छात्र नेता उपस्थित हुए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीआरपी के हत्थे चढ़े पांच शातिर,चाकू दिखाकर करते थे यात्रियों से लूट

मोबाइल, लैपटाप, अटैची और ज्वैलरी भी बरामद

आगरा। रेल यात्रियों के साथ लूट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की पकड़ में आए सभी पांचो बदमाश बेहद शातिर के हैं। पकड़े गए बदमाशों ने मोबाइल, लैपटॉप, अटैची और चाकू बरामद किए हैं। सभी बदमाश पूर्व में भी जेल जा चुके है। सभी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। सोमवार को छावनी जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिंह ने बताया कि देर रात जीआरपी को कुछ बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जीआरपी की टीम को निर्देशित किया गया। टीम में एसआई राजेश कुमार गौतम और रविन्द्र सिह यादव देररात झांसी साइड मे तालाब के किनारे बनी खण्डर कोठरी के पास पांच बदमाशों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस की पकड़ में आए शातिरों ने अपनी पहचान रिन्कू, संजीब मिश्रा, कपिल शर्मा, विजय यादव और जितेन्द्र यादव के रूप में कराई। पकड़ में आए बदमाशों से पांच चाकू , एक दर्जन चोरी के मोबाइल, ज्वैलरी, एक हजार रूपये की नकदी बरामद की है। सभी अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। जो मथुरा, आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, झांसी और टूंडला के आउटर पर यात्रियों को चाकू दिखाकर सामान लूट कर मौके से फरार हो जाया करते थे। सभी बदमाश अलग-अलग स्थान के रहने वाले हैं। चोरी की योजना बनने के बाद संंयुक्त रूप से घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, September 4, 2018

किस्मत का धनी था गौरव,जो समय से पहुँच गयी पुलिस

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर मे गत रात अपनी टेलीकाम की दुकान बंद कर गौरव घर जा रहा था तभी कुछ नाकाब पोश युवकों ने उस पर  हमला बोल दिया। इसे इत्तफाक ही कहा जाएगा कि उसी समय गस्त कर रहे  सिपाही ऐन वक्त पर मौके पर पहुंच गए और बड़ी घटना होते-होते टल गई। पुलिस ने हमलावर युवकों मे एक को दबोच लिया।बिल्होर थाना अंतर्गत उत्तरीपुरा कस्बे में भढ़िया सुजावलपुर निवासी गौरव द्विवेदी की साईं टेलीकॉम के नाम से पूरा स्टेशन रोड पर मोबाइल की दुकान है ।रविवार रात 9:00 बजे दुकान बंद कर गौरव अपने घर जा रहा था उसी समय कस्बे से दूर धान्या गेस्ट हाउस के पास पांच नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया और मारने पीटने लगे उसी समय गश्त कर रहे उत्तरी चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंचे गए ।पुलिस को आता देख नकाबपोश भागने लगे जिसमें एक को पुलिस ने दबोच लिया और गौरव सहित नकाबपोश को बिल्हौर थाने ले आए। जहां नकाबपोश की पहचान सूरज अग्निहोत्री पुत्र नरेंद्र अग्निहोत्री निवासी उत्तरीपुरा के रूप में हुई ।सूरज के पिता नरेंद्र अग्निहोत्री शिवराजपुर थाने में होमगार्ड कि ड्यूटी करते हैं ।व चार अज्ञात लोगों के नाम सामने नहीं आ सके और विवाद का कारण सट्टेबाजी और लेन देन का बताया जा रहा है किंतु लोगों का मानना है की पुलिस के समय से पहुंचने से बड़ी घटना होते-होते टल गई।